किसी भी बिजनेस हमेसा छोटा से बड़ा होता है और एक सही बिजनेस आइडिया (top 10 small business ideas with low investment) आपको भविष्य के होने वाले बड़ा व्यापारियों में से एक बना सकता है।

आज की समय ज्यादातर युवा व्यापार करना चाहते परंतु उन के पास सही बिजनेस आइडिया (small business ideas in hindi) के साथ, एक सक्सेसफुल बिजनेस कैसे सुरु किये जाते है उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होते।



इसलिए वे बिजनेस करने से डरते है इसके साथ ज्यादातर लोगों सोच ये है कि एक व्यापार सुरु करने के लिए ढेर सारे पैसो की जरूरत है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

 

आज भी ऐसे ढ़ेर सारे kam lagat me business ideas है जिसे आप घर बैठे सुरु कर सकते है।

 

और अछि बात तो ये है कि इसमें जोखिम भी न के बराबर परंतु मुनाफा काफी ज्यादा है।

https://www.youtube.com/watch?v=59COgxU-mTI

1. Medical Store (दवा की दुकान)

मेडिकल स्टोर एक ऐसी long term business है जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगा।

अछि बात ये है कि, गांव हो या शहर किसी भी जगह ये बिजनेस चलेगा। क्योंकि, आज की समय दवा के बिना इंसान स्वस्थ नहीं रह सकते।

 

जितने दिन तक धरती पर इंसान रहगी मेडिसिन बिजनेस की मांग भी रहगी।

 

ऐसे में यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पूंजी है तो इसमें इन्वेस्ट कर सकते है।

 

फार्मेसी बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते है। पहली है किसी रिटेल फार्मेसी (अपोलो, मेड प्लस, फ्रैंक रॉस) के फ्रेंचाइजी लेकर।

 

इस मामले में, कुछ लिमिटेशन होगी, कंपनी के मुताबिक आपको बिजनेस करना होगा।

 

दूसरे तथा सबसे अच्छा तरीके है, खुदकी बिजनेस स्टार्ट करना।

 

अगर खुदकी बिजनेस सुरु करेंगे तो अपनी हिसाब से चला सकते है।

 

व्यापार सुरु करने के लिए फार्मासिस्ट के रेजिस्ट्रेशन नंबर तथा ड्रग लाइसेंस की जरूरत होगी।

 

 

 

इसके लिए किसी फार्मासिस्ट के साथ बात करके उन्हें अपॉइंट कर सकते है।

 

जब रेजिस्ट्रेशन मिल जाए, ड्रग कंट्रोलर आफिस में जाकर ड्रग लाइसेंस निकाल लीजिए।

 

अब अपनी मेडिकल फार्मेसी बिजनेस अछि से चला सकते है।

 

Medical Store एक छोटा बिजनेस आइडिया है सही लेकिन इससे आप हर महीने लाखों रुपिया बड़े ही आसानी से कमा सकते है।

 

लेकिन ध्यान रहे, यदि आपके पास दावा समन्धित जानकारियां अछि है तो ही ये बिजनेस सुरु करें।

 

नहीं तो आप किसी अनुभवी फार्मासिस्ट को अपॉइंट करके भी बिजनेस सुरु कर सकते है।

 

 2. Automobile Repair (ऑटोमोबाइल मरम्मती की व्यपार)

आप देखे होंगे, आज की समय ज्यादातर घर में मोटर बाइक, फोर व्हीलर है। कुछ ही सालों में यह आंकड़ा कई गुना तक बढ़ जाएगा।

 

ऐसे में ऑटोमोबाइल रिपेयर की बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया (profitable business idea) जरूर साबित होगा।

 

इस व्यापार सुरु करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं, दस से बीस हज़ार के अंदर सुरु किया जा सकता।

 

लेकिन सुरु करने के से पहले, इसे मरम्मत कैसे करते है यह सीखना के लिए कुछ समय ट्रेनिंग लेने के लिए इन्वेस्ट करना होगा।

इसके बाद आसानी से इस व्यवसाय सुरु करके अछि खासी पैसा कमा सकते है और धीरे धीरे बड़ा बना सकते है।

3. YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)

यह एक ऐसा Business ideas है जिसे सुरु करने में एक भी रुपये की जरूरत नही पड़ती। मोबाइल से भी यह काम सुरु की जा सकती।

 

>> लाखो कमाने वाला Youtube channel kaise banaye

 

अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी है, तो आप उस ज्ञान को वीडियो के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके अछि खासी पैसे कमा सकते है।

 

यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने का तरीका बहुत सारे है। जैसे एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर इत्यादि।

 

और इसके साथ साथ आप खुदके ब्रांड भी बना सकते है। ब्रांडिंग के लिए एक भी पैसो की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

ख़ासकर इस बिजनेस के लिए आपको घर से बाहर जाने की अबश्यक्ता नहीं है (home business ideas in hindi)

 

घर पर बैठकर ही आप लाखो रुपिया कमा सकते है। लेकिन इसमें थोड़ा टाइम लगता है उसके लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा।

 

4. Wedding Planner (वेडिंग प्लानर)

हर कोई अपनी शादी अछि तरीके से आयोजित करना चाहता है लेकिन उनके पास ज्यादा समय न होने कारण वेडिंग प्लानर की मदत लेते है।

 

वेडिंग प्लानर का काम होता है कि शादी कैसे होगा उसके लिए प्लान करना और सारे जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था करना।

 

इसके बदले में उन्हें अछि खासी रकम मिल जाता है। वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपके पास 2 से 3 लोगो के एक छोटा टीम होना चाहिए नहीं तो संभालना मुमकिन नहीं होगा।

 

अभी के समय वेडिंग प्लानर की बिजनेस, सिटी इलाकों में ज्यादा चल रहा है लेकिन धीरे धीरे गांव में भी प्रचलित हो रहा है।

 

अगर आपके पास समय है तो आप भी इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते है क्योंकि इसमें एक भी रुपिया की जरूरत नहीं पड़ती मगर प्रॉफिट बहुत है।

 

5. Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर)

होम बिजनेस आइडिया में सोशल मीडिया मैनेजर के काम एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इस काम को करने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं।

 

इसमें ज्यादा कुछ इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नही। अगर आपके पास एक लैपटॉप और मोबाइल है तो आसानी से यह काम किया जा सकता।

 

इस बिजनेस में आपको दूसरे लोग/कंपनी के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्वीटर आदि मैनेज  करना पड़ता है

 

अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अछि नॉलेज है तो किसी फ्रीलांसिंग साइट पर इसके लिए रजिस्टर करके खुद बिजनेस सुरु कर सकते है।

 

इस काम में आपको हर घंटो के हिसाबसे पैसा मिलता है। अगर आप ईमानदारी से यह काम करते है तो यहां से हर महीना अछि रकम कमा सकते।

 

 

6. Golgappa Stall (गोलगप्पे/पानी पूरी की व्यापार)

गोलगप्पे का बिजनेस, यह सुनकर शायद आपको यकीन नहीं आ रहा होगा।

 

लेकिन इसमें हद से ज्यादा प्रॉफिट है जो आप सोच नहीं सकते।

 

इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता। इस बिजनेस सुरु करने के लिए पांच सौ से हज़ार रुपिया ही काफी है।

 

आप यह बिजनेस स्टॉल लगाकर या फिर ठेला के मदत से अलग अलग जगह पे जाकर ज्यादा बिक्री कर सकते है।

 

स्कूल, कॉलेज, मेला, बाजार आदि में या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस में गोलगप्पे की बिजनेस बड़े ही तेजी से चलेगा।

 

खासकर इसमें किसी प्रकार की स्किल या फिर ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं मगर कमाई बहुत है इसलिए यह एक अच्छा छोटा बिजनेस आइडिया जरूर साबित होगा।

 

यहां क्लिक करके आप पानी पूरी बिजनेस डिटेल्स के बारे में अछि से जान सकते है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=Mup8GzjGrac

 

 7. Coaching Center (कोचिंग सेंटर)

 भारत में सरकारी नौकरी की डिमांड शिखर पर है। लेकिन नौकरी के लिए तैयार करवाने वाले कोचिंग सेंटर बहुति कम।

 

यदि आपको किसी बिषय में अच्छी नॉलेज है और आपके प्रतियोगी एग्जाम के बारे पता है अछि ज्ञान है

 

तो आप कोचिंग सेंटर के बिजनेस सुरु करके अछि खासी पैसा कमा सकते है।

 

आप किसी भी सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट टीचर को हायर कर सकते है। इससे स्टूडेंट को और भी बढ़िया तरीके के पढ़ने में सहायता होगी।

 

इस बिजनेस में थोड़ा पब्लिसिटी की जरूरत है। लेकिन एक बार पब्लिसिटी होने के बाद आपको स्टूडेंट के लिए सोचना नहीं होगा।

 

कोचिंग सेंटर के लिए पब्लिसिटी करने का सबसे आसान तरीका है एक यूट्यूब चैनल सुरु करना।

 

इसके के मदत से आप बिना किसी ख़र्च के लाखो लोगोंतक पहुंच सकते है।

 

और बाद में अपना यूट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करके भी अछि खासी पैसा कमा सकते है।

 

8. Educational Brokers/Agent (शैक्षिक एजेंट)

आप कहीं न कहीं ऐसी बैनर देखे होंगे जहां लिखा रहता कि B.sc, M.sc, B.tech, M.tech, BBA, MBA, Pharmacy, MBBS इत्यादि कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इस नंबर पर किसी फलाना व्यक्ति के साथ संपर्क करें।

 

जिन लोगो को कोर्स करना होता है वह उस नंबर पर फलाना व्यक्ति के साथ संपर्क करता है।

 

और अपनी योग्यता के हिसाब से मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेते है। इसके बदले में उस फलाना व्यक्ति को अच्छी खासी कमीशन मिल जाता है।

 

इस तरह के व्यापार सुरु करने के लिए एक भी रुपिया की जरूरत नहीं पड़ेगी मगर आपके पास एक आफिस होना आवश्यक हैं।

 

इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कॉलेज के साथ तथा लोगों के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।

 

अगर आप इस बिजनेस ईमानदारी से करेंगे तो बहुत पैसे कमा सकेंगे। क्योंकि इंडिया में लोग पढ़ाई में सबसे ज्यादा रुपिया खर्च करते है।

 

और आप शौक्षिक एजेंट बनकर इसका फायदा उत्हा सकते है। इसलिए यह एक अछि छोटा business ideas in hindi जरूर है।

 

9. Nursery School (नर्सरी स्कूल)

किसी भी बच्चे की उज्ज्वल  भविष्य के लिए बचपन की पढ़ाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। मतलब बेस मजबूत होना आबश्यक है।

 

अगर आपको छोटे छोटे बच्चे को पढ़ना अच्छा लगता है तो आप एक Nursery School सुरु कर सकते है। और इससे, आपके पैशन के साथ पैसा भी कमा सकेंगे।

 

स्कूल सुरु करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड यानी स्टेट बोर्ड या फिर CBSC बोर्ड आदि के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा।

 

बोर्ड के अनुसार अलग अलग डॉक्यूमेंट की अबश्यकता होता है वह सारे वेरिफाई होने के बाद आपको स्कूल सुरु करने का इजाजत मिल जाता है।

 

इसके बाद स्कूल सुरु करके अपना बिजनेस प्रारंभ कर सकते हो और धीरे धीरे स्कूल के स्टैंडर्ड बढ़ा सकते हो।

 

10. Catering Business (कैटरिंग का व्यवसाय)

Small business ideas in hindi में कैटरिंग का विजनेस एक और अच्छा ऑप्शन है। इस बिजनेस को संचालित करने के लिए एक टीम की जरूरत पड़ेगी।

 

कैटरिंग वालो का काम होता है, किसी भी अनुष्ठान में  खाना पीना के दायित्व संभालना।

 

आज की समय लोगो के पास ज्यादा समय न होने के कारण किसी भी त्यौहार हो या फिर धर्मानुष्ठान, खाने पीने के सारे काम कैटरिंग वालो को कॉन्टैक्ट में दे देते है।

 

इस बिजनेस सुरु करने के लिए एक छोटा टीम (5 से 7 लोगो) के साथ पांच से दस हज़ार रुपिया इन्वेस्ट करने पड़ेगा।

 

इसके बदले में आप अछि खासी पैसा कमा सकते है। लेकिन इसमें थोड़ा पब्लिसिटी के भी जरूरत है।

 

पब्लिसिटी के लिए जगह जगह पर पोस्टर लगा सकते है और इसके साथ विज़िटिंग कार्ड भी बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *