<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>Data Cable Manufacturing Plant Project डेटा केबल की डिमांड आज के टाइम इनती ज्यादा है की सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर के साथ डेटा केबल देने लगी है क्योकि आज कोई भी डेटा कंही ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है क्योकि वैसे तो डेटा ट्रान्सफर के बहुत से सोर्स है लेकिन यदि ज्यादा डेटा स्पीड से ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है
और कंप्यूटर है तो उसके अन्दर भी डेटा ट्रान्सफर के लिए डेटा केबल की जरुरत पड़ती है इसलिए आज की डिमांड है और डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी है जो डेटा केबल का प्रोडक्शन और करोड़ों का बिज़नेस करती है क्योकि स्मार्टफोन कंपनी केबल तो जरुर देती है लेकिन वो कुछ समय के बाद खराब हो जाती है तो फिर नई डेटा केबल लेनी पड़ती है तभी इनका बिज़नेस अच्छा चलता है तो कोई भी Person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Data Cable Manufacturing Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बुसिनेस के अन्दर कर सकता है |
Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business
Data Cable Manufacturing Business : दोस्तो मोबाईल फोन हमारी जिन्दगी काफी मायने रखता है। आप यह भी जानते होंगे कि मोबाईल फोन को चार्ज करना भी जरूरी है। आज इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप मोबाईल चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आती है। क्या आपको इस बिजनेस के लिये कोई लाइसेन्स लेने की आवश्यकता है या नहीं। आइये शुरू करते हैं।
मोबाईल को चार्ज करने के लिये हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है
1. डाटा केबल (Data Cable)
2. चार्जर (Charger)
Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]
डाटा केबल बनाने का बिजनेस (Data Cable Manufacturing Business)
डाटा केबल बनाने का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं।
आईये जानते हैं कैसे आप यह बिजनसे शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनसे के लिये यदि अपनी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। तो आपको कम से कम 5 व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।
इस बिजनसे के लिये आपको सबसे पहले जो उपकरण चाहिये वे इस प्रकार हैं
Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल
इसके द्वारा सबसे पहले केबल को 1 मीटर की लम्बाई में काट कर छीला जाता है
इसकी मदद से केबल के एक सिरे को USB और दूसरे सिरे को C Port या अन्य मोबाईल के कनेक्टर से शोल्डरिंग किया जाता है।
इस मशीन की कीमत मार्किट 14 से 20 हजार तक होती है। इसका Price इसके Size पर होता है। इस मशीन में डाई द्वारा प्लास्टिक के दाने से मोल्ड करके केबल को तैयार किया जाता है। मार्किट में Second Hand Machine भी आधे रेट पर मिल जाती हैं। इसके बाद एक टेस्टिंग मशीन से इसे चैक किया जाता है।
Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi
चैकिंग होने के बाद इस केबल को पैक किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस से 1 केबल बनाने का खर्च 10 से 15 रुपये आता है। जिसमें Labour Cost को भी शामिल किया है। इस केबल को आप होलसेल में आसानी से 30 से 35 रुपये में बेच सकते हैं। यह लोकल केबल मार्किट में 50 से 60 रुपये में रिटेल में मिल जाती है।
जो जानकारी हमने आपको दी है वह सबसे बैसिक केबल बनाने की है। यदि आप इसमें अच्छी क्वालिटी की केबल बनाते हैं। तो उसकी Cost लगभग 25 से 30 रुपये आती है। जिसे आप होलसेल में आसानी से 100 से 120 रुपये में बेच सकते हैं। यह केबल रिटेल में 200 से 250 रुपये की मिलती है।
इस तरह से यदि आप केवल 8 घंटे काम करते हैं। तो दिन में लगभग 2000 पीस तैयार कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनसे को थोड़े बड़े Lavel पर शुरू करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको एक 2 से 3 लाख रुपये की जरूरत होगी।
Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया
इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Data Cable Banane Ka Business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Data Cable Banane Ka Business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;
चार्जर बनाने के लिये आपको किसी मशीन की आवश्यकता नहीं है।
चार्जर बनाने के लिये आपको मार्किट से चार्जर की प्लास्टिक की बॉडी मिल जायेगी। यह अलग अलग प्रकार की मार्किट में मिलती है।
चार्जर का सर्किट भी आपको आसानी से मार्किट में मिल जाता है। यह 20 वॉट से लेकर 50 वॉट तक नॉर्मल और 50 से लेकर 80 वॉट तक Fast Charging में मिलते हैं।
इसमें सर्किट को चार्जर की बॉडी में फिट करके चार्जर को तैयार किया जाता है। इसे आप आसानी से 50 से 60 रुपये में बेच सकते हैं। यह चार्जर रिटेल में 200 से 250 रुपये में मिलते हैं।
इस तरह आप इस बिजनेस को कम पूंजी लगा कर भी महीने का 1 से 1.5 लाख आसानी से कमा सकते हैं।
Read Similar Articles: Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business
Loan For Data Cable Making Business यदि Data Cable Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Data Cable Making का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको बैक जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Data Cable Making बनाने के Business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा
<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>