Ganesh Chaturthi – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Thu, 25 Aug 2022 16:53:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg Ganesh Chaturthi – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 किस राशि वालों को कौन से गणेश जी स्‍थापना करें https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-2022-ganapati-kee-kaisee-murti-laen/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-2022-ganapati-kee-kaisee-murti-laen/#respond Thu, 25 Aug 2022 16:53:13 +0000 https://anjujadon.com/?p=1368 Ganesh Chaturthi में पूजा करने के लिए ऐसी मूर्ति लाएं घर, राशि के अनुसार करें गणेश प्रतिमा करें स्थापित Ganesh Chaturthi 2022: धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की हर बाधा, सकंट, रोग-दोष एवं दरिद्रता को दूर करते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को है. आइए जानते है कि राशि […]

<p>The post किस राशि वालों को कौन से गणेश जी स्‍थापना करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Ganesh Chaturthi में पूजा करने के लिए ऐसी मूर्ति लाएं घर, राशि के अनुसार करें गणेश प्रतिमा करें स्थापित

Ganesh Chaturthi 2022: धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की हर बाधा, सकंट, रोग-दोष एवं दरिद्रता को दूर करते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को है. आइए जानते है कि राशि अनुसार किस रंग की गणेश मूर्ति लायें ।

भाद्रशुक्ल चतुर्थी तिथि यानी गणेश चतुर्थी 31अगस्त 2022 को है. भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना बुधवार के दिन की जाएगी. बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए बेहद खास होता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करना अच्छा माना जाता है. याद रखें, घर में रखी सभी गणेशजी की तस्वीरें उत्तर दिशा में होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिवजी, जो गणेशजी के पिता हैं, इस दिशा में वास करते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की हर बाधा, सकंट, रोग-दोष एवं दरिद्रता को दूर करते हैं. ज्योतिष के अनुसार जो रंग आपकी राशि के अनुकूल है, अगर आप उसी रंग की प्रतिमा को स्थापित कर संकल्प लेते हैं, तो आस्था अधिक फलीभूत होगी. आइए जानते है कि राशि अनुसार किस रंग की गणेश प्रतिमा घर में स्थापित करना चाहिए

मेष

मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. यह लाल रंग के घोतक हैं. लाल रंग की प्रतिमा स्थापना उचित होगी. गणेश स्थापना के दौरान ओम यीं ग्रीं यी ष्द्धह्म मंत्र का जाप करना चाहिए.

वृषभ

स्वामी ग्रह शुक्र है, इसलिए चमकीले सफेद रंग की एकदंत प्रतिमा लाना चाहिए. ओम वक्रतुण्डाय हूंष्द्धह्म मंत्र का जाप करें.

मिथुन

मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. मिथुन राशि के जातकों के लिए हल्के हरे रंग में लंबोदर की मूर्ति की स्थापना करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. ओम गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें.

कर्क

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. सफेद रंग के मूषक वाहन के साथ गणेश प्रतिमा फलदायी होगी. ओम वक्रतुण्डाय हूंष्द्धह्म मंत्र का जाप करना चाहिए.

सिंह

सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. वक्रतुण्ड की केसरिया रंग की गणेश प्रतिमा को स्थापित करें. इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. ओम सुमंगलाये नम: मंत्र का जाप करें.

कन्या

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. गहरे हरे रंग की लंबोदर की मूर्ति की स्थापना करना फलदायी होगा. बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. ओम चिंतामण्ये नम: मंत्र का जाप करें.

तुला

तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. हल्के नीले रंग की एकदंत प्रतिमा लाना मंगलकारी होगा. ओम वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. गहरे लाल रंग की प्रतिमा को अपने घर में लाएं. ओम नमो भगवते गजाननायद्य मंत्र का जाप करें. आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी.

धनु

इस राशि की स्वामी बृहस्पति हैं. पीले रंग का प्रतिनिधित्व करते हैं. पीले रंग की भगवान बुद्धि प्रिय की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करें. ओम गं गणपतेद्य का जाप करें.

मकर

मकर राशि वालों को हल्के नीले रंग की प्रतिमा फलदायी होगी. शनि का प्रकोप हटेगा, क्योंकि इस राशि के स्वामी शनि हैं. ओम गं नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

कुंभ

भगवान रुद्रप्रिय की गहरे नीले रंग की प्रतिमा स्थापित करें. इस राशि के स्वामी भी शनि हैं. ओम गण मुक्तये फट् मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.

मीन

मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. गहरे पीले रंग की भगवान विनायक की प्रतिमा स्थापित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. ओम अंतरिक्षाय स्वाहा मत्र का जाप करना शुभदायक होगा.

(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधार‍ित है। anjujadon.com इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

<p>The post किस राशि वालों को कौन से गणेश जी स्‍थापना करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-2022-ganapati-kee-kaisee-murti-laen/feed/ 0
करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़ https://anjujadon.com/ganesh-raksha-stotra-upay-hindi-me-ganesh-chaturthi-ke-upay-or-totke/ https://anjujadon.com/ganesh-raksha-stotra-upay-hindi-me-ganesh-chaturthi-ke-upay-or-totke/#comments Thu, 25 Aug 2022 16:22:55 +0000 https://anjujadon.com/?p=1359 आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों गणेश उत्‍सव की धूम चल रही है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार 10 दिन तक चलता है और इसका विसर्जन 11वें दिन यानि अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है. लोग इन दिनों सभी गणपति जी को खुश रखने के लिए जतन करते हैं. वहीं गणेश रक्षा सूत्र […]

<p>The post करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़ first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों गणेश उत्‍सव की धूम चल रही है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार 10 दिन तक चलता है और इसका विसर्जन 11वें दिन यानि अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है. लोग इन दिनों सभी गणपति जी को खुश रखने के लिए जतन करते हैं. वहीं गणेश रक्षा सूत्र को सभी समस्‍याओं का समाधान करने वाला माना जाता है और यह एक ऐसा अचूक उपाय है जो कि गणेश उत्सव में किसी भी दिन किया जा सकता है. जी हाँ, वहीं अगर आप यह उपाय गणेश उत्‍सव में नहीं कर पाए तो इसे अनंत चतुर्दशी के दिन भी कर सकते हैं और इस उपाय से इंसान की किस्‍मत चमक जाती है.

धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय – इसके लिए गणेश उत्‍सव के किसी भी दिन एक लाल कलावा लें और उस पर गंगाजल छिड़क कर गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही कुछ देर के लिए रख दें. उसके बाद ‘ऊँ श्रीगणेशाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर गणेश जी की आरती करें और वह धागा बांध लें. वैसे आप चाहे तो इस धागे को गले में भी बांध सकते हैं. ध्यान रहे इस धागे का छोटा सा टुकड़ा अपनी तिजोरी में संजो कर रख दें क्योंकि ऐसा करने से आपको धन का महालाभ होगा.

बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा – इसके लिए एक गीला नारियल लें और उसे अपने सिर से पांव तक 7 बार घुमा कर गणेश मंदिर में उनके चरणों में तोड़ रख दें. इसके बाद बहते हुए जल में उस नारियल को फेकते हुए गणेश चालीसा का एक बार पाठ करें और बिना पीछें मुड़े घर चले जाएं.

(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधार‍ित है। anjujadon.com इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

<p>The post करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़ first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-raksha-stotra-upay-hindi-me-ganesh-chaturthi-ke-upay-or-totke/feed/ 4
Ganesh Chaturthi Puja Vidhi गणेश चतुर्थी पूजन वि‍ध‍ि : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-puja-vidhi/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-puja-vidhi/#respond Wed, 24 Aug 2022 13:59:40 +0000 https://anjujadon.com/?p=1351 शास्त्रानुसार देवी पार्वती ने अपने मैल से एक बालक को जन्म देकर उसे द्वारपाल बनाया। जब बालक द्वारपाल ने महेश्वर को पार्वती के कक्ष में जाने से रोका, तब क्रोधित महेश्वर ने त्रिशूल से बालक का सिर काट दिया। महेश्वर के निर्देश पर श्रीहरि उत्तर दिशा में मिले सर्वप्रथम जीव गज का सिर काटकर लाए। […]

<p>The post Ganesh Chaturthi Puja Vidhi गणेश चतुर्थी पूजन वि‍ध‍ि : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
शास्त्रानुसार देवी पार्वती ने अपने मैल से एक बालक को जन्म देकर उसे द्वारपाल बनाया। जब बालक द्वारपाल ने महेश्वर को पार्वती के कक्ष में जाने से रोका, तब क्रोधित महेश्वर ने त्रिशूल से बालक का सिर काट दिया। महेश्वर के निर्देश पर श्रीहरि उत्तर दिशा में मिले सर्वप्रथम जीव गज का सिर काटकर लाए। महेश्वर ने गज मस्तक को बालक के धड़ पर रखकर उसे पुनर्जीवित किया व त्रिदेवों सहित सर्व देवों ने गणेश को प्रथम पूज्य व विघ्न-विनाशक होने का वर दिया। शास्त्रों में गणेश चतुर्थी को कलंक चतुर्थी भी कहा गया है। गणेश पुराण के अनुसार, गणेश द्वारा चंद्रमा को श्राप दिया गया था। इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन करना निषेध माना गया है। ऐसा करने पर व्यक्ति पर कलंक दोष लगता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग मध्यान के समय गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति की स्थापना कर पूजन, व्रत व उपाय करते हैं, जिससे कलंक से मुक्ति मिलती है, संकटों का नाश होता है और ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है।

स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर षोडशोपचार पूजन करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक जलाएं, चंदन की धूप करें, पीत चंदन से तिलक करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 केले चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। रात को चंद्रमा को पीतल के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर बिना देखे अर्घ्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें। 

स्पेशल मंत्र: ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥

स्पेशल टोटके: 
ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिए: गणेश जी को 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। उनमें से 16 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दें।

संकटों का नाश करने के लिए: मौली में 21 दूर्वा बांधकर मुकुट बनाकर गणेश जी के सिर पर बांधें। 

कलंक से मुक्ति के लिए: आईने में अपनी शक्ल देखकर उसे गणपति मंदिर में चढ़ाएं।  

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: गणपति पर चढ़े बेसन के लड्डू का सेवन करें। 
 
गुडलक के लिए: हल्दी हाथ में लेकर ‘ॐ सिद्धिविनायकाय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें।

विवाद टालने के लिए: दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखकर किसी कुत्ते को खिलाएं।

नुकसान से बचने के लिए: 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणपति पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी साबुत हल्दी ऑफिस की डेस्क पर रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ा रेड-गोल्डन पेन इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: गणपति पर चढ़े साबुत धनिया के बीज तिजोरी में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: संध्या के समय गणपति की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी मौली अपनी बाईं कलाई पर बांधे।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति गणपति पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं।

(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधार‍ित है। anjujadon.com इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

<p>The post Ganesh Chaturthi Puja Vidhi गणेश चतुर्थी पूजन वि‍ध‍ि : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-puja-vidhi/feed/ 0
Ganesh Chaturthi per manglik dosh ke upay: गणेश चतुर्थी पर करें मंगल दोष का निवारण, जानें 5 अद्भुत और लाभदायक उपाय https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-per-manglik-dosh-ke-upay-5/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-per-manglik-dosh-ke-upay-5/#respond Wed, 24 Aug 2022 13:51:23 +0000 https://anjujadon.com/?p=1348 Ganesh Chaturthi 2021 Mangal Dosh Remedy: गणेश चतुर्थी पर प्रथम आराध्य देवता श्री गणेश की पूजा का विधान है। इस दिन विशेष उपाय करने से कुंडली में मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।  Ganesh Chaturthi per Mangal Dosh Upay: सनातन धर्म में श्री गणेश को परम पूज्य देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास […]

<p>The post Ganesh Chaturthi per manglik dosh ke upay: गणेश चतुर्थी पर करें मंगल दोष का निवारण, जानें 5 अद्भुत और लाभदायक उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Ganesh Chaturthi 2021 Mangal Dosh Remedy: गणेश चतुर्थी पर प्रथम आराध्य देवता श्री गणेश की पूजा का विधान है। इस दिन विशेष उपाय करने से कुंडली में मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। 

Ganesh Chaturthi per Mangal Dosh Upay: सनातन धर्म में श्री गणेश को परम पूज्य देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन गणेश चतुर्थी के रुप में श्री गणेश का जन्म उत्सव मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा करना भक्तों के लिए मंगलमय है। कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर कुंडली में मंगल दोष से छुटकारा प्राप्त करने के लिए विशेष उपाय करने चाहिए। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष या मांगलिक दोष मौजूद होता है तो जातक के शादी-विवाह में अड़चनें आती हैं। इसके साथ कर्ज का बोझ और जमीन संबंधित मुसीबतों का सामना भी जातक को करना पड़ता है। 

करें इन मंत्रों का जाप

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे गणेश चतुर्थी पर ॐ भौमाय नम: और ॐ अं अंगारकाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह शांत होगा और इस दोष से मुक्ति प्राप्त होगी।

हनुमान मंदिर में बाटें बूंदी का प्रसाद 

मंगल दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए जातकों को हनुमान मंदिर में बूंदी का प्रसाद बांटना चाहिए। इसके साथ मंगल दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए लोग हर एक मंगलवार को व्रत रखते हैं। 

गणेश स्तोत्र का करें पाठ

गणेश चतुर्थी पर गणेश स्तोत्र का पाठ करें और विधिवत तरीके से श्री गणेश की पूजा करें।

गणेश जी के साथ हनुमान जी की करें पूजा

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश और भगवान हनुमान की पूजा और ध्यान करना चाहिए। 

हनुमान मंदिर में चढ़ाएं लाल सिंदूर

गणेश चतुर्थी पर हनुमान मंदिर में लाल सिंदूर चढ़ाएं। इसके साथ जरूरतमंद लोगों को लाल वस्त्र या लाल मसूर की दाल का दान करें।

(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधार‍ित है। anjujadon.com इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

<p>The post Ganesh Chaturthi per manglik dosh ke upay: गणेश चतुर्थी पर करें मंगल दोष का निवारण, जानें 5 अद्भुत और लाभदायक उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-per-manglik-dosh-ke-upay-5/feed/ 0
गणपति के चमत्कारों को खुद देखे इन टोटके से https://anjujadon.com/ganesh-chaturthitotke-in-hindi/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthitotke-in-hindi/#respond Wed, 24 Aug 2022 13:39:38 +0000 https://anjujadon.com/?p=1345 ganesh chaturthitotke in hindi – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक कभी इस विघ्नाहर्ता श्री गणपति जी की कृपा पाने के लिए अगर इन टोटकों का प्रयोग किया जाए तो इन टोटकों का चमत्कार जीवन भर महसुस होता रहेगा । 1- हर तरह की बुरी नजर से बचायेगा ये […]

<p>The post गणपति के चमत्कारों को खुद देखे इन टोटके से first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
ganesh chaturthitotke in hindi – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक कभी इस विघ्नाहर्ता श्री गणपति जी की कृपा पाने के लिए अगर इन टोटकों का प्रयोग किया जाए तो इन टोटकों का चमत्कार जीवन भर महसुस होता रहेगा ।

1- हर तरह की बुरी नजर से बचायेगा ये टोटका- यदि किसी के ऊपर किसी की बुरी नजर है तो गणेश जी का यह टोटका जीवन भर रक्षा करेगा । एक नारियल जटा वाला गीला लें और उसे अपने सर पर से सात बार घुमाकर भगवान गणेश जी के चरणों में तोड़ दीजिये, और उसे वहीं छोड़कर वीपस घर आ जायें, आपकी बुरी नजर हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ।

2- भगवान श्री गणेश जी को इष्ट देव बनायें- अगर कोई गणेश उत्सव के दस दिनों में गणेश जी से निवेदन करें कि वह आपके इष्ट देव बन जाएँ, एवं हर रोज सुबह-शाम गणेश आरती और गणेश चालीसा का पाठ जरूर करें । पाठ के बाद गणेश जी को अपना इष्ट देव बनने का निवेदन करें ।

3- लाल कलावें की अद्भुत टोटका- एक छोटा सा लाल कलावा लें और उसे गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही रख दें । अब ऊँ श्रीगणेशाय नमः का 108 बार मन ही मन जप करें. गणेश जी की आरती करने के बाद उस लाल कलावा को हाथ मे उठाकर उसमें मंत्र का उच्चारण करते हुए सात बार गाँठ बाँध लें । अब इस सिद्ध लाल धागे को गणेशजी का ध्यान करते हुए अपने गले में बांधे या पर्स में रखें । इस टोटके से सभी मनोकामना पूरी होने लगेगी ।

4- विसर्जन करते समय सावधानी रखें- जिस तरह से गणेश भगवान स्थापना से प्रसन्न होते हैं इसी तरह से भगवान विसर्जन से भी खुश होते हैं । यदि आप गणेश जी के चमत्कारों का अनुभव करना चाहते हैं तो विसर्जन भी पूरी विधि-विधान से करें, 10 दिनों तक उनकी सेवा में जाने अंजाने में कोई कमिया या कोई गलती हुई हो तो उसके क्षमा याचना करें ।

<p>The post गणपति के चमत्कारों को खुद देखे इन टोटके से first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthitotke-in-hindi/feed/ 0
मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/ https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/#respond Wed, 24 Aug 2022 13:31:46 +0000 https://anjujadon.com/?p=1340 सभी देवों में पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं । प्रसन्न होने पर वे भक्तों की सभी मन्नतें भी पूरी कर देते हैं । गणेश चतुर्थी के दिन अगर कुछ विशेष टोने टोटके किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है । कहा जाता हैं कि […]

<p>The post मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
सभी देवों में पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं । प्रसन्न होने पर वे भक्तों की सभी मन्नतें भी पूरी कर देते हैं । गणेश चतुर्थी के दिन अगर कुछ विशेष टोने टोटके किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है । कहा जाता हैं कि अगर कोई भक्त अपनी इच्छा के अनुरूप कामनाओं को पूरा करने के लिए एकदंत लंबोदर की अलग-अलग विधान से पूजा अर्चना करता हैं तो उसकी वे सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है । जाने गणेश पूजा के दौरान किए जाने वाले आसान टोटके जिसको करने से करने वाले की मनोकामना भी उतनी ही आसानी से पूरी हो जाएगी ।

1- शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है । चतुर्थी के दिन श्रीगणेश जी का शुद्ध जल से अभिषेक करें, एवं गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करने के बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर गणेश भक्तों में बांट दें । ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होगी ।

2- यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है । गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें । इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है । इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती ।

3- जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए चतुर्थी के दिनर हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें । इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं ।

4- गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं । थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें । ये उपाय करने से धन संबंधी सभी समस्या का निदान हो जोयेगा ।

Ganesh Chaturthi

5-गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें । पूजा में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान इस मंत्र- श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं । इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं । यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं ।

6- यदि किसी लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें । शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं ।

7- यदि किसी लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं । इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं ।

8- गणेश चतुर्थी को दूर्वा के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें । मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें । ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ।

9- गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखें, शाम को घर में गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें । इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं । इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें ।

<p>The post मनोकामना पूर्ति के लिए- गणेश चतुर्थी पर करें ये रामबाण टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-ganesh-chaturthi-pics-dharma-karma-news-astrology-and-spirituality-news/feed/ 0
गणेश चतुर्थी पर इन 11 में से कोई 1 उपाय कर ले, खुल सकते हैं किस्मत का दरवाजे https://anjujadon.com/11-remedies-on-ganesh-chaturthi-these-may-bring-good-luck/ https://anjujadon.com/11-remedies-on-ganesh-chaturthi-these-may-bring-good-luck/#respond Tue, 23 Aug 2022 19:54:23 +0000 https://anjujadon.com/?p=1331 ganesh chaturthi

<p>The post गणेश चतुर्थी पर इन 11 में से कोई 1 उपाय कर ले, खुल सकते हैं किस्मत का दरवाजे first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
 शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करे वि‍शेष उपाय – धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय करें-

Ganesh Chaturthi

1. गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा का शुद्ध पानी से अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।

2. यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।

3. आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें।

Ganesh Chaturthi

4. श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।

5. श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

6. श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। यह उपाय से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।

8. यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।

9. दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।

Ganesh Chaturthi

11. श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

<p>The post गणेश चतुर्थी पर इन 11 में से कोई 1 उपाय कर ले, खुल सकते हैं किस्मत का दरवाजे first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/11-remedies-on-ganesh-chaturthi-these-may-bring-good-luck/feed/ 0