<p>The post Ganesh Chaturthi Puja Vidhi गणेश चतुर्थी पूजन विधि : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर षोडशोपचार पूजन करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक जलाएं, चंदन की धूप करें, पीत चंदन से तिलक करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 केले चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। रात को चंद्रमा को पीतल के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर बिना देखे अर्घ्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें।
स्पेशल मंत्र: ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥
स्पेशल टोटके:
ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिए: गणेश जी को 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। उनमें से 16 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दें।
संकटों का नाश करने के लिए: मौली में 21 दूर्वा बांधकर मुकुट बनाकर गणेश जी के सिर पर बांधें।
कलंक से मुक्ति के लिए: आईने में अपनी शक्ल देखकर उसे गणपति मंदिर में चढ़ाएं।
उपाय चमत्कार:
गुड हेल्थ के लिए: गणपति पर चढ़े बेसन के लड्डू का सेवन करें।
गुडलक के लिए: हल्दी हाथ में लेकर ‘ॐ सिद्धिविनायकाय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें।
विवाद टालने के लिए: दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखकर किसी कुत्ते को खिलाएं।
नुकसान से बचने के लिए: 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणपति पर चढ़ाएं।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी साबुत हल्दी ऑफिस की डेस्क पर रखें।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ा रेड-गोल्डन पेन इस्तेमाल करें।
बिज़नेस में सफलता के लिए: गणपति पर चढ़े साबुत धनिया के बीज तिजोरी में रखें।
पारिवारिक खुशहाली के लिए: संध्या के समय गणपति की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी मौली अपनी बाईं कलाई पर बांधे।
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति गणपति पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं।
(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधारित है। anjujadon.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
<p>The post Ganesh Chaturthi Puja Vidhi गणेश चतुर्थी पूजन विधि : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]><p>The post Ganesh Chaturthi per manglik dosh ke upay: गणेश चतुर्थी पर करें मंगल दोष का निवारण, जानें 5 अद्भुत और लाभदायक उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>Ganesh Chaturthi per Mangal Dosh Upay: सनातन धर्म में श्री गणेश को परम पूज्य देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन गणेश चतुर्थी के रुप में श्री गणेश का जन्म उत्सव मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा करना भक्तों के लिए मंगलमय है। कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर कुंडली में मंगल दोष से छुटकारा प्राप्त करने के लिए विशेष उपाय करने चाहिए। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष या मांगलिक दोष मौजूद होता है तो जातक के शादी-विवाह में अड़चनें आती हैं। इसके साथ कर्ज का बोझ और जमीन संबंधित मुसीबतों का सामना भी जातक को करना पड़ता है।
करें इन मंत्रों का जाप
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे गणेश चतुर्थी पर ॐ भौमाय नम: और ॐ अं अंगारकाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह शांत होगा और इस दोष से मुक्ति प्राप्त होगी।
हनुमान मंदिर में बाटें बूंदी का प्रसाद
मंगल दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए जातकों को हनुमान मंदिर में बूंदी का प्रसाद बांटना चाहिए। इसके साथ मंगल दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए लोग हर एक मंगलवार को व्रत रखते हैं।
गणेश स्तोत्र का करें पाठ
गणेश चतुर्थी पर गणेश स्तोत्र का पाठ करें और विधिवत तरीके से श्री गणेश की पूजा करें।
गणेश जी के साथ हनुमान जी की करें पूजा
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश और भगवान हनुमान की पूजा और ध्यान करना चाहिए।
हनुमान मंदिर में चढ़ाएं लाल सिंदूर
गणेश चतुर्थी पर हनुमान मंदिर में लाल सिंदूर चढ़ाएं। इसके साथ जरूरतमंद लोगों को लाल वस्त्र या लाल मसूर की दाल का दान करें।
(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधारित है। anjujadon.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
<p>The post Ganesh Chaturthi per manglik dosh ke upay: गणेश चतुर्थी पर करें मंगल दोष का निवारण, जानें 5 अद्भुत और लाभदायक उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>