क्या आप जानते हैं कि AC से पानी क्यों निकलता है? AC se pani kyu nikalta hai?

Air Condition | Air Conditioning | Why AC produces water | All about Air Condition | All about AC | एयर कंडीशन | एयर कंडीशनिंग | एसी क्‍यों छोड़ता है पानी | एसी के बारे में सबकुछ

आजकल AC का इस्तेमाल करना एक आम बात हो गई है. गर्मियों के मौसम में  AC (Air Conditioner) का आनंद अधिकतर लोग उठाते हैं. अगर आप कभी भी ऐसी खिड़की के पास खड़े हैं जहां पर एसी लगा है तो आपने अक्‍सर नोटिस किया होगा कि इसमें से कुछ पानी निकलता रहता है. आप कभी-कभी यह भी सोचते होंगे कि जब एसी में पानी नहीं डाला जाता है तो फिर इतना पानी कहां से और क्‍यों आता है? दरअसल एयर कंडीशनर्स या एसी कूलिंग प्रोसेस के तहत पानी का निर्माण करते हैं. इसमें से कुछ पानी हवा को ठंडा करने के काम आता है तो कुछ यूनिट के बाहर निकल जाता है.

यद‍ि आप अच्‍छा AC खरीदना चाहते है जो बिजली बचाये उसे आप नीचे दि‍ये लिंक से खरीद सकते है

Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Window AC = https://amzn.to/3I7lQMw

AC से पानी क्‍यो निकलता है

AC से पानी निकलने की प्रक्रिया को ऐसे समझा जा सकता है कि जब किसी ग्लास में ठंडा पानी भर कर रख देते हैं तो आपने देखा होगा कि ग्लास के ऊपर पानी की बूंदें जम जाती हैं और कुछ समय के बाद ये पानी में बदलकर ग्लास के नीचे इकठ्ठा हो जाती है. जब AC चलता है तो उसमें उत्पन्न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और इन पाइपों के ऊपर पानी की बूँदें जमा हो जाती हैं. जब ये बूँदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती हैं तो पानी में बदल जाती हैं और यही पानी AC से बाहर निकलता है.

The technician under repairing the air conditioner by use screwdriver

जब तापमान ज्‍यादा होता है तो उमस या Humidity बढ़ जाती है. उमस का मतलब हवा में पानी की मात्रा से होता है. एसी अक्‍सर आपके कमरे की हवा में से इसकी नमी को हटाता देता है और आपके घर में उमस का स्‍तर कम होता जाता है. जब आप एसी को ऑन करते हैं तो उसमें से निकलने वाली गैस इसमें लगे पाइपों से गुजरती है. इन पाइपों के ऊपर पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं. जब ये बूंदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती हैं तो पानी में बदल जाती हैं. यही पानी फिर एसी से बाहर निकलता है.

AC कैसे काम करता है

एसी रेफ्रिजरेशन के जरिए ठंडी हवा देता है. एसी के अंदर कॉइल्स के दो सेट होते हैं जो कि कंडेनसर (condenser) से जुड़े होते हैं. इन दो कॉइल्स में से एक कॉइल को गर्म रखा जाता है और दूसरे को ठंडा. कॉइल्स के अंदर के केमिकल्‍स में बार-बार Evaporation (वाष्पीकरण) और घुलनशील की प्रक्रिया होती है. ये प्रक्रिया कॉइल्स को ठंडा करने में मदद करती है. इसी के कारण AC से निकलने वाली हवा ठंडी हो जाती है. जब हवा कॉइल्स पर इकट्ठा होती है तो ये ठंडी कॉइल्स भी हवा से नमी को खींच लेती हैं और पानी लाती हैं. ठीक उसी प्रकार से जिस तरह से सोडा की ठंडे कैन पर घुलनशील हवा पक्षों पर नमी पैदा करती है.

AC से पानी कब लीक करने लगता है

इनमें से कुछ पानी फिर से भाप बनकर उड़ जाता है. इससे ये कॉइल्स को ठंडा रखने में मदद करता है. बाकी बचा पानी एसी से बाहर निकल जाता है. अगर आपका एसी पानी ज्‍यादा प्रोड्यूस करता है समझिए कि वो सही तरह से काम कर रहा है. लेकिन अगर पानी सही से नहीं निकल रहा है तो इसका मतलब यह है कि पानी कॉइल्‍स पर बर्फ के तौर पर जमा हो रहा है. अगर आपके एसी से पानी किसी और हिस्से से बाहर आता है तो इसका मतलब है कि आपका एसी सही से काम नहीं कर रहा है और इससे पानी लीक हो रहा है. एसी के अंदर जितना पानी बनता है, उससे ज्‍यादा बाहर निकलना जरूरी है. जिस पाइप से पानी निकलता है वही मैली हो जाए या प्लगड हो तो पानी उसी के अंदर इकट्ठा हो जाएगा. इसके वजह से ही एसी के बाकी क्षेत्रों में पानी लीक जैसी समस्या हो जाती है.

– AC के अंदर जितना पानी बनता है उतना अधिक से अधिक निकलना जरुरी होता है. जिस पाइप से पानी निकलता है वही मैली हो जाए या प्लगड हो तो पानी उसी के अंदर इकट्ठा हो जाएगा. इसके परिणामस्वरूप AC के अन्य क्षेत्रों से लीक जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

– जब एक एयर कंडीशनर के अंदर बहुत अधिक पानी इकट्ठा हो जाता है, तो उसके अंदर लगे हुए फेन पानी को ठंडी कॉइल्स पर फेकते हैं जिससे कॉइल के ऊपर बर्फ जमने लगती है और AC को काफी प्रभावित कर सकती है. जब आप इस प्रभावित AC को बंद कर देते हैं तो अंदर की हवा गर्म हो जाती है और बर्फ को पिघला देती है. इससे पानी AC से लीक करने लगता है.

– जिस खिड़की में AC लगा है, वो सही से सील्ड या AC के आस-पास की जगह सही से पैक नही है तो बाहर की गर्म हवा घर में घुस सकती है. जबकि आप यह नहीं देख पाते हैं और आपका AC चल रहा होता है. बाहर की गर्म हवा AC के अंदर की ठंडी हवा कंडीशनर और घनत्व को प्रभावित करती है जिससे हवा से आर्द्रता को खीचने में ज़ोर लगता है और AC ड्रिप हो जाता है. यदि यह आपके साथ होता है, तो गर्म हवा को बाहर रखने के लिए अपनी खिड़की अच्छे से सील करें.

तो अब आप समझ गए होंगे कि AC से कैसे पानी निकलता है, यह कैसे काम करता है और AC किन कारणों से लीक हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *