Indira Grah Jyoti Yojana IGJY – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Wed, 13 Jul 2022 17:43:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg Indira Grah Jyoti Yojana IGJY – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 Atal Grah Jyoti Yojana: 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, मध्य प्रदेश गृह ज्‍योत‍ि योजना https://anjujadon.com/mp-atal-grah-jyoti-yojana-100-units-of-electricity-rs-100-rupees-how-apply-and-get-benefits/ https://anjujadon.com/mp-atal-grah-jyoti-yojana-100-units-of-electricity-rs-100-rupees-how-apply-and-get-benefits/#respond Wed, 13 Jul 2022 17:43:57 +0000 https://anjujadon.com/?p=1206 Atal Grah Jyoti Yojana: 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन atal grah jyoti yojana, Benefits & Eligibility for MP Indira Grah Jyoti Yojana, IGJY Scheme Madhya Pradesh, Indira Grah Jyoti Yojana IGJY, Kamal Nath Yojana, इंदिरा गृह ज्योति योजना, इंदिरा गृह ज्योति योजना 2022 मध्य प्रदेश, इंदिरा गृह […]

<p>The post Atal Grah Jyoti Yojana: 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, मध्य प्रदेश गृह ज्‍योत‍ि योजना first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Atal Grah Jyoti Yojana: 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन

atal grah jyoti yojana, Benefits & Eligibility for MP Indira Grah Jyoti Yojana, IGJY Scheme Madhya Pradesh, Indira Grah Jyoti Yojana IGJY, Kamal Nath Yojana, इंदिरा गृह ज्योति योजना, इंदिरा गृह ज्योति योजना 2022 मध्य प्रदेश, इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश 2022 पंजीकरण, मप्र इंदिरा गृह ज्योति योजना आवेदन प्रक्रिया, Madhya Pradesh Indira Grah Jyoti Yojana 2022, madhya pradesh Indira grah jyoti yojna

Atal Grah Jyoti Yojana Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल केवल ₹100 प्रति माह कर दिया है। अब अधिक बिजली का बिल भरने की कोई जरूरत नहीं होगी। राज्य के बिजली उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के जरिए अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिये माहीने की कुल बिजली 150 यूनिट से अधिक नही होना चाहिये । 150 यूनिट से अधिक होने पर पूरे माह में उपयोगी की गई सभी यूनिट का बिल वर्तमान टेरिफ के अनुसार देना होगा यदि 150 यूनिट से कम है तो 100 यूनिट तक का बिल 100 रूपये होगा बाकी शेष यूनिट का जो वर्तमान टेरिफ के अनुसार होगा ।

Atal Grah Jyoti Yojana में कुल मिलाकर यदि 150 यूनिट प्रति माह से कम खपत है तो आप इसका फायदा ले सकते है

मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी रेट पर बिजली प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अटल गृह ज्योति योजना (Indira Grah Jyoti Yojana) मध्य प्रदेश की शुरुआत की गयी है। इस योजना का नाम अब बदलकर अटल गृह ज्योति योजना (Atal Grah Jyoti Yojana 2022) कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के मूलनिवासी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी रेट पर मिलेगी। अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश पूरे राज्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक रूप से शुरू की गई है। इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ बिजली का फ्लैट बिल 100 रूपए देना होगा। राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को इस पहल से काफी फायदा होगा। उनका बिजली का बिल कम आएगा।

MP Indira Grah Jyoti Yojana 2022 से तात्पर्य मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सेवा से है। जिस में राज्य के लोगों को बिजली दरों में भारी छूट प्रदान की गयी है। इस योजना के तहत अब राज्य वासियों को केवल 100 यूनिट बिजली खपत पर मात्र 100 रूपए ही देने होंगे यानी की अगर कोई परिवार एक महीने में सौ यूनिट तक की बिजली का इस्तेमाल अपने घरेलू कामकाजों में करता है। तब उस परिवार को बिजली विभाग को केवल 100 रूपए का भुगतान ही करना होगा। लेकिन इसके साथ ही अगर तय की गयी यूनिट से ज्यादा की बिजली की खपत होती है। तब उन्हें प्रति यूनिट दर मौजूदा रेट के हिसाब से बिल का भुगतान करना होगा। इसके आलावा सरकार बिजली भुगतान पर सब्सिडी की सुविधा भी लोगों को मोहिया करवाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार ने अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल केवल ₹100 कर दिया है। अब अधिक बिजली का बिल भरने की कोई जरूरत नहीं होगी। राज्य के बिजली उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के जरिए अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। अर्थात महीने में बिजली उपभोक्ताओं को केवल ₹100 बिजली का बिल देना होगा। मध्य प्रदेश सरकार ने यह योजना मजदूरों को ₹200 प्रति महीना बिजली उपलब्ध कराने के लिए शुरू की थी पर अब इस योजना में बदलाव के बाद सबके घर में केवल ₹100 प्रति महीना बिजली का बिल आएगा।

इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ बिजली का फ्लैट बिल 100 रूपए देना होगा। अगर कोई उपभोक्ता एक महीने में 100 यूनिट से ज़्यादा बिजली इस्तेमाल करता है। तो उसको पूरा बिजली का बिल मौजूदा बिजली दर के अनुसार भरना होगा। इस योजना के अंतर्गत उन लोगो को कोई छूट नहीं मिलेगी।

अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले लोगों विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को बिजली सस्ते दामों पर मुहैया करा कर आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। ताकि बिजली के ज़्यादा बिल का भार उन पर नहीं आए। मध्य प्रदेश सरकार का अटल गृह ज्योति योजना को लागू करने का एक अन्य उदेश्य यह है कि राज्य के बिजली उपभोक्ता अधिकतम 100 यूनिट बिजली की ही खपत करें। जिससे राज्य के लोग इस योजना का लाभ ले सके एवं मध्य प्रदेश में उत्पन्न बिजली ही राज्य में खपत हो सके। इस योजना का सबसे ज़्यादा लाभ छोटे बिजली खपत करने वाले परिवारों को मिलेगा। क्योंकि 100 यूनिट खर्च में उन्हें सिर्फ 100 रुपये का ही बिल देना होगा। इस प्रकार से उन्हें एक आर्थिक सहायता भी मिलेगी।

अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश का लाभ लेने की पात्रता के लिए बिजली उपभोक्ता राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए। मध्य प्रदेश में रहने वाले सभी बिजली उपभोक्ता, जो महीने में 100 यूनिट से कम खपत करते हैं, वे व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत लाभ लेने के लिए राज्य के बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://energy.mp.gov.in/en पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सही से भरें और फॉर्म में जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी भी भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद इस योजना के लिए आवेदन हो जायेगा। अटल गृह ज्योति योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं।

मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना का लाभ मुख्य रूप से राज्य में रह रहे गरीब परिवारों को मिलेगा। मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना 2022 के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति वाले वे लोग जिनके परिवार गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं। केवल वही लोग इस योजना के लिए वैध होंगे। इसके साथ ही MP Indira Grah Jyoti Yojana 2022 में उन सभी परिवारों को शमिल किया जायेगा। जो पूर्व में सरल बिल योजना का लाभ ले रहे थे।  बीपीएल कार्ड धारक वाले बिजली घरेलू उपभोक्ता वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना पात्रता –

  1. मूल निवासी :-  इस योजना के लिए केवल मध्य प्रदेश के नागरिक ही वैद्य होंगे। क्योंकि MP Indira Grah Jyoti Yojana 2022 को मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है। इस के लिए उन्हें आवदेन करने के दौरान बिजली विभाग को यह सुनिश्चित करवाना होगा। की वह मध्य प्रदेश के मूल निवासी है।
  2. 100 यूनिट तक ही मिलेगा लाभ :- एक अन्य मुख्य पात्रता के अनुसार चयनित लोग इस योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं। जो एक महीने में सौ यूनिट का इस्तेमाल करते हैं।
  3. मध्य प्रदेश निवासी प्रमाण पत्र :- उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों को दिया जायेगा। जिस के लिए आप को नागरिकता का प्रमाण पत्र के लिए कोई दस्तावेज अटैच करना अनिवार्य होगा।
  4. यदि आप रजिस्‍ट्रेशन नही करता है तो भी 100 यूनिट से कम खपत होने पर स्‍वत: इसका लाभ मिलेगा ऐसा संशोधन जल्‍द ही आने वाला है

<p>The post Atal Grah Jyoti Yojana: 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, मध्य प्रदेश गृह ज्‍योत‍ि योजना first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/mp-atal-grah-jyoti-yojana-100-units-of-electricity-rs-100-rupees-how-apply-and-get-benefits/feed/ 0