wire nail machine, wire nail making business लोहे के कील बनाने का उद्योग

लोहे के कील बनाने का उद्योग : लोहे के कील का उपयोग की जानकारी आपको बहुत अच्छे से पता होगा। व‍िश्‍व में ही शयद ऐसा कोई शहर नहीं होगा जहां कील की जरूरत नहीं होती होगी। वहीं इसके मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो बहुत ही कम जगहों पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग होती है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप बढ़िया मुनाफ़ा कमा सकते हैं, तो आइये जानते हैं, इसके मटेरियल, लागत, मार्केटिंग, मशीन, कीमत से जुड़ी सभी बातें।

कील बनाने का बिज़नेस कभी नहीं खत्म होने वाला उद्योग है, हर शहर में इसकी डिमांड है। सिर्फ अगर आप अपने शहर में ही इसकी मार्केटिंग अच्छे से कर करते है और सेल को बडाते है तो आप लाखों रुपया महीने के कमा सकते हैं। इस उद्योग को आप काफ़ी लम्बे समय चला सकते हैं। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Wire nails manufacturing Business कैसे शुरू किया जा सकता है, कितना लागत आएगा, कच्चा माल कहाँ से लाए, मार्केटिंग कैसे करना है, किस किस प्रकार की मशीन चाहिए और कितनी कीमत है।

उद्योग शुरू करने के लिए जगह और फैक्ट्री लोकेशन

इस व्यापार शुरू करने में और चलाने में हमें किसी खास तरह की लोकेशन का चयन नहीं करना होता है। इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है या आपके पास 200 से 500 वर्ग फीट की जगह हो तो वहां से भी शुरू किया जा सकता है। इस व्‍यवसाय में माल बनाकर बस सप्लाई करना मुख्य उद्देश्य होगा। जोकि अपने सुबिधा अनुसार कही से भी कर सकते हैं। जगह या लोकेशन के लिये बस ध्यान रखें ग्राहक आसानी से आ जाए, उसे आपका बिज़नेस को ढूढ़ने में परेशानी ना हो। वैसे अन्य बिज़नेस के तरह इसमें आपको ये डर नहीं होता की आपके पास नहीं पहुँच पाया तो किसी दूसरे के पास चला जायेगा, अधिकतर इस प्रकार के बिज़नेस किसी भी क्षेत्र में एकलौता होता है।

लोहे के कील बनाने का लधु उद्योग शुरू करने की कुल लागत

लोहे की कील बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण रॉ-मेटेरियल की बात अगर करें तो वो है- नेल वायर। जिसकी कीमत 50,000 रू. से 90,000 रू. प्रति टन है। मशीन और सेटिंग में कम से कम 1.5 से 5 लाख तक की होती है। कुल मिलाकर अगर इस उद्योग को शुरू करने में आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपये की लागत आती है। जिसमे इलेक्ट्रिसिटी सेट अप मशीनरी आदि सभी कुछ शामिल होता हैं. एक किलो कील बनाने के लिए कच्ची सामग्री छोड़ के कम से कम 2 रू लागत पड़ती है। इसके अलावा अपने बजट के अनुसार आप इसकी मार्केटिंग पर खर्च कर सकते हैं। और बनने के बाद आप कीलों को 5 से 10 रूपये प्रति किलो के अनुसार मुनाफा कमा सकते है

मशीन संबंधित जानकारी

मशीनउपयोगी जानकारी
शुरुआत के लिए मशीनबेस माडल ले सकते है जिसमें 1 इंच से 3 इंच तक की कील बना सके
मशीन की कीमत1.5 लाख यदि आप उपर दिये व‍िडि‍यो के देखते है और फैक्‍टी से संपर्क करते है
तो आपको अतिर‍िक्‍त डिस्‍कांउट मिल जायेगा
पूरे सेटअप का खर्चा3 – 5 लाख
पूरी कितनी जगह की जरूरत200 – 1000 sq/ft
मशीन की गारंटी और वारंटी1 साल
कच्चा माल कहां मिलेगा1. दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
2. रायपुर (छत्तीसगड)
और आपके शहर के आयरन विक्रेता के पास भी मिल जाता है
पोलिहिंग बेरल ड्रम250 kg का 80000 रू.
500 kg का 120000 रू. 
कटर ग्राइंडर35000 रू.
वायर स्टैंड6000 रू.
मशीन के ट्रांसपोर्ट की कीमतलगभग 20000 रू. 500 किलोमीटर के लिए

लोहे के कील बनाने वाली मशीन की कीमत

अगर लोहे के कील बनाने वाली मशीन की कीमत की बात करें तो इसके लिए तो इसके ल‍िये इस पोस्‍ट में व‍िडि‍यो के माध्‍यम से डेमो और समस्‍त जानकारी दी है और व‍िडि‍यो में दिये गये नं पर कांटेक्‍ट करने से आपको मशीन पर अतिरिक्‍त डिस्‍कांउट भी मिलेगा। इस उधोग को शुरू करने की लागत 2 लाख से 5 लाख तक पड़ेगी। यह मशीन पूरी तरह से आटोमेटिक होती है, जिसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

कील का निर्माण मुख्यतः दो तरह की मशीन से होता हैं. एक में कील बनती है और दूसरे मशीन में ये पोलिश किया जाता है, खास बात यह है कि ये दोनों मशीन एक सेट में आते हैं। यह थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन एक बार जब आप इसे खरीद लेते हैं तब लम्बे समय तक इसके उपयोग से आप माल तैयार कर बिज़नेस कर सकते हैं।

लोहे के कील बनाने के लिए रॉ-मेटेरियल

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया सबसे महत्वपूर्ण लोहे के कील बनाने के लिए सबसे ज्यादा नेल वायर की आवश्यकता पड़ती है। नेल वायर के उपयोग से ही सभी प्रकार के किलों का निर्माण कर सकते हैं। बस आपको इसमें भी लोहे के कील बनाने के लिए रॉ-मेटेरियल Quality पर ध्यान देना होगा। अच्छे Quality के नेल वायर से आप बढ़िया कील की मनुफैक्टरिंग करेंगे।

अपने उद्योग के आवश्यकता अनुसार इसे अलग-अलग क्रास सेक्शन में खरीद सकते हैं। इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़े स्तर पर इसका निर्माण किया जाता है और आप चाहें तो सीधे इन फैक्ट्रियों से भी अपने यहां नेल वायर को मंगवा सकते हैं ! यहाँ से स्टॉक में ये वायर अपने पते पर मंगाया जा सकता है.

तैयार माल कैसे बेचे | manufacturing business ideas in hindi

आपको पता होगा की मुख्यतः यह कीले हार्डवेयर के दुकान में मिलती है जोकि आप जैसे मनुफैक्टर से दुकानदार खरीदते हैं या किसी होलसेल गोदाम से। अगर आपके क्षेत्र में कोई ऐसा उद्योग नहीं है तो इसकी मार्केटिंग आपके लिए काफी आसान है। आप ऐसे हार्डवेयर दुकानों और होलसेल गोदाम में विजिट करे अपने प्रोडक्ट के बारे में बताये। आप माल पहुंचाने की सुबिधा दे कर ज्यादा माल बेच सकते हैं। ( manufacturing business ideas in hindi )

Coclusion : लोहे के कील बनाने का उद्योग

आज इस पोस्‍ट में आपको मैंने लोहे के कील बनाने का उद्योग के बारे में बहुत बारीकी से बताया। इसके आलावा आपको अन्‍य जानकारी के लिये विड‍ियो भी सम्‍मल‍ित किया है आप इसकी महत्वता को समझते हुए इस बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। मोटा-मोटी इसमें आपको 2 से 10 लाख तक का खर्च आएगा। जिससे आपको एकदम घबराना नहीं है , ऐसा करे पहले आप अपने मार्केट को रिसर्च करके देखले।

पहले ये देखें की इस प्रकार की और बिज़नेस कहाँ है। हार्डवेयर वाले कहाँ से कीले खरीद रहे। कितना प्राइस अभी उनको पड़ता। ये सब आपको 10-20 दुकान घूमने के बाद बहुत कुछ आईडिया लग जाएगा। उसके बाद ही आप अपने इच्छा अनुसार मशीन खरीदे और फैक्ट्री बैठाये।

उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट को पढ़कर आप लोहे के कील बनाने का उद्योग के बारे में बहुत कुछ नया जानेंगे। यह एक यूनिक बिज़नेस आईडिया है, जरूरतमंद लोगो तक इसको शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *