puja mai aam ke patte ke upay – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Tue, 10 May 2022 04:40:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg puja mai aam ke patte ke upay – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 Puja mai aam ke patte ke upay आम के पत्तों से बढ़ती है सुख-समृद्धि । शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद लेना चाहिए या नहीं? https://anjujadon.com/puja-mai-aam-ke-patte-ke-fayde-puja-mai-aam-ke-patte-ke-upay/ https://anjujadon.com/puja-mai-aam-ke-patte-ke-fayde-puja-mai-aam-ke-patte-ke-upay/#respond Sun, 02 May 2021 19:50:57 +0000 https://anjujadon.com/?p=148 आम के पत्तों से बढ़ती है सुख-समृद्धि क्योंकि….भारतीय संस्कृति और समाज में आम के वृक्ष को पूज्यनीय माना गया है। आम के फल मीठे होने के साथ ही बहुत लाभकारी व गुणकारी होते हैं। पूजा-पाठ अनुष्ठान आदि में जब भी मांगलिक कलश की स्थापना की जाती है। तब जल से भरे कलश के ऊपर भी […]

<p>The post Puja mai aam ke patte ke upay आम के पत्तों से बढ़ती है सुख-समृद्धि । शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद लेना चाहिए या नहीं? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
आम के पत्तों से बढ़ती है सुख-समृद्धि क्योंकि….
भारतीय संस्कृति और समाज में आम के वृक्ष को पूज्यनीय माना गया है। आम के फल मीठे होने के साथ ही बहुत लाभकारी व गुणकारी होते हैं। पूजा-पाठ अनुष्ठान आदि में जब भी मांगलिक कलश की स्थापना की जाती है। तब जल से भरे कलश के ऊपर भी आम की पत्तियां रखी जाती हैं। जब भी कोई मांगलिक कार्य होता है तो आम की पत्तियों को पतले धागों में लटकाकर घर के प्रवेश द्वार पर बांधी जाती है। इसके अलावा मंडप सजाने के लिए भी आम की पत्तियों का उपयोग किया जाता है।



तोरण, बांस के खंबे आदि में भी आम की पत्तियां लगाने की परंपरा है।

दरअसल हमारी भारतीय संस्कृति में आम के पेड़ की लकडिय़ों का उपयोग समिधा के रूप में वैदिक काल से ही किया जा रहा है। माना जाता है कि आम की लकड़ी, घी, हवन सामग्री आदि के हवन में प्रयोग से वतावरण में सकारात्मकता बढ़ती है। घर के मुख्यद्वार पर आम की पत्तियां लटकाने से घर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के प्रवेश करने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है।जिससे घर में सुख व समृद्धि बढ़ती है।इन्हें लटकाने से बिना विघ्न सारे मांगलिक कार्य सम्पन्न हो जाते हैं। इसीलिए दरवाजे पर आम के पत्तों को लटकाना हमारे शास्त्रों के अनुसार बहुत शुभ माना गया है।

शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद लेना चाहिए या नहीं?
शिव को शंकर, भोले, महाकाल, निलकंठेश्वर और भी कितने ही नामों से पुकारा जाता है। शिव ही एक मात्र ऐसे देवता हैं जिनका लिंग के रूप में पूजन किया जाता है। माना जाता है कि शिवजी ने कभी कोई अवतार नहीं लिया। मान्यता है कि शिवजी का शिवलिंग के रूप में पूजन करने से जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। कई लोग नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा व आराधना कर व कुछ लोग नियमित रूप से मंदिर जाकर शिवलिंग को नैवेद्य अर्पित करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग उसे प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं।

अधिकांश लोग शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को ग्रहण नहीं करते हैं क्योंकि उनके मन में यही भावना होती है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद ग्रहण करना चाहिए या नहीं। शिवपुराण के अनुसार जो बाहर व भीतर से शुद्ध है, उत्तम व्रत का पालन करने वाले हर व्यक्ति को शिव को चढ़ाया गया प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए। शिव के नैवेद्य को देख लेने मात्र से ही कई दोष दूर हो जाते हैं। उसको देख लेने से करोड़ो पुण्य भीतर आ जाते हैं। स्फटिक शिवलिंग, रत्नजडि़त शिवलिंग, केसर निर्मित शिवलिंग आदि किसी भी तरह के शिवलिंग पर नैवेद्य चढ़ाने से और उसे ग्रहण करने से ब्रह्म हत्या करने का पाप भी नष्ट हो जाता है। इसीलिए शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए।

<p>The post Puja mai aam ke patte ke upay आम के पत्तों से बढ़ती है सुख-समृद्धि । शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद लेना चाहिए या नहीं? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/puja-mai-aam-ke-patte-ke-fayde-puja-mai-aam-ke-patte-ke-upay/feed/ 0