<p>The post Ghar mai dhan aane ke upay घर में धन वृद्धि और बरकत के लिए सरल उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>२. एक कमल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी की फोटो लाये जिसमे दो हाथी सुँढ़ उठाकर हो उसे अपनी तिजोरी के दरवाजे पर ऊपर की तरफ चिपका दे . घर में बरकत होने लगेगी.
३. साईं जी की ९ परिक्रमा करे अपनी आवश्यकता को मन में दोहराए , गुलाब की अगरबती जलाये , श्वेत वस्त्र पहन कर करें . लाभ होगा.
४.११ पीपल के पत्तो को गंगाजल से धोकर ७ मंगलवार ७ बार राम लाल चन्दन से लिखकर हनुमान जी को चढ़ाएं
५. शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को सफेद कपडे के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगायें .
६. पति से कहे कि पायल शुक्रवार को खरीद कर आपको गिफ्ट करे सलिल के कपडे पर रखकर लक्ष्मी जी के सामने ५ बार उनपर केसर का तिलक करे, माँ से प्रार्थना करे कि माँ धन आये, श्री सूक्त का पथ करें , १५ मिनट बाद पहन ले , जब भी पूजा करे दो बार छनका ले और खुशियों कि प्रार्थना करें.
७ चांदी कि बांसुरी को लाल साटन के कपडे में बांधकर लक्ष्मी जी कि तरह पूजा करे फिर लक्ष्मी जी की पूजा करे फिर श्री सूक्त का पथ करे फिर थोड़ी देर के बाद बांसुरी को उठाकर धन वाले स्थान पर रख दे.
शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार या सर्वार्थसिद्धि योग के शुभ मुहूर्त में एक मोती शंख, तीन हकीक पत्थर, 4 गोमती चक्र व एक तांबे का सिक्का लाल कपड़े में एक साथ बांधकर दुकान या घर के पूजा स्थान पर रखें। ध्यान रहे इस प्रक्रिया के दौरान पूरे समय मां लक्ष्मी का ध्यान करते रहें। अब प्रतिदिन इस सामग्री की पोटली अगरबत्ती एवं धूप दिखाएं।
जब दीपावली आए तो इस पोटली को सामग्री सहित नदी, तालाब या कुएं में विसर्जित कर दें और इसी प्रकार एक नई पोटली बना लें। आप देखेंगे कि आपके घर व दुकान की बरकत बढऩे लगी है और आपके जीवन से परेशानियां समाप्त होने लगी है।
<p>The post Ghar mai dhan aane ke upay घर में धन वृद्धि और बरकत के लिए सरल उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>