Business Ideas – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Thu, 15 Feb 2024 17:58:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg Business Ideas – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 How to Start USB Data Cable Manufacturing Business https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/ https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/#respond Thu, 15 Feb 2024 17:46:24 +0000 https://anjujadon.com/?p=2188 How to Start USB Data Cable Manufacturing Business – कमायें महीने के 1 लाख रुपये : डाटा केबल और चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करें Data Cable Manufacturing Business Data Cable Manufacturing Plant Project डेटा केबल की डिमांड आज के टाइम इनती ज्यादा है की सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर के साथ डेटा केबल देने लगी […]

<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
How to Start USB Data Cable Manufacturing Business – कमायें महीने के 1 लाख रुपये : डाटा केबल और चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करें Data Cable Manufacturing Business

Data Cable Manufacturing Plant Project डेटा केबल की डिमांड आज के टाइम इनती ज्यादा है की सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर के साथ डेटा केबल देने लगी है क्योकि आज कोई भी डेटा कंही ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है क्योकि वैसे तो डेटा  ट्रान्सफर के बहुत से सोर्स है लेकिन यदि ज्यादा डेटा स्पीड से ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है

और कंप्यूटर है तो उसके अन्दर भी डेटा ट्रान्सफर के लिए डेटा केबल की जरुरत पड़ती है इसलिए आज की डिमांड है और डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी है जो डेटा केबल का प्रोडक्शन और करोड़ों का बिज़नेस करती है क्योकि स्मार्टफोन कंपनी केबल तो जरुर देती है लेकिन वो कुछ समय के बाद खराब हो जाती है तो फिर नई डेटा केबल लेनी पड़ती है तभी इनका बिज़नेस अच्छा चलता है तो कोई भी Person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Data Cable Manufacturing Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बुसिनेस के अन्दर कर सकता है |

Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business

Data Cable Manufacturing Business : दोस्तो मोबाईल फोन हमारी जिन्दगी काफी मायने रखता है। आप यह भी जानते होंगे कि मोबाईल फोन को चार्ज करना भी जरूरी है। आज इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप मोबाईल चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आती है। क्या आपको इस बिजनेस के लिये कोई लाइसेन्स लेने की आवश्यकता है या नहीं। आइये शुरू करते हैं।

मोबाईल को चार्ज करने के लिये हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है

1. डाटा केबल (Data Cable)

2. चार्जर (Charger)

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

डाटा केबल बनाने का बिजनेस (Data Cable Manufacturing Business)

डाटा केबल बनाने का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं।

अति लघु उद्योग (Data Cable Manufacturing Micro Business)

  1. इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपको केवल 50000 रुपये की आवश्यकता है।
  2. इस बिजनसे के लिये किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।
  3. यह बिजनेस आप घर से Domestic (घरेलू) बिजली से भी शुरू कर सकते हैं।
  4. इस बिजनेस के लिये आप जरूरत के हिसाब से Raw Material खरीद सकते हैं।
  5. यह बिजनसे आप बिना Brand के भी कर सकते हैं।

आईये जानते हैं कैसे आप यह बिजनसे शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनसे के लिये यदि अपनी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। तो आपको कम से कम 5 व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।

इस बिजनसे के लिये आपको सबसे पहले जो उपकरण चाहिये वे इस प्रकार हैं

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

1. केबल स्त्रिप्पिंग टूल (Isolated Stripping and Cutting Tool)

इसके द्वारा सबसे पहले केबल को 1 मीटर की लम्बाई में काट कर छीला जाता है

2. शोल्डरिंग आयरन (soldering iron)

इसकी मदद से केबल के एक सिरे को USB और दूसरे सिरे को C Port या अन्य मोबाईल के कनेक्टर से शोल्डरिंग किया जाता है।

3. मोल्डिंग मशीन (Molding Machine)

इस मशीन की कीमत मार्किट 14 से 20 हजार तक होती है। इसका Price इसके Size पर होता है। इस मशीन में डाई द्वारा प्लास्टिक के दाने से मोल्ड करके केबल को तैयार किया जाता है। मार्किट में Second Hand Machine भी आधे रेट पर मिल जाती हैं। इसके बाद एक टेस्टिंग मशीन से इसे चैक किया जाता है।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

चैकिंग होने के बाद इस केबल को पैक किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस से 1 केबल बनाने का खर्च 10 से 15 रुपये आता है। जिसमें Labour Cost को भी शामिल किया है। इस केबल को आप होलसेल में आसानी से 30 से 35 रुपये में बेच सकते हैं। यह लोकल केबल मार्किट में 50 से 60 रुपये में रिटेल में मिल जाती है।

जो जानकारी हमने आपको दी है वह सबसे बैसिक केबल बनाने की है। यदि आप इसमें अच्छी क्वालिटी की केबल बनाते हैं। तो उसकी Cost लगभग 25 से 30 रुपये आती है। जिसे आप होलसेल में आसानी से 100 से 120 रुपये में बेच सकते हैं। यह केबल रिटेल में 200 से 250 रुपये की मिलती है।

इस तरह से यदि आप केवल 8 घंटे काम करते हैं। तो दिन में लगभग 2000 पीस तैयार कर सकते हैं।

लघु उद्योग (Small Scale Business)

अगर आप इस बिजनसे को थोड़े बड़े Lavel पर शुरू करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको एक 2 से 3 लाख रुपये की जरूरत होगी।

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

लाइसेंस (Data Cable Manufacturing Business License)

  1. किसी इंडिस्ट्रीयल ऐरिया में जगह के साथ कर्मिशयल पॉवर के लिये अप्लाई करना होगा।
  2. नगर निगम में अपने व्यवसाय को रजिर्स्टर करना होगा।
  3. MSME रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इससे सरकार से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  4. आपको अपना Brand रजिस्टर करने के लिये ट्रेड लाईसेंस लेना होगा।

Investments For Data Cable  Making Business :-

 इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Data Cable Banane Ka Business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Data Cable  Banane Ka Business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;

चार्जर बनाने का बिजनेस (Mobile Charger Manufacturing Business)

चार्जर बनाने के लिये आपको किसी मशीन की आवश्यकता नहीं है।

1. चार्जर की बॉडी (Plastic Body of Charger)

चार्जर बनाने के लिये आपको मार्किट से चार्जर की प्लास्टिक की बॉडी मिल जायेगी। यह अलग अलग प्रकार की मार्किट में मिलती है।

2. चार्जर का सर्किट (Circuit of Charger)

चार्जर का सर्किट भी आपको आसानी से मार्किट में मिल जाता है। यह 20 वॉट से लेकर 50 वॉट तक नॉर्मल और 50 से लेकर 80 वॉट तक Fast Charging में मिलते हैं।

इसमें सर्किट को चार्जर की बॉडी में फिट करके चार्जर को तैयार किया जाता है। इसे आप आसानी से 50 से 60 रुपये में बेच सकते हैं। यह चार्जर रिटेल में 200 से 250 रुपये में मिलते हैं।

इस तरह आप इस बिजनेस को कम पूंजी लगा कर भी महीने का 1 से 1.5 लाख आसानी से कमा सकते हैं।

Read Similar Articles: Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business

डाटा केबल बनाने का Business के लिए लोन –

Loan For Data Cable Making  Business यदि Data Cable Making  Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Data Cable  Making   का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको बैक जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Data Cable Making   बनाने के Business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा

<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/feed/ 0
Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business https://anjujadon.com/fiber-laser-engraving-business-ideas-how-to-start-a-fiber-laser-engraving-business/ https://anjujadon.com/fiber-laser-engraving-business-ideas-how-to-start-a-fiber-laser-engraving-business/#respond Mon, 12 Feb 2024 08:14:18 +0000 https://anjujadon.com/?p=2179 Here are just a Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business to start a business:– Laser systems are so easy to use that you’ll be able to start using one in no time, and they are so affordable, they usually pay for themselves in a short amount of time! […]

<p>The post Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Here are just a Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business to start a business:– Laser systems are so easy to use that you’ll be able to start using one in no time, and they are so affordable, they usually pay for themselves in a short amount of time! Whether you choose to open a store front business or work from home, you’ll find laser engraving a profitable new way to start a laser engraving business. Laser marking and engraving is fast becoming a very attractive business for many people in recent times. Not only have traditional businesses become increasingly aware of the potential of this technology, but the use cases have continued to emerge as a result of improved laser techniques and ever reducing costs of owning laser marking machines.

What do I need to start a business?

A laser machine allows you to get up and running with a business quickly. All you need is the laser, your own computer, and your favorite graphic software package (CorelDRAW, Illustrator, Photoshop – it’s up to you!) The laser works like a printer – you import your graphics, images, or text, position the artwork on your engraving piece(s) and can engrave it in just minutes!

Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business

But What Is Laser Engraving?

Laser applications in marking and cutting are so varied in practice. It is a versatile business idea that can be scaled in an interestingly high number of lucrative directions.

In case you are wondering, laser is used to cut, mark or etch into many types of stock materials, including metal, rubber, leather, wood, ceramic, glass, plastic and mirrors.

It is a wide range of materials that have different physical and chemical characteristics, and laser is a great choice of marking and cutting because of the varied types of equipment that have been developed to work on them and deliver excellent marking and cutting options.

If you want to be in this industry, it is imperative therefore that you map the different types of materials you intend to be working on so that you can determine the best equipment to purchase.

This technology has historically been used in industrial applications like vehicle part marking, but it is gaining popularity for smaller applications as the variety of laser tools and ideas for marking, cutting or engraving widens. 

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

Let’s check what you need to start!

This is a fantastic opportunity for you to become self employed.

But obviously, you don’t want to get into a business which is never going to scale, and in which you are going to lose money.

You have to ask yourself several questions that allow you to qualify yourself before you splurge on the machines and other business start-up requirements. Let’s ease you into this!

Understand your customer

Business is about what you can do for society.  Not about making quick money.

It’s about solving niggling pains for your potential customers at ridiculous prices.

You should provide well thought-out solutions for seemingly impossible problems at a fraction of what they are currently paying for poor quality.

You must identify your customers very clearly, and what they need from your laser business.

So you must have technical skills to work with your laser cutter, and deliver beautiful pieces.

Be creative.

It doesn’t matter how straightforward your sellable items are;

You need to have an insight.

Get into your prospective customer’s mind and understand their likes, fears, dislikes.

And, most of all, always pre-empt your customers’ needs.

Know what they can possibly need before they ask for it, and always strive to be there to provide it!

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

The Product, Yes, The Product!

What you are selling to the customer is of paramount importance. Half the time, your customers do not know that they need laser products. Can that school benefit from 600 high resolution badges for their school cardigans? It is you to demonstrate they do!

Hell, not until you present your solution will most customers make a buy decision!

So:

If you are into engraving, marking or cutting designs into trophies;

Cards, for anniversaries and weddings,

Artistic designs for furniture and interior design, personal mementos, personalization of property;

Or simply artistic expression;

You can decide the kind of customers you are targeting based on the materials you intend to work on, the products you will make, the prices you will offer, time commitment and the advent of pure art that is needed to bring your art to life.

Basically, you are limited by your own capabilities to read the mood of your customers and give them products they may not even know that they need.

So, create the samples. Create marvelous pieces and showcase them to your prospects.

 The Equipment

Buying the right machine, allows you to engrave the materials you want, the way you want.

As a general rule, the bigger the allowance for work surface, the better the options you have to create pieces with varied dimensions and for many applications.

A good equipment allows you more room to scale, do mass production, and outpace your competitors. As your confidence and your experience with different designs increase, so will your orders.

Machines with 12 x 24 inch or 12 x 18 inch beds are considered standard and could be great first choices as you dip into the industry.

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

Laser marking is currently possible with five types of marking technologies depending on the types of materials you want to work on. There is Fiber laser, green laser, UV laser, CO2 and Mopa laser solutions for different applications.

Fiber Laser Engraving Business is profitable?

Whenever you can add value to a product by creating custom engraving, your profits can skyrocket. We have customers who have paid for their machines with their first engraving jobs! With a variety of high-quality machines, sizes, and wattage configurations, you’ll find out why people all over the world are discovering the profit potential of an Epilog Laser System!

What training do you offer?

We have both onsite and online training available for our customers. Truly, the training is mostly on your graphic software though. If you already know how to use Corel or another software package, you’re 90% there. The lasers are extremely easy to use and operate similarly to your printer.

What materials can I engrave and cut with the laser?

The great thing about starting a laser business is that Epilog’s laser systems are so versatile. With one machine, you can engrave and/or cut wood, acrylic, plastic, fabric, marble, glass, and much more. You’re only limited by your imagination!

How do I find out more?

Fill out the form to receive our brochure with engraved and cut samples – and as a special bonus, we’ll send you a copy of our “Guidebook to Starting Your Own Engraving & Cutting Business.”

Why it’s a Great Business

People are increasingly looking for high quality personalized items for leisure, home decoration or even for business. Lasers afford computer aided printing and engraving with high precision on the selected materials, making them the ideal choice for these applications.

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

What the profits look like

Because of the existing novelty in using these personalization technologies in emerging markets, this technology is bringing healthy profits for those who venture because of the high appeal the pieces made with laser marking and engraving bring to discerning customers.

For example, if you are using a stock material you bought using $50 to make a piece, you could factor in your costs to arrive at a production cost of, say, $75, and still sell the piece at, say, $125. That is a whopping 40% margin, and depending on your market study, you can escalate this even more!

Logical flow of the steps to follow

If you are convinced that you have a viable business idea, let us look at what you must do to get your business to life.

By now, you have studied the market and you know that there is money to be made.

You have researched the equipment you could use, and its costs.

You understand the legal environment you will operate in, and all the other initial costs you need to consider.

Let us now look at the steps to starting your laser business:


If you want to take charge of your future by starting a laser engraving business, here are some ideas to get you started:

GET INSPIRED BY THESE LASER ENGRAVING BUSINESS IDEAS

1. HOLIDAY DECORATIONS AND PERSONALIZED GIFTS

People are always looking for personalized gifts and holiday decorations. Consider the following ideas:

Customized ornaments: Offer to engrave names, dates, or special messages on various ornament styles, such as glass, wood, or metal. These personalized ornaments can make great gifts for families and friends during the holiday season.
Customized gift tags: Engrave gift tags with names or messages for a special touch on presents given during the holiday season.
Customized holiday signs: Create custom signs for holiday decorations such as Christmas, Halloween, Thanksgiving, or other holidays.
Customized cutting boards: Engrave cutting boards with messages or designs for a unique and practical gift.

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

2. WINE GLASSES AND OTHER GLASSWARE

Glassware is a perfect surface for laser engraving. In addition to offering glassware on your own platform or shop, reach out to local wineries, breweries, or other businesses to expand your reach and increase sales.

Customized wine glasses: Engrave wine glasses with names, dates, special messages, or even a personal design. Give your customers more options by offering a range of glasses such as red wine glasses, white wine glasses, and stemless wine glasses.
Customized glassware for corporate events: Engrave corporate logos or designs on glassware for events such as conferences, trade shows, and other corporate events. You can offer glassware sets, glassware with custom packaging, or glassware with custom boxes.
Customized glassware for home decor: Engrave glassware with designs or messages for home decor. Consider engraving vases, bowls, platters, and even glass picture frames.
Customized glassware for restaurants and bars: Engrave glassware with logos, designs, or messages for restaurants and bars.
Learn more:
Engraving Ideas For Monogrammed Wine Glasses
Laser Engraving for Beginners

3. WEDDING FAVORS

The wedding industry is always booming. Brides and grooms are looking for ways to make their day memorable and special. You can reach this market by offering a large selection of personalized wedding favors such as:

Customized wedding favors: Engrave a wide range of wedding favors such as keychains, bookmarks, ornaments, or even candy jars, with the couple’s names and wedding date.
Customized wedding party gifts: Engrave gifts for the wedding party such as flasks, shot glasses, or even sunglasses with their titles (e.g. Maid of Honor, Best Man) and the couple’s names.
Customized wedding decor: Engrave wooden signs, table numbers, or cake toppers with the couple’s names and wedding date.
Customized wedding accessories: Engrave items like compact mirrors, jewelry boxes, or even phone cases with the couple’s names, initials, or a special message as a special touch for the bride, groom, and their guests.
Customized wedding keepsakes: Engrave items like frames, photo albums, or even memory boxes with the couple’s names and wedding date for a unique keepsake.
Learn more: Engraved Wood Sign Ideas

4. COMPANY LOGOS, SIGNAGE, AND OTHER MARKETING MATERIALS

Other business owners are a great avenue for reaching more potential customers. Here are some ways you can help them market their businesses:

Customized company logos: Engrave company logos on a wide variety of materials such as metal, wood, acrylic, and glass for use in signs, business cards, and other marketing materials.
Customized signage: Engrave custom signs for indoor and outdoor use, including lobby signs, directional signs, and trade show signs.
Customized name plates: Engrave custom name plates for office doors, name badges, and other uses.
Customized awards and plaques: Engrave awards and plaques with company logos, names, and special messages for employee recognition, milestone celebrations, and other events.
Customized Promotional items: Engrave items like keychains, pens, and phone cases with the company logo, name, or message for promoting the business.
Customized packaging and branding: Engrave custom packaging and branding materials such as boxes, bags, and labels with company logos and branding elements.
Customized promotional gifts: Engrave items like gift cards, mugs, and t-shirts with the company logo, name, or message as a promotional gift.
Learn more: Laser Engraving Your Own Logo

5. KEY CHAINS AND JEWELRY

Keychains and jewelry are always popular keepsakes. Here are some options you can offer in your laser business:

Customized key chains: Engrave key chains with names, initials, or special messages for customers.
Customized jewelry: Engrave items like bracelets, necklaces, rings, and earrings with names, initials, or special messages for customers. Learn more: Start Your Own Jewelry Engraving Business
Customized charms and pendants: Engrave charms and pendants with names, initials, or special messages for customers.
Customized dog tags: Engrave dog tags with names, phone numbers, or special messages for customers.
HOW PROFITABLE CAN A LASER ENGRAVING BUSINESS BE?
A laser engraving business can be quite profitable, but the level of profitability will depend on several factors such as the cost of your raw materials, the size of your target market, and the competitiveness of your area.

Your profits will be higher if you keep your costs down when starting out. Niching down on your target market will allow you to optimize your advertising and reach more potential customers. As you learn more about laser technology, you can accomplish more in less time, which will increase your profit margin.

Ultimately, the profitability of a laser engraving business will depend on how well you can market your services and how efficiently you can run your business. With a solid business plan, there’s no limit to your success.

<p>The post Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/fiber-laser-engraving-business-ideas-how-to-start-a-fiber-laser-engraving-business/feed/ 0
Brain Recoding Franchise, India’s Fastest Growing Brain Training Company https://anjujadon.com/brain-recoding-franchise-indias-fastest-growing-brain-training-company/ https://anjujadon.com/brain-recoding-franchise-indias-fastest-growing-brain-training-company/#respond Sun, 21 Jan 2024 06:47:23 +0000 https://anjujadon.com/?p=2166 Brain Recoding Franchise | India’s Fastest Growing Brain Training Company AREA FRANCHISE लेकर कमाएं लाखों  ||  IITians का स्टार्टअप  || 10,000 करोड़ की Opportunity || 100% Money Back Guarantee  || Zero Royalty  || India’s Fastest Growing Brain Training Company Brain Recoding Franchise, India’s Fastest Growing Brain Training Company – ब्रेन रीकोडिंग IITians द्वारा शुरू की […]

<p>The post Brain Recoding Franchise, India’s Fastest Growing Brain Training Company first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Brain Recoding Franchise | India’s Fastest Growing Brain Training Company AREA FRANCHISE लेकर कमाएं लाखों  ||  IITians का स्टार्टअप  || 10,000 करोड़ की Opportunity || 100% Money Back Guarantee  || Zero Royalty  || India’s Fastest Growing Brain Training Company

Brain Recoding Franchise, India’s Fastest Growing Brain Training Company – ब्रेन रीकोडिंग IITians द्वारा शुरू की गयी वह कंपनी है जिससे आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट 75,000 रूपए (सिर्फ पहली 500 फ्रैंचाइज़ी के लिए) खर्च करके हर महीने कम से कम पचास से साठ हज़ार रूपए हर महीने कमा सकते हैं, और कंपनी आपको किट, प्रोडक्ट्स, ट्रेनिंग, स्टेप बाई स्टेप फ्रेम वर्क के साथ साथ 2 साल तक पूरा सपोर्ट सिस्टम देती है। फ्रैंचाइज़ी में दिए जाने वाले ब्रेन जिम प्रोग्राम की मात्र 45 मिनट की पहली ही क्लास में  बच्चों का ब्रेन इतना एक्टिव हो जाता है कि बच्चे आँखों पर पट्टी बांधकर कलर बताने लग जाते हैं, करीब 7 दिनों की ट्रेनिंग से बच्चे आँखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ने लग जाते हैं और 14 दिनों की ट्रेनिंग से करीब 7-10 फ़ीट की दूरी से बंद आँखों से पहचानने लग जाते हैं यह सभी रिजल्ट्स देखने के लिंक पर क्लिक करके वीडिओ देखें –

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

ब्रेन रीकोडिंग कंपनी के साथ जुड़कर आप सिर्फ ये फ्रैंचाइज़ी नहीं लेंगे बल्कि एक ऐसी तूफानी और सफल लोगों की टीम का हिस्सा बनेंगे जहाँ आप सिर्फ बड़े सपने देखेंगे ही नहीं बल्कि उनको पूरा पाएंगे, सफलता पाने के लिए सफल लोगों के साथ जुड़ना बहुत जरुरी है, जिस हिसाब से ब्रेन रीकोडिंग कंपनी की ग्रोथ हो रही है उस हिसाब से अगले 2 -3 वर्ष में कंपनी और इससे जुड़े हुए लोग करीब 10,000 करोड़ रूपए का बिज़नेस करेंगे, बेहतर होगा अगर आप भी इसका हिस्सा शुरुआत में ही बन जाएं क्योंकि बाद में सिर्फ पछतावा ही रह जाता है।

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

गजेंद्र सिंह जो कंपनी के फाउंडर हैं इनका मानना ये है कि एक ऐसा ईको सिस्टम भारत में बनाना है जिससे करोड़ों लोगों को एक मौका मिले जिससे कि वे फाइनेंसियल फ्रीडम के साथ अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकें एवं दूसरों की मदद भी कर सकें। शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें असीमित स्कोप है साथ ही हमारे पास एक मौका है आने वाले बच्चों के भविष्य को बदलने में एक हिस्सा बनने का, उनके जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने का जिससे बच्चे काबिल बन सकें, अपने पैरों पर खड़े हो सकें, माइंडसेट पर काम कर सकें, अपनी स्किल्स पर काम कर सकें और बेहतर जीवन जी सकें और एक बेहतर समाज बना सकें। 

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

जब आप ब्रेन रीकोडिंग कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको पेरेंट्स को क्या दिखाना है क्या बोलना है वे सभी चीजें आपको ट्रेनिंग के माध्यम से बताई जाती हैं और वे सभी फाइल, ऑडियो, वीडिओ ट्रेनिंग एवं डिजिटल प्रोडक्ट्स आपको फ्रैंचाइज़ी किट के साथ दिए जाते हैं जिससे आप पहले महीने में ही आपकी पूँजी निकाल सकें। अगर किसी कारण से आप इनकम नहीं कर पाते हैं तो कंपनी 100% रिफंड की गारंटी देती है साथ ही कंपनी किसी भी प्रकार की रॉयल्टी चार्ज नहीं करती है, इसके बाद भी हम आपको ये सलाह देते हैं कि सबसे पहले आप इस फ्रैंचाइज़ी के बारे में 9257 00 7834 नंबर पर कॉल करके अथवा मैसेज करके अच्छे से समझें पूरा प्रपोजल ध्यान से पढ़ें, अगर संभव हो तो हमारे ऑफिस में विजिट करें और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद आगे कदम बढ़ाएं।  

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

ब्रेन रीकोडिंग कंपनी में कई तरह की इनकम रहती हैं और इतना सिंपल सिस्टम बनाया गया है कि पांचवीं क्लास का बच्चा भी इस फ्रैंचाइज़ी को चला सकता है, यह फ्रैंचाइज़ी आपके घर के एक छोटे से कमरे से शुरू की जा सकती है, जिसे कोई भी शुरू कर सकता है और पहले ही महीने से इनकम आना शुरू हो जाएगी इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें 9257007834 नंबर पर कॉल करें अथवा Whatsapp पर भी मैसेज कर सकते है। 

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

Call us for more information :-

Contact no : +91 9257 00 7834

Address  : E-232, Ram Nagar Vistar, Swej Farm, Near Mahatma Jyoti Rao Phoole University, Sodala, Jaipur, Rajasthan – 302019

Contact no : +91 9257 00 7834

Mail id : brainrecoding@gmail.com and support@brainrecoding.com

Website URL : https://brainrecoding.com/

Brain Recoding Channel: https://www.youtube.com/@Brainrecoding007

<p>The post Brain Recoding Franchise, India’s Fastest Growing Brain Training Company first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/brain-recoding-franchise-indias-fastest-growing-brain-training-company/feed/ 0
खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business https://anjujadon.com/edible-tea-cup-business-edible-tea-cups-business-plan-biscuit-tea-cup-business/ https://anjujadon.com/edible-tea-cup-business-edible-tea-cups-business-plan-biscuit-tea-cup-business/#comments Mon, 08 Jan 2024 16:55:31 +0000 https://anjujadon.com/?p=2155 खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business, Edible Tea Cups Business, Plan Biscuit Tea Cup Business नए ज़माने में आपको अगर यैसा बिज़नेस मिल जाये जिसे शुरू करके आप रोजाना 15 हजार तक कमाई कर सके तो आपको बिज़नेस करने में भी […]

<p>The post खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business, Edible Tea Cups Business, Plan Biscuit Tea Cup Business नए ज़माने में आपको अगर यैसा बिज़नेस मिल जाये जिसे शुरू करके आप रोजाना 15 हजार तक कमाई कर सके तो आपको बिज़नेस करने में भी मज़ा आ जायेगा।

आज मैं इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं। जिसे करने के बाद आप भी कहेंगे, वाह मजा आ गया। बिजनेस हो तो ऐसा,आपने हमारी इस वेबसाइट मैं और भी बहुत से बिजनेस आइडिया के बारे में पड़ा होगा। और हम अपने सभी बिजनेस आइडिया में आप लोगों को नए नए बिजनेस के बारे में बताते रहते हैं। जिससे आपको अपने भविष्य को मजबूत करने का कोई बिजनेस आइडिया मिल सके।

साथ ही साथ हमारी कोशिश यही रहती है। कि हम ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बताएं। जो कि कम पूंजी में शुरू होकर आपको अधिक मुनाफा दे सकें। इन सभी बिजनेस आइडिया को देखने के लिए, आप हमारी वेबसाइट के मेनू सेक्शन में बिजनेस कैटेगरी को क्लिक कर सकते हैं।

Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business

आप भी अगर इस का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप जल्दी मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खासियत यह है कि इस बिजनेस से आप रोजाना ₹15000 की कमाई कर सकते हैं। और इस बिजनेस में जो आप प्रोडक्ट बनाने वाले हैं उसकी डिमांड हमारे देश में बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरुआत करके आप बड़ी आसानी से पहले ही महीना से अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की मार्केट पर इस कारण डिमांड है कि ज्यादातर हमारे देश के लोग इस पर प्रोडक्ट की मांग ज्यादा करते हैं। आप भी अगर इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। आज हम बात करने जा रहे हैं , Biscuit Tea Cup Business के बारे में।

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह जो बिस्कुट टी कप मेकिंग बिजनेस है। इसके लिए आपको कौन सी मशीन की आवश्यकता हो होगी , इसके लिए आपको कौन सा रो मटेरियल लगेगा , इसमें आपको कितना खर्च आएगा , इसमें आप हर दिन कितना प्रॉफिट कमाई कर सकते हैं। इन सभी चीजों की इंफॉर्मेशन लेने वाले हैं।

Edible Tea cup

आप सोच रहे होंगे हमें बिस्कुट चाय में डालकर खाना है, तो आप गलत है। दोस्तों यह बिजनेस आइडिया एक तरह से इनोवेशन है। जिससे कि प्लास्टिक चाय कप से होने वाले पोलूशन से बचा जा सकता है। इसीलिए ऐसा इनोवेशन मार्केट में लॉन्च हुआ। अक्सर हम चाय रेस्टोरेंट में या नुक्कड़ पर चाय पीते हैं, तो अधिकतर हमें प्लास्टिक या पेपर कप में चाय दी जाती है। और यह यूज एंड थ्रो होते हैं जिससे कचरा और पोलूशन फैलता है। इसी का सलूशन निकालने के लिए आजकल मार्केट में Edible Tea cup आ चुके हैं यह बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री को मिलाकर बनाए जाते हैं। और यह स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है। आजकल बड़े-बड़े महानगरों में इस तरह के स्टार्टअप बिजनेस शुरू हो रहे हैं और शुरुआत से ही सफल होने लगे हैं। क्योंकि इसमें चाय पीने के बाद आप इस कप को खा भी सकते हैं। जिससे पोलूशन होगा ही नहीं। और यह स्वाद में टेस्टी होने के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन्हें पसंद कर रहे हैं।

यह ऐसा प्रोडक्ट है, जो फुल पैसा वसूल है, क्योंकि यह चाय में बिस्कुट का मजा देता है। और लोग स्वाद से चाय का आनंद लेते हैं, और इसे खा भी सकते है।

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

How to start Edible Tea Cups Making Business

आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के लोग चाय के बहुत शौकीन है उसी के साथ अगर बात करें तो आइसक्रीम जैसे पदार्थ की भी बहुत शौकीन है। आपने अगर छोटी चाय की दुकान भी अगर शुरू कर दी तो भी आप अच्छा खासा मुनाफा उसे कमाई कर सकते हैं। ऐसे में ही अगर बात करें तो आज का यह बिजनेस मॉडल है। आज हम इस बिजनेस मॉडल में आपको चाय के बिजनेस के बारे में नहीं बताने वाले चाय के बिजनेस में यूज होने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि प्लास्टिक को बैन करने के बाद हमारे देश में , चाय को सर्व करने के लिए पेपर के कब यूज किए जा रहे हैं। इस कारण हमारे देश में प्लास्टिक बैन होने के बाद पेपर के कप को ज्यादा डिमांड आ गया है। मगर आज के टाइम में कब का डिमांड के ऊपर एक और एक पदार्थ का डिमांड आ गया है जो कि आज के इस बिजनेस मॉडल का मेन हिस्सा रहेगा। मान लीजिए अगर आपने किसी होटल में चाय को पिया और उसी के साथ आपको चाय के साथ-साथ बिस्किट खाने की आदत हो मगर इसकी आप नहीं खा सकते ऐसे में अगर बात करें तो आपको जो कब दिया गया है उसी को अगर आप बिस्किट समझ कर या तो बिस्किट का टेस्ट पूरा उस कप में अगर दिया जाए तो आप डेफिनेटली मजे से वह चाय को पी सकते हैं। तो यह बिस्कुट बनाने का बिजनेस बहुत ही आसान है और आज के टाइम में बात करें तो बहुत हाई डिमांड है इसकी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत आसानी से आप शुरू कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकते हैं।

Edible Tea cup बनते कैसे हैं

एडिबल टी कप स्वाद अनुसार अलग-अलग तरह के फ्लेवर के साथ आते हैं। इन्हें बनाने के लिए हमें सबसे पहले आटा तैयार करना होता है। आटे में हमें मक्का स्टार्च, गेहूं आटा, सोया आटा, बेकिंग पाउडर, फ्लेवर और पानी इन सब को मिलाकर हमें आटा तैयार करना होता है। और एक बार जब यह आटा तैयार हो जाता है। तो कप बनाने वाली मशीन में हमें इस मिश्रण को डालना होता है। इस मशीन में कप के सांचे बने होते हैं। जिसमें मिश्रण को डाल दिया जाता है। फिर मशीन मिश्रण को गर्म करके और इससे कप में बदल देती है। इस तरह से चाय का कप तैयार हो जाता है। और यह इस्तेमाल करने लायक हो जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस कप में गर्म चाय या कॉफी 20 से 30 मिनट तक ही टिक सकती है। क्योंकि इसके बाद यह धीरे-धीरे गलने लगता है। साथ ही साथ ठंडी चीजें जैसे पानी कोल्ड्रिंक 30 से 40 मिनट तक टिक जाती है।

Biscuit Tea Cup Business बनाने के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल

बिस्कुट टी कप को Edible Tea Cups Business भी कहा जाता है। इसका कारण वैसा ही है क्योंकि इसमें जो हम कब यूज करने वाले हैं उसका खाने के लिए भी यूज किया जाता है। अपने प्लास्टिक बैन होने के बाद एक शब्द का प्रयोग हर रोज किया होगा जो कि यूज एंड थ्रो प्रोडक्ट। मगर अभी प्रोडक्ट आया है यूज एंड इट प्रोडक्ट। तो यह कप बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है। तो चलिए यह जान लेते हैं।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

Raw Material

मैदा , कॉर्न स्टार्च , बेकिंग सोडा , शुगर , वेजिटेबल ऑइल , फ्लेवर ( प्लैन , चॉकलेट , बटर स्कॉच } फ़ूड कलर

शुरू कैसे करें

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमें, मार्केटिंग के लिए हमारे शहर और आसपास के एरिया में सर्वे करने की जरूरत पड़ेगी। हमें मार्केटिंग के अवसर तलाशने होंगे। कि जो बिजनेस शुरू करने चाह रहे हैं। उसके लिए प्रॉपर मार्केट हमारे शहर में उपलब्ध है या नहीं। हमें चाय रेस्टोरेंट में जाकर जानकारी लेनी होगी। कि वह इस तरह के इनोवेशन करने के लिए तैयार है या नहीं। अगर हमें मार्केटिंग की संभावना दिखती है। तो हम इस बिजनेस को निश्चिंता के साथ शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों इस बिजनेस के लिए हमें ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कम से कम 500 स्क्वायर फीट के प्लांट में हम इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस तरह के कप बनाने के लिए मार्केट में मशीनें उपलब्ध होती हैं। जोकि मार्केट से हमें 2 लाख से ₹3 लाख तक मिल जाती है। इसी के साथ इस कप को बनाने के लिए जो इनग्रेडिएंट की आवश्यकता हमें पढ़ती है। वह सब हमारे शहर से ही हमें उपलब्ध हो जाएंगे।

एड़ीटाब्ले कप बनाने की मशीन Editable cup making machine

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको मशीनों की जरूरत होती है। इसमें आपको 3 टाइप की मशीनें आती है जिनका इस्तेमाल करके आप टी कप बना सकते हैं।

12 स्लॉट वाली मशीन

24 प्लॉट वाली मशीन

32 स्लॉट वाली मशीन

इन तीनों स्लॉट वाली मशीन का इस्तेमाल करके आप इसका प्रोडक्शन निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए एक और एक मशीन की आवश्यकता होती है। जो मैटेरियल मिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसे मिक्सिंग मशीन कहा जाता है। इन स्लॉट वाली मशीन में और एक विशेषता होती है , एक शॉर्ट में 3 से 4 मिनट लगता है। यानी कि एक टाइम का प्रोडक्शन निकालने के लिए 3 से 4 मिनट काफी होता है। इस हिसाब से हर घंटे 1000 टी कप आप निकाल सकते हैं। और इसमें एक खास बात यह है कि आप जितना भी बरेली यहां पर यूज करने वाले हैं वह १०० परसेंट यूज होने वाला है। यानी कि एक बार अगर आप यूज करते हैं तो उसमें जो कुछ मटरेल बसता है उसे आप फिर से दूसरे स्लॉट में यूज कर सकते हैं। इसलिए इस बिज़नेस में रो मटेरियल की १०० परसेंट यूजर बल होता है।

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

एड़ीटाब्ले कप बनाने के बिज़नेस में प्रॉफिट Editable cup making Business Profit

इस टाइप पर टी कप बनाने की विधि इसमें आपको सबसे ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है। इस मशीन की कैपेसिटी पर घंटे 1000 पीस टी कप बना सकती है। तो रोज कि आप 4,000 पीस 4 घंटे मशीन चला कर बना सकते हैं। मगर इसमें प्रॉफिट आप इसको हर दिन जितना बेचोगे उतना प्रॉफिट आप कमा सकते हो। इस बिजनेस में एक टी कप बनाने के लिए 1.8 रूपीस खर्च आता है। और उसे आप अगर होलसेल प्राइस में भेजते हैं। यानी होलसेल प्राइस ₹५ रखकर आप बेचते हैं। तो आपको हर पीस के पीछे ₹3 प्रॉफिट मिलता है , यानी हर घंटे आप ₹3000 का प्रॉफिट कमाई कर सकते हैं। अगर आप हर घंटे 3000 काम आते हैं। तो 5 घंटे में ₹15000 कमाई कर सकते हैं। यानी जितना आप इसे भेजोगे उतना प्रॉफिट आप कमाई कर सकते हैं। वैसे तो ऐमेज़ॉन किस साइट पर आप अगर जाकर देखते हैं। तो 10 पीस की प्राइस ₹२५० देखने को मिलती है। इससे हमें यह पता चलता है कि मार्केट में आप ऑनलाइन भी इसे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यानी कि हर महीने आप चार से साडे ₹400000 कमाई कर सकते हैं।

कुल लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमारे पास कम से कम ₹400000 होना जरूरी है।

मार्केटिंग कैसे करें

दोस्तों यह बिजनेस ऐसा है, कि इसमें मार्केटिंग करने के लिए हमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि प्रत्येक शहर गांव कस्बे में चाय की दुकान अधिक से अधिक संख्या में होती है। मान लीजिए कि आप अपने ही शहर में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए ग्राहक ढूंढते हैं। और आप 10 चाय की दुकान पर जाकर अपने एडिबल टी कप को भेजते हैं तो कम से कम 3 से 4 चाय की दुकान वाले आपके इन कब को खरीदने में रुचि दिखाएंगे। इस तरीके से अगर हम रोज की 50 चाय की दुकानों को कवर करें तो हम 20 दुकान पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर लेंगे। इसी के साथ चाय के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं। जिनमें जाकर हम बड़े आर्डर भी ले सकते हैं।

मुनाफा कितना होगा

Edible Tea cup रेस्टोरेंट में एक कप चाय की कीमत 15 से ₹20 तक होती है। और एक कप को बनाने की लागत लगभग ₹3 तक आती है, अगर हम प्रत्येक कब को ₹7 की दर से बेचते हैं। तो हमें एक कप पर ₹4 का मुनाफा होता है। और इस हिसाब से अगर हम 1 दिन में 1000 कब बेच देते हैं, तो हमें 4000 रुपए तक का लाभ होगा। इसी के साथ अगर बड़े ऑर्डर मिल जाए तो हम ₹7 की जगह ₹6 में भी बेच सकते हैं।

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

एड़ीटाब्ले कप बनाने के बिज़नेस में मार्केटिंग Editable cup making Business Marketing

इस बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है। क्योंकि इसे होटलों में , रेस्टोरेंट में , ऑफिसों में और टी शॉप पर ज्यादा से ज्यादा डिमांड होता है। ऐसे में आप अपने एरिया में ऐसे शॉप की दुकान , होटल्स , रेस्टोरेंट्स और अन्य जगहों पर जाकर इसे बेचते हैं। तो इसे आप अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक है सेल्समैन भी रख सकते हैं। जो आपके बिजनेस को ग्रोथ करने में आपकी हेल्प कर सकता है। क्योंकि बिजनेस अकेले में नहीं आप कर सकते। इसके लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। उसी के साथ आप ऑनलाइन वेबसाइट पर सेलर अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके वहां पर भी आप बेच। सकते हैं। इन ऑनलाइन वेबसाइट पर भी आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है और यहां पर भी आपके प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं और आपकी सेल बढ़ने में आपकी हेल्प हो सकती है। क्योंकि आज के टाइम में लोग ऑनलाइन पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि घर बैठे ही प्रोडक्ट मिल जाता है इसलिए आज के टाइम में ऑनलाइन भी एक कमाई का जरिया हो सकता है।

एड़ीटाब्ले कप की विशेषता

इस टाइप की कब बनाना तो बहुत आसान है मगर उससे पहले उसकी विशेषता ज्यादा बहुत आवश्यक है तभी आप मार्केट में अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता सकते हैं , तो चलिए जानते हैं इसकी विशेषता के बारे में।

Durability इस टी कप की Durability की अगर बात करें तो , इसने। गर्म चीजें 30 मिनट तक रह सकती है। और इसे आप खा पी सकते हैं। उसी के साथ अगर बात करें तो इसमें अगर आप चाय सर करते हैं तो दोस्तों यह चाय आप 30 मिनट तक उसमें रख सकते हैं। इसमें आप ठंडी चीज है 45 मिनट तक रख सकते हैं। यानी कि आप इसमें अगर आइसक्रीम सब करते हैं तो यह आप 45 मिनट तक उसमें रख सकते हैं।

<p>The post खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/edible-tea-cup-business-edible-tea-cups-business-plan-biscuit-tea-cup-business/feed/ 2
How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें https://anjujadon.com/how-to-start-pani-puri-business-ideas-and-plans-in-2024/ https://anjujadon.com/how-to-start-pani-puri-business-ideas-and-plans-in-2024/#respond Tue, 05 Dec 2023 15:01:42 +0000 https://anjujadon.com/?p=2134 How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें हम भारतीय खाने के बहुत शौक़ीन होते हैं। हम सभी वैसे तो खाने के लिए तो कई तरह के व्यंजन पसंद करते हैं । लेकिन जब पानी पूरी (Pani puri) की बात आती है, तो नाम […]

<p>The post How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

हम भारतीय खाने के बहुत शौक़ीन होते हैं। हम सभी वैसे तो खाने के लिए तो कई तरह के व्यंजन पसंद करते हैं । लेकिन जब पानी पूरी (Pani puri) की बात आती है, तो नाम सुनकर ही मुँह में जैसे पानी की बौछार सी हो जाती है। इस लोकप्रिय व्यंजन को हम गोलगप्पा, फुचका और भी कई नामों से जानते हैं। वैसे पानी पूरी का व्यापार अपने भारत में लगभग हर जगह किया जाता है। चाहे वह गली हो या मोहल्ला , चौक हो या चौराहा कहीं न कहीं आपको पानी पूरी का व्यवसाय करते हुए कुछ लोग तो जरूर नजर आ ही जायेंगे । यह Business Idea इतना आसान है कि कोई भी इस बिज़नेस को बहुत ही कम पूँजी लगाकर भी बड़े आसानी से शुरू कर सकता है।(How to start pani puri Business) मैं कुछ लोगों को जनता हूँ जो इसका व्यापार लम्बे समय से कर रहे हैं और भारी मुनाफ़ा कमा रहे हैं। इसके लिये आप नीचे दिया हुआ व‍िड‍ियो जरूर देखे

आप खुद लाइव देखे कैसे कम पैसे में लाखो रूपये महीना कमा रहे

Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business

पानी पूरी के बारे में कुछ जरूरी जानकारी (Short Information about Pani puri)

पानीपूरी या गोलगप्पा (Golgappa) एक पारंपरिक भारतीय Street Food है, जिसमें उबले हुए आलू, कटे हुए प्याज, छोले और भारतीय मसाले के मिश्रण से भरी एक गोल, खोखली पूरी होती है, जो मुख्यतः गेहूं के आटे या सूजी से बनी होती है।
आमतौर इसे इमली, सौंठ, लहसन, पुदीना और भी अलग-अलग तरह के स्वाद वाले (Pani puri ka pani) पानी के साथ लोगों सामने परोसा जाता है। एक दशक से भी अधिक समय से, पानीपुरी (Pani puri) या गोलगप्पा (Golgappa) अपने भारत के सबसे लोकप्रिय Street Food में से एक है , जिसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं।

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

लोकप्रिय Street food Panipuri को बच्चे हो या बड़े , महिलाएँ हों या पुरुष सभी बड़े चाव से खाते हैं । लेकिन पानीपुरी की खट्टी-मीठी स्वाद सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है, और इसे महिलाएं खाना ज्यादा पसंद करतीं हैं।
आगे हम जानेंगे कि कम से कम पूँजी लगाकर भी कोई पानी पूरी के व्यवसाय को कैसे शुरू कर सकता है How to Start Pani puri Business in Hindi, और कैसे हमेशा ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकता है ? Pani Puri Business Case Study

How many ways to start Pani puri business – पानीपूरी का व्यवसाय कितने प्रकार से शुरू कर सकते हैं ?

अगर आपके पास बजट की कमी है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कम पूंजी के साथ भी पानी पूरी के व्यवसाय को आप इस प्रकार शुरू कर सकते हैं :-

1- ठेलागाड़ी पर पानी पूरी का बिज़नेस
2- पानी पूरी होलसेलर बनकर
३- पानी पूरी का दुकान खोलकर
4- बॉक्स में डालकर
5- पानी पूरी केवल सेक कर अन्‍य व्‍यवसाय‍ियो को बेच सकते है

Ingredients/Formula for making pani puri- पानी पूरी बनाने के लिए सामग्री

पानी पूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री आपको हर जगह बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। इसको बनाने में ज्यादा चीजों की कोई आवश्यकता नहीं होती है। 

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

इसमें कुछ मुख्य सामग्रियों के नाम व मूल्य नीचे दिए गए हैं। आपके शहर के अनुसार इसके मूल्य भिन्न हो सकते हैं।

मात्रामात्रा
तंदूरी आटादिन की खपत के अनुसार
सूजी/रवादिन की खपत के अनुसार
तेलदिन की खपत के अनुसार

Ingredients to prepare Pani Puri water -पानी पूरी का पानी तैयार करने के लिए सामग्री

गोलगप्पे के पानी में प्रयुक्त होने वाली कुछ सामग्री दी गयी हैं :- 

  • इमली –
  • अमचूर की खटाई
  • पालक, धनिया, लहसून और अन्‍य मसाले

इमली की मात्रा – सामान्य तौर पर 6 लीटर पानी में 250g इमली की आवश्यकता होती है।

  •  पानी – घर के पानी को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पानी पूरी के अंदर भरे जाने वाली सामग्री (Ingredients for Filling)

दिन की खपत के अनुसार

इसमें आपस्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं।

नीचे कुछ पानी पूरी मसाला के सुझाव दिए गए हैं  जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी पानी पूरी का स्वाद सबसे अलग और स्वादिष्ट बन जाएगी ।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

प्रतिकिलोग्राम आटे में पूरी की संख्या (Number of puri/kg flour)

आमतौर पर 1 किलोग्राम आटा / सूजी या मैदा से लगभग 105 से 115 तक आसानी से पूरी तैयार हो सकती है।

तो इस हिसाब से अगर प्रतिदिन 5000 गोलगप्पे का उत्पादन करना हो तो आपको 45 से 50 किलो सूजी या आटें की आवश्यकता होगी।

पानी पूरी बनाने की सामग्री कहाँ से खरीदें ? (Where to buy the ingredients for making pani puri?)

पानी पूरी तैयार करने की सभी सामग्री आपको आपके नजदीकी किराने की दुकान या होलसेल की दुकान में आसानी से मिल जाएगी। 

हालांकि सामान की मात्रा अधिक है और काम एक दिन का तो है नहीं। इसलिए आप इसे होलसेलर से ही खरीदेंगे तो कुछ कम कीमत पर ही सारा सामान मिल सकता है। 

पानीपूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन (Machine used for making Pani puri)

वैसे तो आप शुरुआत में कम बजट के साथ अपने हाथों से हीं गोलगप्पे की पूरी बना सकते हैं। मैं कुछ लोग को जानता हूँ जो अपने हाथों से ही पानी पूरी तैयार करते हुए इस व्यापार में हैं। बस आपको जरूरत है कुछ और लोगों को साथ में लेने की।

हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि इसे हाथों से बनाना एक थकाऊ प्रक्रिया है। लेकिन आगे हम ये भी जानेगें कि हाथों से ही कम समय में ज्यादा पानी पूरी कैसे बना सकते हैं? 

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

हालांकि आप अगर बड़े पैमाने पर इसकी शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए गोलगप्पे बनाने की ऑटोमेटिक मशीन एक अच्छा विकल्प है। 

इस बिज़नेस में आपको कुछ महत्वपूर्ण मशीनों की आवश्यकता होगी जिससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। जैसे –

  • कम समय में ज्यादा उत्पादन
  • समय की बचत
  • लेबर के खर्च में बचत
  • किसी शुभ अवसर पर बहुत ज्यादा आर्डर में भी बिना किसी थकावट के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन

मशीन – आपको आटा गुथने के लिए मिक्सर और बेलकर पूरी तैयार करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन की अवश्यकता होती है।

Pani Puri Making Machine Price – पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन का मूल्य

जहाँ तक पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन के कीमत की बात है तो पानी पूरी का आटा गूंथने में जिस मशीन का उपयोग किया जाता है वह आपको ₹20,000 – ₹25,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।  

साथ ही पानीपूरी तैयार करने के लिए जिस ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता होती है। जिसे ₹40,000 से ₹50,000 रुपये तक आसानी से खरीदी जा सकते हैं ।

Where to buy pani puri making machine – पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन कहाँ मिलेगी

आमतौर पर पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन को आपको किसी भी लोकल मार्केट या किसी मशीनरी की दुकान में अवश्य मिल जाएगी। 

यही अगर आप इसे ऑनलाइन मार्केट जैसे Amazon ,फ्लिपकार्ट या India मार्ट से खरीदेंगे तो आपको ढेरों डिस्काउंट ऑफर्स के साथ कम कीमत पर ही सारी चीजें मिल सकती है।

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

How to make Pani Puri without Using Machine – मशीन के बिना पानी पूरी तैयार करने की प्रक्रिया

हालांकि अभी तक दी गई जानकारी से आप आसानी से तो समझ हीं चुके होंगे कि पानी पूरी तैयार करने के लिए किस- किस चीजों की आवश्यकता होती है? और कैसे होती है ? अब हम जानेगें की पानीपुरी को तैयार कैसे किया जाता है –

अभी के समय में बाजारों में आपको अलग-अलग फ्लेवर के पानीपूरी/गोलगप्पे (Different Flavored Pani Puri) देखने को मिल जाएंगे लेकिन फिर भी इसे बनाने की प्रक्रिया काफी हद तक अपरिवर्तित रहती है।

  • अगर आप हाथों से ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा पानीपुरी तैयार करना चाहते हैं तो आपको पहले आटे या सूजी को गूंथ कर तैयार कर लें।
  • फिर एक ही बार मे उसे आकार में बड़ा बेलकर कूकी कटर (Cookie Cutter) या छोटे वाले ग्लास से ही कट कर लें ।
  • उसके बाद पूरी के अलावे एक्सेस आटे को बाहर निकाल कर उसे फिर से बेलने के लिए रख लें। 
  • इस प्रक्रिया में एक बात का अवश्य याद रखें कि पानीपुरी को Cut करने के बाद सभी पानी पुरी को जल्द से जल्द बड़े से गीले कपड़े से जरूर ढँक दे। वरना आपकी पानीपुरी न फूलेगी और न ही कुरकुरी बनेगी।
  • आप जब तक तलने के लिए Ready न हो जाये तब तक उसे कपड़े से ढँक कर ही रखें।
  • जाहे आप पानीपुरी मशीन से ही क्यों न तैयार कर रहे हो। उसे गीले कपड़े से जरूर ढँक कर रखें।
  • वैसे Pani puri Making Process Videos के लिए आप यूट्यूब पर How to Make Pani puri सर्च करके आसानी से देख सकते हैं।

How long will take to prepare panipuri by Manually? – हाँथ से पानीपूरी तैयार करने में समय

जहाँ तक बात है हाँथों से पानी पूरी तैयार करने की तो हम सभी जानते हैं की यहाँ मशीन की अपेक्षा ज्यादा समय लगेगा। 

वैसे हाथों से पूरे Process में आपको 4-6 घन्टें का समय लग सकता है। लेकिन पूरी प्रकिया केवल आप निर्भर करती हैं कि आप सभी काम को किस तरह करते हैं या करवाते हैं ।

How to Make pani puri by Using machine – मशीन के द्वारा पानी पूरी का उत्पादन कैसे करें ?

हम सभी इस बात को जानते हीं हैं कि जब किसी काम में मशीन के उपयोग करने की आती है तो जाहिर सी बात है कि कम समय में ज्यादा काम होगा।

तो आइए जानते हैं कि हम मशीन का उपयोग करके पानी पुरी को कैसे तैयार कर सकते हैं –

  • सबसे पहले तो आटा/मैदा या सूजी और पानी को धीरे-धीरे आटा गूंथने वाले मिक्सर में डालेंगे ।
  • आटा गूंथ जाने के बाद उसे दूसरी मशीन , जो बेलकर पानी पूरी को गोल आकार में काट कर बाहर निकलती है, उसमें डालेंगे 
  • पानी पूरी अब तलने के तैयार हो जाएगी। उसके बाद आप उसे गर्म तेल में तल लें
  • अब पानी पूरी आपके ग्राहक के प्लेट में जाने के लिए तैयार है ।

How long will take to prepare pani puri by Machine? मशीन से पानीपूरी को तैयार करने में समय  

• जाहिर सी बात है कि मशीन से कम समय में काम ज्यादा और जल्दी होगा। 

• अगर समय की बात करें तो यह भी मशीन पर निर्भर करता है कि उसकी क्षमता कितनी है ।

• देखा जाए तो औसतन मशीन 1 घण्टे में 4000 से 4100 गोलगप्पे तैयार कर सकती है।

Total capital to Start Panipuri business – पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुल पूँजी

• जहाँ तक बात पानीपुरी के बिज़नेस को शुरू करने की है तो आमतौर पर इसकी सारी सामग्री , जैसे आँटा या सूजी , इमली ,पानी , मसाले, बिजली इत्यादि को मिलाकर प्रतिदिन लगभर ₹2000 से  ₹2400 तक खर्च आ जाता है। 

• अगर ठेले (4 पहियों वाला) की कीमत की बात करें तो यह आपको ₹15000 से ₹20000 तक आ जायेगी। ये बस एक बार की इन्वेस्टमेंट है।

Room for start panipuri business – पानीपुरी व्यवसाय शुरू करने के लिए कमरा

• जहाँ तक बात कमरे की है तो बताते चलें कि आप इसे अपने घर के किचन से भी शुरू कर सकते हैं।

• लेकिन फिर भी अगर मशीन रखने या अन्य कामों के लिए आप आसानी से 10×12 के कमरे से शुरुआत कर सकते हैं।

Total profit from pani puri business -पानी पूरी व्यवसाय से कुल मुनाफा

इस व्यापार में अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी काम करेंगे तो आपको प्रतिदिन ₹6000 से ₹8000 तक कमाई आसानी से हो सकती है। 

• इस तरह आप लगभग ₹2,40,000 तक महीने के कमाई कर सकते हैं।

License and registration for Pani puri Business- पानी पुरी बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन

• हालांकि यह व्यवसाय फ़ूड और बेवरेज (Food And Beverage) के कैटेगरी में आती है इसलिए अगर आप बड़े स्तर से शुरुआत कर रहें हैं तो आपको अपने व्यवसाय के लिए अलग अलग प्रकार के रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है जैसे –

  • बिज़नेस रेजिस्ट्रेशन (Business Registration)
  • उद्योग आधार (Udyog Aadhar)
  • FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) Certificate
  • जी.एस.टी. रेजिस्ट्रेशन (GST Registration)
  • लाइसेंस (License) इत्यादि।

Marketing Strategy for Pani puri Business पानीपुरी व्यवसाय में सफल होने के तरीके

आज के समय सभी जगहों पर कम्पटीशन बढ़ गई है। इसके बावजूद कई लोग बिज़नेस शुरू करने के साथ-साथ बहुत पैसे बनाने लग जाते हैं। वो ऐसा क्या करते हैं जिससे उनको उनके नए बिज़नेस में सफलता मिल जाती है। आगे हम संक्षेप में जानेंगे कि Pani puri के व्यवसाय में कैसे सफल हों ?

पानीपुरी के व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको कई छोटी छोटी बातों का ध्यान देना होगा जैसे –

  • जब आप शुरुआत कर रहे हों तब पहला पानीपुरी खुद चख कर जरूर देखें।
  • जब आपको अच्छा लगेगा तभी आपके ग्राहक को अच्छा लगेगा।
  • हमेशा भीड़ भाड़ वाले जगह पर ही अपना पानी पूरी का स्टॉल लगाएं।
  • सुबह लोग ऑफिस, स्कूल या अपने-अपने दफ्तर जाते हैं इसलिए
  • सुबह के समय में आप अपने व्यवसाय में उपयोग होने वाले सारे सामान को बनाने और इकट्ठा करने में लगा सकते हैं।
  • दोपहर के समय लंच का समय होता है तो इस समय आप स्कूल , कॉलेज , सरकारी और प्राइवेट कार्यालय इत्यादि के लिए चुनें।
  • आमतौर पर शाम को मार्केट में भीड़ देखी जाती है इसलिए शाम का समय मार्केट के लिए चुनें।
  • शुरुआत में गोलगप्पे की मात्रा मार्केट से 1-2 ज्यादा रखें। इससे आपके ग्राहक बनने लगेंगे।बाद में अपने मुताबिक इसे बदल सकते हैं।
  • यह व्यवस्था खाने पीने से संबंधित है इसलिए साफ-सफाई का हमेशा अच्छे से ध्यान रखें।
  • पानी पूरी के पानी को निकालने के लिए बड़े चमचे का उपयोग करें। कभी भी हाथ का इस्तेमाल न करें।
  • इस दौरान हैंड ग्लव्स का उपयोग करेंगे तो आपके ग्राहक को हाइजीन की चिंता नहीं करनी होगी।
  • इस प्रकार आपके व्यापार को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा। 

<p>The post How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/how-to-start-pani-puri-business-ideas-and-plans-in-2024/feed/ 0
How to Start cattle feed making business / Animal Feed Making Business? https://anjujadon.com/how-to-start-cattle-feed-making-business-animal-feed-making-business/ https://anjujadon.com/how-to-start-cattle-feed-making-business-animal-feed-making-business/#respond Mon, 27 Nov 2023 06:19:26 +0000 https://anjujadon.com/?p=2118 How to Start cattle feed making business / Animal Feed Making Business? The Cattle feed manufacturing business or the pashu aahar business is an auxiliary service for the primary sector in India. Animal feed is the food item that domestic animals consume in animal husbandry. The commercial production of high-grade cattle feed is a profitable business considering the growth […]

<p>The post How to Start cattle feed making business / Animal Feed Making Business? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
How to Start cattle feed making business / Animal Feed Making Business? The Cattle feed manufacturing business or the pashu aahar business is an auxiliary service for the primary sector in India. Animal feed is the food item that domestic animals consume in animal husbandry. The commercial production of high-grade cattle feed is a profitable business considering the growth of animal husbandry and the human population that demands more resources. With growing demand, the prices for these fodders will also increase steadily, bringing a profit for the business owners. Hence, the future prospects for this business look good because of the growing demand for animal products. If you are looking to start a cattle feed business, we are here with all the information you need.

Start with a cattle feed business plan that demonstrates the framework of setting up a profitable cattle feed production business. This blog will tell you about the types of fodder prepared on a commercial scale, the equipment and machinery used, and other details regarding starting a small scale business.

Animal Feed Making Business Overview

Animal Feed is nothing but a food item that is consumed by the domestic animals in the course of Animal Husbandry. The commercial livestock farming success hugely depends on the constant best quality nutritious feeds supply. Thinking about how do I start an animal feed business as a small scale basis then don’t worry we guides you about all the following details like where to get train for Animal feed making business, what are the legal permissions and registrations needed, how profitable is cattle feed production business, what are the machinery and manufacturing plant is need to set up, how is animal feed made, what are the raw materials required, what are the two types of animal feeds and many more details.

Market Potential of Animal Feed Making Business

As compared to the traditional feed the market potential for the packaged feed is expected to grow at a huge price in future years. The per capita consumption of eggs, boiler meat, and milk is growing furiously. So the animal feed industry will undergo an exciting growth for the upcoming decade. Then a small scale cattle production business or animal feed making business is techno profitable project.

Profitability Of Cattle Feed Production Business

The major portion of animal feed to poultry farming and cattle. The maximum share of cattle feed production and consumption is held by the southern parts of India. So, cattle feed production business is profitable.

Investment for Animal Feed Production Business

Generally, this type of production business demands 02 types of capital investment and they are of the following:

  • Firstly, Fixed Capital.
  • Secondly, Working Capital.

The above 02 types of capital investment of Animal Feed Production Business can be explained briefly in the following:

Fixed Capital :
Fixed Capital is nothing but one-time investment which consists of fixed money and no need to invest again and again

Working Capital :
Working Capital includes the following:

  • Firstly, Employees.
  • Secondly, Daily expenses.
  • Thirdly, Raw materials.
  • Lastly, Transportation.

Machinery and Manufacturing Plant is needed to Set up for Animal Feed Making Business

For starting Animal Feed Making Business you need to procure an area of about 600 square feet. The following are the types of machinery and manufacturing plant is needed to set up for Animal Feed Making Business:

  • Firstly, Ribbon blender 1 MT capacity with the following:, starter, reduction gear, gearbox, and motor.
  • Secondly, Platform weighing machine.
  • Thirdly, Testing Equipment for quality.
  • After that, Disintegrator with the following: motor, starter, pulley, V belt, stand, etc 1M.Ton capacity.
  • Then after, Gyratory sifter with motor starter extra sieve.
  • Also, Bag sealing machine.
  • Lastly, Miscellaneous equipment.

With the above types of machinery and manufacturing plant that are needed to set up for Animal Feed Making Business, you should also procure the following utility facilities like:

  • Firstly, Water Supply.
  • Secondly, Power Supply.

Investment for Animal Feed Manufacturing Business

You require two types of capital for running any feed production business: fixed capital and working capital. Fixed capital is the one-time investment required to manufacture the products. It is used in machines, set-up plants and similar expenditures. The working capital is required to pay the salaries, daily expenses, raw materials, transportation, storage and more.

Manufacturing of animal feed

As per the formula, the manufacturing process is consists of size reduction and mixing of different ingredients. The preparation of Animal feed is quiet simple and following is the simple and easy way for the manufacturing of animal feed.

  • Firstly, you need to choose all the ingredients in the right ratio.
  • Secondly, as per the mesh size, the particle size will be reduced by passing them through pulverize or disintegrator.
  • Thirdly, according to the formula, the various powdered ingredients will be weighted.
  • After that, for blending uniformly they need to put into a ribbon blender.
  • Then after, add the following raw materials like minerals mixes, molasses, and vitamins.
  • Also, mix the above raw materials uniformly.
  • Furthermore, to get in a pallet form extrude the materials.
  • Additionally, then it is taken out which is obtained.
  • Lastly, the animal feed product should be packed in gunny bags.

Note: The cattle formulation largely depends on the variety of the following: milk yield, cattle, and dairy ration, etc. The prevailing costs and the basic ingredients availability should be kept in mind while formulation the cattle feed which is very important .

What are the Necessary Raw Materials?

The raw materials that would be required to start with your small scale business are as follows:

  • Groundnut extraction
  • Maize
  • Cottonseed
  • Salt
  • Minerals mixture
  • Wheat bran
  • Rice bran extraction
  • Damaged wheat
  • Molasses
  • Calcium carbonate
  • Vitamin mixture

You need to make sure that you provide quality feed to sustain in this business for the long run. Also, know that every different type of feed demands a different mixing formula that you have to know. Hire a feed specialist to cater to this need.

Two Types of Animal Feeds

There are generally 02 types of animal feeds and they are of the following:

  • Firstly, Fodder.
  • Secondly, Forage.

The above 02 types of animal feeds can explain briefly in the following:

Fodder :
The word fodder often refers to “feed” and the functions of fodder can explain briefly in the following:

  • Firstly, it is pleasant to taste.
  • Secondly, in their natural form, it ensures fresh nutrients.
  • Thirdly, it is easy for digestion.
  • Lastly, it keeps the animal’s health good.

Forage :
Forage is material of plant-like of the following: stems and plant leaves that are mostly consumed by the grazing livestock. The functions of forage can be explained briefly in the following:

  • Firstly, for rumen digestion, it supplies specifically valuable fiber.
  • Secondly, then other feeds being homegrown it is more sustainable and also economic.
  • Thirdly, it favors in ensuring the dilute nutrient sources.

Legal Permissions and Registrations needed-

  • The growth of animal feed industry has a rapid growth. For starting an Animal feed manufacturing business you need to obtain the following legal permissions and registrations.
  • Firstly, you need to obtain a trade license.
    Secondly, you must obtain NOC (No Objection Certificate) from the State PCB (Pollution Control Board).
  • Thirdly, you should check whether VAT is necessary or not.
  • After that, you need to register your business.
  • Then after, you must apply for MSME Udyog Aadhaar Online registration.
  • Also, you should apply for BIS Certification (Bureau of Standards) for ISI mark.
  • Lastly, through trademark registration, you can secure your brand name.

<p>The post How to Start cattle feed making business / Animal Feed Making Business? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/how-to-start-cattle-feed-making-business-animal-feed-making-business/feed/ 0
Non Woven Bags Making Business Hindi | non woven bag manufacturing business https://anjujadon.com/non-woven-bags-making-business-hindi-non-woven-bag-manufacturing-business/ https://anjujadon.com/non-woven-bags-making-business-hindi-non-woven-bag-manufacturing-business/#respond Tue, 21 Nov 2023 07:00:37 +0000 https://anjujadon.com/?p=2111 Non Woven Bags Making क्या है? Non Woven Bags Making Business Hindi- Non Woven Bags Making Business Hindi | non woven bag manufacturing business जब कोई भी व्यक्ति मार्किट में सामान लेने के लिए निकलता है तो उसे सामान रखने के लिए बैग की जरूरत होती है और मार्किट में प्लास्टिक के बने बैग पूरी […]

<p>The post Non Woven Bags Making Business Hindi | non woven bag manufacturing business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Non Woven Bags Making क्या है?

Non Woven Bags Making Business Hindi- Non Woven Bags Making Business Hindi | non woven bag manufacturing business जब कोई भी व्यक्ति मार्किट में सामान लेने के लिए निकलता है तो उसे सामान रखने के लिए बैग की जरूरत होती है और मार्किट में प्लास्टिक के बने बैग पूरी तरह से बैन है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए Non Woven Bags का ही प्रयोग किया जाता है और इस बैग की कीमत भी ज्यादा न होने के कारण लोग इसी बैग का प्रयोग करते है।

Non Woven Bags का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जररूत नहीं पड़ती है और इनको बेचने के लिए भी ज्यादा मार्कटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है केवल अपना बिज़नेस शुरू करने के बाद आपका बिज़नेस अपने आप चलने लगेगा क्योकि पेपर बैग की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। 

Non Woven Bags Making Business Hindi, non woven bag manufacturing business, Non Woven Bags Making Business Hindi, non woven bags manufacturing business plan pdf, non-woven bags, carry bag in hindi, non woven bag manufacturing process., Non Woven bags manufacturing,

Non Woven Bags की डिमांड

सबसे पहले तो आपको बता दे की नॉन वोवन बैग के किसी भी प्रकार से कोई नुकशान नहीं है इसी कारण इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और इसी कारण ये हर प्रकार से मार्किट की जरूरत बन गए है इनकी बनावट ने लोगो को हमेशा अपनी और आकर्षित किया है नॉन वोवन बैग का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा ट्रेंडिंग में रहता है जिसकी डिमांड पूरी नहीं होती क्योकि मार्किट से कुछ भी सामान खरीदकर घर लेकर जाना वो सारा काम पेपर बैग से ही जुड़ा हुआ है और इसका नाम हर प्रोडक्ट के साथ जुड़ा हुआ है मूल रूप से, पेपर बैग की मांग इसकी रीसाइक्लिंग प्रकृति के कारण वास्तव में अधिक है

इसके अलावा, इसकी लागत बहुत कम है और इससे पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है नॉन वोवन बैग का डिज़ाइन और रंग बहुत आकर्षक होते हैं।नॉन वोवन बैग की डिमांड 2016 के बाद बहुत ज्यादा बढ़ गयी है क्योकि हर छोटी दुकान से बड़े बड़े स्टोर में भी इसका प्रयोग किया जाता है और जबसे प्लास्टिक के बने बैग बैन हुए है इसकी डिमांड ने भी काफी रफ़्तार पकड़ी है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भी इन्ही बैग का प्रयोग किया जाता है अगर आपको इनकी डिमांड का अंदाजा लगाना हो तो आप अपनी लोकल मार्किट में देख सकते है की सभी जगह पेपर बैग का ही प्रयोग किया जाता है।

Non Woven bags manufacturing Business Hindi- आज के समय में लोग नए नए बिज़नेस के बारे में सोचते है और सभी यही चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो Research के दौरान पाया गया है की Non Woven Bags Making बिज़नेस तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है और इस बिज़नेस में प्रॉफिट भी बहुत होता है और डिमांड ज्यादा होने के साथ साथ Non Woven Bags ब्रांडेड भी दिखते है। non woven carry bags

प्लास्टिक के बैग को बैन होने के बाद Carry Bags की कमी तो सभी की महसूस हुई है पर इसकी कमी Non Woven बैग्स ने ले पूरी की है Non Woven बैग्स ने प्लास्टिक के बैग की जगह बहुत जल्दी ले ली है क्योकि इस बैग की बनावट ने लोगो को हमेशा अपनी और आकर्षित किया है ये बैग न तो किसी प्रकार से पर्यावरण को नुकशान पहुंचाते है और न ही इसका कोई और अन्य नुकशान है लोगो को हमेशा अपनी और आकर्षित किया है इसका बिज़नेस भी काफी लाभदायक है। non woven bag making business project report अगर आप Non Woven Bags Making Business शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Non Woven Bags की Export Demand

Non Woven Bags Making Business Hindi- भारत के साथ साथ आप अपना बिज़नेस अन्य देशो में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है क्योकि पूरी दुनिया में नॉन वोवन बैग बनाने वाली मशीने केवल कुछ ही देशो तक ही सीमित है जैसे भारत, चीन, और यूरोपियन देशो में पेपर बैग बनाय जाते है नॉन वोवन बैग बनाने वाले देश पूरी दुनिया में 15 से 20 देश है जिसमे से एक हमारा भारत है तो जो भी अन्य देशो की नॉन वोवन बैग की डिमांड होती है आप भारत में रहकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है।

Raw Material की जरूरत

नॉन वोवन बैग बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो इस प्रकार है-

  • प्लास्टिक के दागे (Plastic Thread)
  • Non Woven Fabric

Non Woven Fabric ये फैब्रिक मार्किट में रोल के हिसाब से मिलते है इनकी मदद से आप अलग अलग प्रकार के नॉन वोवन बैग बना सकते है।

मशीनो की जरूरत

non woven bags making machine

इस बिज़नेस में आपको जिन मशीनों की जरूरत पड़ती है वो इस प्रकार है;-

  • Non Woven Bag D-Cut Machine
  • w cut machine
  • Sewing Machine
  • Printing Machine
  • Weighing Machine

इन मशीनों की कीमत 3 लाख से शुरू होती है और आटोमेटिक मशीनों की कीमत 4.5 से शुरू होती है आप अपने बिज़नेस की क्षमता के अनुसार आप मशीने खरीद सकते है।

non woven bag making machine with printing- नॉन वोवन बैग मेकिंग मशीन आसानी से बाजारों में मिल जाती है इतना ही नहीं ये मशीन आसानी से ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं तो उपर दि‍ये व‍िड‍ियो में कंपनी का नं दिया है आप वहां से संंपर्क कर सकते है

Non Woven Bags Making Process

non woven bags manufacturing process- नॉन वोवन बैग बनाने के लिए नॉन वोवन फैब्रिक रोल मशीनों की रोलर पर सेट किया जाता है मशीनों में सबसे पहले फैब्रिक के किनारे फोल्ड किया जाते है बाद में फैब्रिक फोल्डर पर आता है उसके बाद फैब्रिक बैग के साइज के अनुसार फोल्ड हो जाता है इसके बाद मशीनों के दुवारा बैग की कटाई की जाती है उसके बाद मशीनों से बैग के हैंडल बनाये जाते है इसके बाद बैग बनकर तैयार हो जाते है इनके बाद इन बैग पर प्रिंटिंग की जाती है इसके बाद में बैग मार्किट में आते है

Non Woven Bags Making ये सारा काम मशीनों दुवारा औटोमटिक होता है केवल आपको मशीनों को चलाने की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप नॉन वोवन बैग बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 2500-3000 Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है।

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 10 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

Non Woven Bags Making के लिए निवेश

non woven bags project cost- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले उसमे लगने वाले निवेश का अंदाजा लगाया जाता है

इस बिज़नेस की बात करे तो आपको सबसे पहले मशीनों का खर्चा और कर्मचारियों, जगह और ऑफिस सेटअप के लिए निवेश की जरूरत पडती है।

अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते है तो आप 4 से 5 लाख तक के निवेश से शुरू कर सकते है और इसके बाद आप आप बड़े पैमाने से शुरू करते है तो आपको 20 से 25 लाख तक के निवेश की जरूरत पढ़ सकती है।

निवेश का सारा खर्चा आप अपनी अपनी प्रोडक्शन से लगा सकते है की आप कितने बैग महीने में बनाने वाले है।

Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना  इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

Tips- वैसे तो आप इस बिज़नेस को आप अपने घर के छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

लाइसेंस की जरूरत

 इसके लिए लाइसेंस लेना चाहिए Leather Bags Manufacturers Business शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और रेजिस्ट्रीशन की जरूरत होती है जैसे:-

GST Registration
Factory Licence
Labour Department Licence
Trade Registration

Non Woven Bags बिजनेस में लाभ

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 1 Bag पर 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है।

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

Non Woven Bags Business Marketing

इस व्यापार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए आपको अथवा आपके वर्कर का क्रिएटिव होना जरूरी है. आपको बैग को हर तरह से आकर्षक बनाने की जरुरत होती है. आप इसके लिए ग्राफ़िक्स डिजाईनर की भी मदद ले सकते हैं. आप अपनी कंपनी के लिए एक विशेष डिजाईन का प्रयोग कर सकते हैं. इस डिजाईन का प्रयोग करके आप अपनी कंपनी की ब्रांडिंग कर सकते हैं।

आपको अपने इस व्यापार को बाजार में फैलाने के लिए सही मार्केटिंग की आवश्यकता होती है. आपको विभिन्न बड़े शौपिंग मॉल, गिफ्ट शॉप आदि स्थानों पर अपने द्वारा बनाए गये बैग की मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है. आप अपने बैग की मार्केटिंग के लिए स्थानीय मैगज़ीन और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते हैं. इसी के साथ आप अपना निजी वेबसाइट बना कर भी अपने इस व्यापार की मार्केटिंग कर सकते हैं।

अगर आपको Non Woven Bags Makings Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

<p>The post Non Woven Bags Making Business Hindi | non woven bag manufacturing business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/non-woven-bags-making-business-hindi-non-woven-bag-manufacturing-business/feed/ 0
Biodegradable Bags Machine Hindi, Biodegradable Bags Making Business https://anjujadon.com/biodegradable-bags-machine-hindi-biodegradable-bags-making-business/ https://anjujadon.com/biodegradable-bags-machine-hindi-biodegradable-bags-making-business/#respond Sat, 11 Nov 2023 18:19:20 +0000 https://anjujadon.com/?p=2105 जानिए इस बिजनेस को शुरू करने की सही प्रक्रिया Biodegradable Bags Machine Hindi, Biodegradable Bags Making Business – दुनिया भर में प्लास्टिक का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है ऐसे में यह पर्यावरण के लिए चिंता का कारण बना जा रहा है। प्लास्टिक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पैकेजिंग इंडस्ट्री में होता है। एक आंकड़े के […]

<p>The post Biodegradable Bags Machine Hindi, Biodegradable Bags Making Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
जानिए इस बिजनेस को शुरू करने की सही प्रक्रिया

Biodegradable Bags Machine Hindi, Biodegradable Bags Making Business – दुनिया भर में प्लास्टिक का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है ऐसे में यह पर्यावरण के लिए चिंता का कारण बना जा रहा है। प्लास्टिक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पैकेजिंग इंडस्ट्री में होता है। एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में हर दिन 26000 टन से अधिक प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है। लेकिन मार्केट में इन दिनों बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की अधिक डिमांड है। इस प्लास्टिक का उपयोग प्रोडक्ट की पैकेजिंग के लिए किया जाता है। यदि आप बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का बिजनेस शुरू करते हैं तो बहुत ही कम समय में अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और आप हर महीने इस बिजनेस में कितनी इनकम कर पाएंगे?

क्या है बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक?

बता दें, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक एक ऐसा प्लास्टिक है जिसे मक्का, गेहूं और बाजरा आदि जैविक चीजों से मिलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग इन दिनों मार्केट में अधिक किया जा रहा है, ऐसे में इसकी मांग भी बहुत है। इस प्लास्टिक से बने हुए प्रोडक्ट या बैग से पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। ज्यादातर लोग प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कितना है बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का उपयोग?

वर्तमान में प्लास्टिक का उपयोग अधिक हो रहा है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2025 तक कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करीब 15% बढ़ जाएगा। ऐसे में इससे निपटने के लिए बायो प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है। यही वजह है कि, मार्केट में बायो प्रोडक्ट की मांग अधिक है। बायोप्लास्टिक पौधों पर आधारित प्लास्टिक है जो आसानी से नष्ट हो जाता है। इस प्लास्टिक का उपयोग पैकेजिंग इंडस्ट्री में अधिक किया जा रहा है क्योंकि इससे बने प्रोडक्ट पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। देश में अभी बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बिजनेस की काफी कमी है इसलिए आप चाहे तो इसमें आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अमेरिका व यूरोप के बायोप्लास्टिक संबंधित इंस्टीट्यूट से आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव

बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सही जगह का चुनाव करना होगा। दरअसल यह एक ऐसा बिजनेस होगा जिसमें आपको बड़ी मशीनों की आवश्यकता होगी। ऐसे में आपको इस बिजनेस के लिए करीब 1000 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होगी। बता दें, इस बिजनेस की शुरुआत आपको शहर से थोड़ी दूर करनी होगी, क्योंकि मशीनों की आवाज से आपके आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए पहले से ही आप इस बात का ध्यान रखें और सही जगह पर बिजनेस शुरू करें।

बिजनेस के लिए लेना होगा लाइसेंस

जैसे हर छोटे-बड़े बिजनेस को लंबे समय तक चलाने के लिए लाइसेंस लेना होता है, ठीक उसी प्रकार बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जीएसटी लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा आपको सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी इस बिजनेस को चलाने के लिए अनुमति लेनी होगी। बता दें, इन सभी कार्यों को पूरा करवाने के बाद ही आप इस बिजनेस की शुरुआत कर पाएंगे, अन्यथा आपको भविष्य में परेशानी आ सकती है।

बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीनी उपकरणों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा PLA और PCL film roll की भी जरूरत होगी।

बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक तैयार करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले रॉ मटेरियल को मशीन के अन वाइंडिंग सेक्शन में फिट किया जाता है।
  • इसके बाद रॉ मटेरियल फिटर सेक्शन की ओर जाता है।
  • इस मशीन में दो तरह के डाई फिट होते हैं। पहला फिट प्रोडक्ट के साइड हिस्से को सिलने का काम करता है जबकि दूसरा प्रोडक्ट के निचले हिस्से को सील करता है।
  • इसके बाद बैग को शीट से काटकर अलग किया जाता है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका प्रोडक्ट तैयार है।
  • अब आप इसे पैक करें और मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं।

इस बिजनेस में कितना करना होगा निवेश?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 20 से 22 लाख रुपयों की जरूरत होगी। यदि आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन को खरीदते हैं तो आप इस बिजनेस को 10 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं। यदि आप ऑटोमेटिक मशीन की खरीदारी करेंगे तो आपको इसे शुरू करने के लिए करीब 22 लाख रुपए तक की जरूरत होगी। इसके अलावा इस व्यवसाय के लिए आपको करीब 10 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी की भी आवश्यकता होगी। आप अपने बजट के अनुसार बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपका निवेश इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने प्रोडक्ट के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं।

कितना रखना होगा स्टाफ?

यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आप इसे 6 से 7 लोगों के साथ शुरू कर सकते हैं। जबकि बड़े पैमाने पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 10-20 लोगों की आवश्यकता होगी जिसमें सेल्समैन, अकाउंटेंट और अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। बता दें, शुरुआती दिनों में आपको कम लोगों की ही जरुरत होगी, जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे ही आपका काम भी बढ़ेगा। ऐसे में आपको अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता हो सकती है।

कैसे करें बिजनेस की मार्केटिंग?

इस बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है, क्योंकि अभी तक मार्केट में इसने अपनी कोई खास जगह नहीं बनाई है। ऐसे में आप रेस्टोरेंट या होटल जैसे बड़ी दुकानों (जहां पैकिंग का काम ज्यादा किया जाता हो) पर संपर्क करें और उन्हें बताए कि, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक से ज्यादा फायदेमंद है। इसके अलावा आप समय-समय पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कोई कार्यक्रम या सेमिनार आयोजित करें ताकि आपके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट आसानी से बिक सके। बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आप बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का अच्छे से प्रचार प्रसार कर पाएंगे, साथ ही आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ पाएंगे। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए आप इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसी साइट का उपयोग कर सकते हैं। इन साइट पर अपने बिजनेस से रिलेटेड पेज क्रिएट कर सकते हैं और इन पेज को आप समय-समय पर अपडेट करते रहे ताकि आप से जुड़े लोग आपके प्रोडक्ट की जानकारी लेते रहे। इसकी मार्केटिंग के लिए आप शहर में होर्डिंग भी लगवा सकते हैं, साथ ही पंपलेट छपवाकर जगह-जगह बंटवा सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी, रेडियो या न्यूज़ पेपर की मदद से भी बिजनेस की मार्केटिंग करवा सकते हैं। टीवी, रेडियो या न्यूज़ पेपर के जरिए भी आपके बिजनेस का अच्छे से विज्ञापन हो जाएगा।

कैसे बेचें बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक?

बायोप्लास्टिक को बेचने के लिए आप एफएमसीजी सेक्टर (तेजी से बिकने वाली वस्तुएं) में काम करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न रेस्टोरेंट्स, शहर की हर छोटी-बड़ी दुकानों से भी संपर्क कर सकते हैं। इन दुकान के मालिकों से संपर्क कर उन्हें बायोप्लास्टिक के लाभ के बारे में बताए। हालांकि इसकी कीमत को लेकर आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है, लेकिन आप सामने वालों को बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक के लिए जागरूक कर सकते हैं तो आप इसे सही दाम में बेच सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने बिजनेस को कम समय में अच्छा बना सकते हैं।

बायो-प्लास्टिक के फायदे

बायोप्लास्टिक एक ऐसी वस्तु होती है जो पर्यावरण की प्राकृतिक सामग्रियों में बिना हानि पैदा किए ही टूट सकती है। इसका पदार्थ बायोडिग्रेड होता है जो नष्ट होने पर धरती में ही मिल जाता है जिससे पृथ्वी के ऊपर कोई भी विषाक्त पदार्थ पैदा नहीं होता। आपने देखा होगा कि, गैर बायोडिग्रेडेबल चीजें अधिक हानिकारक होती है जो आसानी से नहीं टूटती और वातावरण को भी दूषित करती है, जबकि बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक से बनी हुई सामग्री जल्दी ही नष्ट हो जाती और यह मिट्टी को भी कोई हानि नहीं पहुँचाती है। इसके अलावा बायोडिग्रेडेबल सामग्री की मार्केट में अधिक मांग है जबकि गैर बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों की दर बहुत कम है।

कितनी होगी इस बिजनेस में कमाई?

यदि हम इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप हर साल 30 से 40 लाख रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं, जबकि महीने में आप इस बिजनेस में 50 से 60 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं। बता दें, आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन का उपयोग करते हैं तो इस आकंड़े के मुताबिक आपको थोड़ी कम कमाई होगी, क्योंकि इस मशीन से माल तैयार करने के लिए अधिक समय लगता है जबकि ऑटोमेटिक मशीन से आप कम समय में अधिक माल तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आप जितने ज्यादा माल की बिक्री करेंगे आपको उतना ही मुनाफा होगा। कोशिश करें आपकी तरफ से ग्राहक को समय पर माल मिल सके। यदि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप जल्दी इस बिजनेस में सफल व्यक्ति बन सकते हैं।

यह भी पढ़े :

<p>The post Biodegradable Bags Machine Hindi, Biodegradable Bags Making Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/biodegradable-bags-machine-hindi-biodegradable-bags-making-business/feed/ 0
Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/ https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/#respond Sun, 29 Oct 2023 07:02:25 +0000 https://anjujadon.com/?p=2096 Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer BusinessMop Wiper Making Business Plan. Mopping floor is an ancient device that has been in use to clean the floor for centuries. Amidst the steady growth of urbanization and the increasing focus on cleanliness and hygiene, the demand for MOPs is at an all-time high. MOPs […]

<p>The post Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer BusinessMop Wiper Making Business Plan. Mopping floor is an ancient device that has been in use to clean the floor for centuries. Amidst the steady growth of urbanization and the increasing focus on cleanliness and hygiene, the demand for MOPs is at an all-time high. MOPs are vital tools for cleaning in homes, offices, schools, hospitals, and various other places. With different materials, sizes, and colours, they can be customized to match multiple cleaning needs. During COVID the use of MOPs gained more importance as there was a shortage of servants and maids or house help.

Embarking on a venture to start a MOP making business requires an entrepreneur who possesses commitment, creativity, and dedication to producing top-quality MOPs. The manufacturing process entails selecting optimal raw materials, precision cutting and skilful attachment of necessary components to yield durable and efficient MOPs. Additionally, the entrepreneur interested in venturing into this business must conduct a market research to discern consumers’ needs, competition and market trends.

This blog post endeavours to offer insights into the MOP making business, emphasizing critical steps required to establish, operate, and sustain it. We will explore the factors that influence the business’s success.

1. Market Potential

The MOP making business holds huge market potential, mainly due to the impact of rapid urbanization. The demand in both urban and rural markets has made it a profitable business venture. MOPs are used for various indoor and outdoor cleaning purposes, and their demand has increased because of heightened awareness of maintaining cleanliness and hygiene. As disposable products are more expensive, people now opt for more sustainable options such as MOPs that can be reused multiple times. Therefore, starting a MOP making business is a wise decision, as it offers a promising opportunity for growth and profit in today’s market.

2. Raw materials required

A MOP making business is an opportunity for entrepreneurs looking to start their venture with low investment. The required raw materials include MOP Yarn, MOP Pipe, MOP Clip, and packaging covers, and they are readily available from Large Scale Producers. Starting a successful MOP making business requires a minimum of 1000 sq.ft area with a reliable electricity supply. This space should be well-ventilated and free from moisture to maintain the product’s quality. The production process involves assembling the MOP yarn onto the MOP clip attached to the MOP pipe, which is then packaged in covers. With a well-organized setup and skilled labour, the production process’s efficiency can increase to meet the market’s demand for the product.

3. Machinery Infrastructure

The MOP making process requires the use of state-of-the-art machinery, with the high output MOP Making machine being the most crucial. This machine comes equipped with advanced technology, producing high-quality MOP heads that ensure efficiency and cost-effectiveness. Using Measurement scales will help to ensure accurate proportions of materials used for each MOP, saving labour and time, thus streamlining the production process. Investing in such a machinery increases productivity and ensures quality, resulting in high-quality products. 

4. Target Customers

The target customers for the MOP making business are diverse but highly relevant to the venture’s success. Supermarkets, housekeeping agencies, and provisional stores represent the key customer segments that will drive the business’s growth and sustainability. These customers need MOPs for their day-to-day cleaning and maintenance routines. Supermarkets require MOPs to clean large spaces; provision stores need them for stocking items on high shelves, while housekeeping agencies use them for commercial cleaning. Besides these Hospitals, Universities, Hotels, Large Corporate Houses all need MOPs on a daily basis to clean their floors. By targeting these customers, the MOP making business can generate high-volume sales and build a reputation for quality and affordability. Understanding specific customer needs and preferences is essential to tailor products to meet their demands accurately. Customer satisfaction is a critical success factor for the MOP making business, and establishing long-term relationships with target customers is necessary to achieve growth and expansion.

5. Business Model and Growth

To run a successful MOP Making Business, having the right personnel in place is vital. It is recommended to have one skilled worker and two unskilled workers for efficient machinery operations. The skilled worker will operate and maintain the machinery, while the unskilled workers will assist with tasks such as sorting finished products and packaging for shipment. Proper worker training is essential to ensure their effective performance, and a supervisor should be designated to oversee the production process and ensure quality standards are met. By hiring the right team, the MOP Making Business can operate effectively, deliver quality products, and satisfy customers. To ensure stable revenue streams while mitigating risks and expenses, choosing the right business model is critical. Targeting local suppliers and wholesale markets can increase revenue streams. Collaboration with office and house cleaning companies to offer quality MOPs at competitive prices can also create business opportunities. Selling products on e-commerce platforms like Amazon and Flipkart can help in expanding customer bases, increasing sales volume and revenue. With a well-planned business model and growth strategy, a MOP Making Business can thrive and succeed in a competitive marketplace. 

6. Profit Margin

The MOP Making Business is an attractive investment opportunity for entrepreneurs who seek a profitable venture with a vast market potential. Efficient utilization of resources and cost-effective production techniques can yield profit margins between 50% to 80%, a high return on investment for every Rupee invested. Such a robust margin is achievable by maintaining competitive pricing for customers while implementing sound financial management practices and a well-structured business strategy. Nonetheless, it is crucial to recognize that sustaining high-profit margins requires ongoing planning, monitoring, and evaluation of key performance indicators (KPIs).

7. Expanding the Business

The MOP making industry has a vast market potential, making it possible to expand the business by introducing other cleaning solutions. Including wiper and dry MOPs can be a smart move by providing efficient and effortless floor-cleaning options. Investing in modern technologies and equipment to produce quality products can improve the business’s reputation, attract and retain customers. The expansion of the business can result in increased revenues and improved market shares in the cleaning industry.

8. Promoting Your Business

Advertising and networking with potential clients are essential strategies for growing the MOP Making Business. Promoting the business through advertisements can increase its visibility, reach a broader audience, and drive sales. Numerous advertising channels, including online advertisements, Instagram and Facebook ads, can be used based on the budget, target market, and specific goals. Networking with potential clients, joining local business organizations, and attending industry events is a way to establish valuable relationships with professionals, expand your client base, and learn more about the competition.  Participating in Exhibitions relating to the clean & hygiene industry can always bring positive results.

9. Continuously Monitoring & Evaluating

Continuously monitoring and evaluating business metrics such as sales revenue, expenses, profit margins, customer retention rates, and production efficiency can drive informed decisions for growth and profitability. By tracking these KPIs, areas of strength and opportunities for improvement can be identified and utilized to forge a strategic approach to product offerings, production techniques, pricing strategies, and marketing efforts. Regularly monitoring and evaluating business metrics should be integrated into the business’s ongoing process to ensure continued growth and profitability.

To summarize, the MOP Making Business is lucrative and has steady domestic and international demand. By adopting modern production methods and using sustainable raw materials, entrepreneurs can build a successful business venture catering to the hygiene needs of millions of households worldwide. By implementing proper planning, marketing, and financial management practices in the business operations, entrepreneurs can tap into the growing market and establish a profitable business while providing effective cleaning solutions. The MOP Making Business, with a low investment and high returns potential, can offer a platform for aspiring entrepreneurs to crave out their success story.

<p>The post Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/feed/ 0
मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mop Manufacturing Business ideas https://anjujadon.com/mop-manufacturing-business-ideas/ https://anjujadon.com/mop-manufacturing-business-ideas/#respond Sun, 22 Oct 2023 19:25:12 +0000 https://anjujadon.com/?p=2091 मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mop Manufacturing Business ideas, Business Facts, Business ideas, हमारा देश जैसे जैसे प्रगति पथ पर जा रहा है, वैसे वैसे हमारे देश की जनता भी अपनी खुद की प्रगति कर रही है । वैसे हमारे देश के लोगो के जीवन मन में लगाने वाली चीजों को भी […]

<p>The post मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mop Manufacturing Business ideas first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mop Manufacturing Business ideas, Business Facts, Business ideas, हमारा देश जैसे जैसे प्रगति पथ पर जा रहा है, वैसे वैसे हमारे देश की जनता भी अपनी खुद की प्रगति कर रही है । वैसे हमारे देश के लोगो के जीवन मन में लगाने वाली चीजों को भी अच्छे तरह से बदलाव देखने को मिल रहा है । लोग पहले जो चीजे यूज़ कर रही थी, आज वह चीजे यूज़ में नहीं ले उनके जगह पर अलग आधुनिक चीजों लाया जा रहा है । वैसे तो कई चीज़ों में समय के साथ बदलाव होता जा रहा है । आज से पहले जो चीजे 10 साल पहले इस्तेमाल करते थे उसका अब लेटेस्ट वर्जन आ चुका है, यानि चीजे पहले से कई ज्यादा बदल चुकी है । तो दोस्तों आज के इस पोस्टमे हम बात करने वाले है मोप बनाने के बिज़नेस के बारे में या आधुनिक पोछा के बारे में । आधुनिक पोछा जिसे हम मोप भी कहते है । समय के साथ साथ अब पोछा भी आधुनिक मोप हो गया है । मोप से हम आसानी से अपने घरों के फर्श को साफ़ कर सकते है । मोप हम बड़े आसानी से बैक्टीरिया और गंदगी को साफ करते है

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

इन दिनों मार्केट में मोप या पोछा की बहुत ज्यादा डिमांड है । यह के टाइम में मोप हर घर की जरूरत है क्यों कि मोप से घर के हर कोने की साफ सफाई की जाती है । और आनेवाले दिनों में इसकी खपत ज्यादा लगाने वाली है इस कारन इसका बिज़नेस करना बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है । तो दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आपको बतानेवाले है इन बिज़नेस को हम कैसे काम लगत में शुरू करके ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकते है ।

तो दोस्तों चलिए जानते है मोप बनाने का वव्यवसाय कैसे शुरू कर सकते है। यानि Mop Manufacturing Business ideas In India

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए कितनी लागत लगेगी , मोप कैसे बनाया जाता है, उसके लिए कितना खर्च आयेगा , रॉ मटेरियल कहा मिलेगा , इसके लिए कोनसे system की आवशक्यता होगी , इस बिज़नेस के लिए लायसन कोनसे लगेंगे , प्रॉफिट कितना होगा इनकी पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको देंवाले है। तो चलिए जाते है Business ideas ,

आधुनिक मोप या पोछा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे How to start Mop Making Business Ideas

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए कितनी लागत लगेगी , मोप कैसे बनाया जाता है, उसके लिए कितना खर्च आयेगा , रॉ मटेरियल कहा मिलेगा , इसके लिए कोनसे system की आवशक्यता होगी , इस बिज़नेस के लिए लायसन कोनसे लगेंगे , प्रॉफिट कितना होगा इनकी पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको देंवाले है। तो चलिए जाते है आधुनिक मोप या पोछा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे .

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]
पोछा या मोप की बात करे तो इसका उपयोग घर में फर्श को साफ करने के लिए किया जाता है । आज में मोप बनाने का व्यवसाय शुरू करना आज में एक बहुत ही फायदे का बिज़नेस हो सकता है 

मोप की मार्किट में ज्यादा डिमांड High Demanding Products


सबसे पहले आपको किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको reseach करना बहुत जरुरत होता है। क्युकी हम जोभी प्रोडक्ट बनाने वाले है उसकी मार्किट डिमांड है या नहीं यह देखना जरुरी होता है। अगर हम जोभी प्रोडक्ट बनाने वाले है अगर उसकी मार्किट में डिमांड ही नहीं हम अपना बिज़नेस में प्रॉफिट नहीं कमा सकते है। इस कारन यह रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है।

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल
रही बात मोप की मार्किट में ज्यादा डिमांड है , भी वैसा है क्युकी यह प्रोडक्ट सभी घर में यूज़ किया जाता है और यह हर किसीकी नीड है। इस कारन इसकी डिमांड मार्किट में सदा बानी रहती है। इस कारन यह प्रोडक्ट्स डिमांडिंग प्रोडट्स में से एक बन गया है।

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए जगह की आवशक्यता


मोप बनाने का बिज़नेस अगर आप शुरू सोच रहे है तो बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग से कोई जगह की आवशक्यता नहीं होती। इस व्यवसाय को आप अपने छोटे से रू में ही शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्टार पर शुरू करते है तो इसके लिए रॉ मटेरियल और मशीन रखने के लिए छोटीसी जगह की आवश्कयता पड़ेगी।

मगर आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने में शुरू करना चाहते हो तो आपको इसके लिए एक बड़े गोदाम की होगी और उसी के साथ आप इसके लिए जो मशीन उस करनेवाले है वह मशीन आधुनिक और आटोमेटिक होने के कारन इसे रखने के लिए आपको बड़े जगह की आवशकया होगी वह 1000 चौरस फुट से भी ज्यादा हो सकती है ।यह पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है की आप इसे किस स्तर से चाहते हो।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

मोप बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल (Mop Making Business Raw Material)


किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल बहुत आवश्क्य होता है। इस व्यवसाय के लिए कच्चा माल अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस व्यवसाय में जो भी रॉ मटेरियल लगेगा वह निचे दिया है–

क्लैंप और लॉक

स्टिक ( लकड़ी या मेटल)

व्हाइट या कलर यार्न (धागों का बंडल)

पैकिंग मैटेरियल


यहाँ से खरीदे: मोप बनाने के बिज़नेस के लिए आवशक रॉ मटेरियल ऑफलाइन या ऑनलाइन भी खरीद सकते है ।

ऑफलाइन में आप अपने नाजिकी market लोकल मार्किट से भी खरीद सकते है .

मोप बनाने की प्रक्रिया (Mop Making Process)

मोप बनाने की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको अलग से प्रशिक्षण लेने की जरुरत नहीं है। इसे बनाने की प्रॉसेस बहुत और इसे कोईभी सिख है। इस प्रोसेस मशीन की आवशक्यता होती है उसे आप बहुत आसानी से चला सकते है।सबस पहले आपको इसे लगनेवाला कच्चा मॉल आपको मार्किट से लेकर आना होग। तो चलिए जानते है मोप या पोछा बनाने की प्रक्रिया के बारे में –

  • सबसे पहले जो यार्न या धागों का बंडल होता है उसमें जो बीच में रस्सी बंधी होती है उसपे लॉक को अच्छे से फिट कर लेते है , फिर उसपर क्लैम्प के दोनों छेदों के सामने अच्छे से अटैच कर लेते है।
  • अब मोप मेकिंग मशीन की मदत से धागों के बंडल को उस क्लैम्प और लॉक में अच्छी तरह परमानेंट लॉक किया जाता है।
  • अब हमें लॉक और क्लैम्प को धागों के बंडल को अब हम मोप मेकिंग मशीन में दिए मोल्ड में फिट कर देते है। मोल्ड में दिए छेद और क्लैंप में दिए छेद बराबर है ।
  • अब मशीन ऊपरी हिस्से को और लॉक को बराबर रख कर उसे मोप मेकिंग मशीन Mop Making Machine के सहारे से हैंडल से उसे दबा देते है। जिससे की यार्न या धागों का बंडल पूरी तरह से उसमे फिट या परमानेंट लॉक हो जाएं।
  • यार्न पूरी तरह से लॉक होने के बाद स्टिक को अच्छे से फिट कर लेते है।
  • फिर उसके बाद पैकिंग मैटेरियल की सहायता से मोप या पोछा की अच्छे से पैकिंग कर लेते है और अब मार्किट में बेचने आपका मोप तैयार हो जाता है .

मोप बिज़नेस के लिए लागत (Invesment)

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया
किसी को आप अगर शुरू करने की सोच आपको इसके लिए कितनी लगत लगेगी यह पता होना बहुत जरुरी है। हर कोई इंसान बिज़नेस करने दे डरता है तो इसी कारन क्युकी लोगो मानना है की बिज़नेस करने के लिए लगत लगाती है मगर मोप बनाने के बिज़नेस के लिए बहुत काम पैसे की आवश्कयता होती है एक मोप बनाने का खर्च ३० रुपये तक आता है। जिसमे आपको आवशक्यता होती है।

इसके अलावा इस बिज़नेस में लगनेवाले मछुएने आपको 4000 रुपये से मिल जाती है और इसे आप mop making machine के बारे में सर्च करके देख सकते है आपको इसमें मैन्युअल मशीन को ही खरीदना है । और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा उसके बाद आप ौतमातिक मशीन से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। उसके लिए आपको लाखो की जरुरत होगी।

मोप बिज़नेस में मोप की पैकिंग (Packing)


मोप बनाने के बाद इसकी पैकिंग करना बहुत जरुरी होता है। अपने जो मोप बनाया है उसकी मार्किट में बेचने के लिए आपको उसे अच्छे से पैक करना बहुत जरुरी होता है। मोप की विक्री ज्यादा सा ज्यादा होने के लिए उसकी अच्छे से पैक करना बहुत जरूररी है। इसकी पैकिंग करना बहुत आसान है। इसके लिए आप अपना खुद का ब्रांड का स्टिकर चिपका सकते है। इसके लिए प्लास्टिक कवर का इसतमाल कर सकते है।

जितना आपका मोप अच्छे से डिज़ाइन किया जायेगा उतना ज्यादा आपको कस्टमर मिलेंगे। और आपका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगा और आप ज्यादा फायदा कमा सकते है।

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण (License and Registration)


मोप बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको कोई भी मोप लायसन की आवश्यकता नहीं होती। मोप बनाने का एक घर से शुरू होनेवाला बिज़नेस है (Mop Making At Home) अगर आप खुदकी शॉप खोलते है तो आपको व्यवसाय के लिए GST नंबर और दुकान का Registration पंजीकरण करवाना होता है। इसके आलावा और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

मोप बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे (Marketing of mop making business )

मोप बनाने के बिज़नेस में जब आप मोप को मार्किट में बेचने के लिए तैयार करते है तो आपको इसकी मार्केटिंग करना बहुत आवश्यक होता है। भले इसकी मार्किट में डिमांड है पर जब तक आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक नहीं पोहचते तब तक आपके मॉल को कोई खरेगेगा नहीं। इसके लिए आपको इसकी मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है। मोप बनाने के बिज़नेस के मार्केटिंग के लिए आपको प्लास्टिक से बनी चीज़ों की दुकान, किराना स्टोर, बर्तन की दुकान पर जा कर अपने प्रोडक्ट का सैंपल दिखा सकते है। इसके अलावा सुपर मार्केट, मेगा मार्केट में आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।

उसी के साथ आपको अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लात्फ्रोम पर भी लेके आना होगा क्युकी आज के टाइम में लोग अपना अधिक वक् ऑनलाइन पर ही बिताते है। इसके लिए आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट और इंडिया मार्ट जैसे वेबसाइट पर सेलर बनाना होगा और वह से आपको ऑर्डर लेने होंगे। इसके लिए आप ग्राहकों घर तक सर्विस दे सकते है। और उसीके साथ आपको अपनी खुदकी वेबसाइट भी बना सकते है।

मोप बनाने के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होगा (Profit & earning )

मोप एक सभी के घरोमे यूज़ होनेवाला प्रोडक्ट्स है और इसकी डिमांड आनेवाले समय में बहुत ज्यादा बढ़ानेवाली है। अगर इसकी रिटेल प्राइस की बात करे तो आज यह मार्केटमे 80 रु से 90 रुपये तक देखने को मिलती है। और अगर आप इसे व्होलसेल में भी अगर ज्यादा नग में बेचते है तो इसे आप एक मोप ३० रु में बनता है और इसे आप 40 रु में बेचते है तो आप हर दिन 500 मोप बनाते है तो भी आपको एक दिन का 5000 रुपये तक प्रॉफिट मिलता है।

मान लीजिये आप शुरू में अगर कम बेचते है यानि 100 मोप भी अगर दिन भर बेचते है तो आपको हर दिन 1000 रु का नेट प्रॉफिट मिल सकता है। और इसे आप रीटेल में बेचते है तो आप दिन के 50 भी मोप बेचते है तो आपको 3000 रु का प्रॉफिट कमाई कर सकते है।

<p>The post मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mop Manufacturing Business ideas first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/mop-manufacturing-business-ideas/feed/ 0