5 things to keep in pooja room – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Wed, 18 Jan 2023 17:34:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg 5 things to keep in pooja room – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 Vastu Tips: घर के मंदिर में कभी ना रखें माचिस, कारण जान लेंगे तो कभी नहीं करोगे गलती! https://anjujadon.com/vastu-tips-puja-room-never-keep-matches-in-temple-of-house-puja-ghar/ https://anjujadon.com/vastu-tips-puja-room-never-keep-matches-in-temple-of-house-puja-ghar/#respond Wed, 18 Jan 2023 17:34:49 +0000 https://anjujadon.com/?p=1597 Ghar me Mandir : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्‍व है इसलिए अधिकांश घरों में मंदिर होता है. घर में बने मंदिर के लिए ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ चीजें रखने की मनाही की गई है. मंदिर में इन चीजों का होना घर में नकारात्‍मकता लाता है और कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. […]

<p>The post Vastu Tips: घर के मंदिर में कभी ना रखें माचिस, कारण जान लेंगे तो कभी नहीं करोगे गलती! first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Ghar me Mandir : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्‍व है इसलिए अधिकांश घरों में मंदिर होता है. घर में बने मंदिर के लिए ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ चीजें रखने की मनाही की गई है. मंदिर में इन चीजों का होना घर में नकारात्‍मकता लाता है और कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. पूजा रूम में रखने से वर्जित की गई इन चीजों में माचिस भी शामिल है. आइए जानते हैं माचिस समेत किन चीजों को मंदिर में रखना वर्जित किया गया है और क्‍यों किया गया है. 

इसे भी पढें – Khatu Shaym Temple History: खाटू श्याम मंदिर का इतिहास

घर के मंदिर में क्‍यों नहीं रखना चाहिए माचिस 
 
घर में बना मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है यहां पर माचिस रखना घर में नकारात्‍मकता लाता है और अपशगुन का कारण बनता है. घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति-तस्‍वीरें रखी जाती हैं, उनकी पूजा की जाती है इसलिए यहां पर हमेशा पवित्र और सकारात्‍मकता लाने वाली चीजें ही रखनी चाहिए. वरना देवी-देवता नाराज होकर दंड दे सकते हैं. यदि मंदिर के आसपास माचिस रखनी ही है तो उसे अलमारी या दराज में रखें. माचिस को खुले में न रखें. इसके अलावा दीप-धूप के समय माचिस इस्‍तेमाल करने के बाद तीलियों को वहीं आसपास न फेंकें. ये तीलियां नकारात्‍मक ऊर्जा आकर्षित करती हैं और कई तरह से नुकसान का कारण बनती हैं. माना जाता है कि घर के मंदिर में माचिस या लाइटर जैसा ज्वलनशील सामान रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है. 

इसे भी पढें – करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़

हमेशा अपने पूजा घर को साफ रखना चाहिए. घर के पूजा घर में बिखरी हुई जली हुई माचिस की तीली नही रखनी चाहिए. जैसे ही आप दीपक जलाते हैं. माचिस की तीली डस्टबिन में डाल दीजिए. मंदिर के आसपास कही पर भी नहीं फेंके!

पूजा घर में अगर मुरझाये हुए फुल है तो हटा देने चाहिए. मुरझाए हुए फुल घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते है. घर का मंदिर जितना साफ रखोगे उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहेगी. और हमारे देवी-देवता प्रसन्न होकर सभी हमारी सभी समस्या का निवारण करेंगे

इसे भी पढें – Kaila Devi Story Temple In Hindi: kela devi ka itihaas, कैला देवी का इतिहास

इन चीजों को भी हटा दें मंदिर से 

– घर के मंदिर में कभी भी मुरझाए हुए फूल ना रखें. ऐसा करना आर्थिक तरक्‍की और करियर में सफलता को रोकता है. कई तरह की रुकावटें पैदा करता है. 

– मंदिर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्‍वीरें रखना जीवन में बड़ी विपत्ति ला सकता है. घर में कलह, धन हानि, बीमारी का कारण बनता है. 

– एक ही देवी-देवता की एक से ज्‍यादा मूर्तियां रखना घर में बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है. ना ही पूजा घर में पूर्वजों की तस्‍वीर रखें. इनका स्‍थान अलग होन चाहिए. 

– धूप बत्‍ती, अगरबत्‍ती की राख मंदिर में न रखें. ना ही दीपक की जली हुई बाती रखें.

इसे भी पढें – Ganesh Chaturthi Ke Upay: गणेश चतुर्थी के दिन कर लें ये 4 उपाय, कर्ज से मिल जाएगा छुटकारा

घर के मंदिर में किस रंग का बल्ब लगाना चाहिए

अगर देखा जाए तो भगवान के दीपक के लौ का रंग, भगवान को चढ़ाए जाने वाले पुष्प का रंग, पूजा के समय धारण करने वाले वस्त्र का रंग यह सभी वस्तु पिली होती हैं. प्राचीन ग्रंथो के अनुसार माना जाए तो भगवान का प्रिय रंग पिला हैं.

इसलिए घर के मंदिर में सात्विक भरे वातावरण के लिए शुभ फल की प्राप्ति के लिए पीले रंग का बल्ब लगाना चाहिए.

इसे भी पढें – नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi

<p>The post Vastu Tips: घर के मंदिर में कभी ना रखें माचिस, कारण जान लेंगे तो कभी नहीं करोगे गलती! first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/vastu-tips-puja-room-never-keep-matches-in-temple-of-house-puja-ghar/feed/ 0