<p>The post बिंदी पैकिंग का काम चाहिए, बिंदी पैकिंग का काम कैसे करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>Bindi Packing Work From Home 2022: बिंदी पैकिंग का काम करके आप महीने के 15,000 से 20,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप ज्यादा काम करते हैं तो इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.
बिंदी पैकिंग का काम घर बैठे किया जा सकता है वो भी बिना किसी परेशानी के, इसमें कंपनी आपको घर बैठे बिंदी पैकिंग करने के लिए देती है और वो बिंदी पैक करके आपको कंपनी को लौटाना होता है. कंपनी महीने या सप्ताह के हिसाब से सैलरी देती है जिसे आप कंपनी से बात करके change भी करवा सकते हैं.
इससे पहले की हम आपको बताएं की बिंदी पैकिंग का काम कैसे हासिल करना है आपको Bindi Packing Work से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना जरूरी है. बिंदी पैकिंग का काम हासिल करने के लिए नीचे दिए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें।
कई लोग बिंदी पैकिंग का काम करना चाहते हैं लेकिन वो किसी कंपनी में जाकर काम करना नहीं चाहते हैं इसीलिए कई कंपनियां लोगों को घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम उनके घर के आस पास देती हैं. जैसे अगर आपके घर के आस पास कोई कंपनी है जो बिंदी पैकिंग का काम करती है तो वो आपको घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम दे सकती हैं.
अपने घर के आस बिंदी पैकिंग का काम देने वाली कंपनी को आप बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं और उनसे काम हासिल कर सकते हैं. अपने घर के आस पास की बिंदी पैकिंग कंपनियों से घर बैठे काम हासिल करने के लिए नीचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करें। चाहे आप India में कहीं भी रहते हो जैसे Delhi, Kanpur, Lucknow, Mumbai, Dombivli, Thane, Gujarat, Ahmedabad, Hyderabad, अत्यादि, इस तरीके से आप कहीं भी Bindi Packing Work From Home हासिल कर सकते हैं.
बिंदी पैकिंग वर्क फ्रॉम होम काम देने वाले का कांटेक्ट कैसे ढूंढना है इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गयी है। नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जायेगा की घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम देने वाले को कैसे ढूँढा जाता है.
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से बिंदी पैकिंग का काम देने वाले को ढूंढ सकते हैं और बिंदी पैकिंग का काम पा सकते हैं. आज के समय में ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर लोग सामन बेचते और खरीदते हैं उसी तरह की एक वेबसाइट है indiamart जहाँ पर लोग बड़े स्तर पर सामन बेचते और खरीदते हैं.
दूसरों के लिए काम करने से अच्छा आप खुद का बिंदी बनाने और पैक करके बेचने का बिज़नेस शुरू कर लाखों रूपए कमा सकते हैं. आज के समय में बिज़नेस करके पैसा कमाना सबसे अच्छा रास्ता है और बिंदी पैकिंग में बिज़नेस में ज्यादा पूँजी की भी जरूरत नहीं होती है.
Bindi के बिज़नेस को आप बहुत ही कम पूँजी में शुरू कर सकते हैं. महज 20,000 रूपए की पूँजी लगाकर आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं. बिंदी का बिज़नेस करके पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
आप इस बिज़नेस को 2 तरीके से कर सकते हैं.
पहला तरीका आसान है लेकिन इसमें आपको थोड़ा कम मुनाफा होगा और दूसरा तरीका मुश्किल है लेकिन इसमें आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
बिंदी का बिज़नेस करने के लिए आप proprietorship या फिर partnership firm के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. अपनी कंपनी आप कुछ ही मिंटो में बना सकते हैं और और MSME के तहत आप आसानी से कंपनी रजिस्टर कर सकते हैं.
कंपनी रजिस्टर करने के बाद आपको GST Number और Trade License लेना होगा। यह काम करने के बाद आप बिंदी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.
घर बैठे काम करके पैसे कैसे कमाए?: बिना मेहनत के काम करके घर बैठे पैकिंग करके लाखो रूपये मेहीना कमाये! आज के समय में सभी लोग नाैकरी या जाब करना चाहते है लेेकिन जो अधिक कमाने की सोचते है या फिर जॉब पाने में विफल हो जाते हैं वह लोग बिजनेस या काम धंधे की तरफ बढ़ने की सोचते हैं। हर चीज के साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी काफी कॉन्पिटिशन पैदा हो गया है और अब बिजनेस में सफ़ल होना भी मुश्किल है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे फील्ड है जिनमें अगर थोड़ी सी भी मेहनत की जाए तो सफल होना आसान होगा। आज के इस पोस्ट में हम एक अनोखे बिजनेस ‘पैकिंग के बिजनेस’ के बारे में बताने जा रहे है जो आप घर बैठे हुए भी कर सकते है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की ‘घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाये‘ (Ghar Baithe Packing Ka Kaam Karke Paise Kaise Kamaye)? तो चलिये सीखते है कुछ नया!
सबसे पहले अगर हम किसी भी बिजनेस की बात कर रहे हैं तो उसमें यह जानना जरूरी है कि उस बिजनेस में आपको करना क्या होगा? तो जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि आपका यह बिजनेस काफी कम कंपटीशन का है और आप इसे आसानी से घर बैठे हुए कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके पैकिंग का बिजनेस स्टार्ट करना है। यानी कि इसमें आपको कोई भी सामान को पैक करके रेडी करके आगे मंहगे दामो पर बेचना है
आसान तरीके से समझना हैं तो पैकिंग के बिजनेस में आपको कोई भी सामान जैसे की हल्दी, मिर्ची, दाल, नमक, रंग, रूई बत्ती, अगरबत्ती, गुलाल, मसाले, फल, लेश, बटन, कपडे जैसी चीजे पैक करनी है और उन्हें बेचना है। बेचने का काम आसान रहेगा, अगर आपको किसी काम में थोड़ी सी मेहनत करनी है तो वह पैकिंग का काम है। आपने कई बार देखा होगा कि जब आप दुकान पर कोई मसाला आदि लेने जाते हैं तो वह काफी कम कीमत का मसाला होता है लेकिन अगर वह किसी पाउच में होता है तो उसका दाम बढ़ा हुआ होता है जैसे कि 2 या 3 रूपये के मसाले के 5 रूपये ले लेते है। आप इनकी पैकिंग केसे करना है इसके लिये नीचे दिया विडियो जरूर देखे
आसान तरीके से समझना हैं तो पैकिंग के बिजनेस में आपको कोई भी सामान जैसे की हल्दी, मिर्ची, दाल, नमक, रंग, रूई बत्ती, अगरबत्ती, गुलाल, मसाले, फल, लेश, बटन, कपडे जैसी चीजे पैक करनी है और उन्हें बेचना है। बेचने का काम आसान रहेगा, अगर आपको किसी काम में थोड़ी सी मेहनत करनी है तो वह पैकिंग का काम है। आपने कई बार देखा होगा कि जब आप दुकान पर कोई मसाला आदि लेने जाते हैं तो वह काफी कम कीमत का मसाला होता है लेकिन अगर वह किसी पाउच में होता है तो उसका दाम बढ़ा हुआ होता है जैसे कि 2 या 3 रूपये के मसाले के 5 रूपये ले लेते है। आप इनकी पैकिंग केसे करना है इसके लिये नीचे दिया विडियो जरूर देखे
आजकल सभी लोगो की बिजी लाइफ में लोगो को इतना समय भी नहीं होता कि हम कुछ रुपयों को लेकर इतना सोचे क्योंकि ऐसी चीजें हमें किसी विशेष कार्य नहीं चाहिए जैसे की पूजा आदि। चाहो तो काफी कमा सकते हो। ऐसे ही छोटे छोटे आइटम को पैक करके बेचने में। आपने बाजार में एक सेट देखा होगा कि दिवाली के समय पर अक्सर दुकानों पर मिलता है। उसमें आपको पूजन सामग्री मिलती है और वह काफी कम मात्रा में होती है लेकिन उन 10 या ₹20 की पूजन सामग्री के हम आसानी से 30 या ₹40 निकाल के दे देते हैं क्योंकि इससे हमारा पूरा काम हो जाता है और हमें अलग-अलग जगह से सामग्री को इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ऐसा काफी कम होता है कि वह दुकानदार इस पैकिंग को बनाता हो। क्योंकि इसे वह नहीं बल्कि गृह उद्योग के रूप में अन्य लोग बनाते हैं और वह दुकानदार को कुछ अधिक दाम में बेचते हैं और इसी चीज को पैकिंग का बिजनेस कहते है।
पैकिंग का बिजनेस शुरू करने में ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप थोड़े अच्छे पैसे भी खर्च करना चाहे तो मैं तो आप इसे 5000 से शुरुआत कर सकते है। अगर इस इन्वेस्टमेंट से आय की बात करें तो अगर आप इनवेस्टमेंट करने के बाद मेहनत करें और अच्छे से काम करे तो आप इसमें 50,000 तक कमा सकते हैं।
इस बिजनेस की खास बात यह हैं की इसे आपके घर में जितने भी व्यक्ति मौजूद है वह सब फ्री होकर कर सकते हैं और आपको इसमें कोई बाध्यता भी नहीं होगी कि इसे करना जरूरी है या नहीं की कई महीनों में जाए आपका खुद का व्यवसाय जैसा होगा। अगर कुछ फर्क है तो वह यह है कि इसमें आपको कम लागत लगानी होगी और अधिक पैसा प्राप्त होगा लेकिन मेहनत भी करनी होगी।
इसमें जो पैसे खर्च हुए वह आपके पैकिंग पाउच लाने में खर्च होंगे। आजकल मार्केट में मुख्यतः दो तरह के पैकिंग पाउच आते हैं जिनमें से एक साधारण होता है जिसे पैक करने के लिए आपको 1000 की मशीन लानी होगी। वहीं दूसरी तरफ जीप वाले पहुंचाते हैं जिन्हें किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती और उसमें रेमेडी डाल कर आप अपने हाथों की मेहनत से ही उन्हें ठीक कर सकते हैं। यह साधारण पाउच के मुकाबले अधिक सेफ रहते हैं लेकिन थोड़े से महंगे होते है पर कुल मिलाकर आपको फायदेमंद भी यही होंगे।
पैकिंग का बिजनेस शुरू कर के पैसे कमाने काफी आसान है। मैं आपको इस बिजनेस से पैसे कमाने के बारे में Step By Step Explain करने वाला हूँ।
आप पैकिंग के बिजनेस के लिए जो भी मसाले सिलेक्ट करना चाहते हैं उसे सबसे पहले खरीदे। आप अलग अलग समय के हिसाब से अलग-अलग मसाले खरीद सकते हैं जैसे कि साधारण समय में मसाले आदि और दिवाली व होली के समय में पूजन सामग्री व रंग आदि। मैं आपको यही राय दूंगा की शुरुआत में आपने ज्यादा मात्रा में ना खरीदें क्योंकि अगर आपकी आय नहीं हो पाई तो आपके लिए यह घाटेमन्द भी साबित हो सकता है।
पैकिंग के सामान के बारे में हम पहले ही जिक्र कर चुके है। अगर आप एक साधारण पाउच लाना चाहते हैं तो उसके साथ आपको मशीन भी लानी पड़ेगी जो बिजली से चलेगी लेकिन अगर आप यह वाला पाउच लाते हैं तो अधिक बेहतर रहेगा। अगर आप चाहे तो अधिक सेल के लिए पाउच पर प्रिंट कर सकते हैं पहले से ही प्रिंट वाला पाउच भी ला सकते हैं।
अब आपको अपनी मसाले को पिक करना है यह आप जब चाहे तब कर सकते हैं और अधिक से अधिक करने का मतलब अधिक से अधिक लाभ होगा। अपने मसाले को उसी हिसाब से पैक करें जिससे कि खरीददार का नुकसान भी ना हो और आपका फायदा भी हो जाए।
अब आपके सामान को बेचने की बारी है। आप अपने सामान को इस क्वालिटी का रखें कि दुकानदार उसे एक बार देखते ही खरीद ले। अगर आप सामान ₹5 में बेचना चाहते हैं तो दुकानदार को है 3.50 या 4 रूपये में बेचे जिससे की उसे अच्छा कमीशन मिले और वह आपके सामान को जल्दी खरीदे। अगर आपका सामान बिकने लगा तो वह आगे होकर आपको ऑर्डर देने लगेगा। त्योहारों के संबंध में अधिक और विशेष सामान पैकिंग करें जिससे कि आपका फायदा हो।
<p>The post बिंदी पैकिंग का काम चाहिए, बिंदी पैकिंग का काम कैसे करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>