बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (मशीन, कीमत, मार्केटिंग, लागत) (How to start Toilet Cleaner making business in hindi), Manufacturing Business |How to a Start Toilet Cleaning Manufacturing Business in Hindi | Low Budget Business | Business Mantra | toilet cleaner manufacturing business
Toilet Cleaner Making Business Hindi बाथरूम क्लीनर एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर दिन हमारे घर में किया जाता है क्योकि बाथरूम की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आज इसकी इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत सी कंपनी आज बाथरूम क्लीनर का प्रोडक्शन करती है और कई तरह की कंपनियाँ बहुत कड़े और हानिकारक रसायन से टॉयलेट और बाथरूम क्लीनर बनाते हैं. इससे साफ़ करते हुए बाथरूम के फर्श पर कई तरह के दाग़ उभर आते हैं और देखने में बहुत भद्दे लगते है. इनसे फर्श साफ़ तो हो जाता है, लेकिन सफाई के बाद रह जाने वाले गंध से हमें कई तरह की परेशानियाँ हो सकती है. इसका स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं. वैसे टॉयलेट क्लीनर घरेलु सामानों के साथ भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है, या हर्बल प्रोडक्ट के साथ बनाया जा सकता है जो कि किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होगा, साथ ही इसका व्यापार भी किया जा सकता है, जोकि बहुत फायदेमंद हो सकता है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड कभी कम नही होगी बढती ही जाएगी क्योकि जैसे जैसे नये नये घर बनेगे वैसे वैसे इनकी डिमांड बढ़ेगी तो कोई भी आदमी यदि कोई कम इन्वेस्टमेंट बिज़नेस देख रहा है तो वह बाथरूम क्लीनर बनाने का बिज़नेस शुरु कर सकता है आज इस पोस्ट में हम आपको बाथरूम क्लीनर बनाने का बिज़नेस के बारे पूरी जानकारी देंगे
बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (How to Start Toilet Cleaner Making Business in Hindi)
Toilet Cleaner Making Business Hindi :-कोई भी बिज़नेस शुरु करने से पहले उसकी मार्किट डिमांड के बारे में जरुर पता लगाना चाहिए क्योकि डिमांड के बिना तो कोई बिज़नेस नही चलाया जा सकता है ऐसे ही Toilet Cleaner Making बिजनेस को शुरू करने से पहले Toilet Cleaner बिजनेस की डिमांड के बारे में भी पता होना चाहिए बाथरूम क्लीनर की डिमांड की बात करे तो कभी डिमांड कभी कम नही होगी क्योकि जनसंख्या बढ़ने के कारण लोगों को घर की आवश्यकता पड़ रही है और जितने ज्यादा घर उतनी Toilet Cleaner की डिमांड बढ़ेगी और बाथरूम क्लीनर बनाने और बेचने का व्यापार निम्न तरीके से शुरू किया जा सकता है.
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री (Raw Material)
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए निम्न वस्तुओं की आवश्यकता होती है. 1 लीटर बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियां और उसकी कीमत इस प्रकार है :
- 1000 ग्राम पानी
- आवश्यकतानुसार रंग
- लगभग 30 ग्राम ‘एसिड थिकनर’ (क़ीमत : रू 200/ किलोग्राम)
- 200 ग्राम एसिड (क़ीमत : रू 20/ लीटर)
- पैकेजिंग के लिए डिब्बे (क़ीमत : रू 10- 12/ Pic)
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री कहाँ से खरीदें (From Where to Buy Raw Material)
उपरोक्त सामग्रियों में से पानी और रंग आसानी से कही से भी पाया जा सकता है. एसिड थिकनर और एसिड किसी बड़े हार्डवेयर की दूकान से खरीदी जा सकती है. एसिड अधिक मात्रा में खरीदे जाने पर कीमत कम ही लगती है. इस तरह आप इसकी सामग्रियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न वेबसाईट दी गई है :
- एसिड और एसिड थिकनर आप India Mart के सप्लायर से खरीद सकते हैं.
- पैकेजिंग बोतल के लिए आप India Mart के सप्लायर वेबसाईट पर जा कर विजिट कर सकते हैं.
बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार में कुल लागत (Toilet Cleaner Business Cost)
टॉयलेट क्लीनर बनाने के व्यापार को कुल 10,000 रूपए के आस – पास एक छोटे पैमाने पर शुरू किया जा सकता है, जिसमे बड़े लाभ की भी संभावनाएं हैं.
Investments For Toilet Cleaner Making Business :- इस business के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो यह एक ऐसा business है जिसे थोड़े पैसो में भी शुरु किया जा सकता है और ज्यादा पैसे में भी शुरु किया जा सकता है इसमें इन्वेस्टमेंट आपके Business और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि और मशीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि छोटा Business शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और मशीन मैन्युअल से लेकर आटोमेटिक मशीन आती है तो जितनी fully आटोमेटिक मशीन लेते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है
इस बिज़नेस को 10 हजार से लेकर लाखो रुपये तक शुरु कर सकते है इसलिए अपने बजट के हिसाब से ये बिज़नेस शुरु कर सकते है लेकिन बड़े लेवल के business के लिए बहुत सी चीज पर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;
- जमीन (land) = Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है या किराये पर लेते है तो यह पैसे नही लगेंगे )
- बिल्डिंग (Building) = Around Rs. 1 Lakh To Rs. 2 Lakhs
- मशीन (Machine) = Around Rs. 10,000 To Rs. 1 Lakh
- Raw Material की लागत = Around Rs.15000 To Rs. 20,000
- अन्य खर्चे (Other Cost ) = Around Rs. 5000 To Rs.Rs. 10,000
Total Investment :- Around Rs. 1 Lakh To Rs. 4 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है)
बाथरूम क्लीनर बनाने की प्रक्रिया (Toilet Cleaner Making Process)
यदि Toilet Cleaner बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर कोई ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से से बनाकर Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Toilet Cleaner Making Business Hindi सामग्रियां कम होने की वजह से इसके निर्माण की प्रक्रिया भी बहुत आसान है. यहाँ नीचे हम इसके निर्माण की प्रक्रिया दी जा रही है.
- सबसे पहले 1000 ग्राम विशुद्ध पानी एक मध्यम आकार की बाल्टी में ले लें.
- इसके बाद इस पानी में आवश्यकतानुसार रंग डालें. आप इसके लिए नीले रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
- रंग अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसमें ‘एसिड थिकनर’ डालें. इसके बाद लगभग 5 मिनट तक इसे अच्छे से मिलाते रहें.
- एसिड थिकनर मिल जाने के बाद इसमें 200 ग्रा एसिड डालें. इसके बाद इसे बहुत अच्छे से मिला लें.
- इसके बाद Toilet Cleaner ready हो जायेगा उसकी पैकिंग करे |
सारी सामग्रियाँ अच्छे से मिल जाने पर टॉयलेट क्लीनर बन कर तैयार हो जाएगा.
बाथरूम क्लीनर बनाते समय सावधानियां (Precautions)
टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान कुछ आवश्यक बातों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है, जिससे शारीरिक हानि भी न हो और प्रोडक्ट भी क्वालिटी का बने. कुछ विशेष बातें निम्न है,
- टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. एसिड इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये हमारे हाथ, शरीर व कपडे पर न पड़े.
- एसिड की मात्रा का भी ख़ास ख्याल रहना चाहिए. एसिड कम होने पर क्लीनर कारगर नहीं हो पायेगा और ज्यादा होने पर कस्टूमर को इस्तेमाल करते समय नुकसान करेगा.
- क्लीनर बनाते समय अपनी पसंद की खुशबू और साथ ही एंटी बैक्टीरियल केमिकल मिला सकते हैं, इससे टॉयलेट क्लीनर और भी प्रभावशाली हो जाएगा. इस तरह टॉयलेट साफ़ होने के बाद इसकी खुशबू यहाँ रह जायेगी.
बाथरूम क्लीनर की पैकिंग (Toilet Cleaner Packaging)
प्रोडक्ट सेल करने के लिए उसके पैकिंग का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. पैकिंग ग्राहकों को अधिक आकर्षित करता है. अतः पैकिंग के लिए अच्छे दिखने वाले डिब्बों का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाज़ार में इस तरह के डिब्बे कम कीमत में मिल जाते हैं. इन डिब्बों पर अपने ब्रांड की स्टीकर लगा कर अपना व्यापार शुरू किया जा सकता है.
बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing)
बाज़ार में पहले से कई बड़े ब्रांड अपना टॉयलेट क्लीनर बेच रहे हैं. इस बीच अपना ब्रांड प्रमोट करना थोडा मुश्किल होता है. अतः बिज़नस बढाने के लिए कुछ आवश्यक योजनायें बनानी ज़रूरी है, मसलन अपने ब्रांड का टॉयलेट क्लीनर बाज़ार में बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर से कम कीमत पर बेचें. एक बार मार्किट बढ़ जाने पर इसकी कीमत भी खुद ब खुद बढ़ जाएगी. प्रचार के लिए होर्डिंग और हैण्डबिल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार लाइसेंस (License)
शुरूआती दौर में इस व्यापार को बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है, किन्तु जल्द ही लाइसेंस लेना और अपने ब्रांड का पंजीकरण आवश्यक है. पंजीकरण करा लेने से अपने ब्रांड का एक बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा सकता है. चूँकि इसमें रसायन का प्रयोग होता है तो व्यापार शुरू होते ही ‘पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड’ से बात कर लेनी चाहिए और यदि पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो तो लाइसेंस भी ले लेना चाहिए, ताकि एक समय के बाद व्यापार में किसी तरह की क़ानूनी अड़चन न आये.
Document For Toilet Cleaner Making Business hindi कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- MSME industry Aadhaar Registration
- Business Registeration
- Business pan card
Toilet Cleaner बनाने का Business के लिए लोन Toilet Cleaner Business Loan
Loan for Toilet Cleaner Making Business यदि Toilet Cleaner Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है
जिसमे आप Toilet Cleaner का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Toilet Cleaner बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा
बाथरूम क्लीनर बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें
Toilet Cleaner making precautions
- Toilet Cleaner बनाने के दौरान Acid का इस्तेमाल किया जाता है. Acid इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इस काम को करते वक्त हाथो में दस्ताने जरूर पहनना चाहिए |
- किसी भी material को जरूरत से अधिक या कम नही मिलना चाहिए इससे क्वालिटी पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।
- Toilet Cleaner बनाते समय अपनी पसंद की खुशबू और साथ ही एंटी बैक्टीरियल केमिकल मिला सकते हैं,
यदि आपको यह Toilet Cleaner Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये|