ganesh chaturthi totke – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Wed, 24 Aug 2022 13:31:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg ganesh chaturthi totke – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/#respond Wed, 24 Aug 2022 13:31:46 +0000 https://anjujadon.com/?p=1340 सभी देवों में पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं । प्रसन्न होने पर वे भक्तों की सभी मन्नतें भी पूरी कर देते हैं । गणेश चतुर्थी के दिन अगर कुछ विशेष टोने टोटके किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है । कहा जाता हैं कि […]

<p>The post मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
सभी देवों में पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं । प्रसन्न होने पर वे भक्तों की सभी मन्नतें भी पूरी कर देते हैं । गणेश चतुर्थी के दिन अगर कुछ विशेष टोने टोटके किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है । कहा जाता हैं कि अगर कोई भक्त अपनी इच्छा के अनुरूप कामनाओं को पूरा करने के लिए एकदंत लंबोदर की अलग-अलग विधान से पूजा अर्चना करता हैं तो उसकी वे सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है । जाने गणेश पूजा के दौरान किए जाने वाले आसान टोटके जिसको करने से करने वाले की मनोकामना भी उतनी ही आसानी से पूरी हो जाएगी ।

1- शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है । चतुर्थी के दिन श्रीगणेश जी का शुद्ध जल से अभिषेक करें, एवं गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करने के बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर गणेश भक्तों में बांट दें । ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होगी ।

2- यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है । गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें । इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है । इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती ।

3- जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए चतुर्थी के दिनर हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें । इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं ।

4- गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं । थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें । ये उपाय करने से धन संबंधी सभी समस्या का निदान हो जोयेगा ।

Ganesh Chaturthi

5-गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें । पूजा में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान इस मंत्र- श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं । इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं । यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं ।

6- यदि किसी लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें । शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं ।

7- यदि किसी लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं । इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं ।

8- गणेश चतुर्थी को दूर्वा के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें । मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें । ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ।

9- गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखें, शाम को घर में गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें । इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं । इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें ।

<p>The post मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/feed/ 0
Ganesh chaturthi totke 2022 गणेश चतुर्थी पर इनमें से करें कोई एक उपाय, धन दौलत खुशियों से भर जाएगा घर https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-totke-2022-%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-totke-2022-%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Mon, 22 Aug 2022 08:25:03 +0000 https://anjujadon.com/?p=1320 शुभ लाभ की होगी विशेष प्राप्ति गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए […]

<p>The post Ganesh chaturthi totke 2022 गणेश चतुर्थी पर इनमें से करें कोई एक उपाय, धन दौलत खुशियों से भर जाएगा घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
शुभ लाभ की होगी विशेष प्राप्ति

गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें

Ganesh chaturthi totke

विवाह में आ रही है बाधा

यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।

श्रीगणेश का अभिषेक

शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।

इन वस्‍तुओं का करें दान

गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छानुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपये भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।

गणेश यंत्र की स्‍थापना

ज्योतिशास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।

हाथी को हरा चारा खिलाएं

अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी पर हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।

इसका भोग लगाएं

यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।

Ganesh chaturthi totke

गुड़ का भोग लगाएं

अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।

गुड़ की गोलियां

गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दुर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं।

ऐसे पूरी होगी मनोकामना

गणेश चतुर्थी को दुर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

गणेश चतुर्थी का व्रत

गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

दुर्वा पर गीली हल्दी लगाकर करें यह काम

गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दुर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

<p>The post Ganesh chaturthi totke 2022 गणेश चतुर्थी पर इनमें से करें कोई एक उपाय, धन दौलत खुशियों से भर जाएगा घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-totke-2022-%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0