blue flower – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Wed, 10 May 2023 17:14:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg blue flower – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi https://anjujadon.com/neele-phool-ke-totke-in-hindi/ https://anjujadon.com/neele-phool-ke-totke-in-hindi/#comments Wed, 28 Sep 2022 13:18:50 +0000 https://anjujadon.com/?p=1412 Aparajita Flower Ke Upay: हिन्दू धर्म में कई पेड़ पौधों को बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसे ही पौधों में से एक है अपराजिता। इसे भगवान शिव के प्रिय पौधों में से एक माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा सही जगह और दिशा में लगा हुआ होता है वहां […]

<p>The post नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Aparajita Flower Ke Upay: हिन्दू धर्म में कई पेड़ पौधों को बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसे ही पौधों में से एक है अपराजिता। इसे भगवान शिव के प्रिय पौधों में से एक माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा सही जगह और दिशा में लगा हुआ होता है वहां कभी भी कोई समस्या नहीं आती है और शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है। नीले रंग का फूल गुड़हल, कौमुदी, आक, अपराजिता और कमल का फूल भी होता है। इसके अलावा कई जंगली फूल भी नीले होते हैं। नीले रंग का फूल शनिदेव के अलावा विष्णु, श्रीकृष्ण और लक्ष्मीजी को भी प्रिय है।

वहीं जब बात इस पौधे के फूलों की होती है तब इन्हें भी बहुत पवित्र माना जाता है और विशेष रूप से सोमवार के दिन इन फूलों से किए गए उपाय आपको कर्ज मुक्ति से लेकर विवाह में होने वाली देरी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। आइए  जानें  अपराजिता के फूल के कुछ आसान उपायों के बारे में जो आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं।

धन लाभ के लिए अपराजिता के उपाय

यदि आपके पास अक्सर धन की कमी रहती है और पैसा व्यर्थ के कामों में व्यय होता है तो आप सोमवार के दिन अपराजिता का फूल भगवान शिव के चरणों या शिवलिंग के पास अर्पित करें और उसे उठाकर अपनी तिजोरी या पैसों के स्थान पर रखें। इस फूल को अच्छी तरह से सुखाकर एक सफेद कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखें। इस उपाय से कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

कर्ज से मुक्ति के लिए अपराजिता के उपाय

यदि आपके ऊपर बार-बार व्यर्थ का कर्ज चढ़ता है और उससे बाहर आना मुश्किल हो जाता है, तो आप सोमवार के दिन किसी बहती हुई नदी में अपराजिता के 5 फूलों को एक साथ प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन के योग बनेंगे। 

नौकरी में प्रमोशन के लिए अपराजिता के उपाय

यदि आप लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं और अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो सोमवार के दिन नीले कपड़े में अपराजिता का फूल बांधकर पूजा के स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर के पास रखें। इसे ऐसी जगह रखें जिस पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर न पड़े। इस उपाय से जल्द ही आपको अच्छी नौकरी मिलेगी और व्यापार में लाभ होगा।

जल्दी विवाह के लिए अपराजिता के उपाय

यदि आपके विवाह में किसी वजह से अड़चनें आ रही हैं, तो आप सोमवार के दिन 7 अपराजिता के फूलों को एक चुटकी नमक के साथ उस लड़के या लड़की के सिर के ऊपर से 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं और बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।

अच्छी सेहत के लिए अपराजिता के उपाय

यदि आपके घर में बिना वजह ही बीमारियां आ जाती हैं, तो सोमवार के दिन (सावन सोमवार के उपाय) अपराजिता के तीन फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं और इसे एक सफेद कपड़े में रखकर घर के किचन में ईशान कोण में रख दें। इस उपाय से आपको किसी लंबी बीमारी से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

अपराजिता के फूल के ये अचूक उपाय आपकी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और इन उपायों से आपके घर में कभी धन की कमी भी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट anjujadon.com के साथ।

<p>The post नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/neele-phool-ke-totke-in-hindi/feed/ 2