detergent making formula | detergent soap making formula | detergent powder making raw material | washing powder formula | washing powder raw material list | washing powder formulation | washing powder formula in hindi | surf making formula | detergent ingredients list
डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें
washing powder formula in hindi – डिटर्जेंट पाउडर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर घर में यूज किया जाता है कपड़े धुलने के साथ साथ इसका उपयोग बर्तन धुलने ,गाड़ी धुलने, फर्श धुलने के लिए किया जाता है जिससे इसकी खपत और भी बड़ जाती है तो अगर इस प्रकार से देखा जाए तो यह प्रोडक्ट बहुत ही डिमांडेबल प्रोडक्ट है और मार्केट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है। आप चाहे तो इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने घर पर ही बिना किसी मशीन के डिटर्जेंट पाउडर कैसे बना सकते हैं और उसके बाद में आप उसे मार्केट में किस प्रकार बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं .
Detergent Ingredients List रा मटेरियल/कच्चा माल कहां से खरीदें ?
रा मटेरियल मतलब कच्चा माल आप अपने आसपास के मार्केट से खरीद सकते हैं जहां पर केमिकल शॉप है उनसे आप बात करके सारे रॉ मैटेरियल ले सकते हैं, अगर आपको केमिकल शॉप नहीं मिलता है तो कुछ जरूरी मटेरियल आपको किराना के होलसेल व्यापारी से भी मिल जाता है जैसे इसमें लगने वाला सोडा एश । और चाहे तो रा मटेरियल लेने में तो आप गूगल पर इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च कर सकते है वहां से आपको कई सप्लायर के ऐड्रेस और कांटेक्ट नंबर दिए रहते हैं तो आप उनसे बात करके और उनसे मिलकर रा मटेरियल मंगवा सकते हैं।
डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए रॉ मटेरियल या कच्चा माल
detergent ingredients list – लगभग 5 किलो डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आपको अलग अलग प्रकार की रा मटेरियल की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित है-
- SLES(Sodium lauryl ether sulfate) 200 Gram
- Tinopal 50 gram
- Acid Slury 600 gram
- Salt 1kg
- Soda Ash 2.5kg
- Sodium tri polyphosphate 500 Gram (STTP)
- Trisodium Phosphate 500 gram
- Corboxy Methyl Cellulose 50 Gram
- Colour As per requirement
- Perfume 50ml
Detergent Making Machine डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए लगने वाली मशीन
Detergent making machine – अगर आप मशीन के द्वारा इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको तीन मशीनें लेनी पड़ेगी –
- डिटर्जेंट पाउडर के रॉ मैटेरियल कच्चा माल को मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन बाल मिक्सर या सिग्मा मिक्सर। यह लगभग आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख तक में मिलेगा
- डिटर्जेंट पाउडर पैक करने के लिए पैकिंग मशीन हेंड सीलर या रोटरी सीलर मशीन यह मशीन आपको 1200 में हेंडसीलर और 20,000 रूपये में रोटरी सीलर मिलेगा दोनो को खरीदने की लिंक नीचे दी हुई है
- डिटर्जेंट पाउडर वजन करने के लिए weighing मशीन
Hand Packaging Machine – https://amzn.to/33yLbfc
Heavy Duty Continuous Horizental Band Sealer Sealing Machine – https://amzn.to/3tBmrNQ
Weighing Machine – https://amzn.to/2RFE5mr
मशीनों की कीमत
हम आपको मशीनो की कीमत तो बता ही चुके है ये तीनो मशीने आपके लिये जरूरी होगी इसके बिना आप अच्छा माल तैयार नही कर पायेंगे चाहे तो मिक्सर मशीन को आप बाद में ले सकते है शुरू में आप जमीन पर फेलाकर हाथ से ही मिलाकर आप माल तैयार कर सकते है
Washing Powder Making Process डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया
मैं आपको घरेलू विधि से 5 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर बनाने का तरीका बताने जा रहा हूं डिटर्जेंट पाउडर बनाने से पहले आप अपने हाथों में ग्लोब्स का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपके हाथों को कोई नुकसान ना हो। और नीचे दिया हुआ विडियो जरूर देखे इसमें आपको हाथो से कैसे बनाना है बताया गया है
सबसे पहले आपको एक बड़ा सा टब लेना है और उसमें वाशिंग Soda Ash 2.5 kg डाल देना है इसके बाद Acid Slury 500 gram डाल देंगे ,डालने के बाद किसी लकड़ी के डंडे से मिक्स करलें। अब इसके बाद 500 ग्राम TSP डाल दें, ऐड करने के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें अब इसके बाद STPP 500 gram उसमें डाल कर मिक्स कर लेना है आप चाहें तो दोनों हाथों में ग्लोब्स पहन कर अच्छी तरह से मिक्स कर सकते हैं मिक्स करने के बाद 200 ml Sles डालने के बाद फिर आप उसे अच्छी तरह से मिला लें और साथ Salt 1 kg डाल देंगे और इसके बाद CMC यानी Corboxy methyl cellulose 100 gram mix कर देंगे इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। इसके बाद Tinopal 100 gram डाल कर मिक्स कर लेंगे, फिर खुशबू प्राप्त करने के लिए 50 ml Perfume डालकर अच्छी तरह से दोनों हाथों से मिक्स कर देना है। अगर आप डिटर्जेंट पाउडर कलर में बनाना चाहते हैं तो आप अपनी आवश्यकतानुसार कलर भी ऐड कर सकते हैं और इसको जमीन पर फेलाकर 6 से 8 घंटे तक सुखा ले इसके बाद आपका डिटर्जेंट पाउडर बनकर तैयार है.
मार्केट में जो पाउडर मिलता है वह ₹40 प्रति किलोग्राम से लेकर ₹200 प्रति किलोग्राम में मिलता है। जो सस्ता डिटर्जेंट पाउडर मिलता है उसमें क्वालिटी नहीं होती है. लेकिन आप इसमें थोड़ी सी अच्छी क्वालिटी का माल तैयार करके बाजार में बेचते है तो आपको बहुत ही जल्दी सफलता मिल जायेगी।
यदि आप मिक्सर मशीन से डिटर्जेंट पाउडर बनाना चाहते है तो तो नीचे दिया हुआ विडियो जरूर देखे इसमें आपको मशीन से कैसे बनाना है बताया गया है
मुनाफा – Profit
अगर आप 1 दिन में 100 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर का प्रोडक्शन करते हैं तो 100 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर का प्रोडक्शन करने में जो आप का रो मटेरियल लगेगा वह लगभग ₹3000 का लगेगा। अब अगर आप ₹40 से लेकर ₹60 प्रति किलोग्राम के हिसाब से भी सेल कर देते हैं तो 100 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर का कीमत ₹6000 होगा। इसमें से अगर आप ₹3000 का जो आपका लागत लगी है वह निकाल देते हैं तो आपका नेट प्रॉफिट ₹3000 प्रति दिन का हो जाता है इस हिसाब से आप हर महीने ₹90000 तक आसानी से कमा सकते हैं इसमें आपको केवल पैकिंग मशीन लेना होगा जो आप ₹20,000 की ले सकते हैं। यही प्रोडक्शन अगर आप मशीन के द्वारा करते हैं तो आपका प्रोडक्शन ज्यादा होगा और उस हिसाब से आपका मुनाफा भी ज्यादा होगा।
लाइसेंस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी का ROC कराना पड़ेगा या आप खादी ग्राम उधोग से भी ले सकते है या MSME के लिये आनलाइन आवेदन करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है इसके साथ ही आपको ट्रेड लाइसेंस लेना पड़ेगा, Pollution Control Board से NOC लेना पड़ेगा और GST Registration ले सकते है और उद्योग आधार में पंजीकरण भी करा सकते है कैसे करना है इसके लिये नीचे दिया हुआ विडियो जरूर देखे इसमें बताया गया है
डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस शुरू करने के लिए जगह और लागत की आवश्यकता
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 250 से 1000 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए जहां पर आप थोड़ा बहुत प्रोडक्ट स्टोर भी कर सकें। और यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते है तो बेंक से या PMEGP योजना के द्वारा सबसिडी वाला लोन भी ले सकते है इसके लिये कैसे आवेदन करना है इसके लिये नीचे दिया हुआ विडियो जरूर देखे इसमें सभी कुछ बताया गया है
प्रोडक्ट की सेलिंग कैसे और कहाँ करें ?
दोस्तों आप इसके लिए अपने आसपास गांव की मार्केट में दुकानदारों से संपर्क कर सकते हैं क्योकि वहां आपको कांपटीशन कम होगा और खपत ज्यादा मिलेगी साथ ही लोगो तक ब्रांडेड नही पहुंंचता है तो आपके माल की डिमांड भी जल्दी बन जायेगी। इसके बाद आप शहरी दुकादारो को भी कांटेक्ट करे और उन्हें आप अपने ब्रांड का नाम बताएं ,आप अलग-अलग जगह पर पंपलेट लगवा कर अपना प्रचार – प्रसार भी कर सकते हैं धीरे-धीरे जब आपका ब्रांड फेमस हो जाए तब आप बड़ी मात्रा में इसका प्रोडक्शन करें। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें सफल होने में ज्यादा देर नही लगती।