सभी लोग एक ही सवाल पूछ रहे कि हमने अपने घर में शमी का पौधा लगया है और फिर भी फायदा नही हो रहा है तो हमें क्या करना चहिए, हमे यह विडियो बनाने में विलंब हुआ क्योकि हमने जब सभी लोगो से संपर्क किया जिनहोने काहा कि शमी लगाने के बाद भी हमे कोई फायदा नही हुआ उनके साथ् चर्चा करने से हमे मालूम चला कि उन्होने घर में शमी की अन्य प्रजाती जिसको सरल शब्दो में बबूल भी कह सकते है और उन्होने उसे लगा रखा है तो आज लगभग शमी की सभी प्रजाती आपको बता रहे कि घर में कौन सा शमी लगाये यह बाता रहे है
कुछ समय देकर आज का हमारा ये विडियो पूरा जरूर देखे क्योकि हम आपको पूरे विडियो में शमी से जुडे टोटके व महत्वपूर्ण जानकारी बीच बीच में दे रहे है जो आपके जीवन में कभी धन की कमी नही होने देगा
हम आपके लिए तहर तहर की जानकारी लेकर आते रहते है यदि आपने हमारे चैनल को अब तक सबस्क्रइब नही किया है तो सबस्क्रइब जरूर कर ले और यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे लाइक व शेयर जरूर करे आप जितना ज्यादा शेयर करेगें अपने दोस्तो रिलेटिवस् में उतना उनको भी फायदा होगा क्योकि जब हमारे दोस्त परिचित सुखी व समृध रहेगे तो हमारा अपना विकाष अपने आप हो जायेगा।
जैसा कि विडियो में आपने देखा कि बबूल के साथ ही शमी का पेड. है
shami ke ped ki pahchan – बबूल कि पत्तियां कुछ नीली हरी प्रकार की होती है शमी एक प्रकार से बबूल प्रजाती का ही पौधा है और यह इतना शुभ है कि यूनाईटेड अरब एमरेट्स का तो राष्ट्रीय पौधा है यह भारत अफगान्सितान ईरान ओमान साउदी अरब , यूनाईटेड अरब ईडोनेश्यिा साउथ एशिया में आसानी से मिलता है
अब आप घर में जो शमी लगा रहे है यह देखे कि वह बोनसाइज न हो क्योकि बोनसाइज पौधा अपने आप में नेगेटिव एनर्जी देता है घर में रहने वालो का वह अपने तरह विकास रोक देता है इसलिए बोनसाइज शमी को न लगाये।
दूसरे प्रकार के शमी में हम आपको दिखा रहे शमी में दो सफेद रंग के लंबे कांटे न हो ये कांटे बबूल से भी लंबे हो सकते है इसका पेड़ लगभग 20 फुट तक जाता है यह आप विडियो में शुरू में देख चुके है इस पर छोटा पीले रंग का फूल भी आता है और फल भी जिसे सांगरी या सांगी कहते है इसे राजस्थानी ड्राय फू्टस भी कहा जाता है सांगरी छोटी गोल फली होती है इसकी लंबाई 2 से 3 इ्ंच लंबी होती है यह पुराने शाही भोजन में खास होती थी इसे अंदर न लगाये इसे गार्डन में लगा सकते है इसके कांटो का प्रयोग तांत्रिक क्रियाओं में सर्वाधिक होता है,
वैसे शमी के फूल और उसके साथ कुछ चीनी मिलाकर खाने से असमय गर्भपात होने से रोका जा सकता है
अब दूसरे प्रकार के शभी में 2 लाल वर्ण के कांटे होते है इसकी उंचाई मध्यम होती है लगभग 10 फीट इसको भी घर के अंदर नही लगाना चाहिए इसे भी घर के बाहार गार्डन में लगाया जा सकता है इस पर कोई फूल व फल नही मिलेगा।
वैसे आपको एक बात or शमी की और बता दे यह औषधि के रूप में काम आता है इसकी पत्तियों के रस को सिनेरिया कहा जाता है जो कई आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक आई ड्राप में उपयोग होता है यह आंखो के दर्द लालामी को हटा नेत्र ज्योति बड़ाती है
आप पूरे विडियों में दिखाये जा रहे सभी शमी के पौधों को ध्यान से देखते रहे जिसमें आपको पत्तियां कांटे व तने भी दिखायी देगे इन्हे जरूर ध्यान में रखिये वैसे जब आप लोगो ने पूछा कि शमी कहां मिलेगा और कैसे लगाना है तब हम नर्सरी से जो हमें शमी पौधा के रेट मिले वो हैरान करने वाले थे वहां शमी पौधे के नाम से ग्रहाको से 200 से 3000 तक वसूल रहे है आप हमारे अगले विडियो का इंतजार किजिये जिसमें आप फ्री में और अच्छा शमी घर पर लगा सकते है
अब तीसरा शमी वीडियों में देखे जिसमें शमी का तना हल्दी की तरह पीला रहेगा इसका तना आम नीम के पेड़ जैसा मोटा होगा दो सफेद कांटे पत्यिों का रंग बबूल की तरह हल्का नीला हरा लिये, लेकिन बबूल नही है इसमें फूल व फल आसानी से नही मिलेंगे यह अधिकतर रेगिस्तान के जंगलो में मिलता है यह भी आप घर के अंदर न लगाये घर से निश्चित दूरी पर गार्डन में ही लागाये।
एक बात में आपको बताना चहू्ंगी की घर में कांटेदार पैधे जैसे बेर बबूल कैक्टस आदि न लगाये और इन्हें घर के मुख्य द्वार पर बिल्कुल भी न लगाये इससे घर में वास्तु दोष भी लगता है और घर से अंदर या बाहार जाते समय इसके कांटे भी हमेशा परेशान करेंगे जिससे व्यवसाय नौकरी पड़ाई में गतिरोध उत्पन्न होगें इन पौधो को आप गार्डन की बाउड्री पर लगाये। अब आप सोच रहे है कि शमी में भी कांटे होते है फिर इसे घर में कैसे लगाये इसी समस्या का हल है आज के इस विडियो में
एक उपाय हम आपको बता रहे है जो विडियो में आपने देखा पीले तने वाला शमी जिसका तना हल्दी की तरह पीला होता है पत्ती हल्का नीला हरा color लिये होगी यदि यह आपको मिल जाता है तो आप इस वृक्ष का पूजन कर वृक्ष से इसकी छोटी सी जड़ लेकर आप अपनी तिजोरी में रखते है तो आपकी तिजोरी कभी खाली नही होगी उसमें धन की कभी कमी नही होगी यह उपाय करके देखे
और इसी पेड़ की जड़ को यदि आप गले में शनिवार के दिन धारण करते है तो आपके उपर से शनी का प्रकोप शांत होगा साड़े साती की दशा में शनि से बचाव रहेगा ओर इसके धारण से व्यकित के बिगड़े काम बनते है नये रोजगार के अवसर मिलकर धन धान्य की प्राप्ति होती है
अब आपने इस विडियो में एक चौथा पेड़ देखा जिसमें शमी का लंबा दो कलर का फूल जिसमें डंठल की ओर का हिस्सा सफेद या लाल रहेगा बाहरी हिस्सा पीले कलर का रहेगा इस पौधे में एक छोटा कांटा जो लगभग ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि सूखी लकडी है इस पौधे में 2 से 3 इंच की फली भी लगती है आपको इसे विडियों में दिखाया गया है इसका तना सफेद होता है जिसकी छाल समय समय पर चटक कर झड़ती रहती है इस प्रकार के शमी को आप घर के अंदर या मुख्य दरवाजे के राईट साइड या गार्डन में कहीं भी लगा सकते है इसके लगाने से घर में वास्तु दोष नही लगेगा ।
शमी के वृक्ष की लकड़ी को हवन में उपयोग किया जाता है जो बहुत शुभ होती है एवं शमी के पेड़ के नीचे रोज या सिर्फ शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष शांत हो धन धान्य की प्राप्ति होती है
thanks for sharing the information. Could you please tell me that in which direction I can planting the shami plant
shami Podha
Hi we want this job because we have money prblems in house