ganesh chaturthitotke in hindi

ganesh chaturthitotke in hindi – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक कभी इस विघ्नाहर्ता श्री गणपति जी की कृपा पाने के लिए अगर इन टोटकों का प्रयोग किया जाए तो इन टोटकों का चमत्कार जीवन भर महसुस होता रहेगा ।

1- हर तरह की बुरी नजर से बचायेगा ये टोटका- यदि किसी के ऊपर किसी की बुरी नजर है तो गणेश जी का यह टोटका जीवन भर रक्षा करेगा । एक नारियल जटा वाला गीला लें और उसे अपने सर पर से सात बार घुमाकर भगवान गणेश जी के चरणों में तोड़ दीजिये, और उसे वहीं छोड़कर वीपस घर आ जायें, आपकी बुरी नजर हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ।

2- भगवान श्री गणेश जी को इष्ट देव बनायें- अगर कोई गणेश उत्सव के दस दिनों में गणेश जी से निवेदन करें कि वह आपके इष्ट देव बन जाएँ, एवं हर रोज सुबह-शाम गणेश आरती और गणेश चालीसा का पाठ जरूर करें । पाठ के बाद गणेश जी को अपना इष्ट देव बनने का निवेदन करें ।

3- लाल कलावें की अद्भुत टोटका- एक छोटा सा लाल कलावा लें और उसे गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही रख दें । अब ऊँ श्रीगणेशाय नमः का 108 बार मन ही मन जप करें. गणेश जी की आरती करने के बाद उस लाल कलावा को हाथ मे उठाकर उसमें मंत्र का उच्चारण करते हुए सात बार गाँठ बाँध लें । अब इस सिद्ध लाल धागे को गणेशजी का ध्यान करते हुए अपने गले में बांधे या पर्स में रखें । इस टोटके से सभी मनोकामना पूरी होने लगेगी ।

4- विसर्जन करते समय सावधानी रखें- जिस तरह से गणेश भगवान स्थापना से प्रसन्न होते हैं इसी तरह से भगवान विसर्जन से भी खुश होते हैं । यदि आप गणेश जी के चमत्कारों का अनुभव करना चाहते हैं तो विसर्जन भी पूरी विधि-विधान से करें, 10 दिनों तक उनकी सेवा में जाने अंजाने में कोई कमिया या कोई गलती हुई हो तो उसके क्षमा याचना करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *