kale hoth ko gulabi kaise kare

Lips care tips: काले होंठों को बनाए गुलाबी और खूबसूरत, अपनाएं ये जबरजस्‍त घरेलू नुस्खे।

इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिप छिप लेती हैं लेकिन उनका क्या जिन्हें लिपस्टि‍क लगाना पसंद न हो? इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिप लेती हैं लेकिन उनका क्‍या जिन्हें लिपस्टि‍क लगाना पसंद न हो? या फिर अगर आप बिना लिपिस्‍टक लगाए नैचुरल लुक में रहना चाहें तो यह कैसे मुमकिन हो सकता

Lips care tips: हर कोई सुंदर लगना चाहता है। वहीं अपने चेहरे की सुंदरता को लेकर तो सभी सजग रहते हैं, लेकिन कुछ कारणों से होंठ का कालापन पूरे चेहरे की सुंदरता को खराब कर देता है। अगर आप भी काले लिप्स से परेशान हैं और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी इनका कुछ इलाज नहीं हो पाया है तो इन जबरजस्‍त घरेलू उपाय करें। इन उपायों से आपके होंठ गुलाबी होने के साथ-साथ सॉफ्ट भी बने रहेंगे।

इसे भी पढें – बेल का रस पीने के 8 बेजोड़ फायदे | bel ka ras peene ke fayde

सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं. कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं. कई बार ये हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी हो सकता है.

वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं

इसे भी पढें – Giloy ke Fayde, गिलोय का रस पीनें के फायदे

नींबू का रस (Lemon)

नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के साथ ही होंठों का कालापन दूर करने में भी सहायक है। आप हफ्ते में 3-4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होंठों को धो लें। धोने के बाद चेहरे और होठों पर कोई मॉइस्चराइज लगा लें। या नींबू के रस में चीनी डालकर स्क्रब तैयार कर ले इस स्क्रब का इस्तेमाल करें कुछ ही दिनों में होंठ की डेड स्किन हटने लगेगी और होठों का कालापन भी कम होने लगेगा।

यह उपाय भी काफी आसान है। इसे अपनाने के लिए एक नींबू काट लें और उसके रस वाले हिस्से से अपने होठों पर मसाज करें। यह आपको रात में सोने से पहले करना है। उसके बाद अगली सुबह ठंडे पानी से अपने होठों को धोएं।

शहद (Honey)

भोजन सामग्री के तौर पर इस्तेमाल करने के अलावा शहद को एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में भी जाना जाता है। यह होठों की नाजुक त्वचा को पोषण देने और उन्हें मुलायम बनाने का प्राकृतिक तरीका है। यदि शहद को रोजाना अपने होठों पर लगाते हैं तो काले होठों से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि यह उन्हें पिगमेंटेशन से दूर रखता है।

Lips care tips: काले होंठों को बनाए गुलाबी और खूबसूरत, अपनाएं ये जबरजस्‍त घरेलू नुस्खे।

स्टेप 1 आधा चम्मच शहद, चीनी।

चीनी और शहद दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट जैसा मिश्रण तैयार कर लेना है इस मिश्रण को हमें अपने होठों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करना होगा।

फायदे शहद हमारी लिप्स की स्किन को हाइड्रेटेड बनाएगा जिससे लिस्ट सॉफ्ट दिखाई देंगे, चीनी से हमारे लिप्स के ऊपर जितना भी डेड स्किन है वह निकल जाएगा और काले होंठ को गुलाबी हो जायेंगे।

kale hoth ko gulabi kaise kare

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल काले होंठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखारता है। इसमें फैटी एसिड होता है जो आपके होंठों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखते हैं। इतना ही नहीं, नारियल का तेल आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। काले होंठ को गुलाबी बनाने के लिए दिन में दो या तीन बार नारियल का तेल या बादाम के तेल से होठों की मसाज करें। एक चम्मच दूध में थोड़ा सा हल्दी डालकर इसे रात को सोने से पहले अपने होठों पर लगाकर छोड़ दें सुबह उठकर धो ले।

हल्दी-मलाई

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।

इसे भी पढें – Masala ke Upyog मसाला से धरेलू उपचार

जैतून का तेल

जैतून का तेल भी आपके गहरे होंठों को हल्का बनाने में कारगर साबित हो सकता है. जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, प्रभावित जगह पर हल्की मसाज करें. ऐसा करने से होंठ मुलायम भी बनते हैं

इसे भी पढें – Arjun ki Chhal ke Fayde हृदय रोग के रोगी के लिए अर्जुन वृक्ष की छाल

चीनी

होंठों की डेड स्किन हट जाने से भी कालापन दूर होता है. चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम होगा

गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल मुलायम और निखरी त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो होंठों को चमकदार बनाते हैं। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों में इसे लगा सकते हैं।

केसर 

होंठों का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें। इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन दूर होता है। 

जैतून का तेल 

जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन-चार बार फटे होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही होंठ गुलाबी भी होने लगते हैं।

चुकंदर

चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग का गुण होता है, जिससे ये होंठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है और साथ ही इसका नेचुरल लाल रंग होंठों को गुलाबी भी बनाता है. चुकंदर का रस या पेस्‍ट रात के समय होंठों पर लगाएं. रात भर इसे यूं ही रहने दें और अगली सुबह साफ कर दें

सामग्री: एक चुकंदर बीटरूट, दो चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच वेसलीन।

बनाने का तरीका: सबसे पहले हमें चुकंदर को अच्छे से धो लेना है धोने के बाद चुकंदर को छीलकर उसका छिलका उतार ले फिर छिले हुए चुकंदर को अच्छे से छीलकर कद्दूकस कर लेना होगा।

कद्दूकस किए चुकंदर को छलनी की सहायता से छानकर उस का रस अलग निकाल लेना होगा फिर चुकंदर के रस में दो चम्मच नारियल का तेल या वैसलीन दोनों में से किसी एक को चुकंदर के रस में अच्छे से मिला लेना होगा।

अगर आप वैसलीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो और आपकी वैसलीन चुकंदर के रस में मिक्स नहीं हो रही है तो एक तरीका आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में गर्म पानी लेकर चुकंदर और वैसलीन के मिश्रण वाली कटोरी को गर्म पानी के ऊपर रखकर मिलाते जाना है।

थोड़ी देर बाद आपका देखेंगे कि आपका वैसलीन और चुकंदर का रस दोनों आपस में अच्छे से मिल चुका है अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। मिश्रण ठंडा होने के बाद इसे साफ छोटी डिब्बी या कांच की शीशी में डालकर रख दें।

1 घंटे के लिए फ्रिज में रखने के बाद अपका लिप बाम या लिप क्रीम तैयार है इसे आप दो से 3 महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ ही दिन में ये घरेलू नुस्खा काले होंठ को गुलाबी बना देगा लिप्स गुलाबी दिखने लगेंगे।

इसे भी पढें – बेहतरीन औषधि है बेलपत्र, ये 7 सेहत लाभ जानने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा, belpatra benefit, bilvpatra benefit, health tips

बर्फ़ ( Ice cubes)

होठों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के लिए उन्हें हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। होठों को हाइड्रेट करने के लिए बर्फ एक अच्छा उपाय है। एक बर्फ के टुकड़े को लें और उसे अपने होठों पर रगड़ें। इसकी मदद से आपके होंठ ज्यादा समय तक मॉइश्चराइज रह पाएंगे।

हमनें काले होंठ को गुलाबी कैसे करें kale honth ko gulabi (Pink lips) kaise kare इसके बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही होंठ (lips) काले होंठ के कारण, होंठ काले क्यों हो जाते है इस तरह की सभी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझने की कोशिश की है।

आशा करती हूं काले होंठ को गुलाबी से जुड़ी सभी जानकारियो के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है? कुछ पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा है और आपके कोई काम आ सका है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करना ना भूलें।

Note: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अपना हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *