<p>The post Ghar jaldi banane ke upay घर जल्दी बन जाये इसके लिए उपाय, आप मेहनत करने के बाद भी अपना घर नही बनवा या ले पा रहे है first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>वैसे कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति से ज्ञात होता है कि जातक जीवन में अचल संपत्ति का स्वाोमी होगा की नही। कभी कभी शुक्र ग्रह के कारण जातक जीवन में धन तो अर्जित करता है पर वह अचल संपत्ति अर्जित नही कर पाता । और यदि कुडली का शुक्र ग्रह उच्चि में हो तो जातक के पास धन का अभाव होने के बाद भी उसे अचल संपत्ति अर्थात घर का सुख प्राप्त होता है।
अब एक दूसरा उपाय
१. मिटटी के बर्तन में हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाये , २ तुलसी का पत्ता भी जरूर चढ़ाए । फिर बूंदी गरीबो को दान कर दे प्रोपर्टी जल्दी हो जाएगी
२. लाल रंग की ध्वजा जिसमे राम लिखी हो मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ाए .
३. सुबह शाम हनुमान चालीसा जरूर करे.
<p>The post Ghar jaldi banane ke upay घर जल्दी बन जाये इसके लिए उपाय, आप मेहनत करने के बाद भी अपना घर नही बनवा या ले पा रहे है first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>