<p>The post FASTag Port Process – Paytm Fastag: पेटीएम का फास्टैग? Paytm FASTag को दूसरे बैंक में पोर्ट कैसे करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>Paytm Crisis : पेटीएम के फास्टैग यूजर्स यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से रोड टोलिंग अथॉरिटी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. एनएचएआई ने अलर्ट जारी कर लेागों से अधिकृत बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है. पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा.
फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब अधिकृत नहीं है. आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को परेशानी से बचने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा 32 अधिकृत बैंकों से फास्टैग सेवाएं लेने की सलाह दी है.
आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, अपना फास्टैग 32 अधिकृत बैंकों से खरीदें. इन 32 अधिकृत बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं.
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत में आठ करोड़ से अधिक फास्टैग उपयोगकर्ता हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की बाजार हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत है. इससे पहले, आईएचएमसीएल ने 19 जनवरी 2024 को लिखे एक पत्र में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नये फास्टैग जारी करने से रोक दिया था.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट व फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. हालांकि, कोई भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड ग्राहकों के खातों में किसी भी समय वापस जमा किया जा सकता है.
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिए गए. आईएचएमसीएल ने कहा कि वह फास्टैग उपयोगकर्ताओं को आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत नवीनतम फास्टैग केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सारस्वत बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, करूर व्यास्य बैंक, जेएंडके बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फिनो बैंक, इक्विटेबल स्मॉल फाइनेंस बैंक, कॉसमॉस बैंक, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और एक्सिस बैंक फास्टैग सेवा प्रदान करने के लिए अधिकृत अन्य बैंक हैं.
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) प्रौद्योगिकी से लैस फास्टैग, उपयोगकर्ताओं को सीधे लिंक किये गए बैंक खातों से राजमार्ग टोल शुल्क का भुगतान करने की सेवा प्रदान करता है.
NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के फास्टैग सर्विस को अथॉराइज़ेशन लिस्ट से हटा दिया है। पेटीएम फास्टैग यूजर्स को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। फास्टैग खरीदने के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ‘My FASTag’ ऐप डाउनलोड करें।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अथॉराइज्ड फास्टैग प्रोवाइडर की लिस्ट से हटा दिया है। ऐसे में अब फास्टैग पेमेंट सर्विस ऑफर करने वाले बैंकों की लिस्ट 32 हो गई है, जिन्हें टोल पेमेंट के लिए इजाजत दी गई है। ऐसे में अगर आप पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम नहीं करेगा। अगर किसी पेटीएम फास्टैग यूजर्स के अकाउंट में पैसे हैं, और वो इन पैसों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हैं, तो उसे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। ऐसे में पेटीएम फास्टैग यूजर्स को बकाया राशि को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कैसे पेटीएम फास्टैग अकाउंट करें डिएक्टिवेट
कैसे एक नया फास्टैग खरीदें
कैसे NHAI से खरीदें फास्टैग
किसी को भी फास्ट टैग लेने के लिए बैंक की ऑनलाइन फास्ट टैग की साइट पर जाकर उसके लिए अप्लाई करना होता है. तब जाकर आपको फास्ट टैग हासिल होता है. साल 2019 में सभी गाड़ियों के लिए फास्ट टैग लागू कर दिया गया था. अगर कोई अपने बैंक का फास्ट टैग दूसरे बैंक में बदलना चाहता है तो बदलवा सकता है. किसी को भी बैंक का फास्टैग बदलवाने के लिए आपको उसे बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और उसे आपको इस बारे में सूचित करना होगा. उसके बाद आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे. जिनके जवाब देने के बाद आपका फास्ट टैग दूसरे बैंक में पोर्ट हो जाएगा.
<p>The post FASTag Port Process – Paytm Fastag: पेटीएम का फास्टैग? Paytm FASTag को दूसरे बैंक में पोर्ट कैसे करें first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>
]]>