Nazar Dosh Totake: नजर उतारने के उपाय, नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. नजर लगने की वजह से व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है और लोग अक्सर बीमार भी रहने लगते हैं.

Nazar Dosh Upaay: ज्योतिष में नजर लगना या नजरदोष को काफी माना जाता है. नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है.  किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे जर लगना कहते हैं. नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है. नजर लगने से लोग अक्सर बीमार भी रहने लगते हैं. खासतौर से बच्चों को बहुत जल्दी किसी की नजर लग जाती है. आइए जानते हैं कि नजर लगने का व्यक्ति पर क्या असर होता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है.

नजर लग जाए तो क्या होता है?

जिस भी व्यक्ति को नजर लगती है वो बहुत ज्यादा और जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगता है. मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपास सारी चीजें खराब होने लगती हैं. आपसी संबंधो पर भी इसका असर पड़ने  लगता है. किसी घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश बढ़ जाता है. सारा धन बीमारियों पर खर्च होने लगता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से रोजगार में भी उतार-चढ़ाव आने लगता है. कारोबार में लगा धन फंस जाता है. नजर लगने से परिवार के लोगों के बीच प्यार नही रह पाता है. 

ऐसे उतारें नजर

अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें. घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ ना जमा होने दें. पूजा स्थान पर हर शाम को दीपक जरूर जलाएं. सप्ताह में एक बार घर में भजन-कीर्तन का आयोजन करें. नौकरी में बार-बार समस्या आ  रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें. बुरी नजर से बचने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *