पानी से बुझा हुआ चूना बनाकर उसे पान की दूकान और किराने की दुकानो पर सेल करते है 


चूना अक्सर पान के साथ मिलाकर खाया जाता है। यह चूना हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायेदमंद और कई बीमारियों ठीक करने वाला होता है। हम आपको पान खाने की सलाह नहीं दे रहें अपितु हम आपको चूने के स्वास्थवर्धक फायदे और इसका इस्तेमाल कैसे करना है आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बहुत ही कम लोगों को पान में लगाये जाने वाले चूने के फायदों के बारे में पता होगा। लेकिन हम  आपको चूने के फायदों के बारे में बता रही है जिससे आपकी सेहत ठीक रहे। और इसका बिजनिस करके रोजगार अथवा कमाई कर सकते है

तो आज पान के जुड़े व्येवासय के बारे में बता रही हूं जिसमें आपने देखा होगा कि मार्केट में पानी से बुझा हुआ चूना बनाकर उसे पान की दूकान और किराने की दुकानो पर सेल करते है और इनसे कस्टूुमर 1 रूपये 2 रूपये व 5 रूपये की पैकिंग के हिसाब से खरीदते है पानी से बुझा चूना बनाने के लिये चूने की मात्रा से डबल पानी लेना है 





पीलिया

जांयिनडिस  यानि कि पीलिया की सबसे अच्छी दवा है चूना। गन्ने के रस में गेहूं के दाने के बराबर चूना डालकर पीने से पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए चूना


महिलाओं में गर्भ के समय अधिकतर कैल्श्यिम की समस्या देखी जाती है। ऐसे में वे रोज चूने का थोड़ी मात्रा में सेवन करे। चूना गर्भवती महिलाओं में कैल्श्यिम की कमी को दूर करता है।

बच्चों की लंबाई को बढ़ाता है 

गेहूं के दाने के बराबर चूने को दही के साथ या फिर दाल के साथ मिलाकर बच्चे को देने से उनकी लंबाई तेजी से बढ़ती है। साथ ही साथ चूना बच्चों के दिमाग को भी तेज बनाता है। मंद बु़द्धि बच्चों को भी इसी मात्रा में चूना देने से फायदा मिलता है।


मासिक धर्म की समस्या में चूना 


मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को यदि किसी भी तरह की समस्या होती हो तो वे गेहूं के दाने के बराबर चूना हर दिन लस्सी या दाल के साथ मिलाकर जरूर खाएं। आप पानी के साथ मिलाकर भी चूने का सेवन कर सकती हो।

सभी दर्द में चूना

कंधे का दर्द हो या घुटने का दर्द , और एक खतरनाक बीमारी है चवदकलसपजपे जो कि चूने से ही ठीक होती है। रीड़ की हड्डी की समस्या हो या उनमें दूरी आ गई हो। इसके अलावा हड्डी टूट जाए आदि को ठीक व जोड़ने के लिए चूने में शक्ति होती है। इसके लिए सुबह खाली पेट चूना खाएं।


शरीर में खून बढ़ाना

चूना शरीर में खून को भी बढ़ाता है। अनार के रस में या संतरे के रस में बहुत ही छोटी मात्रा यानि गेहूं के दाने के बराबर चूने को मिलाकर पीने से शरीर में खून तेजी से बनता है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *