janmashtami ke upay – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Tue, 10 May 2022 01:29:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg janmashtami ke upay – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 Janmashtami ke Upay जन्माष्टमी के दिन करे यह टोटके https://anjujadon.com/janmashtami-ke-upay/ https://anjujadon.com/janmashtami-ke-upay/#respond Sun, 02 May 2021 20:22:06 +0000 https://anjujadon.com/?p=174 – काफी कोशिशों के बाद बाद भी यदि आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर बांटें। – जन्माष्टमी से शुरू कर यदि सत्ताइस दिन तक लगातार […]

<p>The post Janmashtami ke Upay जन्माष्टमी के दिन करे यह टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
– काफी कोशिशों के बाद बाद भी यदि आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर बांटें।

– जन्माष्टमी से शुरू कर यदि सत्ताइस दिन तक लगातार नारियल व बादाम कृष्ण मंदिर में चढ़ाते हैं तो यकीन मानिए सब सुख प्राप्त होंगे। सब कार्य बनते चले जाएंगे।

– यदि आर्थिक परेशानियां लगातार चल रही हों तो जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पण करें।

– जीवन में समृद्धि प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन से पीले चंदन, केसर, गुलाबजल मिलाकर माथे पर टीका-बिंदी लगाएं। प्रत्येक गुरुवार को ऐसा ही करें

– निरंतर कर्ज में फंसते जा रहे हों तो श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं। यह उपाय जन्माष्टमी से शुरू किया जाना चाहिए। फिर नियमित रूप से छह शनिवार यह उपाय करेंगे तो आश्चर्यजनक परिणाम देखेंगे।

 काम सफल करने के लिए किसी मंदिर में केले के दो पौधे (नर-मादा) लगा दें। बाद में उसकी नियमित देखभाल करते रहें। जब पौधे फल देने लगे तो इनका दान करें, स्वयं सेवन न करें।

– जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली से Óश्रीÓ मंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। आपकी तिजोरी की बरकत बढ़ती रहेगी।

– चंदन की लकड़ी पर श्री खुदवाकर धन स्थान पर रखें तो धन वृद्धि व धन की हर तरह से सुरक्षा होती है।

<p>The post Janmashtami ke Upay जन्माष्टमी के दिन करे यह टोटके first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/janmashtami-ke-upay/feed/ 0