<p>The post Hariyali Teej Upay: हरियाली तीज पर करें ये 7 आसान उपाय, पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]> महिलाएं इस दिन वैवाहिक सुख और अखंड सौभाग्य के लिए शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। कुंवारी लड़कियां भी इस दिन व्रत करती है ताकि उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सके। इस दिन महिलाएं एक स्थान पर इकट्ठा होकर सावन के गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन अगर कुछ खास उपाय (Hariyali Teej Upay) किए जाएं तो शिव-पार्वती की कृपा हम पर सदैव बनी रहती हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में… यह व्रत अखंड सौभाग्य, सुखी दांपत्य जीवन और पति-पत्नी के बीच प्रेम भाव को बढ़ाने के लिए रखा जाता है. कुंवारी कन्याएं यह व्रत मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. हरियाली तीज के दिन आप अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. इससे मनचाहे वर, सुखी दांपत्य जीवन और वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान हो सकता है.
हरे वस्त्र पहनें और देवी को भी अर्पित करें
हरियाली तीज पर हरे वस्त्र पहनने की विशेष मान्यता है। ये रंग खुशहाली और संपन्नता का है। इस दिन महिलाओं को हरी साड़ी और चूड़ियां पहननी चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है। साथ ही देवी पार्वती को भी सुहाग की सामग्री में हरी चुनरी और चूड़ियां, मेहंदी आदि चीजें अर्पित करनी चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
कुंवारी लड़कियां भी करें शिव-पार्वती की पूजा
हर लड़की के मन में उसके होने वाले पति के बारे में कुछ खास बातें जरूर होती हैं। वैसा ही पति पाने के लिए हरियाली तीज पर लड़कियों को भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए और देवी को मेहंदी जरूर चढ़ाना चाहिए। बाद में उस मेहंदी को अपने हाथों पर लगाना चाहिए। इससे लड़कियों को उनका मनपसंद वर मिल सकता है। अपने लिए मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना की पूर्ति के लिए हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें और कम से कम घर के 11 दीपक जलाएं. यदि आप यह उपाय किसी शिव मंदिर में करें तो अच्छा है. वहां नहीं जा सकती हैं, तो घर पर तीज पूजा के लिए जो चौकी स्थापना की गई है, वहां पर यह करें.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ऊं उमामहेश्वराय नम: मंत्र का जाप करते रहें। इस उपाय से वैवाहिक जीवन सदैव सुखमय बना रहता है। इस दिन परिवार की बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद भी जरूर लें। जिन लोगों के दांपत्य जीवन में कोई समस्या है, पति-पत्नी में मेलजोल की कमी रहती है, तो हरियाली तीज के दिन पति और पत्नी साथ में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. माता पार्वती को लाल फूल और शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें. आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.
खीर का लगाएं भोग
हरियाली तीज पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा की जाती है और भोग भी लगाया जाता है। ये भोग घर ही ही तैयार करें। इस दिन गाय के दूध से शुद्धतापूर्वक खीर बनाएं और पूजा के बाद पूरे मनोभाव से इसका भोग लगाएं। बाद में इसे प्रसाद के रूप में पूरे परिवार में बांट दें। इससे परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है।
जिन लोगों के विवाह में किसी कारणवश देर हो रही है, तो वे हरियाली तीज के अवसर पर माता पार्वती को हल्दी की 11 गांठें अर्पित करें. शिव जी को हल्दी न चढ़ाएं. उनके लिए यह वर्जित है. माता पार्वती की कृपा से आपकी इच्छा पूर्ण होगी.
वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. पति और पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा, साथ ही समस्याएं भी दूर होंगी. इस दिन आप दूध में केसर मिलाकर शिव पार्वती का अभिषेक करें. इससे भी लाभ होगा.
पति और पत्नी के बीच प्रेम संबंधों को मजबूत करने के लिए हरियाली तीज के दिन पूजा के समय माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं. फिर उसे प्रसाद स्वरूप दोनों ग्रहण करें.
<p>The post Hariyali Teej Upay: हरियाली तीज पर करें ये 7 आसान उपाय, पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>