आप सभी को राधे राधे, मे अंजू, आज में बता रही हूं कि किस दिन का चांद देखने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
भाद्रों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी में, चंद्रमा देखने वाले पर चोरी का कलंक लगता है। यानी जिस दिन गणेश स्थापना होती है उस दिन का चन्द्रमा नहीं देखा जाता। श्रीकृष्ण भी इससे प्रभावित हुए थे और उन पर स्यमंतक मणि की चोरी का आरोप लगा था। इसकी कई कथा है वो बाद में आपको बताउगीं, अभी में आपका कम समय लेकर चतुर्दशी के दोष बचने के लिए
पहला उपाय बता रही हूं कि
चतुर्दशी के, चंद्रमा को गलती से देख लिया है तो उसके दोष से बचने के लिए आप उसके अगले दिन ऋषी पंचमी का चंद्र दर्शन करने से दोष दूर होता है
दूसरा उपाय है कि
यदि भूल से चंद्रमा देख ले तो उसका निदान भी गणेश जी के पास है। कहते हैं कि अष्टमी के दिन श्रीगणेश का बारह नामों से पूजन करने से इस कलंक से रक्षा होती है। गणेश जी के 12 नाम है –
तो आशा करती हूं कि आप सभी गणेश चतुर्थी की रात में चंद्र दर्शन न करके कई परेशानियो से बचेंगे।
अपने सुझाव हमे कमेंट बाक्स में जरूर बतायें।