Nimbu Ke Upay: धन की तंगी हैं तो आज ही आजमाएं नींबू के टोटके, कंगाल को भी कर देंगे मालामाल ये खास उपाय तो आज इस पोस्ट में आज हम आपको इन टोटकों के बारे में बताने वाले हैं.
नींबू का आपकी किस्मत से है बहुत बड़ा सम्बंध
नींबू का उपयोग कई चीजों में होता है, जैसे खाने में स्वाद के लिए, सफाई के लिए, सौंदर्य के लिए और पूजन आदि में भी नींबू का उपयोग किया जाता है। इतने फायदों के साथ नींबू आपकी किस्मत को भी चमका सकता है। जी हां, नींबू के इन उपायों को आजमाकर आप न केवल अमीर बन सकते हैं बल्कि अपना भाग्य भी जगा सकता है। नींबू के टोटके बुरी नजर, बुरी आत्माओं, भूत प्रेत आदि बाधाओं को भी दूर रखने में बेहद कारगर होते हैं। यही कारण है कि लोग इसे घर,दुकान आदि में टांगते हैं।
इसे भी पढें – घर पर किस प्रकार की तुलसी रखनी चाहिए? जाने सब कुछ
नींबू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. नींबू का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने में और वजन घटाने में मददगार साबित होता है. हालांकि नींबू को सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय उपाय (Nimbu Ke Upay) के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं. नींबू का तांत्रिक कार्यों को सफल करने के लिए प्रयोग किया जाता है. आज हम आपको नींबू के कुछ ऐसे ही टोटके (Nimbu Ke Upay) बताने वाले है जो व्यक्ति को मालामाल बना सकते हैं. तो चलिए ज्योतिष और वास्तु के अनुसार नींबू के चमत्कारिक टोटकों (Nimbu Ke Totke) के बारे में जानते हैं.
इसे भी पढें – 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है? 12 Jyotirling Names & Places in India
नींबू के उपाय (Nimbu Ke Upay)
बूरी नजर से बचने के लिए
किसी भी व्यक्ति को नजर लग जाने पर नींबू की मदद से नजर को उतार सकते हैं. इसके लिए जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसके ऊपर से सात बार नींबू को घूमाना या उतारना है. यह करने के नींबू के चार टुकड़े करें और सुनसान स्थान पर फेंक दें. ऐसा करने के बाग भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखें.
इसे भी पढें – नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi
व्यापार में वृद्धि के लिए
यदि आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आपको एक नींबू को अपने ऑफिस या दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श करना है. ऐसा करने के बाद इस नींबू के 4 टूकड़े करके चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और व्यापार व नौकरी में तरक्की होगी.
इसे भी पढें – Ganesh Chaturthi Ke Upay: गणेश चतुर्थी के दिन कर लें ये 4 उपाय, कर्ज से मिल जाएगा छुटकारा
नौकरी में सफलता के लिए
नौकरी में सफलता के लिए और जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है उन्हें इस उपाय को करना चाहिए. आपको एक नींबू और चार लौंग के फूल लेने हैं. इसके बाद हनुमान मंदिर में जाकर नींबू में इन लौंग को गाड़ दें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और 108 बार “श्री हनुमते नम:” मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से नौकरी में सफलता मिलेगी. बेरोजगार लोग इस उपाय को करने के बाद इंटरव्यू के लिए जाए तो सफलता मिलेगी.
किस्मत चमकाने के लिए
अगर आप अपना किस्मत चमकाना चाहते हैं तो एक नींबू लेकर अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारें। इसके बाद इस नींबू को दो भागों को में काटकर दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लेकर किसी सुनसान जगह पर बाएं हाथ का टुकड़ा दाएं ओर फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाएं फेंक कर। इसके बाद सीधे घर चले आएं। ऐसा करने से आपक सोया हुआ भाग्य
जाग जाएगा।
इसे भी पढें – Kaila Devi Story Temple In Hindi: kela devi ka itihaas, कैला देवी का इतिहास
समृद्धि के द्वार खोलने के लिए
समृद्धि के द्वार खोलने के लिए नींबू का यह चमत्कारिक टोटका आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। आप सबसे पहले चौराहे पर जाकर नींबू से सात बार अपने ऊपर वार लें और फिर उसके काटकर दो भाग कर दें। नींबू के कटे हुए पहले भाग को पीछें की तरफ फेंक दें और दूसरे भाग को आगे की तरफ फेंक दें और फिर अपने घर आ जाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति के अलावा समृद्धि का वास होगा।
- चांदी पहनने के चमत्कारी फायदे: बच्चों और बड़ों के लिए ज्योतिषीय रहस्य!
- बेलपत्र बेवजह खाने से दे रहा मुंह की बीमारी
- FASTag Port Process – Paytm Fastag: पेटीएम का फास्टैग? Paytm FASTag को दूसरे बैंक में पोर्ट कैसे करें
- Paytm FASTag News: Can I continue to use it to pay toll? RBI issues FAQs for customers
- How to Start USB Data Cable Manufacturing Business