aak ka podha ke fayde  – आपने कही आंकडे का पौधा घर में तो नही लगा रखा है
आक का पौधा जिसे हम मंदार, आक या पारद अकौआ के नाम से जानते है यह विषैला होता है। यह पौधा छोटा और छत्तेदार होता है। इसमें सफेद या बैगनी रंग के फूल पाए जाते है जो शंकर जी को चढ़ाये जाते है। इसे लगाने के पहले हमारी यह विडियो को जरूर देख ले।
हम आपके लिए तहर तहर की जानकारी लेकर आते रहते है यदि आपने हमारे चैनल को अब तक सबस्‍क्रइब नही किया है तो सबस्‍क्रइब जरूर कर ले और यह जानकारी आपको अच्‍छी लगे तो इसे लाइक व शेयर जरूर करे 
नेट पर आपने देखा होगा कि आंकढ़े को घर के सामने या घर में या मुख्‍य द्वार पर लगा ले धन लक्ष्‍मी की बरसात होगी। नकारात्‍मक उर्जा प्रवेश नही करेगी और भी बहुत कुछ देखा होगा  यदि आपने इसे लगा रखा है और उसके बाद न लक्ष्‍मी जी प्रस्‍नन हुई ना धन की बारिश हुई हो तो आप हमे थोड़ा सा टाइम दे।
होता यह है कि नेट पर जो जानकरी आपको मिल रही है वो एकही तरह की सभी जगह मिलेगी मतलब एक ने यदि कुछ अच्‍छा या बुरा डाल दिया तो सभी वेवसाईट, पोर्टल, ब्‍लांग कापी करके उसी को फेमस कर देते है उन्‍हे यह भी नही पता होता कि वे क्‍या कर रहे है
अब ऐसेही आंकढ़े के पौधे के संग हुआ
 
यह बात सही है, आंकढा विषैला पौधा होता है साथ ही इसमें औषधिय गुण भी इसमें पाए जाते है। मगर हम औ‍षधिय गुण्‍ फिर बतायेगे। अभी हम यह बताते है कि इसे कहां लगाये
आप इसे घर के अंदर, मुख्‍य द्वार पर कभी न लगाये इसके लगाने से घर में रहने वाले बीमार रहेगें और उनका का अधिंकाश पैसा दवाईयों डांक्‍टरो पर खर्च होगा घर में नकारात्‍मक उर्जा का प्रभाव बड़ जायेगा और घर से सुख समृधि भी चली जायेगी ।   चूकि आंकढ़े का पौधा विषैला होता है इसके पत्‍तो, टहनी को तोड़ने पर इससे दूध जैसा निकलता है और इसके दूध से आंखो की रोशनी तक चली जाती है इसे ऐसे समझे यह किसी के घर पर लगा है और खेलते खेलते बच्‍चे इसके तने पत्तियों से खेले और फिर वही हाथ आंखो में लगा ले तो आप सब जानते है कि इसका परिणाम क्‍या होगा, इसलिए इससे वास्‍तु के अनुसार लगाना शुभ नही है। आप इसे स्‍वयं अनुभव करे कि इसके लागाने के बाद आपके जीवन में क्‍या बदलाव आये क्‍योकि यह सिर्फ 100 में से 1 परसेंट लोगो को ही शुभ फल देता है वो भी कुछ हद तक नही तो यह मकान जमीन जायजात सभी नष्‍ट कर देता है ।
आप इसको इस तरह समझिये कि सर्प के विष से हजारो दवाई बनती है लेकिन इसके लिए कोई अपने घर में थोड़े ही पालेगा।
और यदि इसको लगाने के बाद भी आपकी परेशानी जारी रहती है तो इसे तुरंत हटाकर देखे । क्‍योकिं परेशानी जीवन में कुछ समय विशेष के लिए रहती है हमेशा के लिए नही।
 मेरा कहने का मतलब है कि परेशानियां तो चली गयी हो लेकिन आंकडे के कारण आपको लाभ न मिल पा रहा हो
तो आप आज ही इस उपाय को करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *