विवाह का सीजन चल रहा है। अगर शादी में द‍िक्‍कत आ रही हो या फ‍िर आपका र‍िश्‍ता बार-बार बनते बने टूट जा रहा हो, तो परेशान न हों। लाल क‍िताब में इसका उपाय बताया गया है। मान्‍यता है क‍ि ये उपाय करने से चुटक‍ियों में न केवल र‍िश्‍तों की लाइन लगा देते हैं। बल्कि इन्‍हें अपनाने से मनचाहा जीवनसाथी भी म‍िल जाता है। और यदि किसी जातक की शादी किसी कारण से नहीं हो पा रही है। उसकी कुंडली में विवाह का योग नहीं बन रहा है तो ऐसे जातकों को लाल क‍िताब और ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। ज्योतिष विज्ञान में शीघ्र विवाह के लिए बताए गए उपाय बेहद कारगर होते हैं। इन उपायों को करने से जातकों का शीघ्र ही विवाह हो जाता है। ये उपाय इस प्रकार हैं- तो आइए जान लेते हैं इन उपायों के बारे में।

  1. अगा आपके विवाह के लिए योग वर या वधु न म‍िल पा रहे हों तो कभी भी लोहे के बने बिस्तर पर न सोएं। ध्यान दें कि विवाह योग्य युवक-युवत‍ियों को कभी भी अपने बिस्तर के नीचे लोहे से बनी कोई भी चीजें नहीं रखनी चाह‍िए और साफ-सफाई का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए।
  2. अगर लड़की की शादी का र‍िश्‍ता बार-बार तय होते-होते टूट जाता हो तो शिवजी की पूजा करनी चाहिए। इसके लिए 5 नारियल शिवलिंग के आगे रख कर ।। ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः ।। मंत्र का पांच माला जप कराना चाहिए। इसके बाद नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें। अत‍ि शीघ्र विवाह के लिए लड़के या लड़की को श‍िवल‍िंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत और कुमकुम चढ़ाकर पूजा करनी चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि इससे शादी जल्‍दी तय हो जाती है।
  3. गुरुवार के दिन जब आप स्‍नान कर रहे हो तो अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डाल कर नहाएं। साथ ही पीला भोजन ग्रहण करें। मान्‍यता है इससे विवाह के योग्य बलवान होते हैं। लड़कियों को बृहस्पतिवार के दिन सूर्य उगने से पहले कुश के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए और याद रखें ये करते हुए किसी की नजर न पड़े और को आपको ऐसा करते टोके नही। ऐसा करने से विवाह योग बनने लगते हैं। और यह अचूक उपाय लड़का- लड़की दोनों ही कर सकते हैं।
  4. यदि आप शीघ्र व‍िवाह करना चाहते है तो इसके लिए हर बृहस्पतिवार को और हर पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 108 बार परिक्रमा करना चाहिए। साथ ही वट वृक्ष, पीपल और केले के पेड़ में भी जल देना चाहिए। ऐसा करने से विवाह के योग्य जल्दी बनते हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें और दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर उसे गाय को खिला दें। और साथ में आप चने की दाल के साथ गुड़ भी खिला सकते हैं।
  5. रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित इच्छा पूरी हो सकती हैं। शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए

केले के वृक्ष की करें पूजा ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, जिन जातकों के विवाह में किसी न किसी प्रकार की रुकावट आ रही है तो उन्हें गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए और इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को विवाह का कारक ग्रह माना जाता है। और साथ में ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, शीघ्र विवाह के लिए, या फिर शादी में आ रही रुकावट के लिए गुरुवार के दिन व्रत करने के साथ-साथ चने की दाल का दान करना चाहिए और गुड़ का प्रसाद लोगों में बांटना चाहिए। इस दिन अधिक से अधिक पीले वस्त्र धारण करें।

गुरुवार के दिन पीले कपड़े में केले की जड़ और हल्दी लपेटकर दाएं बाजू में बाध लें। यह उपाय आपके विवाह में आ रही सारी रुकावटों को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे, ये उपाय केवल गुरुवार के दिन ही करें। 

रत्न को करें धारण इससे भी होगा लाभ

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह की कृपा दृष्टि पाने के लिए ओपल रत्न को धारण किया जाता है। यह रत्न आपकी विवाह में आने वाली सारी रुकावटों को दूर करने में सक्षम होगा। जिन्हें लव मैरिज करनी हो उन्हें तो यह रत्न जरूर धारण करना चाहिए। परंतु धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह जरूर लें। 

इन 2 मंत्रों के जाप से से मिलेगा जल्दी जीवनसाथी
शीघ्र विवाह के लिए वर-वधु को भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना करनी चाहिए। इसके अलावा शास्त्रों में शीघ्र विवाह के लिए वर और कन्या के लिए अलग-अलग मंत्रों का जाप भी बताया गया है। पूजा के समय आप इन मंत्रों का जप अवश्य करें। या हो सके तो रोज 1 माला जरूर जाप करे इससे तुरंत सफलता मिलती है
कन्या के लिए:
 “ओम गौरी! ‘शंकराधीशे! यथा त्वं शंकर प्रियां!
    तथा मां कुरु कल्याणि कांता सदुर्लभाम्”

वर के लिएः
“पत्नी मनोरामां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
     तारणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।

व्रत करके भी अच्‍छा जीवन साथी प्राप्‍त किया जा सकता है –

शीघ्र विवाह के लिए कन्या द्वारा 16 सोमवार का व्रत रखने और प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शीघ्र ही विवाह होता है. यदि कन्या का विवाह इन 16 सोमवार के बीच में तय हो जाए तो व्रत को अधूरा न छोड़ें. और साथ में प्रत्येक सोमवार को कन्या द्वारा सामर्थ्य के अनुसार चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करवाएं.

An Indian bride at a mass wedding. Whether Hindu, Christian, Buddhist or Muslim, bedecking an Indian bride in gold is believed to invest her with good fortune.

जबरजस्‍त टोटका –

प्रात:काल स्नान के पश्चात पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. अपनी मनोकामना को कहते हुए ऐसा लगातार 43 दिन तक करें. रविवार अथवा निषेधकाल में जल न चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्‍द से जल्‍द विवाह के योग बनने लगते है

दूसरा टोटका यदि कोई अविवाहित कन्या किसी विवाह के समय किसी दूल्हे के पास खड़ी हो जाए और उसके ऊपर पड़ने वाले अक्षत यदि कन्या के उपर भी आकर गिरें तो उस कन्या का विवाह शीघ्र संपन्न होता है.

ज्‍योतिष के अनुसार उपाय –

श्रीरामचरित मानस के बालकांड में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रकरण का प्रतिदिन भक्ति-भाव के साथ पाठ करें. यह उपाय भी अत्यंत प्रभावी और शुभ फल देने वाला है.

गुप्‍त नवरात्रि हो या नवरात्रि में दुर्गासप्तशती का पाठ करना प्रारंभ करें. सच्चे मन से माता की यह साधना निश्चित रूप से आपकी योग्य वर की मनोकामना को पूरा करेगी.

शुक्लपक्ष के गुरुवार को किसी भी विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को कलगी चढ़ाएं और शुद्ध घी के 5 लड्डू प्रसाद में चढ़ाकर अपने विवाह की कामना करें. इस उपाय से निश्चित रूप से आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *