यह आइल एक्‍सपेलर या जिसको कोल्‍हू बोलते है
अलग अलग लोकेशन पर इन मशीनो के डिजायन व बनाबट में अंतर हो सकता है इन मशीन से आप किसी भी ग्रेन का आइल निकाल  सकते है जैसे सोयाबीन, मूंगफली, सरसों, सनफलावर और भी, कई खाद़यानो का। इस मशीन से आइल निकालकर आप चाहे तो 1 लीटर बोतल में पैक करके बेच सकते है या आप जो टीन व प्‍लास्‍टिक के 15 किलो के केन होते है उनको भी पैक करके आप सेल कर सकते है। ये 15 किलो के केन की भी सबसे ज्‍यादा डिमांड है क्‍योकि किराने की दुकान वाले यह खुला तोलकर बेचते है शादी पार्टी, होटल, बड़ी फैमली वाले भी इसी पैकिंग में खरीदते है। इस टाइप के एक्‍सपेल्‍र या जिसको कोल्‍हू भी बोलते है आप अपने गांव शहर में लगाकर ग्राहक के लिये भी आइल्‍ निकालकर पैसा कमाते है
 
इसमें आपको आइल को छानने के लिये एक फिल्‍टर की भी आवश्‍यकता पड़ेगी, जिससे निकाले गये  आइल की गंदगी साफ होती है छोटे पैमाने पर करने के लिये सिर्फ इन्‍ही 2 मशीनो से काम चल जाता है और इस काम को करने के लिये आप FSSAI का लाइसेंस जरूर ले ले जो आसानी से मिल जाता है इसके लिये आप FSSAI.GOV.In पर जाकर डायरेक्‍ट आनलाइन लायसेंस के लिये एप्‍लाई कर सकते है
 
इस मशीन को खरीदने के लिये आप आइल एक्‍सपेल्‍र मेन्‍यूफैकचरर और अपने शहर के नाम के साथ सर्च करे तो काफी, इस मशीन के निर्माता आपके शहर के आस पास के मिल जायेगे आप जिन से चाहे उससे यह खरीद सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *