belpatra khane ke fayde – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Mon, 05 Aug 2024 00:01:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg belpatra khane ke fayde – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी https://anjujadon.com/bel-patra-ke-patte-khane-ke-fayde-aur-nuksan/ https://anjujadon.com/bel-patra-ke-patte-khane-ke-fayde-aur-nuksan/#respond Mon, 05 Aug 2024 00:01:02 +0000 https://anjujadon.com/?p=2215 बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी, बेलपत्र के पत्ते खाने से क्या फायदे हो रहे हे इस पोस्‍ट में हम इसी बात पर चर्चा कर रहे है । बेलपत्र के फल व जड़ पर शोध हो चुका है। लेकिन पत्‍ति‍यों पर अभी कोई शोध नही हुआ है। चिकित्सकों के अनुसार बेलपत्र की […]

<p>The post बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी, बेलपत्र के पत्ते खाने से क्या फायदे हो रहे हे इस पोस्‍ट में हम इसी बात पर चर्चा कर रहे है । बेलपत्र के फल व जड़ पर शोध हो चुका है। लेकिन पत्‍ति‍यों पर अभी कोई शोध नही हुआ है। चिकित्सकों के अनुसार बेलपत्र की पत्ती अधिक समय तक खाने से मुंह का सलाइवा कम होने लगता है। जब मुंह में लार नहीं बनेगी तो स्वाद नहीं आएगा और जलन व ऐंठन होने लगती है। भगवान शिव की पूजा के साथ औषधि के रूप में भी उपयोग में आने वाला बेलपत्र इन दिनों उन लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है, जिन्होंने बिना किसी विशेषज्ञ या डाॅक्‍टर की सलाह के इसका असीमित रूप से सेवन करना शुरू कर दिया है। इससे उनके मुंह का स्वाद चला गया। मुंह में जलन से असहनीय पीड़ा हो रही है, चिकनापन रहता है, जिससे उन्हें बेचैनी और घबराहट हो रही है।

लगातार इस तरह की समस्याओं से ग्रसित मरीजों के पहुंचने पर जब डाक्टरों के पास पहुचने लगे तो ने इन मरीजों की मे़डिकल हिस्ट्री व खान पान को लेकर पूछताछ की तो पचा चला कि इन सभी ने इंटरनेट मीडिया पर बीमारी दूर भगाने व स्वस्थ रहने के उपाय सुनाकर इसका सेवन शुरू किया था।

प्रवचन में कुछ डोंगी संतो ने इसको खाने की सलाह दे रहे है

यहीं नहीं कुछ डोंगी संतों ने भी मन में लोगो को कुछ नया कर द‍िखाने के लिये ओर लोगो को आर्कशित करने के लिये घरेलू समस्याओं के निवारण के लिए इसके सेवन का उल्लेख अपने प्रवचनों में कर रहे है। फिर कुछ लोग परेशानी में घिरने के बाद जब डाक्टरों और आयुर्वेदाचार्यो के पास पहुंचे तो उनके कहने पर इन्होंने बेलपत्र का सेवन बंद कर दिया तो अब उनके मुंह का स्वाद वापस लौटने लगा है। डाक्टरों के अनुसार देश के अन्य शहरों में ऐसे उदाहरण देखने के मिले रहे हैं।

टीवी पर प्रवचन सुने और खाने लगे बेलपत्र

ग्‍वालियर के 50 वर्षीय रवि अग्रवाल का कहना है कि पिछले 1 साल से बेलपत्र की दो पत्तियां हर सुबह चबाते हैं। कुछसमय से मुंह में छाले, नमक का स्वाद आना बंद हो गया, जलन बनी रहती है, जिसका अब इलाज ले रहा हूं। भिंड के रामसेवक शर्मा का कहना है कि बेलपत्र खाने से उनके मुंह का स्वाद गायब हो चुका है, जिसका उपचार करा रहा हैं। टीवी पर प्रवचनों में बेलपत्र का उल्लेख सुन इसके सेवन शुरू किया था।

बेलपत्र के हर भाग का अपना महत्व, होता है फायदा

आयुर्वेद के जानकारो का कहना है कि बेलपत्र की पत्ती पर अभी तक कोई शोध नहीं हुआ है पर यह माना जाता है कि कड़वे फल, रस या पत्ती खाने से ब्लड शुगर में लाभ होता है, इसलिए काफी सारे लोग पत्ती का सेवन करते हैं।

फल व जड़ पर हो चुका शोध

बेलपत्र के फल व जड़ पर शोध हो चुका है। पके हुए फल का सेवन करने से कब्ज दूर होती है और पेट संबंधी विकार दूर हो जाते हैं व पाचन क्रिया ठीक रहती है। डायरिया, दस्त में बेलपत्र का कच्चा फल लाभदायक है। बेलपत्र की जड़ हृदय संबंधी रोग में लाभदायी है। जड़ को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर उसे दूध के साथ सेवन करने से हृदय संबंधी बीमारी में लाभ मिलता है और हृदय की नसें मजबूत होती हैं। परंतु यह सभी उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकीय सलाह पर ही कारगर हैं।

इसलिए होती है परेशानी

चिकित्सकों के अनुसार बेलपत्र की पत्ती अधिक समय तक खाने से मुंह का सलाइवा कम होने लगता है। जब मुंह में लार नहीं बनेगी तो स्वाद नहीं आएगा और जलन व ऐंठन होने लगती है। पत्तों में माइकोटोक्सिन होता जो त्वचा संबंधी परेशानी पैदा कर सकता है, इसी तरह से पत्तों में आक्सलिक एसिड होता जो उल्टी व पेट दर्द की समस्या दे सकता है व सोडियम रक्तचाप को बढ़ाने का काम करता है। गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यदि पत्ती का सेवन करना है तो वैद्य की सलाह पर ही करें।

बेलपत्र खाने के बाद मुंह का स्वाद, जलन और चिकनापन की शिकायत लेकर अब तक करीब 50 से अधिक मरीज आ चुके हैं। यह समस्या ग्वालियर सहित देश भर के अलग-अलग शहरों में लोगों को यह परेशानी हो रही है। जिन लोगों ने बेलपत्र का सेवन करना बंद किया तो वह ठीक होने लगे।

वनस्पति में एल्केलाइड होता है, जिसकी मात्रा पत्ती में उसकी उम्र के हिसाब से अलग अलग होती है। जिसे औषधि गुण भी कहा जाता है, जिसकी उपयोगिता पत्ती की उम्र के हिसाब से बदलती है। इनका सेवन जानकार के अनुसार ही किया जा सकता अन्यथा यह नुकसानदायी हो सकते हैं।

(note : ये लेख आम धारणाओं और लोगो से प्राप्‍त जानकारियो पर आधार‍ित है। anjujadon.com इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

<p>The post बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/bel-patra-ke-patte-khane-ke-fayde-aur-nuksan/feed/ 0