जब भी बात बच्चों के नाम रखने की बात आती है, तो पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम चुनना चाहते है, जो सबसे यूनिक हो। इसके लिए वे दोस्तों, रिश्तेदारों और इंटरनेट की हेल्प से कोई यूनिक और अलग ऐसा नाम सर्च करते रहते हैं।

सभी जानते है जब भी बात बच्चों के नाम रखने की आती है, तो पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम चुनते हैं, जो सबसे यूनिक हो। इसके लिए वे दोस्तों, रिश्तेदारों और इंटरनेट की हेल्प से कोई यूनिक नेम सर्च करते रहते हैं। पहले नाम राम, लखन, गणेश, मोहन ऐसे ही रखे जाते रहे है लेकिन समय के साथ लोगो में नये नामों का रखने का चलन भी काफी बड गया है और आजकल नाम रखने में टीवी सीरियल्स के फेमस करेक्टर्स के नाम रखने का ट्रेंड भी काफी बढ़ा है। जैसे, ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ शो एक टाइम पर इतना पॉप्युलर था कि उस दौरान जन्म लिए बच्चों का नाम नैतिक, अक्षरा रखने का ट्रेंड काफी बढ़ गया था। बीते कुछ सालों में टीवी सीरियल्स के पॉप्युलर नाम रियल लाइफ में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस पोस्‍ट में एक नजर डालते हैं ऐसे ही यूनिक पॉप्युलर नामों पर। आप भी इन नामों के मतलब जानकर अपने बच्चों का नाम इनमें से रख सकते हैं।

बेबी गर्ल के पॉप्युलर नाम 
अमायरा: (प्यारी राजकुमारी)
आर्य: (बुद्धिमान या महान)
आशी (सुंदर मुस्कान)
अनिका (देवी दुर्गा)
आहना (सूर्य की पहली किरण)
आरोही (एक संगीतमय नोट)
आलिया (सुप्रीम)
अदिति (असीम)
दीया (दीपक, चमक)
इनाया (भगवान की ओर से उपहार)
जाह्नवी (जीवन जितना कीमती)
काव्या (कविता)
मायरा (काव्य आविष्कार)
मीरा (समुद्र, महासागर)
नव्या (नया, ताजा)
श्रेया (भाग्यशाली)
सारा (राजकुमारी)
समायरा (करामाती)

Smile Baby Indian Child Girl


बेबी बॉय के पॉप्युलर नाम 
आरव (शांतिपूर्ण)
आदित्य (सूर्य भगवान)
अद्विक (अद्वितीय)
अर्जुन (सफेद, उज्ज्वल)
अरमान (लालसा, कामना)
ध्रुव (ध्रुव तारा)
दिव्यांश (दिव्य प्रकाश का हिस्सा)
ईशान (भगवान शिव)
इवान (सूर्य, शासक)
कबीर(महान मूल)
कृष्णा (अंधेरा)
मोहम्मद (प्रशंसित)
राहुल (सभी दुखों पर विजय पाने वाला)
रेहान (सुगंधित)
रियान (छोटी तरह का)
रुद्र (शिव का एक रूप, गर्जना)
शौर्य (बहादुर)
सिद्धार्थ (पूरा लक्ष्य)
विवान (जीवन से भरा, सूर्य की पहली किरणें)
वीर (बहादुर)

आप अपने बच्‍चे को बनाना चाहते हैं किस्‍मत वाला, तो अपने प्‍यारे बेबी को दें ये नाम

आज हर कोई चाहता है कि उसका बच्‍चा भाग्‍यशाली हो जीवन में तरक्‍की करे और बच्‍चे समाज में एक अच्‍छा मुकाम हासिल करे साथ ही उसे अपने हर काम में किस्‍मत का साथ जरूर मिले। अपनी इस इच्‍छा को पूरा करने के लिए आप अपने बच्‍चे का ऐसा नाम रख सकते हैं जिसका मतलब भाग्‍य से जुड़ा हो क्‍योंकि शात्रो में नाम का प्रभाव हमारे स्‍वभाव और जीवन पर जरूर पड़ता है। तो ऐसे ही कुछ नाम हम नीचे बता रहे है इन्‍हे आप जरूर देखे

  • रिक्‍की : ये नाम ‘र’ अक्षर से शुरू होता है। रिक्‍की नाम का मतलब है शासक, शांतिप्रिय राजा, प्रमुख शासक, भाई, मजबूत शक्ति, भाग्यशाली, शक्तिशाली, बहादुर शासक।
  • भागेश : इसे आप गुजराती नाम कह सकते हैं। भागेश नाम का अर्थ होता है सुख और समृद्धि देने वाला और भाग्‍यशाली व्‍यक्‍ति।
  • प्रांजल : यदि आपके बेटे का नाम ‘प’ अक्षर से निकला है तो आप उसे प्रांजल नाम दे सकते हैं। प्रांजल नाम का मतलब होता है पवित्र जल, रमणीय और भाग्यशाली व्‍यक्‍ति।
  • श्रीथन : यदि आपके बेटे का नाम ‘श्र’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे श्रीथन नाम दे सकते हैं। श्रीथन नाम का मतलब सुंदर, मनोरम और भाग्‍यशाली होता है। भगवान विष्‍णु को भी श्रीथन के नाम से जाना जाता है।
  • अयांशी : ये नाम लड़कियों के लिए है। अयांशी एक मॉडर्न और यूनीक नाम है। अयांशी नाम का मतलब होता है भाग्‍य, किस्‍मत और नक्षत्र।
  • धनुश्री : अगर आपकी बेटी का नाम ‘ध’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे धनुश्री नाम दे सकते हैं। धनुश्री नाम का मतलब भाग्‍य, किस्‍मत और पवित्र गाय होता है।
  • तर्श : ये नाम लड़कों के लिए है। इसे आप यूनीक नामों की लिस्‍ट में रख सकते हैं। तर्श नाम का मतलब इच्छा, तमन्ना, जोर और भाग्यशाली सितारा। आप अपने बेटे को तर्श नाम दे सकते हैं।
  • सुशान : भाग्‍यशाली व्‍यक्‍ति को सुशान भी कहा जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बेटे को भी अपने जीवन में अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिले, तो आप उसे सुशान नाम दे सकते हैं।
  • मयंक : अगर आपके बेटे का नाम ‘म’ अक्षर से शुरू होता है तो आप उसे मयंक नाम दे सकते हैं। मयंक नाम का मतलब भाग्यशाली, शुद्ध, ईमानदार होता है। चंद्रमा को भी मयंक कहते हैं।
  • शुभांकर : ये नाम बहुत शुभ रहेगा। शुभांकर नाम का मतलब होता है भाग्यशाली, शुभ और समृद्धि देने वाला होता है।
  • योगन : ये नाम अलग है। इस नाम के लोग आपको कम ही मिलेंगे। भाग्‍यशाली व्‍यक्‍ति को योगन कहते हैं।
  • रुद्रम : जिस व्‍यक्‍ति को अपनी जिंदगी में भाग्‍य का साथ मिलता है, उसे रुद्रम कहते हैं। भगवान शिव को भी रुद्रम के नाम से जाना जाता है।

बेटी का नाम

  • काम्‍या : ये नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होता है। काम्‍या नाम का मतलब सुंदर, प्‍यारा, मनोहर और भाग्‍यशाली होता है।
  • नायरा : ये नाम बहुत प्‍यारा और सुंदर है। नायरा नाम का मतलब सुंदर, फैशनेबल, ईश्वर का उपहार और भेंट होता है।
  • नीयति : ‘न’ अक्षर से बेटी के लिए नाम ढूंढ रहे हैं तो उसे नीयति नाम दे सकते हैं। नीयति नाम का मतलब भाग्य, किस्‍मत होता है। देवी दुर्गा को भी नीयति के नाम से जाना जाता है।
  • कियारा : लड़कियों का ये नाम बहुत यूनीक और मॉडर्न है। कियारा नाम का मतलब होता है भाग्‍यशाली, भाग्‍यवान, शुभ और सौभाग्‍यशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *