<p>The post खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>आज मैं इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं। जिसे करने के बाद आप भी कहेंगे, वाह मजा आ गया। बिजनेस हो तो ऐसा,आपने हमारी इस वेबसाइट मैं और भी बहुत से बिजनेस आइडिया के बारे में पड़ा होगा। और हम अपने सभी बिजनेस आइडिया में आप लोगों को नए नए बिजनेस के बारे में बताते रहते हैं। जिससे आपको अपने भविष्य को मजबूत करने का कोई बिजनेस आइडिया मिल सके।
साथ ही साथ हमारी कोशिश यही रहती है। कि हम ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बताएं। जो कि कम पूंजी में शुरू होकर आपको अधिक मुनाफा दे सकें। इन सभी बिजनेस आइडिया को देखने के लिए, आप हमारी वेबसाइट के मेनू सेक्शन में बिजनेस कैटेगरी को क्लिक कर सकते हैं।
Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business
आप भी अगर इस का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप जल्दी मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खासियत यह है कि इस बिजनेस से आप रोजाना ₹15000 की कमाई कर सकते हैं। और इस बिजनेस में जो आप प्रोडक्ट बनाने वाले हैं उसकी डिमांड हमारे देश में बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरुआत करके आप बड़ी आसानी से पहले ही महीना से अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की मार्केट पर इस कारण डिमांड है कि ज्यादातर हमारे देश के लोग इस पर प्रोडक्ट की मांग ज्यादा करते हैं। आप भी अगर इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। आज हम बात करने जा रहे हैं , Biscuit Tea Cup Business के बारे में।
Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]
आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह जो बिस्कुट टी कप मेकिंग बिजनेस है। इसके लिए आपको कौन सी मशीन की आवश्यकता हो होगी , इसके लिए आपको कौन सा रो मटेरियल लगेगा , इसमें आपको कितना खर्च आएगा , इसमें आप हर दिन कितना प्रॉफिट कमाई कर सकते हैं। इन सभी चीजों की इंफॉर्मेशन लेने वाले हैं।
आप सोच रहे होंगे हमें बिस्कुट चाय में डालकर खाना है, तो आप गलत है। दोस्तों यह बिजनेस आइडिया एक तरह से इनोवेशन है। जिससे कि प्लास्टिक चाय कप से होने वाले पोलूशन से बचा जा सकता है। इसीलिए ऐसा इनोवेशन मार्केट में लॉन्च हुआ। अक्सर हम चाय रेस्टोरेंट में या नुक्कड़ पर चाय पीते हैं, तो अधिकतर हमें प्लास्टिक या पेपर कप में चाय दी जाती है। और यह यूज एंड थ्रो होते हैं जिससे कचरा और पोलूशन फैलता है। इसी का सलूशन निकालने के लिए आजकल मार्केट में Edible Tea cup आ चुके हैं यह बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री को मिलाकर बनाए जाते हैं। और यह स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है। आजकल बड़े-बड़े महानगरों में इस तरह के स्टार्टअप बिजनेस शुरू हो रहे हैं और शुरुआत से ही सफल होने लगे हैं। क्योंकि इसमें चाय पीने के बाद आप इस कप को खा भी सकते हैं। जिससे पोलूशन होगा ही नहीं। और यह स्वाद में टेस्टी होने के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन्हें पसंद कर रहे हैं।
यह ऐसा प्रोडक्ट है, जो फुल पैसा वसूल है, क्योंकि यह चाय में बिस्कुट का मजा देता है। और लोग स्वाद से चाय का आनंद लेते हैं, और इसे खा भी सकते है।
Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल
आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के लोग चाय के बहुत शौकीन है उसी के साथ अगर बात करें तो आइसक्रीम जैसे पदार्थ की भी बहुत शौकीन है। आपने अगर छोटी चाय की दुकान भी अगर शुरू कर दी तो भी आप अच्छा खासा मुनाफा उसे कमाई कर सकते हैं। ऐसे में ही अगर बात करें तो आज का यह बिजनेस मॉडल है। आज हम इस बिजनेस मॉडल में आपको चाय के बिजनेस के बारे में नहीं बताने वाले चाय के बिजनेस में यूज होने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि प्लास्टिक को बैन करने के बाद हमारे देश में , चाय को सर्व करने के लिए पेपर के कब यूज किए जा रहे हैं। इस कारण हमारे देश में प्लास्टिक बैन होने के बाद पेपर के कप को ज्यादा डिमांड आ गया है। मगर आज के टाइम में कब का डिमांड के ऊपर एक और एक पदार्थ का डिमांड आ गया है जो कि आज के इस बिजनेस मॉडल का मेन हिस्सा रहेगा। मान लीजिए अगर आपने किसी होटल में चाय को पिया और उसी के साथ आपको चाय के साथ-साथ बिस्किट खाने की आदत हो मगर इसकी आप नहीं खा सकते ऐसे में अगर बात करें तो आपको जो कब दिया गया है उसी को अगर आप बिस्किट समझ कर या तो बिस्किट का टेस्ट पूरा उस कप में अगर दिया जाए तो आप डेफिनेटली मजे से वह चाय को पी सकते हैं। तो यह बिस्कुट बनाने का बिजनेस बहुत ही आसान है और आज के टाइम में बात करें तो बहुत हाई डिमांड है इसकी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत आसानी से आप शुरू कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकते हैं।
एडिबल टी कप स्वाद अनुसार अलग-अलग तरह के फ्लेवर के साथ आते हैं। इन्हें बनाने के लिए हमें सबसे पहले आटा तैयार करना होता है। आटे में हमें मक्का स्टार्च, गेहूं आटा, सोया आटा, बेकिंग पाउडर, फ्लेवर और पानी इन सब को मिलाकर हमें आटा तैयार करना होता है। और एक बार जब यह आटा तैयार हो जाता है। तो कप बनाने वाली मशीन में हमें इस मिश्रण को डालना होता है। इस मशीन में कप के सांचे बने होते हैं। जिसमें मिश्रण को डाल दिया जाता है। फिर मशीन मिश्रण को गर्म करके और इससे कप में बदल देती है। इस तरह से चाय का कप तैयार हो जाता है। और यह इस्तेमाल करने लायक हो जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस कप में गर्म चाय या कॉफी 20 से 30 मिनट तक ही टिक सकती है। क्योंकि इसके बाद यह धीरे-धीरे गलने लगता है। साथ ही साथ ठंडी चीजें जैसे पानी कोल्ड्रिंक 30 से 40 मिनट तक टिक जाती है।
बिस्कुट टी कप को Edible Tea Cups Business भी कहा जाता है। इसका कारण वैसा ही है क्योंकि इसमें जो हम कब यूज करने वाले हैं उसका खाने के लिए भी यूज किया जाता है। अपने प्लास्टिक बैन होने के बाद एक शब्द का प्रयोग हर रोज किया होगा जो कि यूज एंड थ्रो प्रोडक्ट। मगर अभी प्रोडक्ट आया है यूज एंड इट प्रोडक्ट। तो यह कप बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है। तो चलिए यह जान लेते हैं।
Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi
Raw Material
मैदा , कॉर्न स्टार्च , बेकिंग सोडा , शुगर , वेजिटेबल ऑइल , फ्लेवर ( प्लैन , चॉकलेट , बटर स्कॉच } फ़ूड कलर
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमें, मार्केटिंग के लिए हमारे शहर और आसपास के एरिया में सर्वे करने की जरूरत पड़ेगी। हमें मार्केटिंग के अवसर तलाशने होंगे। कि जो बिजनेस शुरू करने चाह रहे हैं। उसके लिए प्रॉपर मार्केट हमारे शहर में उपलब्ध है या नहीं। हमें चाय रेस्टोरेंट में जाकर जानकारी लेनी होगी। कि वह इस तरह के इनोवेशन करने के लिए तैयार है या नहीं। अगर हमें मार्केटिंग की संभावना दिखती है। तो हम इस बिजनेस को निश्चिंता के साथ शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों इस बिजनेस के लिए हमें ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कम से कम 500 स्क्वायर फीट के प्लांट में हम इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस तरह के कप बनाने के लिए मार्केट में मशीनें उपलब्ध होती हैं। जोकि मार्केट से हमें 2 लाख से ₹3 लाख तक मिल जाती है। इसी के साथ इस कप को बनाने के लिए जो इनग्रेडिएंट की आवश्यकता हमें पढ़ती है। वह सब हमारे शहर से ही हमें उपलब्ध हो जाएंगे।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको मशीनों की जरूरत होती है। इसमें आपको 3 टाइप की मशीनें आती है जिनका इस्तेमाल करके आप टी कप बना सकते हैं।
12 स्लॉट वाली मशीन
24 प्लॉट वाली मशीन
32 स्लॉट वाली मशीन
इन तीनों स्लॉट वाली मशीन का इस्तेमाल करके आप इसका प्रोडक्शन निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए एक और एक मशीन की आवश्यकता होती है। जो मैटेरियल मिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसे मिक्सिंग मशीन कहा जाता है। इन स्लॉट वाली मशीन में और एक विशेषता होती है , एक शॉर्ट में 3 से 4 मिनट लगता है। यानी कि एक टाइम का प्रोडक्शन निकालने के लिए 3 से 4 मिनट काफी होता है। इस हिसाब से हर घंटे 1000 टी कप आप निकाल सकते हैं। और इसमें एक खास बात यह है कि आप जितना भी बरेली यहां पर यूज करने वाले हैं वह १०० परसेंट यूज होने वाला है। यानी कि एक बार अगर आप यूज करते हैं तो उसमें जो कुछ मटरेल बसता है उसे आप फिर से दूसरे स्लॉट में यूज कर सकते हैं। इसलिए इस बिज़नेस में रो मटेरियल की १०० परसेंट यूजर बल होता है।
Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया
इस टाइप पर टी कप बनाने की विधि इसमें आपको सबसे ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है। इस मशीन की कैपेसिटी पर घंटे 1000 पीस टी कप बना सकती है। तो रोज कि आप 4,000 पीस 4 घंटे मशीन चला कर बना सकते हैं। मगर इसमें प्रॉफिट आप इसको हर दिन जितना बेचोगे उतना प्रॉफिट आप कमा सकते हो। इस बिजनेस में एक टी कप बनाने के लिए 1.8 रूपीस खर्च आता है। और उसे आप अगर होलसेल प्राइस में भेजते हैं। यानी होलसेल प्राइस ₹५ रखकर आप बेचते हैं। तो आपको हर पीस के पीछे ₹3 प्रॉफिट मिलता है , यानी हर घंटे आप ₹3000 का प्रॉफिट कमाई कर सकते हैं। अगर आप हर घंटे 3000 काम आते हैं। तो 5 घंटे में ₹15000 कमाई कर सकते हैं। यानी जितना आप इसे भेजोगे उतना प्रॉफिट आप कमाई कर सकते हैं। वैसे तो ऐमेज़ॉन किस साइट पर आप अगर जाकर देखते हैं। तो 10 पीस की प्राइस ₹२५० देखने को मिलती है। इससे हमें यह पता चलता है कि मार्केट में आप ऑनलाइन भी इसे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यानी कि हर महीने आप चार से साडे ₹400000 कमाई कर सकते हैं।
कुल लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमारे पास कम से कम ₹400000 होना जरूरी है।
दोस्तों यह बिजनेस ऐसा है, कि इसमें मार्केटिंग करने के लिए हमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि प्रत्येक शहर गांव कस्बे में चाय की दुकान अधिक से अधिक संख्या में होती है। मान लीजिए कि आप अपने ही शहर में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए ग्राहक ढूंढते हैं। और आप 10 चाय की दुकान पर जाकर अपने एडिबल टी कप को भेजते हैं तो कम से कम 3 से 4 चाय की दुकान वाले आपके इन कब को खरीदने में रुचि दिखाएंगे। इस तरीके से अगर हम रोज की 50 चाय की दुकानों को कवर करें तो हम 20 दुकान पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर लेंगे। इसी के साथ चाय के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं। जिनमें जाकर हम बड़े आर्डर भी ले सकते हैं।
Edible Tea cup रेस्टोरेंट में एक कप चाय की कीमत 15 से ₹20 तक होती है। और एक कप को बनाने की लागत लगभग ₹3 तक आती है, अगर हम प्रत्येक कब को ₹7 की दर से बेचते हैं। तो हमें एक कप पर ₹4 का मुनाफा होता है। और इस हिसाब से अगर हम 1 दिन में 1000 कब बेच देते हैं, तो हमें 4000 रुपए तक का लाभ होगा। इसी के साथ अगर बड़े ऑर्डर मिल जाए तो हम ₹7 की जगह ₹6 में भी बेच सकते हैं।
Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India
इस बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है। क्योंकि इसे होटलों में , रेस्टोरेंट में , ऑफिसों में और टी शॉप पर ज्यादा से ज्यादा डिमांड होता है। ऐसे में आप अपने एरिया में ऐसे शॉप की दुकान , होटल्स , रेस्टोरेंट्स और अन्य जगहों पर जाकर इसे बेचते हैं। तो इसे आप अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक है सेल्समैन भी रख सकते हैं। जो आपके बिजनेस को ग्रोथ करने में आपकी हेल्प कर सकता है। क्योंकि बिजनेस अकेले में नहीं आप कर सकते। इसके लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। उसी के साथ आप ऑनलाइन वेबसाइट पर सेलर अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके वहां पर भी आप बेच। सकते हैं। इन ऑनलाइन वेबसाइट पर भी आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है और यहां पर भी आपके प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं और आपकी सेल बढ़ने में आपकी हेल्प हो सकती है। क्योंकि आज के टाइम में लोग ऑनलाइन पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि घर बैठे ही प्रोडक्ट मिल जाता है इसलिए आज के टाइम में ऑनलाइन भी एक कमाई का जरिया हो सकता है।
इस टाइप की कब बनाना तो बहुत आसान है मगर उससे पहले उसकी विशेषता ज्यादा बहुत आवश्यक है तभी आप मार्केट में अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता सकते हैं , तो चलिए जानते हैं इसकी विशेषता के बारे में।
Durability इस टी कप की Durability की अगर बात करें तो , इसने। गर्म चीजें 30 मिनट तक रह सकती है। और इसे आप खा पी सकते हैं। उसी के साथ अगर बात करें तो इसमें अगर आप चाय सर करते हैं तो दोस्तों यह चाय आप 30 मिनट तक उसमें रख सकते हैं। इसमें आप ठंडी चीज है 45 मिनट तक रख सकते हैं। यानी कि आप इसमें अगर आइसक्रीम सब करते हैं तो यह आप 45 मिनट तक उसमें रख सकते हैं।
<p>The post खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>