Hanuman Ji Mantra: हर रोज या सिर्फ मंगलवार को जपें ये चमत्कारी मंत्र, हनुमानजी की कृपा से बदल जाएगी किस्मत। पवन पुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। कहा जाता है मंगलवार के दिन महाबली हनुमान की पूजा करने और व्रत रखने से संकट मोचन जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। मान्यता है कि भगवान हनुमान कलयुग में एक मात्र ऐसे जागृत और साक्षात शक्ति हैं, जिनके समक्ष कोई मायावी शक्ति नहीं टिक पाती है। ऐसे में वीर बजरंगी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। व्रत और पूजा के अलावा संकट मोचन हनुमान के कुछ चमत्कारी मंत्र हैं, जिनका जाप करने से भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है। यहां हनुमान जी के कुछ प्रभावशाली मंत्र दिए जा रहे हैं
इसे भी पढें – घर पर किस प्रकार की तुलसी रखनी चाहिए? जाने सब कुछ
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥
इस मंत्र का जाप करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। अपने भक्तों को सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं। साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और दुखों को दूर करते हैं।
इसे भी पढें – 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है? 12 Jyotirling Names & Places in India
ओम हं हनुमते नम:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को कोर्ट से जुड़े मामलों में लाभ मिलता है। कहा जाता है कि इस मंत्र के प्रभाव से फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर आपको कोर्ट की तरफ से कोई राहत मिल सकती है।
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
भगवान हनुमान के मंत्र का जाप करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है। साथ ही रोगों को दूर करने और संकटों से रक्षा के लिए भी इस मंत्र का जाप किया जाता है।
ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
शत्रु और उनसे उत्पन्न संकटों को दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है। इससे जल्द ही शस्त्रु बाधा से मुक्ति मिलती है।
इसे भी पढें – Kaila Devi Story Temple In Hindi: kela devi ka itihaas, कैला देवी का इतिहास
ओम नमो भगवते हनुमते नम:
यदि आपके घर-परिवार में हमेशा क्लेश रहता है। बात-बात लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो ऐसे में आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के प्रभाव से लोगों के जीवन में सुख एवं शांति आ सकती है।
इसे भी पढें – Nimbu Ke Upay: धन की तंगी हैं तो आज ही आजमाएं नींबू के टोटके, कंगाल को भी कर देंगे मालामाल ये खास उपाय
- चांदी पहनने के चमत्कारी फायदे: बच्चों और बड़ों के लिए ज्योतिषीय रहस्य!
- बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी
- FASTag Port Process – Paytm Fastag: पेटीएम का फास्टैग? Paytm FASTag को दूसरे बैंक में पोर्ट कैसे करें
- Paytm FASTag News: Can I continue to use it to pay toll? RBI issues FAQs for customers
- How to Start USB Data Cable Manufacturing Business