How to Open Demat Account Online – देश में डीमैट अकाउंट खुलवाने वालों की तादाद पिछले 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। आज सभी लोग ज्यादा मुनाफा के लिये इक्विटी मार्केट में निवेश करने के लिए लौटने लगे हैं। अब बात आती है कि डीमेट खाता कहां खोला जाये इसके लिये नीचे आपके लिये विडियो दिया है उसे जरूर देखे
अगर आप भी घर बैठे हैं और शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं, कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। लाकडाउन के दौरान खूब डीमैट अकाउंट खोले गए। जो लोग सीधे शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलकर ऐसा कर सकते हैं। फ्री में डीमेट अकांउट खोलने के लिये नीचे लिंक एंलिल ब्रोकिंग की लिंक पर क्लिक करके फ्री में अपना खाता खोल सकते है
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए फोटो, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, कैंसल्ड चेक की जरूरत होती है। इस के अलावा फ्यूचर्स और ऑप्शंस की ट्रेडिंग के लिए 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी देना जरूरी होता है। शेयरों में ऑनलाइन निवेश करने के लिए डीमैट खाते की जरूरत होती है। इसमें सबसे अच्छी व पुरानी ब्रोकरेज एंजिल ब्रोकरेज के पास खुलवा सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के कई फायदे हैं। डीमैट के जरिए आप स्टॉक, म्युचुअल फंड, ईटीएफ खरीद सकते हैं। डीमैट अकाउंट होने से ऑनलाइन ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट आसान हो जाता है। आप अपने पोर्टफोलियो का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। डीमैट अकाउंट होने से स्टॉक बेचना या एएफ/ईटीएफ यूनिट रिडीम करना आसान हो जाता है।
कैसे खुलता है डीमैट खाता?
निवेशक को डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) चुनें। CSDL(सेंट्रल डिपॉजटरी सर्विसेज लिमिटेड ) और NSDL( नैशनल सिक्यॉरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड), दोनों के पास DPs की लिस्ट होती है। DP की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरें और KYC करवाएं। इसके लिए आपको पहचान प्रमाण, अड्रेस प्रूफ आदि की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद होगा इन-पर्सन वेरिफिकेशन। इसके लिए संभव है कि आपका DP आपको अपनेपास के सर्विस प्रवाइडर ऑफिस बुलाएं, लेकिन इन दिनों IPV स्मार्टफोन और वेब कैम के जरिए ऑनलाइन ही ज्यादा किए जा रहे हैं। इसके बाद DP के साथ टर्म ऑफ अग्रीमेंट पर साइन करने होते हैं।
जैसे ही आपका आवेदन प्रॉसेस हो जाएग, आपको एक डीमैट नंबर और क्लाइंट आईडी दी जाएगी। आपको 16 डिजिट की क्लाइंट आईडी मिलेगी, जिसमें पहले 8 डिजिट डिपॉजिटरी को रिप्रजेंट करेंगे और बाकी 8 यूनीक होंगे। आप जीरो शेयरों के साथ भी खाता खोल सकते हैं और इसमें मिनिमम बैलंस की भी जरूरत नहीं।
शेयरों में डायरेक्ट निवेश के लिए आपके पास तीन तरह के खाते होने जरूरी हैं। बैंक अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट खाता शामिल। ट्रेडिंग अकाउंट के बिना डीमैट खाता अधूरा है। डीमैट खाते में आप सिर्फ डिजिटल रूप में शेयरों को रख सकते हैं, जबकि ट्रेडिंग अकाउंट के साथ आप शेयर, IPO, म्यूचुअल फंड और गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डीमैट में शेयरों के रखरखाव का काम डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DPs) करते हैं।
-डीमैट खाते का इस्तेमाल बैंक की तरह होता है जहां शेयरों को जमा किया जाता है।
-सबसे पहले आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट से ट्रेडिंग अकाउंट में रकम आती है।
-ट्रेडिंग अकाउंट की एक आईडी होती है, इस अकाउंट के जरिए शेयरों को खरीदा-बेचा जा सकता है।
-जितने शेयर खरीदे या बेचे जाते हैं, यह डीमैट खाते में दिखाई देता है।
सबसे सस्ता और अच्छा ब्रोकरेज हाउस की
डीमैट खाते से जुड़ी तमाम तरह की फीस के बारे में जानकारी जरूर रखें। इसके साथ कई चार्ज जुड़े होते हैं। मसलन आपको इस खाते की ऐनुअल मेन्टिनेंस फईस के तौर पर कुछ अमाउंट देना होता है और जैसे ही डीमैट खाता ऐक्टिव होता है ट्रांजैक्शन फीस देनी होती है। अगर साल के बीच में यह खाता बंद हो जाता है तो मेन्टिंनेंस फीस क्वॉर्टर के आधआर पर प्रपोर्शनेटली ली जाती है। बहरहाल DP अकाउंट बंद करने या एक से दूसरे DP को होल्डिंग्स ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगता। तो आज Angel Broking सबसे बेहतरीन सर्विस के साथ नंबर 1 पर काम कर रहा है इसलिये आप नीचे दी हुई लिंक से अपना फ्री में खाता खोल सकते है