<p>The post Lal Kitab Upay, Lal Kitab ke Totke: जीवन में दरिद्रता लाता है कमजोर बुध, लाल किताब से जानें बुध को मजबूत बनाने के उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>Lal Kitab Upay In Hindi: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह माना जाता है जो शुभ ग्रहों के साथ मिलकर अच्छे फल और अशुभ ग्रहों के साथ मिलकर बेहद खराब फल देता है. वहीं लाल किताब में बुध हरा ग्रह माना गया है जो बृहस्पति और राहु के एकसाथ आने पर प्रभाव दिखाता है. बुद्ध को संवाद, बुद्धि, विवेक और तर्क का कारक माना जाता है.
बुध कमजोर होने पर व्यक्ति को संवाद में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उसकी निर्णय क्षमता भी बेहद कमजोर हो जाती है. लाल किताब में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कई कारगर उपाय (Lal kitab remedies for budha) बताए गए हैं.
पीड़ित बुध का नकारात्मक प्रभाव
कुंडली में बुध पीड़ित हो जाए तो व्यक्ति पर इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.इसकी वजह से जातक को बोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति का संवाद कौशल बेहद खराब हो जाता है और उसे गणना करने में काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही जातक की तार्किक क्षमता भी कमजोर हो जाती है. पीड़ित बुध के प्रभाव से व्यक्ति को कारोबार में नुकसान होता है और जीवन में दरिद्रता आती है.
बुध ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय | बुध को मजबूत बनाने के उपाय
ज्योतिष में लाल किताब के उपाय को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसमें बताए गए बुध ग्रह की शांति के टोटके बहुत ही लाभकारी और सरल हैं. लाल किताब में बताए गए इन उपायों को करने से जातक को बुध ग्रह के सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं. लाल किताब के अनुसार बुध कमजोर हो तो व्यक्ति को शराब और मांस से परहेज करना चाहिए. रात को सिरहाने पानी रखकर उसे सुबह पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए. जिन लोगों का बुध कमजोर हो उन्हें भेड़, बकरी और तोता नहीं पालना चाहिए. किसी धार्मिक स्थल पर चावल या दूध दान करना चाहिए. इसके अलावा कौवे को भोजन खिलाना चाहिए.
<p>The post Lal Kitab Upay, Lal Kitab ke Totke: जीवन में दरिद्रता लाता है कमजोर बुध, लाल किताब से जानें बुध को मजबूत बनाने के उपाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>