home loan me pmay subsidy – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Tue, 10 May 2022 00:56:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg home loan me pmay subsidy – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 घर खरीदने पर 31 मार्च तक ही मिलेगी 2.67 लाख तक छूट, पात्र हैं तो PMAY में ऐसे करें आवेदन https://anjujadon.com/home-loan-me-pmay-subsidy-home-loan-subsidy-status/ https://anjujadon.com/home-loan-me-pmay-subsidy-home-loan-subsidy-status/#respond Fri, 07 May 2021 14:39:06 +0000 https://anjujadon.com/?p=222 how to apply home loan under pmay scheme – PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi: प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को […]

<p>The post घर खरीदने पर 31 मार्च तक ही मिलेगी 2.67 लाख तक छूट, पात्र हैं तो PMAY में ऐसे करें आवेदन first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
how to apply home loan under pmay scheme – PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है

Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi: प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है. इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यानी घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. यह केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर्ड स्कीम है. इसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है. यानी अगर इस स्कीम के तहत सस्ते घर का लाभ उठाना चाहते हें तो आपके पास आवेदन के लिए बस कुछ ही समय बचे हैं. 31 मार्च के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

18 लाख तक सालाना इनकम वाले ले सकेंगे लाभ

how to apply home loan subsidy- पीएम आवास योजना के तहत लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी सलाना इनकम 6 लाख से 18 लाख रुपये के बीच होगी. 3 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG), 6 लाख से 12 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG1) और12 लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) में आएंगे

अगर आय 6 लाख रुपये तक सालाना है तो 6 लाख के लोन पर 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलेगी. वहीं, 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी. 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी.

(नोट: PMAY में सब्सिडी की रकम से आपके लोन की रकम घट जाती है. लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना चाहिए.)

ध्यान रखें: किसे मिलेगा फायदा

एप्लीकेंट या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर भारत में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए.
परिवार के किसी भी सदस्य ने पहले सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो.
मैरिड कपल हैं तो सिंगल और ज्वॉइंट स्वामित्व दोनों की अनुमति है. लेकिन दोनों विकल्पों के लिए 1 सब्सिडी ही मिलेगी.
इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप CLSS के लिए पात्र हैं.
इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को केवल एक नई रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने या निर्माण करने की अनुमति है.

ये डॉक्युमेंट्स जरूरी

आईडेंटिटी प्रूप: PAN कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर.
एड्रेस प्रूफ: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इंश्योरेंस, रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट, स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट या बैंक पासबुक पर लिखा पता.
इनकम प्रूफ: पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, ITR की रसीद, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लीप
प्रॉपर्टी प्रूफ: सेल्स डीड, सेल/परचेज एग्रीमेंट, उपलब्ध हो तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पेमेंट की रसीद.

कैसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें. आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
    https://pmaymis.gov.in/
  • अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें.
  • यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें. दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें.
  • इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पूरी पर्सनल डिटेल दें, मसलन नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी.
  • इसके साथ ही नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें.
  • एक बार सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको यहां कैप्चा कोड डालना पड़ेगा.
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट करें.

<p>The post घर खरीदने पर 31 मार्च तक ही मिलेगी 2.67 लाख तक छूट, पात्र हैं तो PMAY में ऐसे करें आवेदन first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/home-loan-me-pmay-subsidy-home-loan-subsidy-status/feed/ 0
PMEGP योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म, How to apply home loan under pmay scheme https://anjujadon.com/how-to-apply-home-loan-under-pmay-scheme-2022/ https://anjujadon.com/how-to-apply-home-loan-under-pmay-scheme-2022/#respond Fri, 07 May 2021 14:31:58 +0000 https://anjujadon.com/?p=218 PM Employment Generation Programme Scheme आवेदन | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना | PMEGP Loan Scheme In Hindi | PMEGP लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म PMEGP योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश एक बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए  शुरू की गयी है । इस योजना का लाभ देश एक गरमें और शहरी […]

<p>The post PMEGP योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म, How to apply home loan under pmay scheme first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
PM Employment Generation Programme Scheme आवेदन | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना | PMEGP Loan Scheme In Hindi | PMEGP लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म

PMEGP योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश एक बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए  शुरू की गयी है । इस योजना का लाभ देश एक गरमें और शहरी दोनों क्षेत्रो के युवा उठा सकते है । इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन (Unemployed youth provided loans ranging from Rs 10 to Rs 25 lakh to start their own employment.) मुहैया कराया जायेगा ।PMEGP स्कीम 2021 के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन देने पर केंद्र सरकार का फोकस है।

PMEGP योजना का उद्देश्य

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा PMEGP योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी बेरोजगार नागरिकों को ऋण प्रदान किया जाएगा जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी तथा देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।

PMEGP Loan Scheme 2021

इस योजना के तहत देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना रोजगार आरम्भ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें PMEGP Loan Scheme 2021 के तहत आवेदन करना होगा । तभी वह इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है । इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक (Applicant applying must be over 18 years of age।) होनी चाहिए । वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है । सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किसी भी संस्थान को पीएमईजीपी के तहत सहायता के लिए पात्र माना जा सकता है । अगर कोई व्यक्ति PMEGP Yojana 2021 के तहत लोन लेते है तो आपको आपके वर्ग के अनुसार लोन की राशि पर सब्सिडी भी भी दी जाएगी ।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में दी जाने वाली सब्सिडी

  • इस योजना के अंतर्गत ओपन कैटेगरी के बेरोजगार युवाओ को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी  और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 10% पैसा खुद को ही देना होगा ।
  • स्पेशल केटेगरी /ओबीसी (SC, ST, OBC) एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में  उद्योग आरम्भ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 5% पैसा खुद को ही देना होगा ।

PMEGP योजना 2021 की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • PMEGP Loan Scheme 2021 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 8 वी पास होना चाहिए ।
  • इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा ।पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है।
  • वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जायेगी।
  • अगर आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं, उस स्थिती में भी वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2021 का लाभ लेने योग्य नहीं हैं।
  • इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा।

PMEGP Yojana 2021 Highlights

योजना का नामPMEGP योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा
उद्देश्यरोजगार के लिए लोन प्रदान  करना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kviconline.gov.in/

PMEGP योजना सब्सिडी अमाउंट

कैटेगरीनगरीय क्षेत्रग्रामीण क्षेत्रअपना योगदान
जनरल कैटेगरीकुल परियोजना लागत का 15%कुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का10%
एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बॉर्डर एरिया, एन ई आर आदिकुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का 35%कुल परियोजना लागत का 5%

PMEGP योजना 2021 के लाभ

  • देश के बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत अपना खुद का उद्योग ,रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक लोन प्रदान किया जायेगा ।
  • इस योजना के तहत देश एक बेरोजगार युवाओ को उनकी जाति और इलाको  के अनुसार  सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी ।
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2021 के अंतर्गत  देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओ को लोन मुहैया कराया जायेगा ।
  • शहरी इलाके में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) है, जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार युवाओ को प्रदना किया जायेगा जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है ।

PMEGP Loan Scheme 2021 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PMEGP Scheme 2021 किस तरह के उद्योग लगा सकते है

  • वन आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • कृषि आधारित
  • इंजीनियरिंग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग
  • गैर परम्परागत ऊर्जा

जाति/ श्रेणी आवेदकों की सूची

  • अनुसूचित जाति (एससी)
  • भूतपूर्व सैनिक
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी)
  • विकलांग
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
  • उत्तर पूर्वी राज्य के लोग
  • अल्पसंख्यक
  • सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग
  • महिलाएं

PMEGP योजना 2021 में आवेदन कैसे करे?

देश के जो इच्छुक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2021 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गये Video को जरूर देखे

<p>The post PMEGP योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म, How to apply home loan under pmay scheme first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/how-to-apply-home-loan-under-pmay-scheme-2022/feed/ 0