<p>The post करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़ first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय – इसके लिए गणेश उत्सव के किसी भी दिन एक लाल कलावा लें और उस पर गंगाजल छिड़क कर गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही कुछ देर के लिए रख दें. उसके बाद ‘ऊँ श्रीगणेशाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर गणेश जी की आरती करें और वह धागा बांध लें. वैसे आप चाहे तो इस धागे को गले में भी बांध सकते हैं. ध्यान रहे इस धागे का छोटा सा टुकड़ा अपनी तिजोरी में संजो कर रख दें क्योंकि ऐसा करने से आपको धन का महालाभ होगा.
बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा – इसके लिए एक गीला नारियल लें और उसे अपने सिर से पांव तक 7 बार घुमा कर गणेश मंदिर में उनके चरणों में तोड़ रख दें. इसके बाद बहते हुए जल में उस नारियल को फेकते हुए गणेश चालीसा का एक बार पाठ करें और बिना पीछें मुड़े घर चले जाएं.
(note : ये लेख आम धारणाओं पर आधारित है। anjujadon.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
<p>The post करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़ first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>