<p>The post Akshaya Tritiya 2021 Totke : अक्षय तृतीया पर इन टोटकों से मिलेगी धन संपदा first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>अक्षय तृतीया पर्व को दीवाली पर्व के समान ही माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से की गई मां लक्ष्मी की पूजा से घर धन-धान्य से भर जाता है। जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याएं नही होतीं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ही टोटके बताए गये हैं। जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन अपनाकर आप भी अपना घर और जीवन धन-संपदा और सुख-समृद्धि से भर सकते हैं।
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय माथे पर केसर और हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर और जातक के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनी ही रहती है।
श्रीयंत्र यंत्र से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न– मां लक्ष्मी को श्रीयंत्र अति प्रिय है। इसे माता महालक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन इसकी विधि-विधान से पूजा करके घर की तिजोरी में या फिर आप जिस भी स्थान पर धन रखते हों, वहां रख दें। इसके बाद माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि उनकी कृपा आपके ऊपर सदैव ही बनी रहे।
इन वस्तुओं का करें दान– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन किये गए दान से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। क्योंकि दान के रूप में आप किसी की मदद कर रहे होते हैं। इससे व्यक्ति पुण्य कर्म अर्जित करता है। लेकिन अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों को यदि खरबूजा, तिल, घी, वस्त्र, चांदी और नमक का दान दिया जाए तो यह अत्यंत शुभ होता है। इससे धन का आवागमन बढ़ता है।
गोपनीय टोटका – आपज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि अक्षय तृतीया के दिन पूजा में एकाक्षी नारियल यानि कि एक आंख और एक मुंह वाला नारियल रखा जाए तो इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसके अलावा 11 कौड़ियों को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है। साथ ही कभी भी आर्थिक हानि नहीं होती। कहीं न कहीं से धन का आवागमन बना ही रहता है।
<p>The post Akshaya Tritiya 2021 Totke : अक्षय तृतीया पर इन टोटकों से मिलेगी धन संपदा first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]><p>The post Akshay tritiya 2021: अक्षय तृतीया, जानें तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त
14 मई 2021 दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाएगा।
अक्षय तृतीया तिथि आरंभ- 14 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से।
अक्षय तृतीया तिथि समाप्त- 15 मई 2021 को सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
पूजा की कुल अवधि 06 घंटा 40 मिनट रहेगी।
अक्षय तृतीया का महत्व
जानकारों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस दिन दान पुण्य करने से अक्षय फल (कभी न समाप्त होने वाला) की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग सोने चांदी से बनी चीजों की विशेषतौर पर खरीददारी करते हैं मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज में हमेशा बढ़ोत्तरी होती है और सोना खरीदने से सुख-समृद्धि आती है। इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य आता है। भगवान परशुराम ने भी इसी दिन जन्म लिया था इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया पूजा विधि
इस दिन महिलाएं अपने परिवार की समृद्धि के लिए व्रत करती हैं।
इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। यदि नदी पर नहीं जा सकते तो घर पर ही स्नान करें।
इसके बाद मां लक्ष्मी और नारायण की प्रतिमा पर अक्षत अर्पित करें।
भगवान के सामने धूप दीप प्रज्वलित करें और चंदन, श्वेत कमल के पुष्प या श्वेत गुलाब आदि से पूजन करें।
इसके बाद अपने घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
<p>The post Akshay tritiya 2021: अक्षय तृतीया, जानें तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]><p>The post Dhan prapti ke upay 3 उपाय बता रहे है कि घर में धन लाभ कैसे हो व सुख समृधि कैसे बनी रहे। first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]><p>The post Dhan prapti ke upay 3 उपाय बता रहे है कि घर में धन लाभ कैसे हो व सुख समृधि कैसे बनी रहे। first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>