<p>The post How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>हम भारतीय खाने के बहुत शौक़ीन होते हैं। हम सभी वैसे तो खाने के लिए तो कई तरह के व्यंजन पसंद करते हैं । लेकिन जब पानी पूरी (Pani puri) की बात आती है, तो नाम सुनकर ही मुँह में जैसे पानी की बौछार सी हो जाती है। इस लोकप्रिय व्यंजन को हम गोलगप्पा, फुचका और भी कई नामों से जानते हैं। वैसे पानी पूरी का व्यापार अपने भारत में लगभग हर जगह किया जाता है। चाहे वह गली हो या मोहल्ला , चौक हो या चौराहा कहीं न कहीं आपको पानी पूरी का व्यवसाय करते हुए कुछ लोग तो जरूर नजर आ ही जायेंगे । यह Business Idea इतना आसान है कि कोई भी इस बिज़नेस को बहुत ही कम पूँजी लगाकर भी बड़े आसानी से शुरू कर सकता है।(How to start pani puri Business) मैं कुछ लोगों को जनता हूँ जो इसका व्यापार लम्बे समय से कर रहे हैं और भारी मुनाफ़ा कमा रहे हैं। इसके लिये आप नीचे दिया हुआ विडियो जरूर देखे
Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business
पानीपूरी या गोलगप्पा (Golgappa) एक पारंपरिक भारतीय Street Food है, जिसमें उबले हुए आलू, कटे हुए प्याज, छोले और भारतीय मसाले के मिश्रण से भरी एक गोल, खोखली पूरी होती है, जो मुख्यतः गेहूं के आटे या सूजी से बनी होती है।
आमतौर इसे इमली, सौंठ, लहसन, पुदीना और भी अलग-अलग तरह के स्वाद वाले (Pani puri ka pani) पानी के साथ लोगों सामने परोसा जाता है। एक दशक से भी अधिक समय से, पानीपुरी (Pani puri) या गोलगप्पा (Golgappa) अपने भारत के सबसे लोकप्रिय Street Food में से एक है , जिसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं।
Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]
लोकप्रिय Street food Panipuri को बच्चे हो या बड़े , महिलाएँ हों या पुरुष सभी बड़े चाव से खाते हैं । लेकिन पानीपुरी की खट्टी-मीठी स्वाद सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है, और इसे महिलाएं खाना ज्यादा पसंद करतीं हैं।
आगे हम जानेंगे कि कम से कम पूँजी लगाकर भी कोई पानी पूरी के व्यवसाय को कैसे शुरू कर सकता है How to Start Pani puri Business in Hindi, और कैसे हमेशा ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकता है ? Pani Puri Business Case Study
अगर आपके पास बजट की कमी है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कम पूंजी के साथ भी पानी पूरी के व्यवसाय को आप इस प्रकार शुरू कर सकते हैं :-
1- ठेलागाड़ी पर पानी पूरी का बिज़नेस
2- पानी पूरी होलसेलर बनकर
३- पानी पूरी का दुकान खोलकर
4- बॉक्स में डालकर
5- पानी पूरी केवल सेक कर अन्य व्यवसायियो को बेच सकते है
पानी पूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री आपको हर जगह बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। इसको बनाने में ज्यादा चीजों की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल
इसमें कुछ मुख्य सामग्रियों के नाम व मूल्य नीचे दिए गए हैं। आपके शहर के अनुसार इसके मूल्य भिन्न हो सकते हैं।
मात्रा | मात्रा |
---|---|
तंदूरी आटा | दिन की खपत के अनुसार |
सूजी/रवा | दिन की खपत के अनुसार |
तेल | दिन की खपत के अनुसार |
गोलगप्पे के पानी में प्रयुक्त होने वाली कुछ सामग्री दी गयी हैं :-
इमली की मात्रा – सामान्य तौर पर 6 लीटर पानी में 250g इमली की आवश्यकता होती है।
दिन की खपत के अनुसार
इसमें आपस्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं।
नीचे कुछ पानी पूरी मसाला के सुझाव दिए गए हैं जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी पानी पूरी का स्वाद सबसे अलग और स्वादिष्ट बन जाएगी ।
Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi
आमतौर पर 1 किलोग्राम आटा / सूजी या मैदा से लगभग 105 से 115 तक आसानी से पूरी तैयार हो सकती है।
तो इस हिसाब से अगर प्रतिदिन 5000 गोलगप्पे का उत्पादन करना हो तो आपको 45 से 50 किलो सूजी या आटें की आवश्यकता होगी।
पानी पूरी तैयार करने की सभी सामग्री आपको आपके नजदीकी किराने की दुकान या होलसेल की दुकान में आसानी से मिल जाएगी।
हालांकि सामान की मात्रा अधिक है और काम एक दिन का तो है नहीं। इसलिए आप इसे होलसेलर से ही खरीदेंगे तो कुछ कम कीमत पर ही सारा सामान मिल सकता है।
वैसे तो आप शुरुआत में कम बजट के साथ अपने हाथों से हीं गोलगप्पे की पूरी बना सकते हैं। मैं कुछ लोग को जानता हूँ जो अपने हाथों से ही पानी पूरी तैयार करते हुए इस व्यापार में हैं। बस आपको जरूरत है कुछ और लोगों को साथ में लेने की।
हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि इसे हाथों से बनाना एक थकाऊ प्रक्रिया है। लेकिन आगे हम ये भी जानेगें कि हाथों से ही कम समय में ज्यादा पानी पूरी कैसे बना सकते हैं?
Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया
हालांकि आप अगर बड़े पैमाने पर इसकी शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए गोलगप्पे बनाने की ऑटोमेटिक मशीन एक अच्छा विकल्प है।
इस बिज़नेस में आपको कुछ महत्वपूर्ण मशीनों की आवश्यकता होगी जिससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। जैसे –
मशीन – आपको आटा गुथने के लिए मिक्सर और बेलकर पूरी तैयार करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन की अवश्यकता होती है।
जहाँ तक पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन के कीमत की बात है तो पानी पूरी का आटा गूंथने में जिस मशीन का उपयोग किया जाता है वह आपको ₹20,000 – ₹25,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
साथ ही पानीपूरी तैयार करने के लिए जिस ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता होती है। जिसे ₹40,000 से ₹50,000 रुपये तक आसानी से खरीदी जा सकते हैं ।
आमतौर पर पानी पूरी तैयार करने वाली मशीन को आपको किसी भी लोकल मार्केट या किसी मशीनरी की दुकान में अवश्य मिल जाएगी।
यही अगर आप इसे ऑनलाइन मार्केट जैसे Amazon ,फ्लिपकार्ट या India मार्ट से खरीदेंगे तो आपको ढेरों डिस्काउंट ऑफर्स के साथ कम कीमत पर ही सारी चीजें मिल सकती है।
Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India
हालांकि अभी तक दी गई जानकारी से आप आसानी से तो समझ हीं चुके होंगे कि पानी पूरी तैयार करने के लिए किस- किस चीजों की आवश्यकता होती है? और कैसे होती है ? अब हम जानेगें की पानीपुरी को तैयार कैसे किया जाता है –
अभी के समय में बाजारों में आपको अलग-अलग फ्लेवर के पानीपूरी/गोलगप्पे (Different Flavored Pani Puri) देखने को मिल जाएंगे लेकिन फिर भी इसे बनाने की प्रक्रिया काफी हद तक अपरिवर्तित रहती है।
जहाँ तक बात है हाँथों से पानी पूरी तैयार करने की तो हम सभी जानते हैं की यहाँ मशीन की अपेक्षा ज्यादा समय लगेगा।
वैसे हाथों से पूरे Process में आपको 4-6 घन्टें का समय लग सकता है। लेकिन पूरी प्रकिया केवल आप निर्भर करती हैं कि आप सभी काम को किस तरह करते हैं या करवाते हैं ।
हम सभी इस बात को जानते हीं हैं कि जब किसी काम में मशीन के उपयोग करने की आती है तो जाहिर सी बात है कि कम समय में ज्यादा काम होगा।
तो आइए जानते हैं कि हम मशीन का उपयोग करके पानी पुरी को कैसे तैयार कर सकते हैं –
• जाहिर सी बात है कि मशीन से कम समय में काम ज्यादा और जल्दी होगा।
• अगर समय की बात करें तो यह भी मशीन पर निर्भर करता है कि उसकी क्षमता कितनी है ।
• देखा जाए तो औसतन मशीन 1 घण्टे में 4000 से 4100 गोलगप्पे तैयार कर सकती है।
• जहाँ तक बात पानीपुरी के बिज़नेस को शुरू करने की है तो आमतौर पर इसकी सारी सामग्री , जैसे आँटा या सूजी , इमली ,पानी , मसाले, बिजली इत्यादि को मिलाकर प्रतिदिन लगभर ₹2000 से ₹2400 तक खर्च आ जाता है।
• अगर ठेले (4 पहियों वाला) की कीमत की बात करें तो यह आपको ₹15000 से ₹20000 तक आ जायेगी। ये बस एक बार की इन्वेस्टमेंट है।
• जहाँ तक बात कमरे की है तो बताते चलें कि आप इसे अपने घर के किचन से भी शुरू कर सकते हैं।
• लेकिन फिर भी अगर मशीन रखने या अन्य कामों के लिए आप आसानी से 10×12 के कमरे से शुरुआत कर सकते हैं।
इस व्यापार में अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी काम करेंगे तो आपको प्रतिदिन ₹6000 से ₹8000 तक कमाई आसानी से हो सकती है।
• इस तरह आप लगभग ₹2,40,000 तक महीने के कमाई कर सकते हैं।
• हालांकि यह व्यवसाय फ़ूड और बेवरेज (Food And Beverage) के कैटेगरी में आती है इसलिए अगर आप बड़े स्तर से शुरुआत कर रहें हैं तो आपको अपने व्यवसाय के लिए अलग अलग प्रकार के रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है जैसे –
आज के समय सभी जगहों पर कम्पटीशन बढ़ गई है। इसके बावजूद कई लोग बिज़नेस शुरू करने के साथ-साथ बहुत पैसे बनाने लग जाते हैं। वो ऐसा क्या करते हैं जिससे उनको उनके नए बिज़नेस में सफलता मिल जाती है। आगे हम संक्षेप में जानेंगे कि Pani puri के व्यवसाय में कैसे सफल हों ?
पानीपुरी के व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको कई छोटी छोटी बातों का ध्यान देना होगा जैसे –
<p>The post How to Start Pani Puri Business Ideas and Plans in 2024 – पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>