Spice Packaging Business
गांव में शुरू करें बेस्ट बिज़नस ||
अब हम एक्सारपिंल के लिये जीरे को लेते है कि उसको पैक करके बेचने में क्यास प्राफिट बनता है जैसे 1 किलो जीरा 160 रूपये का पड़ता है और हम 10 ग्राम वाले 100 पैकिट बनाते है जिसमें प्रतयेक पाउस की रिटेल प्राइज 5 रूपये होगी
तो हम एक चार्ट में 20 पैकिट लगाकर उसे 70 रूपये में दुकानदार को बेच सकते है और दुकानदार पैकिट 5 रूपये के हिसाब 100 रूपये में बेचेगा। मतलब दुकानदार को 30 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा
अब हम बताते है कि ये चार्ट जो आप 70 रूपये का बेचेगें उसमें आपको कितना मुनाफा होगा पहले हम चार्ट की कीमत निकालते है
1 पाउच में 10 ग्राम जीरा जिसकी कीमत 1.60 रूपये होगी तो चार्ट में 20 पाउच की कीमत टोटल 32 रूपये होगी
और इसमें यूज होने वाली पालीथिन व पिंच व स्टी कर आदि 2 रूपये की पडेगी
और खाली चार्ट मतलब मोटे कागज की कीमत 1 रूपये तो इस तरह हमारा पूरा चार्ट 35 रूपये में बनकर तैयार हो जाता है अब 35 रूपये का चार्ट आप आसानी से ग्रासरी वाले मतलब किराना व्यूवसायीयों को 70 रूपये में बेचकर पूरा दुगना मुनाफा कमा सकते है
और इस तरह के काम में आपको कोई मशीन की आवश्य्कता नही है चाहे तो आप इन पाउच को हेंड सीलर से लेकर पैक कर सकते है यह आपको 600 से 800 रूपये में मिल जायेगा।
नही तो आप इसे मोमबत्तीत जलाकर उससे भी पैक कर सकते है
Aap ka video bhut acha laga thank u anju ji