lti mindtree merger – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Tue, 10 May 2022 02:13:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg lti mindtree merger – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 L&T Infotech और Mindtree का मेगा मर्जर, नई कंपनी का होगा ये नाम LTIMindtree https://anjujadon.com/lt-infotech-mindtree-ltimindtree-mindtree-mega-merger-share-news/ https://anjujadon.com/lt-infotech-mindtree-ltimindtree-mindtree-mega-merger-share-news/#respond Mon, 09 May 2022 18:57:47 +0000 https://anjujadon.com/?p=488 L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक और माइंडट्री ने शुक्रवार को मेगा मर्जर अनाउंस किया. और अब इस संयुक्त इकाई का नया नाम ‘LTIMindtree’ होगा. L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) ने शुक्रवार को एक लार्ज केप आईटी सर्विस प्रोवाइडर बनाने के लिए एक मेगा-मर्जर की घोषणा की. यह दोनो कंपनियों का […]

<p>The post L&T Infotech और Mindtree का मेगा मर्जर, नई कंपनी का होगा ये नाम LTIMindtree first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक और माइंडट्री ने शुक्रवार को मेगा मर्जर अनाउंस किया. और अब इस संयुक्त इकाई का नया नाम ‘LTIMindtree’ होगा.

L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) ने शुक्रवार को एक लार्ज केप आईटी सर्विस प्रोवाइडर बनाने के लिए एक मेगा-मर्जर की घोषणा की. यह दोनो कंपनियों का मर्जर का संयुक्त रेवेन्यू में 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का होगा.

कंंपनी के एक बयान में बताया गया कि इस संयुक्त इकाई का नाम ‘LTIMindtree’ होगा. इस ऑल शेयर डील में माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए  L&T Infotech 73 शेयरों की पेशकश करेगा.

दोनो कंपनी का यह होगा अनुपात

कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, “योजना के प्रभावी होने पर, माइंडट्री (Mindtree) के सभी शेयरधारकों को माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के बदले में नये एलटीआई के 73 शेयरों के अनुपात में एलटीआई के शेयर जारी किए जाएंगे.”

इस मर्जर में अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी जरूरी

इस प्रकार जारी किए गए एलटीआई के नए शेयरों का कारोबार NSE और BSE पर होगा. विलय के बाद लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के पास एलटीआई का 68.73 प्रतिशत हिस्सा होगा. यह ट्रांजैक्शन अभी शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर के अप्रूवल पर टिका है. जो बोर्ड के मिटिंग में और उसके बाद बोटिंग से इस प्रस्‍ताव को पास किया जायेंगा

अब इन शेयर में क्‍या होगा

L&T Infotech-Mindtree दोनो शेयर का अनुपात डिसाइड होजाने के बाद अब दोनो शेयर में उछाल एक साथ मिलेगा और दोनो कंपनीयों क‍ि बेलेंस शीट, केपिटल और क्‍लांंट लिस्‍ट को देखते हुये यह देश की 5वीं सबसे बडी आईटी कंपनी बनने जा रही है और इसका सीधा फायदा इसके शेयर धाराको को मिलने वाला है एक टेक्निकल और फंडामेंटल के हि‍साब से मर्जर के इस एनांउस के बाद कंपनी के दोनो शेयरो में तेजी देखने को मिलेगी जिसमें Mindtree का शर्टटर्म टारगेट लगभग 4100 होगा और L&T Infotech के शेयर का शर्टटर्म टारगेट 5600 जल्‍दी ही देखने को मिलेगा क्‍योकि इसमें जो भी करेक्‍शन होना था उसकी बिकवाली हो चुकी है और यह शेयर अपने 200 दिन के सर्पोट के उपर ट्रेंड कर रहा है।

<p>The post L&T Infotech और Mindtree का मेगा मर्जर, नई कंपनी का होगा ये नाम LTIMindtree first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/lt-infotech-mindtree-ltimindtree-mindtree-mega-merger-share-news/feed/ 0