kailash mansarovar registration – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Fri, 03 Jun 2022 07:58:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg kailash mansarovar registration – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 kailash mansarovar, kailash mansarovar package, kailash mansarovar yatra cost, kailash mansarovar yatra route | कैलाश मानसरोवर यात्रा https://anjujadon.com/kailash-mansarovar-kailash-mansarovar-package-kailash-mansarovar-yatra-cost-kailash-mansarovar-yatra-route/ https://anjujadon.com/kailash-mansarovar-kailash-mansarovar-package-kailash-mansarovar-yatra-cost-kailash-mansarovar-yatra-route/#respond Fri, 03 Jun 2022 07:58:57 +0000 https://anjujadon.com/?p=727 कार से भी हो सकेगी Kailash Mansarovar Yatra- केंद्रीय मंत्री ने बताया – उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर सड़क नेटवर्क होने से स्थानीय लोगों को अपने गांवों में होमस्टे संचालित करने तथा अन्य पर्यटन संबंधित व्यापार करने में भी मदद मिलेगी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार ने घटियाबगड […]

<p>The post kailash mansarovar, kailash mansarovar package, kailash mansarovar yatra cost, kailash mansarovar yatra route | कैलाश मानसरोवर यात्रा first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
कार से भी हो सकेगी Kailash Mansarovar Yatra- केंद्रीय मंत्री ने बताया – उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर सड़क नेटवर्क होने से स्थानीय लोगों को अपने गांवों में होमस्टे संचालित करने तथा अन्य पर्यटन संबंधित व्यापार करने में भी मदद मिलेगी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार ने घटियाबगड से लिपुलेख तक की सीमा सड़क को पक्की करने के लिए 60 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है और जल्द ही श्रद्धालु कार से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे।

पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में एक धार्मिक पर्व के समापन समारोह में रविवार को उक्त घोषणा करते हुए भट्ट ने कहा कि पक्की सड़क बनने से न केवल रक्षाकर्मियों को सीमा चौकियों तक जल्द पहुंचने में मदद मिलेगी बल्कि इससे देश भर के पर्यटकों को इस अनूठी जगह पर पहुंचने और यहां की विशिष्ट संस्कृति और खानपान को जानने का मौका भी मिलेगा।गुंजी, कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के रास्ते में आने वाला एक सीमावर्ती गांव है जो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला सब डिवीजन में व्यास घाटी में 10,000 फीट की उंचाई पर स्थित है। भट्ट ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र सर्वाधिक पसंदीदा सीमावर्ती पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगा।

उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर सड़क नेटवर्क होने से स्थानीय लोगों को अपने गांवों में होमस्टे संचालित करने तथा अन्य पर्यटन संबंधित व्यापार करने में भी मदद मिलेगी।

अत्यंत कठिन भौगोलिक क्षेत्र में सीमा के पास सड़क नेटवर्क तैयार करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीआरओ ने लद्दाख में 19,300 फीट की उंचाई पर उमलिंगला में सीमा सड़क का निर्माण किया है। 75 किलोमीटर लंबी घटियाबगड—लिपुलेख सड़क का पिछले साल मई में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया था।

योग्यता, यात्रा के लिए कौन है योग्य

योग्यता

क. तीर्थयात्री भारतीय नागरिक होना चाहिए।
ख. उसके पास चालू वर्ष के 01 सितंबर को कम से कम 6 महीने की शेष वैधता अवधि वाला भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
ग. उसकी आयु चालू वर्ष की 01 जनवरी को कम से कम 18 और अधिक से अधिक 70 वर्ष होनी चाहिए।
घ. उसका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 25 या उससे कम होना चाहिए।
ड़. धार्मिक प्रयोजनार्थ यात्रा करने के लिए उसे शारीरिक रूप से स्वस्थ और चिकित्सा की दृष्टि से उपयुक्त होना चाहिए।
च. विदेशी नागरिक आवेदन करने के पात्र नहीं हैं; अतः ओसीआई कार्डधारी पात्र नहीं हैं।


शर्तेँ- आवेदक यात्रा के लिए आवेदन करने से पूर्व निम्नलिखित शर्तों को ध्यानपूर्वक नोट करेः

(क) अधूरे आवेदनों को रद्द किया जा सकता है और उन्हें कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ में शामिल नहीं किया जाएगा।
(ख) आवेदन में गलत अथवा असत्य सूचना यात्रा के दौरान तथा यात्रा के किसी भी चरण में अयोग्यता का आधार होगी।
(ग) यह आवेदक की जिम्मेदारी है कि वह नाम की वर्तनी, जन्मतिथि इत्यादि सहित हर तरह से पूर्ण और सही सूचना दे।
(घ) आवेदक को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दमा, हृदय रोग, मिरगी इत्यादि रोगों से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
(ड़) चुने गए आवेदकों को उच्च तुंगता सहनशीलता जाँच के लिए दिल्ली में दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट और आईटीबीपी बेस अस्पताल द्वारा आयोजित विशिष्ट चिकित्सा जाँच करानी होगी और उसमें सफल होना होगा। (च) किसी भी यात्री को किसी भी चरण में उच्च तुंगता सहनशीलता जाँच चिकित्सा की दृष्टि से अनुपयुक्त पाये जाने पर यात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। [जाँच देखें दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट(डीएचएलआई) द्वारा की जाने वाली चिकित्सा जाँचों के लिए कृपया चिकित्सा ].
(छ) किसी भी यात्री को यात्रा के किसी भी चरण में चिकित्सा और/अथवा अन्य आधार पर अयोग्य पाये जाने पर उसकी पुष्टि धनराशि और पहले किये गये अन्य भुगतान जब्त कर लिए जाएंगे।
(ज) यदि कोई चयनित यात्री निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अपने समूह में शामिल नहीं हो पाता है तब भी यात्रा जत्थे निर्धारित तारीखों को ही रवाना होंगे।
(झ) पहली बार जाने वाले आवेदकों को उन आवेदकों की अपेक्षा वरीयता दी जाएगी जो इस मंत्रालय द्वारा पिछले किसी भी वर्ष आयोजित की गई यात्रा में जा चुके हैं।
(ञ) उन आवेदकों के मामले में स्थगन होगा, जो इस मंत्रालय द्वारा आयोजित इस यात्रा में पिछले वर्षों में 4 बार से भी अधिक जा चुके हैं। इस मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा और इस बारे में किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
(ठ) जिन आवेदकों पर ऐसा कोई कानूनी अथवा प्रशासकीय प्रतिबंध लगा हुआ है जो उस व्यक्ति को विदेश यात्रा से वंचित करता है वह इस यात्रा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

यात्रा के लिए शुल्क और व्‍यय

सं.लिपुलेख मार्गप्रति यात्री अनुमानित खर्च के ब्यौरेनाथु-ला मार्ग
1.KMVN
रु.5,000
यात्रा के मार्ग के अनुसार देय पुष्टि राशि
(किसी जत्थे में पुष्टि होने पर अप्रतिदेय)
STDC
रु.5,000
शेष देय राशि (प्रस्थान से पहले)
2रु.30,000कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN)
खाता संख्या: 917020011800582 Axis Bank Ltd, Mallital, Nainital
IFSC : UTIB0003012 MICR : 263211302
◼
3◼सिक्किम पर्यटन विकास निगम (STDC)
खाता संख्या: 915020028840818 Axis Bank, Gangtok
IFSC : UTIB0000112 NEFT: UTIB0000112
रु.20,000
4◼वापसी हवाई यात्रा किराया दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली क्षेत्र
(STDC द्वारा बुकिंग की व्यवस्था और राशि उन्हें अग्रिम तौर पर देय)
(एयर लाइन नीति के अनुसार हवाई किराया और निरस्तीकरण पर किराया की वापसी)
रु.14,000
नकद/डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा देय
5रु.3,100चिकित्सा जाँच- दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट(डीएचएलआई) को देयरु.3,100
6रु.2,500स्ट्रेस इको जाँच (यदि डीएचएलआई द्वारा अपेक्षित हो और परामर्श दिया गया हो)रु.2,500
7रु.2,400चीन का वीजा शुल्क (डीएचएलआई में नकद लिया जाएगा)रु.2,400
सेवा प्रदाता को नकद देय
8रु.12,189भारतीय सीमा के भीतर आने-जाने के लिए कुली प्रभार
(उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संशोधन के अध्यधीन)
◼
9रु.16,081भारतीय सीमा के भीतर आने-जाने के लिए टट्टू और टट्टूचालक को देय
(उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संशोधन के अध्यधीन)
◼
साझा व्यय
10रु.4,000सामूहिक कार्यकलापों के लिए पुल धन हेतु अंशदानरु.4,000
11वास्तविकजत्थे के लिए रसोइया भाड़े पर लेने, साझा खाद्य पदार्थ खरीदने इत्यादि के लिए मेहनतानावास्तविक
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) में देय
12US $950ठहरने, परिवहन, प्रवेश टिकटों इत्यादि के लिए।
इसमें आप्रवासन के लिए एक अमरीकी डालर का शुल्क शामिल है।
US $:2,200
13RMB::990चीन की सीमा के भीतर आने-जाने के लिए कुली
(टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन)
RMB:990
14RMB:2,370चीन सीमा के भीतर टट्टू और टट्टूचालक को देय राशि (टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन)RMB:2,370

$:अमरीकी डालर

■ किसी भी चरण में भुगतान की गई कोई भी राशि प्रतिदेय नहीं है।
■ भुगतान की गई राशि को किसी भी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता।■ चीनी मुद्रा और अमेरिकी डॉलर के मूल्य में परिवर्तन के अनुसार भारतीय रुपये का व्यय बदल सकता है

Kailash Mansarovar Registration कैलाश मानसरोवर यात्रा के लि‍ये या‍त्र‍ियों की चयन प्रक्रिया

1. निष्पक्ष कंप्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ड्रा : विदेश मंत्रालय द्वारा एक निष्पक्ष कंप्यूटर-जनित, यादृच्छिक, लिंगानुपातिक चयन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जाएगा और उनको विभिन्न मार्ग एवं बैच आबंटित किए जाएंगे। आवेदन के स्तर पर एक ही बैच में दो व्यक्तियों का दल एक साथ यात्रा करने का विकल्प दे सकते हैं। प्रत्येक आवेदक की पात्रता शर्तों के अधीन जहाँ तक संभव होगा ऐसे अनुरोध को समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक आवेदक को ऑन-लाईन आवेदन पूरा करना चाहिए।

2. सूचना: कंप्यूटरीकृत ड्रा के पश्चात चुने गए आवेदकों को उनके पंजीकृत ई-मेल आई डी/मोबाईल नं. पर स्वचालित संदेश के माध्यम से सूचित किया जाएगा। हेल्पलाईन नं. 011-24300655 के माध्यम से भी अद्यतन स्थिति जानी जा सकती है।

शर्तें

3. कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से यात्रियों को एक बार आबंटित मार्ग एवं बैच में सामान्य तौर पर परिवर्तन नहीं किया जाएगा। तथापि, यदि परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता है तो चयनित यात्री परिवर्तन का औचित्य प्रदान करते हुए बैच में परिवर्तन हेतु अनुरोध कर सकते हैं। यह परिवर्तन खाली स्थान उपलब्ध होने पर ही किया जा सकेगा। इस मामले में मंत्रालय का निर्णय ही अंतिम होगा।

4. कंप्यूटरीकृत ड्रा के पश्चात्, चुने गए प्रत्येक आवेदक को कट-ऑफ तिथि से पूर्व कुमांऊ मण्डल विकास निगम (KMVN) अथवा सिक्किम पर्यटन विकास निगम (STDC) द्वारा निर्धारित बैंक खाते में ‘ यात्रियों हेतु शुल्क एवं व्यय ‘ में उल्लिखित अप्रतिदेय पुष्टिकरण राशि जमा कराकर अपनी भागीदारी की पुष्टि करनी होगी।

5. यदि कट-ऑफ तिथि तक KMVN/STDC के खाते में राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो ऐसे यात्रियों को स्वतः ही चयन सूची से हटाकर बैच की प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जाएगा तथा उपर्युक्त पैरा 3 में किए गए उल्लेख के अनुसार अन्य यात्रियों के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।

6. किसी बैच के लिए संपुष्ट किए गए यात्रियों को यात्रा के लिए दिल्ली पहुँचने से पहले बैच में अपनी भागीदारी की पुनः पुष्टि करना अपेक्षित होगा। पुनः पुष्टिकरण वेबसाईट पर ऑनलाईन करना होगा। ऐसा नहीं किए जाने के परिणामस्वरूप उनका नाम बैच की सूची से काट भी दिया जा सकता है।

7.संपुष्ट किए गए यात्रियों को बैच के लिए निर्धारित यात्रा-कार्यक्रम के अनुसार नियत तारीख और समय पर DHLI में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने के परिणामस्वरूप उनका नाम उस बैच से काट दिया जाएगा। प्रत्येक बैच के सभी यात्रियों के लिए एक साथ यात्रा करना तथा वापस लौटना अनिवार्य है।

8. पंजीकृत/प्रतीक्षा सूचीबद्ध यात्री भी यात्रा छोड़ देने वाले (ड्रॉप आउट) यात्री के स्थान पर बैच में शामिल किए जाने हेतु DHLI में रिपोर्ट कर सकते हैं। इसमें नाम शामिल किया जाना पूर्णतया ड्रॉप आउट से उत्पन्न खाली स्थान की उपलब्धता के अधीन है।

9. चयन के बाद महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज : चुने गए एवं संपुष्ट किए गए यात्रियों को यात्रा के लिए दिल्ली आते समय निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा।

(i) भारतीय पासपोर्ट, जो वर्तमान वर्ष के 1 सितंबर को कम से कम छः (6) महीने के लिए वैध हो।
(ii) फोटो : रंगीन, पासपोर्ट साईज (6 प्रतियां)
(iii) क्षतिपूर्ति बांड, 100 रुपए या स्थानीय स्तर पर लागू राशि के गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर तथा प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट या नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित।
(iv) वचन पत्र, आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर द्वारा निकासी हेतु।
(v) सहमति पत्र, चीनी क्षेत्र में हुई मृत्यु की स्थिति में पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु।

10. यदि उपर्युक्त पैरा 9 में वर्णित किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं किया जाता है या वे वर्तमान वर्ष की अपेक्षाओं के अनुरूप न हों अथवा उनमें कोई अन्य कमी पाई जाती है तो यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले में मंत्रालय का निर्णय ही अंतिम होगा और इस संदर्भ में किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

<p>The post kailash mansarovar, kailash mansarovar package, kailash mansarovar yatra cost, kailash mansarovar yatra route | कैलाश मानसरोवर यात्रा first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/kailash-mansarovar-kailash-mansarovar-package-kailash-mansarovar-yatra-cost-kailash-mansarovar-yatra-route/feed/ 0