old car market – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Mon, 09 May 2022 20:11:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg old car market – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 Buy Old Car पुरानी कार लेने की सोच रहे हैं तो, पुरानी गाड़ियां कहां से खरीदें, https://anjujadon.com/buy-old-car-purani-car-kaha-se-kharide-purani-car-kaise-kharide/ https://anjujadon.com/buy-old-car-purani-car-kaha-se-kharide-purani-car-kaise-kharide/#respond Mon, 09 May 2022 20:11:29 +0000 https://anjujadon.com/?p=497 पुरानी कार खरीदना काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते है कि आज के समय में हमें पुरानी कार या गडी खरीदना चाहि‍ये या नही तो इस पोस्‍ट को पूरा पडे तो आपको समझ आ जायेगा कि यह फायदे का सौदा है या नही काफी समय से चला आ रहा है कि अगर […]

<p>The post Buy Old Car पुरानी कार लेने की सोच रहे हैं तो, पुरानी गाड़ियां कहां से खरीदें, first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
पुरानी कार खरीदना काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते है कि आज के समय में हमें पुरानी कार या गडी खरीदना चाहि‍ये या नही तो इस पोस्‍ट को पूरा पडे तो आपको समझ आ जायेगा कि यह फायदे का सौदा है या नही

काफी समय से चला आ रहा है कि अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं तो पुरानी कार में निवेश करना बेहतर माना जाता है। इसके अलावा वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं वे पुरानी कार को चुन सकते हैं। पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है कि पुरानी कार आखिरकार कहां से खरीदें?

दरअसल बाजार में एक से ज्यादा विकल्प (डीलर, इंडिविजुअल आदि) मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक फैसला लेने से पहले असमंजस में रहते हैं। ऐसे में ग्राहक काफी असमंजस में होते हैं और एक निश्चित फैसला नहीं कर पाते। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी, कार ट्रेड, ओ एल एक्‍स, old car bazar, और भी कई सारे आनलाइन वेवसाइट है जो सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है।

यदि आप मारूती कंपनी के अपने True Value स्टोर पर जाते हे तो यहां कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। आप चाहे तो स्टोर में जाकर गाड़ी खरीद सकते हैं या फिर वेबसाइट पर विजिट कर कार की जानकारी हासिल कर सकते हैं। True Value वेबसाइट पर भी कार की जानकारियां दी जाती हैं। मारुति के मुताबिक ट्रू वैल्यू के जरिए बीते 19 सालों में 40 लाख पुरानी कारों को बेचा जा चुका है। ये हैं True Value वेबसाइट पर मिल रही कार:

अब पुरानी कार लेने का निर्णय सही होगा या गलत ?

आपको इसके लिये हम नीचे 1 व‍िड‍ियो कि लिंक दे रहे है जहां से आप अच्‍छे से समझ सकते है वैसे इस समय आपको पुरानी कार लेने का समय नही है क्‍योकि नई स्‍क्रेप पाॅलिसी के अनुसार अब पेट्रोल कार अधिकतम 15 वर्ष तक और डीजल कार 10 वर्ष तक ही रोड पर चला सकते है ऐसे में यदि आप कोई 8 साल पुरानी पेट्रोल कार कम से कम 5 लाख में लेते है तो आप यह मानिये कि यह कार आप सिर्फ 7 वर्ष ही और रोड पर चला सकते है तो ऐसे में आपकी कार का प्रति साल 1 लाख सालाना पडेगी इंश्‍योरेंस आदि जोडकर तो ऐसे में आपको यह काफी मंहगा सोदा होगा तो । इसलिये आज के समय कार खरीदते समय उसकी कंडीशन के अनुसार अधिकतम मूल्‍य देना समझदारी नही होगी क्‍योकि कार की कंडीशन कितनी भी अच्‍छी क्‍यो ना हो वह आप 15 साल से ज्‍यादा नही चला पायेंगे

उदाहरण के लिये ऐसे समझे जैसे किसी Maruiti Wagon R जो 12 साल पुरानी हो और सिर्फ 10 हजार किलोमीटर ही चली हो तो ऐसे में उसका सेकेंडहेंड मूल्‍य 1 लाख रूपये से ज्‍यादा देना सबसे बडा घाटे का सौदा होगा क्‍योकि कार ट्रांसफर बीमा आदि कराकर आपको यह 1 लाख 50 हजार कि पडेगी और इसके बाद आप इसे सिर्फ 2 से 3 साल ही चाला सकेगे इसके बाद आपको यह कार स्‍क्रेपयार्ड में बेचना होगी जिसका मूल्‍य वर्तमान कबाड/भंगार के रेट के अनुसार मिलेगा । तो इस तरह के निर्णय लेने से पहले गाडी की कंडीशन के साथ साथ उसकी आरटीओ की वेधता भी देखना जरूरी है

पुरानी कार या नई कार लेने की सोच रहे है तो जरूर यह देखे

पुरानी कार या नई कार लेने की सोच रहे है तो आज आप इलेक्‍ट्रिक कार के बारे में निर्णय ले सकते है क्‍योकि इसमें आरटीओ की वेधता भी आपको 15 साल से ज्‍यादा मिलेगी जिससे आप इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा समय यूज करके इसके पैसे वसूल कर सकेगें बाकी यदि आप इसके बारे में ज्‍यादा जानना चाहते है तो जल्‍दी ही हम इसके बारे में अधिक जानकारी प्रका‍शित करेंगे तो कमेंट बाक्‍स में जरूर बतांंए

<p>The post Buy Old Car पुरानी कार लेने की सोच रहे हैं तो, पुरानी गाड़ियां कहां से खरीदें, first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/buy-old-car-purani-car-kaha-se-kharide-purani-car-kaise-kharide/feed/ 0