shani dosh ke lakshan प्रत्येक देवी-देवता के लिए ज्‍योतिष शास्त्रों में अलग-अलग दिन बताए हैं। और अगर ग्रह आपकी कुंडली में अनुकूल नहीं हैं तो उसके बुरे प्रभाव जीवन में पड़ते है। शनि देव के लिए शनिवार के दिन विशेष पूजा होती है। समय अभाव या किसी और वजह से यदि आप शनि देव की पूजा न कर पाते हों तो शनिवार को काले चने, शनि कृपा पाने का सरल उपाय है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार  शनिवार के दिन काले चने का दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं। इसी प्रकार भुने या फुलाये हुए काले चने खाना भी शनि को अनुकूल बनाता है। shani dosh nivaran ke upay.
* चूंकि शनि देव कर्म के प्रतीक माने जाते हैं। मेहनत मजदूरी करके कमाने वाले लोगों से उन्हें बहुत प्रेम है इसलिए शनिवार को उन लोगों को काले चने और आटे का हलवा तेल में बना कर दान करें।
* यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो तो शुक्रवार  को सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें। इसके बाद नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसों के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें। दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना अपने ऊपर से उतारकर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं। यह उपाय करने से शनिदेव के प्रकोप में अवश्य कमी होती है।
* प्रत्येक शनिवार बंदरों, काली भैंस और काले घोड़े को गुड़ और काले चने खिलाएं।
साथ ही
* शनिवार के दिन शाम को शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और काले चने का शनि देव को भोग लागाये और शनिदेव का आशीर्वाद लेने के बाद आप भी भोग प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें

* शुक्रवार की शाम काले चने भिगो कर शनिवार को उन्हें मछलियों को डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *