startup ideas – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com News & knowledge in Hindi Thu, 15 Feb 2024 17:58:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://anjujadon.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-anjujadon_new-32x32.jpg startup ideas – Anju Jadon News & Blogs https://anjujadon.com 32 32 How to Start USB Data Cable Manufacturing Business https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/ https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/#respond Thu, 15 Feb 2024 17:46:24 +0000 https://anjujadon.com/?p=2188 How to Start USB Data Cable Manufacturing Business – कमायें महीने के 1 लाख रुपये : डाटा केबल और चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करें Data Cable Manufacturing Business Data Cable Manufacturing Plant Project डेटा केबल की डिमांड आज के टाइम इनती ज्यादा है की सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर के साथ डेटा केबल देने लगी […]

<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
How to Start USB Data Cable Manufacturing Business – कमायें महीने के 1 लाख रुपये : डाटा केबल और चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करें Data Cable Manufacturing Business

Data Cable Manufacturing Plant Project डेटा केबल की डिमांड आज के टाइम इनती ज्यादा है की सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर के साथ डेटा केबल देने लगी है क्योकि आज कोई भी डेटा कंही ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है क्योकि वैसे तो डेटा  ट्रान्सफर के बहुत से सोर्स है लेकिन यदि ज्यादा डेटा स्पीड से ट्रान्सफर करना है तो डेटा केबल की जरुरत पड़ती है

और कंप्यूटर है तो उसके अन्दर भी डेटा ट्रान्सफर के लिए डेटा केबल की जरुरत पड़ती है इसलिए आज की डिमांड है और डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी है जो डेटा केबल का प्रोडक्शन और करोड़ों का बिज़नेस करती है क्योकि स्मार्टफोन कंपनी केबल तो जरुर देती है लेकिन वो कुछ समय के बाद खराब हो जाती है तो फिर नई डेटा केबल लेनी पड़ती है तभी इनका बिज़नेस अच्छा चलता है तो कोई भी Person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Data Cable Manufacturing Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बुसिनेस के अन्दर कर सकता है |

Read Similar Articles: खाने वाले चाय कप का बिजनेस कैसे शुरू करे – नये जमाने का नया बिजनेस | Edible Tea Cup Business

Data Cable Manufacturing Business : दोस्तो मोबाईल फोन हमारी जिन्दगी काफी मायने रखता है। आप यह भी जानते होंगे कि मोबाईल फोन को चार्ज करना भी जरूरी है। आज इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप मोबाईल चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आती है। क्या आपको इस बिजनेस के लिये कोई लाइसेन्स लेने की आवश्यकता है या नहीं। आइये शुरू करते हैं।

मोबाईल को चार्ज करने के लिये हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है

1. डाटा केबल (Data Cable)

2. चार्जर (Charger)

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

डाटा केबल बनाने का बिजनेस (Data Cable Manufacturing Business)

डाटा केबल बनाने का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं।

अति लघु उद्योग (Data Cable Manufacturing Micro Business)

  1. इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपको केवल 50000 रुपये की आवश्यकता है।
  2. इस बिजनसे के लिये किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।
  3. यह बिजनेस आप घर से Domestic (घरेलू) बिजली से भी शुरू कर सकते हैं।
  4. इस बिजनेस के लिये आप जरूरत के हिसाब से Raw Material खरीद सकते हैं।
  5. यह बिजनसे आप बिना Brand के भी कर सकते हैं।

आईये जानते हैं कैसे आप यह बिजनसे शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनसे के लिये यदि अपनी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। तो आपको कम से कम 5 व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।

इस बिजनसे के लिये आपको सबसे पहले जो उपकरण चाहिये वे इस प्रकार हैं

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

1. केबल स्त्रिप्पिंग टूल (Isolated Stripping and Cutting Tool)

इसके द्वारा सबसे पहले केबल को 1 मीटर की लम्बाई में काट कर छीला जाता है

2. शोल्डरिंग आयरन (soldering iron)

इसकी मदद से केबल के एक सिरे को USB और दूसरे सिरे को C Port या अन्य मोबाईल के कनेक्टर से शोल्डरिंग किया जाता है।

3. मोल्डिंग मशीन (Molding Machine)

इस मशीन की कीमत मार्किट 14 से 20 हजार तक होती है। इसका Price इसके Size पर होता है। इस मशीन में डाई द्वारा प्लास्टिक के दाने से मोल्ड करके केबल को तैयार किया जाता है। मार्किट में Second Hand Machine भी आधे रेट पर मिल जाती हैं। इसके बाद एक टेस्टिंग मशीन से इसे चैक किया जाता है।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

चैकिंग होने के बाद इस केबल को पैक किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस से 1 केबल बनाने का खर्च 10 से 15 रुपये आता है। जिसमें Labour Cost को भी शामिल किया है। इस केबल को आप होलसेल में आसानी से 30 से 35 रुपये में बेच सकते हैं। यह लोकल केबल मार्किट में 50 से 60 रुपये में रिटेल में मिल जाती है।

जो जानकारी हमने आपको दी है वह सबसे बैसिक केबल बनाने की है। यदि आप इसमें अच्छी क्वालिटी की केबल बनाते हैं। तो उसकी Cost लगभग 25 से 30 रुपये आती है। जिसे आप होलसेल में आसानी से 100 से 120 रुपये में बेच सकते हैं। यह केबल रिटेल में 200 से 250 रुपये की मिलती है।

इस तरह से यदि आप केवल 8 घंटे काम करते हैं। तो दिन में लगभग 2000 पीस तैयार कर सकते हैं।

लघु उद्योग (Small Scale Business)

अगर आप इस बिजनसे को थोड़े बड़े Lavel पर शुरू करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको एक 2 से 3 लाख रुपये की जरूरत होगी।

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

लाइसेंस (Data Cable Manufacturing Business License)

  1. किसी इंडिस्ट्रीयल ऐरिया में जगह के साथ कर्मिशयल पॉवर के लिये अप्लाई करना होगा।
  2. नगर निगम में अपने व्यवसाय को रजिर्स्टर करना होगा।
  3. MSME रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इससे सरकार से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  4. आपको अपना Brand रजिस्टर करने के लिये ट्रेड लाईसेंस लेना होगा।

Investments For Data Cable  Making Business :-

 इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Data Cable Banane Ka Business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Data Cable  Banane Ka Business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;

चार्जर बनाने का बिजनेस (Mobile Charger Manufacturing Business)

चार्जर बनाने के लिये आपको किसी मशीन की आवश्यकता नहीं है।

1. चार्जर की बॉडी (Plastic Body of Charger)

चार्जर बनाने के लिये आपको मार्किट से चार्जर की प्लास्टिक की बॉडी मिल जायेगी। यह अलग अलग प्रकार की मार्किट में मिलती है।

2. चार्जर का सर्किट (Circuit of Charger)

चार्जर का सर्किट भी आपको आसानी से मार्किट में मिल जाता है। यह 20 वॉट से लेकर 50 वॉट तक नॉर्मल और 50 से लेकर 80 वॉट तक Fast Charging में मिलते हैं।

इसमें सर्किट को चार्जर की बॉडी में फिट करके चार्जर को तैयार किया जाता है। इसे आप आसानी से 50 से 60 रुपये में बेच सकते हैं। यह चार्जर रिटेल में 200 से 250 रुपये में मिलते हैं।

इस तरह आप इस बिजनेस को कम पूंजी लगा कर भी महीने का 1 से 1.5 लाख आसानी से कमा सकते हैं।

Read Similar Articles: Fiber Laser Engraving Business Ideas, How to start a fiber laser engraving business

डाटा केबल बनाने का Business के लिए लोन –

Loan For Data Cable Making  Business यदि Data Cable Making  Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Data Cable  Making   का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको बैक जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Data Cable Making   बनाने के Business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा

<p>The post How to Start USB Data Cable Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/how-to-start-usb-data-cable-manufacturing-business/feed/ 0
Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/ https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/#respond Sun, 29 Oct 2023 07:02:25 +0000 https://anjujadon.com/?p=2096 Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer BusinessMop Wiper Making Business Plan. Mopping floor is an ancient device that has been in use to clean the floor for centuries. Amidst the steady growth of urbanization and the increasing focus on cleanliness and hygiene, the demand for MOPs is at an all-time high. MOPs […]

<p>The post Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer BusinessMop Wiper Making Business Plan. Mopping floor is an ancient device that has been in use to clean the floor for centuries. Amidst the steady growth of urbanization and the increasing focus on cleanliness and hygiene, the demand for MOPs is at an all-time high. MOPs are vital tools for cleaning in homes, offices, schools, hospitals, and various other places. With different materials, sizes, and colours, they can be customized to match multiple cleaning needs. During COVID the use of MOPs gained more importance as there was a shortage of servants and maids or house help.

Embarking on a venture to start a MOP making business requires an entrepreneur who possesses commitment, creativity, and dedication to producing top-quality MOPs. The manufacturing process entails selecting optimal raw materials, precision cutting and skilful attachment of necessary components to yield durable and efficient MOPs. Additionally, the entrepreneur interested in venturing into this business must conduct a market research to discern consumers’ needs, competition and market trends.

This blog post endeavours to offer insights into the MOP making business, emphasizing critical steps required to establish, operate, and sustain it. We will explore the factors that influence the business’s success.

1. Market Potential

The MOP making business holds huge market potential, mainly due to the impact of rapid urbanization. The demand in both urban and rural markets has made it a profitable business venture. MOPs are used for various indoor and outdoor cleaning purposes, and their demand has increased because of heightened awareness of maintaining cleanliness and hygiene. As disposable products are more expensive, people now opt for more sustainable options such as MOPs that can be reused multiple times. Therefore, starting a MOP making business is a wise decision, as it offers a promising opportunity for growth and profit in today’s market.

2. Raw materials required

A MOP making business is an opportunity for entrepreneurs looking to start their venture with low investment. The required raw materials include MOP Yarn, MOP Pipe, MOP Clip, and packaging covers, and they are readily available from Large Scale Producers. Starting a successful MOP making business requires a minimum of 1000 sq.ft area with a reliable electricity supply. This space should be well-ventilated and free from moisture to maintain the product’s quality. The production process involves assembling the MOP yarn onto the MOP clip attached to the MOP pipe, which is then packaged in covers. With a well-organized setup and skilled labour, the production process’s efficiency can increase to meet the market’s demand for the product.

3. Machinery Infrastructure

The MOP making process requires the use of state-of-the-art machinery, with the high output MOP Making machine being the most crucial. This machine comes equipped with advanced technology, producing high-quality MOP heads that ensure efficiency and cost-effectiveness. Using Measurement scales will help to ensure accurate proportions of materials used for each MOP, saving labour and time, thus streamlining the production process. Investing in such a machinery increases productivity and ensures quality, resulting in high-quality products. 

4. Target Customers

The target customers for the MOP making business are diverse but highly relevant to the venture’s success. Supermarkets, housekeeping agencies, and provisional stores represent the key customer segments that will drive the business’s growth and sustainability. These customers need MOPs for their day-to-day cleaning and maintenance routines. Supermarkets require MOPs to clean large spaces; provision stores need them for stocking items on high shelves, while housekeeping agencies use them for commercial cleaning. Besides these Hospitals, Universities, Hotels, Large Corporate Houses all need MOPs on a daily basis to clean their floors. By targeting these customers, the MOP making business can generate high-volume sales and build a reputation for quality and affordability. Understanding specific customer needs and preferences is essential to tailor products to meet their demands accurately. Customer satisfaction is a critical success factor for the MOP making business, and establishing long-term relationships with target customers is necessary to achieve growth and expansion.

5. Business Model and Growth

To run a successful MOP Making Business, having the right personnel in place is vital. It is recommended to have one skilled worker and two unskilled workers for efficient machinery operations. The skilled worker will operate and maintain the machinery, while the unskilled workers will assist with tasks such as sorting finished products and packaging for shipment. Proper worker training is essential to ensure their effective performance, and a supervisor should be designated to oversee the production process and ensure quality standards are met. By hiring the right team, the MOP Making Business can operate effectively, deliver quality products, and satisfy customers. To ensure stable revenue streams while mitigating risks and expenses, choosing the right business model is critical. Targeting local suppliers and wholesale markets can increase revenue streams. Collaboration with office and house cleaning companies to offer quality MOPs at competitive prices can also create business opportunities. Selling products on e-commerce platforms like Amazon and Flipkart can help in expanding customer bases, increasing sales volume and revenue. With a well-planned business model and growth strategy, a MOP Making Business can thrive and succeed in a competitive marketplace. 

6. Profit Margin

The MOP Making Business is an attractive investment opportunity for entrepreneurs who seek a profitable venture with a vast market potential. Efficient utilization of resources and cost-effective production techniques can yield profit margins between 50% to 80%, a high return on investment for every Rupee invested. Such a robust margin is achievable by maintaining competitive pricing for customers while implementing sound financial management practices and a well-structured business strategy. Nonetheless, it is crucial to recognize that sustaining high-profit margins requires ongoing planning, monitoring, and evaluation of key performance indicators (KPIs).

7. Expanding the Business

The MOP making industry has a vast market potential, making it possible to expand the business by introducing other cleaning solutions. Including wiper and dry MOPs can be a smart move by providing efficient and effortless floor-cleaning options. Investing in modern technologies and equipment to produce quality products can improve the business’s reputation, attract and retain customers. The expansion of the business can result in increased revenues and improved market shares in the cleaning industry.

8. Promoting Your Business

Advertising and networking with potential clients are essential strategies for growing the MOP Making Business. Promoting the business through advertisements can increase its visibility, reach a broader audience, and drive sales. Numerous advertising channels, including online advertisements, Instagram and Facebook ads, can be used based on the budget, target market, and specific goals. Networking with potential clients, joining local business organizations, and attending industry events is a way to establish valuable relationships with professionals, expand your client base, and learn more about the competition.  Participating in Exhibitions relating to the clean & hygiene industry can always bring positive results.

9. Continuously Monitoring & Evaluating

Continuously monitoring and evaluating business metrics such as sales revenue, expenses, profit margins, customer retention rates, and production efficiency can drive informed decisions for growth and profitability. By tracking these KPIs, areas of strength and opportunities for improvement can be identified and utilized to forge a strategic approach to product offerings, production techniques, pricing strategies, and marketing efforts. Regularly monitoring and evaluating business metrics should be integrated into the business’s ongoing process to ensure continued growth and profitability.

To summarize, the MOP Making Business is lucrative and has steady domestic and international demand. By adopting modern production methods and using sustainable raw materials, entrepreneurs can build a successful business venture catering to the hygiene needs of millions of households worldwide. By implementing proper planning, marketing, and financial management practices in the business operations, entrepreneurs can tap into the growing market and establish a profitable business while providing effective cleaning solutions. The MOP Making Business, with a low investment and high returns potential, can offer a platform for aspiring entrepreneurs to crave out their success story.

<p>The post Mop Wiper Making Business Plan, Floor Wiper Rubber Manufacturer Business Mop Wiper Making Business Plan first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/mop-wiper-making-business-plan-floor-wiper-rubber-manufacturer-business-mop-wiper-making-business-plan/feed/ 0
Starting a Sanitary Napkin Manufacturing Business https://anjujadon.com/starting-a-sanitary-napkin-manufacturing-business/ https://anjujadon.com/starting-a-sanitary-napkin-manufacturing-business/#respond Wed, 13 Sep 2023 18:12:51 +0000 https://anjujadon.com/?p=2077 Starting a Sanitary Napkin Manufacturing Business – Sanitary napkins are worn by women when menstruating and are a personal care product in high demand for hygiene and comfort. Napkin manufacturing is cheap and a lucrative business model since many women use these products. Sanitary pads are purchased because of their moisture absorption capabilities and are better than […]

<p>The post Starting a Sanitary Napkin Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
Starting a Sanitary Napkin Manufacturing Business – Sanitary napkins are worn by women when menstruating and are a personal care product in high demand for hygiene and comfort. Napkin manufacturing is cheap and a lucrative business model since many women use these products. Sanitary pads are purchased because of their moisture absorption capabilities and are better than cotton pads which are homemade and often not up to the mark. Women don’t feel comfortable using cotton pads since it can create a risk for infections but sanitary pads fix this issue.

Did you know?

In 2020, the Indian sanitary napkin business was around US $525.1 million (₹40017.34 million).

How to Start Sanitary Pad Business

Here are the different aspects you must keep in mind when starting your business.

Licences and Registration

There are different state government laws associated with registering a sanitary pad business and these requirements will vary from state to state. The list of licences needed are:

Aslo Read – How to Start All Type Paper Cup Manufacturing Business

1.Registration of Firm

You can start your company as a small or medium-scale business and register it as a proprietorship firm. Any partnership programs will fall under Limited Liability Partnership (LLP) or a Private Limited Company linked to the Registrar of Companies (ROC).

2.BIS Certification

BIS is the body that sets quality benchmarks and standards for companies engaging in the sanitary pad manufacturing process. The BIS Certification is mandatory and you want to apply for the ISI specification as well, which is IS 5405:1980

3.Trade Licence and GST

A trade licence is required from the Municipal Authority and you need a valid import and export licence if you’re planning to sell to international clients. You don’t need GST registration but if your annual turnover is more than ₹10 lakhs, you will also have to apply. The IEC, referred to as the Import Export Code, is what you want.

Aslo Read – Hing Making Business in Hindi हींग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

4.Trademark Registration

Trademark Registration is important so that your competitors don’t steal from you, and it secures your brand and establishes a firm reputation in the industry.

Sanitary Napkin Manufacturing – Business Plan

Setting up a sanitary napkin manufacturing plant will give you a good source of income and once your brand starts growing, you won’t be having any trouble attracting clients. Focus on your marketing strategy since you want clients to return and repurchase items. Below are some guidelines on how to go about setting up your sanitary napkin business, including formulating a business strategy for maximum profits.

Digital Marketing Strategy

After the COVID-19 pandemic, most businesses have transitioned to online sales models. You must focus on your digital marketing strategy. Make sure to work with a website designer to build a website for your brand and SEO-optimise it. You can sell your sanitary pad business via social media platforms.

Be sure to engage with your audience and ask for feedback when they try out your products. You can accumulate more sales this way and it’s much more effective than simply relying on marketing through traditional means. Another strategy is to get women influencers to try out product samples and ask them to give your brand shoutouts on their social media pages.

Aslo Read – 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs

Area Requirements

When you’re selecting the location to set up and install your sanitary pad manufacturing process, here is what you want to keep in mind:

  • Your sanitary pad manufacturing unit must be set up within a 1000 square feet area and you need to make sure there is a regular water supply, electricity, and provisions for sufficient drainage
  • The location must be well-connected to your target market for ease of logistics.
  • Raw materials should always be readily available in your location and you can divide your area based on operation segments such as production, packaging, and storage.
  • Be careful when selecting an appropriate location and make sure you have the authorisation needed from the government. Don’t set up your manufacturing unit illegally and ensure you have the necessary permits for operating in that region.

What Are the Raw Materials Needed?

Raw materials are critical since they influence the whole manufacturing process and therefore, you must choose the right materials to manufacture sanitary napkins. Getting in touch with the right suppliers will help you collect high-quality supplies at wholesale rates or cheaper. If you’re buying in bulk, you can negotiate and get discounts from them.The key raw materials you need for your business are 

  • Polypropylene back sheet
  • Cellulose pulp
  • Special absorbent polymer
  • Non-woven fabrics
  • Hot melt seal
  • Hot melt positioning seals 

You need to select the right materials according to your budget, so it doesn’t negatively impact the production process. Your production output should be based on the demand for sanitary pads in the market.

Other pieces of equipment you will need besides raw materials are:

  • Packaging units
  • Sealing machines
  • UV-treated steriliser
  • Gumming machines
  • A mixer with a pulveriser

Top Sanitary Napkins Manufacturers in India

The sanitary napkins manufacturing segment has been captured by top players, which means you need to invest in your marketing and production strategies. Offering your clients unique and high-quality products will help your business stand out. If you plan to partner with other major brands, these are the ones to watch out for.

Aslo Read – कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें?

Jayashree Industries

Jayashree Industries make indigenous sanitary pads for women and they have set up manufacturing units across 23 states. They are considered one of the top sanitary napkins manufacturers in India and they use pinewood fibres to make their products.

Niine Private Limited

Niine Private Limited has been on a mission to improve women’s health and hygiene in India and change the way sanitary pads are marketed by 2025. They offer a dedicated line of feminine hygiene products such as dry comfort double-perforated sanitary pads and their signature naturally soft range of napkins. All their sanitary pads are available in different sizes, with the largest being XL. 

Many more players in the industry are competitors such as Carmesi, Purganics, and Saathi.

Conclusion

Now that you have the step-by-step process of setting up a sanitary napkin manufacturing unit in India, it’s time to get started. Be sure to carefully formulate a business plan according to your budget and choose the right location.

FAQs

Q: Are eco-friendly sanitary pads available?

Ans:

Yes, many manufacturers are coming together to produce a lineup of biodegradable and eco-friendly sanitary pads for women. These are sold at affordable rates and the term ‘green pad’ is used for marketing them.

Q: How much profit margin can I expect to make from my sales?

Ans:

You can expect to make a profit margin of 30 to 40% on your total number of sales.

Q: What is the average sale price per sanitary napkin packet?

Ans:

The average selling price should be set to ₹20 per packet. Throughout the manufacturing process, other production costs will be involved, like raw materials, labour wages, salaries, etc.

Q: How much can I expect to earn from my sanitary pad business monthly?

Ans:

You can make anywhere between ₹70,000 to ₹1 lakh per month from your sanitary napkin business. The minimum investment needed to start is ₹15,000 for the smallest project cost.

Q: Are there any loans available for sanitary pad manufacturers in India?

Ans:

Yes, loan schemes are available for upcoming sanitary pad manufacturers in the country. The two most popular schemes are – the Stand-up India Loan scheme and the Pradhan Mantri Employment Generation Scheme.

Q: What is the cost of a semi-automatic sanitary pad machine?

Ans:

A semi-automatic sanitary pad machine will cost you between ₹2 lakhs to ₹5 lakhs

Q: Do I need VAT or GST registration for my sanitary napkin business?

Ans:

There is no need for VAT or GST registration if your sanitary napkin business has an annual turnover of fewer than ₹10 lakhs, and it is best to label your company as a proprietorship firm in such cases.

Q: How many sanitary pads should I aim to manufacture in a day?

Ans:

Your per day production goal should be 1500 napkins daily. No less than that; otherwise, it becomes difficult to distribute and hit sales targets.

Q: How much investment do I need to become a sanitary pad manufacturer in India?

Ans:

If you’re a small-scale woman entrepreneur who wants to start a sanitary napkin manufacturing business in India, you will need a minimum investment of ₹1 lakh. It considers labour costs, the cost of buying new equipment, work tables, and other essentials.

<p>The post Starting a Sanitary Napkin Manufacturing Business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/starting-a-sanitary-napkin-manufacturing-business/feed/ 0
25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs https://anjujadon.com/25-great-small-business-ideas-for-new-entrepreneurs/ https://anjujadon.com/25-great-small-business-ideas-for-new-entrepreneurs/#respond Tue, 18 Jul 2023 21:19:15 +0000 https://anjujadon.com/?p=1936 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs. These great business ideas offer opportunities for entrepreneurs who are looking to start something new, whether you’ve run a business before or are looking to launch your first company. so we are discussing in this post 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs. If you are […]

<p>The post 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs. These great business ideas offer opportunities for entrepreneurs who are looking to start something new, whether you’ve run a business before or are looking to launch your first company. so we are discussing in this post 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs.

  • Today we are seen Many of the best small business ideas involve an online business model.
  • Choose a business idea that you are knowledgeable and passionate about, and develop a detailed business plan.
  • Before starting a business, determine if there is a demand for the product or service you want to provide.
  • This article is for anyone looking for inspiration to start a business.

If you are thinking about starting a business, you should be considering whether your idea fills a need in the way people live their lives and approach their work. If you can identify an unmet need and a target market, then you might just have a business idea with legs. But how can you come up with a good small business idea in the first place? This list of business ideas includes 26 great types of business to help you find success.

25 great small business ideas

This list of 26 great business ideas will help you get started on your entrepreneurial journey. Note that many of the ideas below only require you to have a credit card processing partner to get started, so you can keep upfront expenses relatively low.

Read on for some inspiration into the many types of businesses that could launch you to success.

1. Online reselling

If you’re interested in clothing and sales, you might consider starting an online reseller business. Although it takes time, dedication and an eye for fashion, you can start your business as a side hustle and turn it into a full-time resale business. You could start by using online store websites like Poshmark and Mercari to sell your unwanted clothing and items, then expand to your own resale website.

Consider shopping estate sales and flea markets for hidden finds at a low cost and then listing them for a profit online. You may be able to collect a substantial inventory of items that are in good shape for very little overhead if you’re diligent enough and search the right places.

2. Pet sitting

About 70% of U.S. families have a pet. When these families go away for extended periods, your pet-sitting small business can give them peace of mind. As a pet sitter, you’ll watch over your clients’ dogs, cats or other pets at their house. As part of the job, you’ll need to feed them, give them water, play with them, and (with dogs) walk them as needed. To help keep clients satisfied, you’ll need to regularly update them on how their pets are doing.

If you have other sources of income that require nothing more than an internet connection and a laptop, pet sitting may be an especially apt small business idea. Almost all pet owners will be glad to let you work on your laptop while you spend time at their home with their pets, meaning that you can run two income streams simultaneously.

3. T-shirt printing

If you have a sense of fashion (or humor), you might enjoy launching a T-shirt printing business. You can also license someone else’s designs and screenprint them onto a blank tee. Either way, if you have space for a T-shirt printing setup, you can easily acquire the necessary tools to get started.

4. Launch a newsletter

If podcasts aren’t your thing but you like the idea behind building a robust list of subscribers and then selling space to advertisers and partners, consider creating an email newsletter. More than 90% of Americans subscribe to email newsletters. This means if you can capture the attention of a particular audience, you could build a substantial following and monetize it.

To do so, come up with an umbrella topic you can write about at length, and then work to establish a brand voice and mission. Explore the best email marketing software that can help you manage your subscriber list and email sends, and then you’re ready to get started. Solicit feedback from your audience over time to give them more of what they want and less of what they don’t. After all, their continued engagement with your newsletter is what will help you build it into a successful business.

5. Event catering

Do you have a passion for the culinary arts? If so, event catering may be a great business idea for you. There’s no shortage of people who need delicious food to serve their guests, whether that’s at parties, weddings, fundraisers, or family reunions. If you have a knack for cooking or baking and love to serve hungry guests, event catering could be a fun and lucrative way to do just that.

To get started, you’ll need to set up a menu and price sheet, as well as obtain all necessary permits and licenses. Start small to get the word out about your catering service, but when your food speaks for itself don’t be surprised if your business grows by leaps and bounds through word of mouth alone.

6. Host a podcast

Podcasts have become extremely popular, with more than 100 million active podcast listeners in the U.S. alone. Best of all, you can start a podcast on any topic that interests you, from business to history to pop culture and more. Starting a podcast requires consistency and dedication, as well as a basic understanding of audio editing (and video editing if you want to start a companion YouTube channel for subscribers to follow).

Once your podcast has built up a substantial following, you can sell time to advertisers or establish partnerships with companies that generate revenue. As your brand expands further, you may even be able to charge to speak at events or moderate panels on topics your podcast focuses on. Of course, in order to get to that level, you need to come up with a unique small business idea that you’re passionate and knowledgeable about, and then make sure you can relate to your target audience.

7. Personal Training

If the gym is like your second home, you might want to share some of your expertise and help others reach their fitness goals. As a personal trainer, you can offer in-home training sessions that cater to each of your clients’ exercise capabilities. You can also help clients build customized nutrition and meal plans so their diets complement their physical goals.

Many personal trainers start their client acquisition process with social media pages that detail their experience in the gym along with some motivational quotes. While a certification can help expand your customer base, you aren’t legally required to have any specialized training to start this type of business.

8. Resume Writing

People are always applying for jobs, whether they want to make a career shift, increase their pay or switch work environments. Of course, most job applications require candidates to submit resumes to detail their professional background. As a resume writer, you can help job applicants’ resumes stand out from their competition.

You’ll also help your clients create cover letters and portfolios that show off the best of their work. Plus, you don’t need any special schooling to be a resume writer – just some basic organizing and proofreading skills. If you know what makes resumes appear professional and ready for employers’ eyes, you’re already off to a great start.

9. Dropshipping

Not all companies that sell goods store them on-site. In drop-shipping, people who run e-commerce sites go to a third party to fulfill all orders. The third party is likely a wholesale retailer or other entity that runs a warehouse and shipping operation. The minimal inventory and tools needed for drop-shipping make it an especially great startup idea if you’re worried about overhead costs and physical space.

10. Graphic Design

Corporations, small businesses and sole proprietors all need eye-catching promotional materials, but not everybody has an eye for what looks good. If you have an artistic streak and know how to organize content into a visually pleasing format, start a graphic design business to provide flyers, digital ads, posters and other engaging visual materials. Graphic design requires few physical tools beyond a laptop and a desk.

11. Real Estate

For many people, navigating the housing market is overwhelming. As a real estate agent, you can help people find their dream home at a price that fits their budget. In many states, you only need to complete a few months of classes and pass an exam to qualify as a real estate agent. Keep in mind that even with a certification, you’ll need strong social skills, so if you’re not a people person, this might not be the route for you.

12. Rideshare Driving

If starting your own business seems daunting or too much of a risk, you can always use your car to become a rideshare driver. The overhead and responsibility of running the company fall on the rideshare service, giving you the freedom to work as much or as little as you want. Rideshare applications such as Uber and Lyft allow people to start side hustles that pay well and require little more than a willingness to drive people to their destinations and make occasional friendly conversation.

Rideshare drivers have the independence of a small business owner without the heavy workload required to manage behind-the-scenes logistics. If any of the other business ideas seem to require too much effort or upfront capital, ridesharing might be the way to dip your toe into the world of entrepreneurship.

13. Lawn care service

If you grew up with a lawn, chances are your parents made you maintain it. For many, lawn care is bothersome, but for some it offers a sense of peace and serenity. Working outdoors with your hands to tame and beautify the natural landscape can be a rewarding experience, but since so many people find the work tedious, it can also be profitable.

Lawn care services require little more than some basic equipment, a trailer and perhaps some staff, depending on how many clients you have and how big the jobs are. You can grow a small lawn care service into a full landscaping company by offering premium services and establishing a reputation as a brand that does a thorough job with a smile. If you like working outdoors and creating elegant landscapes, this could be the business for you.

14. Owning a Food Truck/Van

Food trucks come in all shapes and sizes, serving up a wide range of snacks and cuisines. Take your favorite style of food on the road, and sell your culinary passions directly to hungry customers. Sure, you’ll be working, but you’ll be in a space you’re passionate about, with a chance to connect to people who have similar interests.

Starting a food truck is a great small business idea for entrepreneurs with a taste for the culinary. The overhead and upkeep for a truck is significantly less than for a restaurant, and you have the added benefit of mobility.

15. Digital Marketing

The importance of the internet grows with every passing day, but it also becomes harder for businesses to cut through the online clutter and properly market themselves. Digital marketing services are always in demand. Yet, many small and midsize companies would rather outsource them than establish a costly in-house team. If you have chops in SEO, content marketing, pay-per-click advertising, web development or social media management, you could seize a business opportunity that allows you the freedom to work from home.

Digital marketing is an important part of any brand, so you’ll need to respond to developments in your clients’ marketing strategies. Social media management entails watching for comments and messages around the clock, not just scheduling posts with a set-it-and-forget-it mindset. If you enjoy strategizing and implementing marketing plans meticulously, digital marketing could be the right business for you. You may also consider becoming an affiliate marketer, which is another form of digital marketing.

16. Translation Service

According to research from IBISWorld, the translation services industry saw a decline in 2020, as did many industries; however, IBISWorld forecasts a “major uptick” for the industry over the next five years. That projected growth isn’t surprising, as the internet has opened up entrepreneurs in other countries to English-speaking markets, and vice versa.

This trend has created an opening for multilingual speakers to offer specific services, such as document translation and the translation of website information into languages for use in other markets. If you’re fluent in multiple languages, you could be successful in carving out a niche in the translation services industry.

17. Home Care Service

A background in care and hospitality can go a long way to support housebound seniors who require in-home care. It’s also a service for which demand is only going to grow. According to the Population Reference Bureau, between 2020 and 2060, the 85-and-over population is projected to triple from 6.7 million to 19 million. The global number of centenarians (those over age 100) has already reached nearly 600,000. Many will need care and assistance, often in their own homes.

Luckily, you don’t need a background in healthcare to help seniors and grow a successful business at the same time, although those skills will be in demand as well. Many seniors need help with all kinds of tasks, like errands or repairs around the house. With some experience, you could consider growing your business to help seniors transition from their homes to assisted living facilities, offering services such as packing, transporting, setting up, or storing their furniture and possessions.

18. Freelance Work or Content Writing

If you’re a natural wordsmith with a bit of marketing knowledge, you can establish yourself as a freelance copywriter or content writer. Whether you write blogs, web content or press releases, plenty of companies will pay for your services. Increase your value by using SEO knowledge to help clients craft a strategy around specific keywords that their target audience is already using in their online searches.

Freelance copywriting is a great business to run because as long as you have an internet connection, you can work. It’s a business that you can operate from the comfort of your own home or even from the road if you travel. If you establish a large enough network and gain referrals from satisfied clients, you could even make freelance writing your full-time job.

19. Professional Organizing

Looking for a small business idea that can really spark joy? Professional organizers, like Marie Kondo, help people declutter and minimize for a living. In an age of materialism, many people are desperate to downsize and take control over their possessions. Minimalism is becoming extremely popular, but people often find it hard to part with things they’ve owned for a long time. Part of being a professional organizer is helping clients develop a system for downsizing.

If you’re a highly organized person who enjoys making spaces functional and comfortable, you might be good at coaching others to do the same. People will pay you to help them devise a method of minimizing their possessions and maintaining an organized space. To promote your business, ask if your clients will let you take before-and-after photos of the areas of their homes you’ve organized. If so, you can use those to create a portfolio that you can put on social media to attract more clients.

20. Transcription Service

If you have a good ear and can type quickly, a transcription service would allow you to work from home with a flexible schedule. Medical transcription services are especially needed as voice recognition technology proliferates for healthcare provider dictation.

You can accept as few or as many transcription jobs as you’d like. This flexibility can be especially beneficial if you’re not looking to start all at once or if you have a day job you would like to keep for now. To boost your business prospects and justify charging more, consider becoming a certified transcriptionist and delving into a few specialties.

Medical transcriptionists typically charge 6 to 14 cents per line of transcription, which adds up quickly. The typical turnaround time for transcription work is 24 hours, so it’s important to stay on top of the jobs you accept. However, the ability to accept only a few requests at first means you can scale up as you are ready. Best of all, there is very little startup cost and overhead. You only need a computer, the appropriate software and a secure messaging service.

21. App/Web development

If you are knowledgeable and experienced in technology, you may want to consider a career in app development. Smartphones are an everyday accessory for many Americans that has increased the demand for mobile apps. Similarly, virtual reality software has become popular in recent years, so there is also a demand for VR app development.

22. Consulting

If you are knowledgeable and passionate about a specific topic (like business, social media, marketing, human resources, leadership or communication), consulting can be a lucrative option. You can start a consulting business on your own, then grow your business and hire other consultants over time.

23. Online Book Keeping

As with education, technology allows many bookkeeping services to be performed online. If you are an accountant or bookkeeper who wants the freedom and autonomy of running your own business, take advantage of modern technology to start your own online bookkeeping service.

24. Online Teaching

The demand for online education has opened up possibilities for entrepreneurs. Since this is an online venture, you can choose any subject you know about and teach a course regardless of location. If you don’t have advanced knowledge in any particular subject, consider teaching English as a foreign language online to students overseas.

25. Cleaning service

If you like to clean, you can easily turn that into a business. With a few staff members, a host of cleaning supplies and transportation, you can offer cleaning services to homeowners, apartment complexes and commercial properties. Most cleaning services charge $25 to $50 per hour. Cleaning services are straightforward businesses that require relatively little overhead; you simply need planning, dedication and marketing to attract customers.

If you’re looking to differentiate yourself from other cleaning services, consider adding premium options like floor waxing or exterior power-washing for an additional fee. These services could be the deciding factor between your new cleaning service and seasoned companies that maintain too large a client list to provide that level of cleaning.

<p>The post 25 Great Small Business Ideas for New Entrepreneurs first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/25-great-small-business-ideas-for-new-entrepreneurs/feed/ 0
कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें? https://anjujadon.com/best-profitable-franchise-business-in-india-in-hindi/ https://anjujadon.com/best-profitable-franchise-business-in-india-in-hindi/#respond Wed, 07 Jun 2023 19:00:08 +0000 https://anjujadon.com/?p=1989 Beat Profitable Franchise Business In India कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें?

<p>The post कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
आज इस पोस्‍ट में आप जानेंगे कि – कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें? किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी अपने शहर में खोलना व्यापार करने का एक बहुत ही अच्छा अवसर है। अगर आप एक दुकान खोलेंगे और इस बात का इंतजार करेंगे कि आप उस इलाके के एक ब्रांड बन जाओ तो इसमें काफी वक्त लगेगा।

Beat Profitable Franchise Business In India in Hindi:  इसी जगह पर अगर आप किसी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करो तो काफी ज्यादा फायदा कमा सकते है। जैसे अगर आप “रिलायंस ट्रेंड” नाम का एक दुकान खोलते है तो लोग पहले से ही इस दुकान को जानते हैं और इस ब्रांड को पहचानते हैं तो वे क्वालिटी पर शक नहीं करेंगे और आकर यहां से समान खरीदेंगे। इसी तरकीब का इस्तेमाल कर के Franchise बिज़नेस से आप पैसा कमा सकते है।

इस तरह के व्यापार में जब सामान को बेचने के लिए किसी कंपनी के नाम या ब्रांड का इस्तमल करते है तो उसके लिए आपको उस कंपनी का फ्रेंचाइजर बनना पड़ता है और आप बहुत सारी अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम के अलावा उन कंपनियों से बहुत सारी अलग-अलग मदद लेकर एक दुकान खोल सकते हैं या एक बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जो आपको खूब सारा मुनाफा कमाने में मदद करेगी। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी कंपनियां हैं, जो आपको फ्रेंचाइजी दे सकती हैं या आप गूगल पर सर्च कर रहे है Best Profitable Franchise Business In India in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, अंत तक इस लेख के साथ बने रहिए।

Read Similar Articles: सबसे ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया – Best Business Ideas in Hindi [2022]

फ्रेंचाइजी कंपनियों के नाम और बिज़नेस कैसे करें? | Beat Profitable Franchise Business In India in Hindi

अगर आपको कोई ऐसा बिजनेस करना है, जिसमें मुनाफा बहुत ही अधिक हो तो इसके लिए आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस करें। क्योंकि इस बिजनेस में अधिक से अधिक मुनाफा होता है और जब कभी भी आप कंपनी का ब्रांड नेम यूज करोगे और उस सामग्री को आप अपने गांव या शहर में सेल करते है।

जब भी आप फ्रेंचाइजी को लेते हो तो उस समय आपको कुछ पैसा देना पड़ता है और आपको फ्रेंचाइजी के लिए एग्रीमेंट भी करवाना होता है। तब जाकर वह कंपनी आपको अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देने लगती है और साथ ही में आपको ब्रांड नेम यूज करने के लिए एक अवसर भी देती हैं।

Read Similar Articles: Business Idea: non woven carry bag making machine मोटी कमाई का, Plastic बैन का विकल्प, हाथों-हाथ बिक जाएगा माल

आप इस तरीके से कुछ रुपए देकर अपने लिए फ्रेंचाइजी बिज़नस खुलवा सकते हो और आप उस कंपनी से जो भी सामान लेते हो। उसे आप आसानी से बेच सकते हो और आपको कंपनी अपने प्रोडक्ट को किस तरह सेल करना है, वह आपको सारे उपाय बता देंगे। इस तरीके से आप फ्रेंचाइजी बिजनेस को कर सकते हो।

फ्रेंचाइजी व्यापार कितने तरह का होता है?

फ्रेंचाइजी बिजनेस में कुल तीन प्रकार के बिजनेस होते हैं, हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप तीनों बिजनेस के बारे में बताया हुआ है, जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हो।

  • ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी
  • बिजनेस फॉर्मेट फ्रेंचाइजी
  • सोशल फ्रेंचाइजी

1. ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी

ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा पुराना होता है और इसे बहुत ही ज्यादा यूज़ भी किया जाता है। कंपनियों के पास इसी तरीके का सामान बहुत ही पहले से होता है। फ्रेंचाइजी बिजनेस में सबसे पहले यह प्रोडक्ट अपने से कनेक्ट इन लोगों को देते हैं और जो लोग फ्रेंचाइजी का बिजनेस करते है, उनका काम होता है फ्रेंचाइजी प्रोडक्ट को सेल करना।

Read Similar Articles: रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturers Business Hindi

उदाहरण के तौर पर स्प्राइट अपना प्रोडक्ट खुद ही बनाती है और जो लोग फ्रेंचाइजी लेते हैं, वह लोग स्प्राइट का ब्रांड नेम यूज करते है और साथ ही में वह अपने बनाए हुए प्रोडक्ट का सामान भी आसानी से उन्हें दे देता है बस उनका काम होता है, स्प्राइट को सेल करना इस तरीके से आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस कर सकते हो।

2. बिजनेस फॉर्मेट फ्रेंचाइजी

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें रोज अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस में अपडेट करने का काम होता है। कहने का मतलब यह है कि फ्रेंचाइजी का यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप अपने सामान में पहले के मुकाबले कुछ ना कुछ इसमें बेहतर बनाने की कोशिश करें ताकि आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस आसानी से कर सके।

Read Similar Articles: PM-WANI Yojana: Regestration फ्री वाई-फाई PM वाणी योजना लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया

3. सोशल फ्रेंचाइजी

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें जो भी सामान ग्राहक आकर खरीदता है, उसके बारे में आपको फ्रेंचाइजी कंपनी को संदेश पहुंचाने का काम होता है ताकि कंपनी खुद उस व्यक्ति तक आसानी से सामान पहुंचा सके, इसी को सोशल फ्रेंचाइजी कहते हैं।

किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी को कैसे ले सकते हैं?

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते है तो इस बिजनेस को शुरू करने में आपको ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना होता है। जब आप फ्रेंचाइजी को लेते हो तो उस समय आपको एग्रीमेंट करवाने की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए आपको फ्रेंचाइजी के कंपनी में आपको जाना होगा तब जाकर आप वहां पर साइन करके एग्रीमेंट करवा सकते हो।

सबसे पहले आपको इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा कि फ्रेंचाइजी आपको किस कंपनी का लेना है, इसके बारे में एक बार जरूर चर्चा कर लें ताकि आपको आगे चलकर पछताना न पड़े और आपको जिस भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना है, इसके लिए आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां पर फ्रेंचाइजी के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। आपको फ्रेंचाइजी की बातों पर विशेष रूप पर ध्यान देना होगा, इस तरीके से आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस आसानी से कर सकते हो।

फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया

हमने आपको नीचे कुछ बताया हुआ है, जिससे आप टॉप  फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में बताया हुआ है। सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि कौन सा बिजनेस करके आप बहुत ही ज्यादा फायदे में हो सकते हो।

  1. हेल्थ फिटनेस
  2. फूड सेंटर
  3. गवर्नमेंट एंड सॉफ्टवेयर

1. हेल्थ फिटनेस

यह एक ऐसा बिजनेस है, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और अक्सर लोग इसे सिटी में शुरू करना चाहते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़ी से बड़ी कंपनियों का नाम पता करना होगा ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकें।

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास करीबन 8 से 20 लाख रुपए होने चाहिए और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास जमीन भी होनी चाहिए ताकि आप इस बिजनेस को आसानी से कहीं पर भी शुरू कर सकें।

Read Similar Articles: 20 Most Successful Small Business Ideas for New Beginners in India

2. फूड सेंटर

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप कहीं पर भी फूड सेंटर को आसानी से खोल सकते हो। इसके लिए आपके पास करीबन 5 लाख रुपए आपके पास होने चाहिए तब जाकर आप फूड सेंटर कर सकते हो।

इस में मुनाफा भी अधिक होता है। क्योंकि यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जब लोग यात्रा करने के लिए चलते हैं तो रास्ते में जब उन्हें भूख लग जाती है तो वह भूख मिटाने के लिए फूड सेंटर पर जाते हैं इस तरीके से फुट सेंटर का मुनाफा बहुत ही ज्यादा होता हैं।

3. गवर्नमेंट एंड सॉफ्टवेयर

आज के समय में इन सभी चीजों की आवश्यकता लगभग हर व्यक्तियों को पड़ती है, इसीलिए आप फ्रेंचाइजी का बिजनेस करके बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो और यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

आप किसी भी बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकते हो। जैसे कि गवर्नमेंट में सियाराम, रायमंड और सॉफ्टवेयर में relaxo और pairagon इत्यादि। कंपनियां आप आसानी से कर सकते हो।

इन सभी बिजनेस के करने के लिए करीबन आपके पास 30 लाख रूपए का इनकम कम से कम आपके पास होनी चाहिए और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 350 स्क्वायर फीट जमीन की आपको आवश्यकता भी पड़ सकती है। इस तरीके से आप इस बिजनेस को आसानी से भी कर सकते हो।

टॉप फ्रेंचाइजी कंपनी नेम एंड बिजनेस (Best Franchise in India)

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी जानकारी देने वाली कंपनियां

शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ऐसी कंपनियां हैं, जो आपको बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारियां प्रदान करती हैं और ज्यादातर लोग उनकी बताएं हुई कोर्स उसके भेजें, जिससे कि पहचान जी कंपनियां के लोग बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

बड़ा बिजनेस

आपने विवेक बिंद्रा का नाम तो सुना ही होगा, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। उनका एक खुद यूट्यूब चैनल है। यह एक ऐसा बिजनेस करते हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी देते हैं।

विवेक बिंद्रा की एक ऐसी कंपनी है, जिसका नाम है “बड़ा बिजनेस”। अगर आपको यह बिजनेस करना है तो आप फ्रेंचाइजी से ले सकते हो, जिसमें आप 2 लाख रूपये शुल्क देना होगा तब जाकर आपको यह बिजनेस आपको मिल जाएगा।

जब आपको फ्रेंचाइजी मिल जाएगी तब आपको उसके सभी कोर्स को बेचना होगा तब जाकर आपको मुनाफा होगा और आप इस तरीके से इस बिजनेस को कर सकते हो।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्रेंचाइजी

यह कारोबार बहुत ही प्रसिद्ध है और लोग इस बिजनेस को ज्यादातर शहर में शुरू करना चाहते हैं। यह बिजनेस सरकारी होता है, जिसमें सरकार चाहती है कि ताकि लोग आसानी से नौकरी के लिए तैयारी कर सकें। इस फ्रेंचाइजी देश के युवाओं को प्रशिक्षण आसानी से दे सकें ताकि युवाओं बिजनेस की तैयारी आसानी से कर सकें।

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 27000 और 150 स्क्वायर फुट जमीन होनी चाहिए तब जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हो। इस बिजनेस को करने के लिए आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आप इस बिजनेस को कर सकें।

कपड़े और अन्य फैशन से जुड़े फ्रेंचाइजी कंपनी के नाम

अगर आपको कपड़े और अन्य फैशन की दुकान खोलना है तो हम आपको उन्हीं दुकान के बारे में बताएंगे, जिससे आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। सबसे पहली बात हुई यह बिजनेस आप शहर में करोगे तो आपको मुनाफा बहुत ही ज्यादा होगा। क्योंकि यह बिजनेस शहर में ज्यादातर अधिक चलती हैं।

हंसिनी

अगर आप हंसिनी का फ्रेंचाइजी ले करके उसका बिजनेस करना चाहते हो तो हम आपको बता दें कि यह कंपनी एक ब्रांड है, जो अपने डायमंड के गहनों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है।

इस तरीके से आप हंसिनी का बिजनेस कर सकते हो। इसे करने के लिए आपके पास 5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए आपके पास होने चाहिए और आपको इस बिजनेस यह करने के लिए 1000 वर्ग फुट जमीन आपके पास अवश्य होनी चाहिए तभी जाकर आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हो।

खाद्य पदार्थ की कंपनी जिससे आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं

ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो अपने कार्य के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। अगर आपको  फ्रेंचाइजी लेकर खुद फ्रेंचाइजी खोलनी है तो आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। क्योंकि यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा शहरों में चलता हैं।

पतंजलि

योग गुरु रामदेव बाबा के द्वारा बनाई गई यह कंपनी आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गई है। यह कंपनी लगभग 2006 में शुरू हो गई थी और यह बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुका है। क्योंकि यह हर्बल और आयुर्वेदिक गुणों के कारण पूरे भारत मे पतंजलि का पदार्थ फेमस हो चुका है।

अगर आपको इस कंपनी की फ्रेंचाइजी को लेना है तो इसके लिए आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास करीबन 7 लाख से लेकर 16 लॉख रुपए आपके पास होने चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हो।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 300 से लेकर 2000 वर्ग फुट जमीन आपके पास जरूर होनी चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को कर सकते हो।

पिज़्ज़ा द ढाबा

एमसी डोनाल्ड और पिज़्ज़ा हट के बाद भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनियां खुली है, जो पिज़्ज़ा बनाकर बहुत ही ज्यादा पैसा कमाते है। अगर आप इस फ्रेंचाइजी को लेना चाहते है तो आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए आपके पास करीबन 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए आपके पास होने चाहिए। तभी जाकर आप उसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हो और जब आप उसकी फ्रेंचाइजी ले लेते हो, आपके पास उस बिजनेस को करने के लिए 300 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो।

FAQ

फ्रेंचाइजी कितने प्रकार का होता है?

फ्रेंचाइजी लगभग 3 प्रकार का होता है और आप तीनों बिजनेस को करते हो तो आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो।

कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पैसा कमाती हैं?

सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी कमाने वाली बिजनेस का नाम महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड है। यह कंपनी बहुत ही ज्यादा पैसा कमाती है और यह एक ब्रांड हैं।

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा होता हैं?

अगर आपके पास कम पैसे है तब भी आप बहुत ही अच्छा इनकम कमा सकते हैं। क्योंकि भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो शुरुआती में कम पैसे लगाकर अपने बिजनेस को आसानी से कर लेते हैं। जैसे कि सहद का बिजनेस, बांस की खेती, दूध का कारोबार, फुलवारी का बिजनेस यह सब अगर आप बिजनेस करते हो तो आप इसमें भी बहुत ही ज्यादा इनकम कमा सकते हो।

नया बिजनेस क्या करें?

अगर आपको बहुत ही ज्यादा और कम समय में पैसा कमाना है तो इसके लिए आप रेस्टोरेंट का बिजनेस करें। क्योंकि इस बिजनेस को करने से आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि यह बिजनेस बहुत ही तेजी से चल रहा है और आप इस बिजनेस को कहीं पर और आसानी से कर सकते हो।

आज आपने क्या सीखा?

अगर आप इस लेख को यहां तक पढ़ चुके हैं तो उम्मीद करते हैं कि आप फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में (Best Profitable Franchise Business In India in Hindi) बहुत कुछ सीख गए होंगे और अब आप समझ गए होंगे कि भारत में कौन सी ऐसी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी कंपनियां है, जिनके साथ जोड़कर आप खूब सारा मुनाफा कमा सकते है।

अगर इस लेख के जरिए आप Best Profitable Franchise Company Names and Business के बारे मे अच्छे से जानकारी ले पाए हैं तो इस लेख को शेयर करें और अपने विचार कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

<p>The post कौन सी फ्रेंचाइजी का बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा है और इसे कैसे करें? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/best-profitable-franchise-business-in-india-in-hindi/feed/ 0
सबसे ज्यादा कमाई कौन सी फसल में होती है? Which is The Highest Grossing Crop? https://anjujadon.com/which-is-the-highest-grossing-crop/ https://anjujadon.com/which-is-the-highest-grossing-crop/#comments Fri, 14 Apr 2023 14:04:46 +0000 https://anjujadon.com/?p=1695 हमारे देश में ऐसी कई फसलें है, जिनकी खेती कर आप बहुत ही कम समय में धनवान अर्थात करोड़पति बन सकते है | इन फसलों का विवरण इस प्रकार है:- चंदन की खेती (Sandalwood Cultivation) चन्दन का पौधा बहुत ही खुशबूदार पौधा होता है | हमारे देश में चन्दन की लगभग 20 प्रकार की प्रजातियां […]

<p>The post सबसे ज्यादा कमाई कौन सी फसल में होती है? Which is The Highest Grossing Crop? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
हमारे देश में ऐसी कई फसलें है, जिनकी खेती कर आप बहुत ही कम समय में धनवान अर्थात करोड़पति बन सकते है | इन फसलों का विवरण इस प्रकार है:-

चंदन की खेती (Sandalwood Cultivation)

चन्दन का पौधा बहुत ही खुशबूदार पौधा होता है | हमारे देश में चन्दन की लगभग 20 प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं। चंदन का प्रयोग धार्मिक कार्यों के अलावा, औषधियों को बनानें, परफ्यूम या इत्र बनानें, बच्चों के खिलौने बनानें, हवन सामग्री बनाने आदि के अलावा और भी कई प्रकार की चीजें बनानें में चन्दन का उपयोग किया जाता है| हमारे देश में चन्दन की खेती सबसे अधिक महाराष्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश (MP) और राजस्थान में होती है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चन्दन की खेती के लिए बेहतर मिट्टी, पानी और उचित तापमान की आवश्यकता होती है| चन्दन की खेती कर आप करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। हालाँकि चन्दन की खेती करनें के लिए आपको फारेस्ट डिपार्टमेंट से लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है |

इसे भी पढें – घर पर किस प्रकार की तुलसी रखनी चाहिए? जाने सब कुछ

तुलसी की खेती (Basil cultivation)

तुलसी एक औषधीय और यह बहत ही लाभकारी पौधा होता है | आमतौर पर तुलसी के पौधे की ऊंचाई 30 से 60 सेमी तक होती है | तुलसी की खेती कर आप करोड़ो रुपये की आमदनी कर सकते है| इसके लिए कटिबंधीय (Tropical) और उष्णकटिबंधीय दोनों ही तरह की जलवायु उपयुक्त होती है| यह एक ऐसा पौधा होता है, जिसकी फसल कभी ख़राब नही होती है लेकिन इसकी देखभाल करना जरूरी होता है |

इसे भी पढें – 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है? 12 Jyotirling Names & Places in India

मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation)

वर्तमान समय में मशरूम की डिमांड काफी अधिक है और लगातार इसकी मांग बढती जा रही है | मशरूम एक ऐसी फसल है, जिसकी लगत से 6 गुना कमाई कर सकते है | मार्केट में जितनी इसकी डिमांड है, उस हिसाब से इसका उत्पादन नही हो रह है| जिसके कारण इसके दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखनें को मिलती है|

इसे भी पढें – नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi

Champignons growing on a mushroom farm. Mushroom production industry

मशरूम की खेती से आप करोड़पति बन सकते है | हालाँकि खेती करनें के लिए आपको विशेष प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है | 

वनीला की खेती (Vanilla cultivation)

वनीला को मुख्य रूप से एल्कोहल, मिठाई बनानें, आइसक्रीम और परफ्यूम आदि अनेक प्रकार की चीजों को बनानें में उपयोग किया जाता है| मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और भविष्य में इसकी मांग बढ़ने की संभावनाएं काफी अधिक है| वनीला की खेतीकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है |

vanilla farming

ईसबगोल की खेती (Isabgol Cultivation)

भारत में ईसबगोल की खेती मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात,हरियाणा और पंजाब में की जाती है | इसका पौधा एक औषधीय पौधा होता है| इसकी खेती कर आप लाखों की कमाई कर सकते है| इसकी खेती करनें के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है। इसकी भूसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह हमारे पाचनतंत्र के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है |

इसे भी पढें – Ganesh Chaturthi Ke Upay: गणेश चतुर्थी के दिन कर लें ये 4 उपाय, कर्ज से मिल जाएगा छुटकारा

isabgol farming
Isabgol Farming

एलोवेरा की खेती (Aloe cultivation)

वर्तमान समय में एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे अधिक सौन्दर्य प्रसाधन करने वाली चीजो के निर्माण में किया जाता है | इसके अलावा इसका इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है | मार्केट में एलोवेरा की डिमांड काफी अधिक है| इसकी खेती करके आप अच्छी आमदनी कर सकते है| यहाँ तक कि आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ने की संभावनाएं काफी अधिक है | एलोवेरा की खेती के लिएरेतीली मिट्टीबहुत उपयुक्त मानी जाती है| भारत में एलोवेरा की कई प्रजातियाँ पाई जाती है, यहाँ तक कि आमतौर पर इसे घरों में देखा जा सकता है|

aloe-vera-farming-profitable
Aloe Vera Farming

अफीम की खेती (Opium cultivation)

भारत में अफीम की खेती गैरकानूनी है और इसकी खेती करनें के लिए सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना होता है | अफीम की खेती एक ऐसी खेती है, जिसमें मुनाफा सबसे अधिक मिलता है|

इसकी खेती करनें आप बहुत ही कम समय में करोड़पति बन सकते है| अफीम की खेती के लिए अक्टूबर और नवंबर का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है |

इसे भी पढें – Kaila Devi Story Temple In Hindi: kela devi ka itihaas, कैला देवी का इतिहास

Opium cultivation
Opium cultivation

अश्वगंधा की खेती (Ashwagandha cultivation)

अश्वगंधा की खेती करके आप अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते है | अश्वगंधा की खेती मुख्य रूप से सितंबर और अक्टूबर के महीने में की जाती है| भारत में अश्वगंधा की खेती सबसे अधिक बिहार और उत्तर प्रदेश में की जाती है|

अश्वगंधा के फल के बीज और छाल से अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाईयां बनायीं जाती है| मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है| अश्वगंधा के बीज के अनुकरण में लगभग 7 से 8 दिन का समय लगता है | अश्वगंधा की फसल की कटाई जनवरी से लेकर मार्च तक की जाती है |

Ashwagandha cultivation

सफेद मुसली की खेती (White Muesli Cultivation)

सफेद मुसली की खेती करनें में परिश्रम की आवश्यकता सबसे अधिक होती है | हालाँकि इसकी खेती से आमदनीं भी बहुत अच्छी होती है| सफेद मुसली एक यूनानी और आयुर्वेदिक दवा है| इसके फल को भूमि के अन्दर उगाया जाता है और जमीन के ऊपर निकलने वाले फूलों से बीज बनाकर मार्केट में बेचा जाता है| मार्केट में सफेद मुसली की डिमांड बहुत अधिक है| सफेद मुसली से खांसी, पीलिया, अस्थमा,बवासीर और चर्म रोगइत्यादि की दवा बनायीं जाती है | इसकी खेती के लिए काली चिकनी मिट्टी को उपयुक्त माना जाता है |

इसे भी पढें – करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़

White Muesli Cultivation
White Muesli Cultivation

मसालों की खेती (Spices Cultivation)

दुनिया के लगभग सभी देशों में मसालों की मांग काफी अधिक है | इसके बावजूद इनका उत्पादन सिर्फ गिने चुने देशों में ही होता है| यदि आप एक किसान है, और आपके पास खेती करनें के लिए उपयुक्त जमीन है, तो मसालों की खेती कर कुछ ही समय में करोड़पति बन सकते है| हलाकि इसकी खेती करनें से पहले आपको इसके उत्पादन से सम्बंधित (मिट्टी, खाद, पानी ) आदि के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए| खासकर मसालों में धनिया, काली मिर्च, मेथी, जीरा, हल्दी, अदरक और इलायची आदि आते है|

Spices Cultivation Farming

सागवान की खेती (Sagwan’s Farming)

मजबूती के मामले में सागवान की लकड़ी को बहुत ही अच्छा माना जाता है | इसकी लकड़ी का उपयोग मुख्य रूप से आलीशान बंगले, फर्नीचर और जहाजों के निर्माण इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों में किया जाता है | मार्केट में सागवान के 12 से 15 माह के तैयार पौधा लगभग 200 रुपये तक मिल जाता है| आप 1 एकड़ में सागवान के 500 से 600 पौधे आठ से दस फुट की दूरी पर बड़ी आसानी से लगा सकते है| इसके साथ ही इन पौधौ के बीच बचने वाली जगह में अरहर, उड़द और मूंग जैसी फसलों का उत्पादन कर सकते है | सागवान का एक पेड़ लगभग 13 से 15 वर्ष में तैयार हो जाता है | इसके मुख्य तने की लम्बाई लगभग 35 से 40 फुट तक होती है | जिसका मार्केट में मूल्य लगभग 3 हजार रुपये प्रति घन फुट होता है |

इसे भी पढें – Khatu Shaym Temple History: खाटू श्याम मंदिर का इतिहास

फूलों की खेती (Flower’s Farming)

यदि आप खेती से करोड़पति बनना चाहते है, तो फूलों की खेती आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है | फूलों की ऐसी कई प्रजातियाँ है, जिनकी भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी बहुत अधिक मांग है | दरअसल फूल दिखनें में जितने आकर्षक और सुन्दर होते है, उतने ही इसमें औषधीय गुण पाए जाते है| फूलों से विभिन्न प्रकार औषधियां बनायीं जाती है, इसके अलावा फूलों से सौन्दर्य प्रसाधन (Cosmetics) की चीजे और परफ्यूम (Perfume) भी बनाया जाता है | फूलों के खेती के अंतर्गत आप ग्लाईडोलियस (Gladolius), गेंदा, ड़ेंजी, गुलाब और सूरजमुखी आदि की खेती कर सकते है | फूलों की खेती में सबसे खास बात यह है, कि आप इनकी 1 वर्ष में 3 बार फसले ले सकते है |

इसे भी पढें – करोड़पति बनना है तो गणेश चतुर्थी के किसी भी दिन तिजोरी में रख लें यह छोटी सी चीज़

केसर की खेती (Kesar Farming)

केसर एक बहुत ही खुश्बुदार पौधा होता है और इसे लाल सोना भी कहते है | केसर की खेती आपको बहुत ही कम समय में करोड़पति बना सकती है| हालाँकि इसकी खेती करना काफी कठिन होता है क्योंकि इसकी बुवाई से लेकर इसके फूलों को एकत्र करने तक का समस्त कार्य आपको हाथों से ही करना पड़ता है|

केसर की खेती के लिए समुद्र तल से 1500 से 2500 मीटर ऊंचाई का क्षेत्र सबसे उपयुक्त माना जाता है| केसर की खेती 2 से 3 महीनों में तैयार हो जाती है और मार्केट में बहुत ही ऊँचे दामों में बिकता है|

ईलायची की खेती (Cultivation of Ilayachi)

इलायची का उपयोग चाय बनानें से लेकर अनेक प्रकार की औषधियां बनानें में किया जाता है | इलायची को मसालों की रानी भी कहते है |  इलायची का पौधा तैयार होनें में लगभग 3 वर्ष का समय लगता है और पूरी तरह से तैयार हो जाने पर यह 25 से 30 वर्ष तक कमाई देता है| इसकी खेती के लिये उष्णकटिबंधीय जलवायु सबसे अधिक उपयुक्त मानी जाती है| जहाँ गर्मियों के मौसम में कम से कम 10 डिग्री सेंटीग्रेड और सर्दियों में 35 डिग्री सेन्टीग्रेड टेम्प्रेचर की आवश्यकता होती है|

इलायची के पौधे की ऊंचाई लगभग 5 से 7 फीट तक होती है और 1 एकड़ में लगभग 150 से लेकर 170 किलोग्राम तक का उत्पादन होता है | मुख्य रूप से इलायची की छोटी और बड़ी 2 किस्में होती है, जो मार्केट में 2 से 5 हजार रुपये प्रति किलों के हिसाब से बेंची जाती है |

इसे भी पढें – Khatu Shaym Temple History: खाटू श्याम मंदिर का इतिहास

किन्नू की खेती (Kinnow Farming)

किन्नू का फल हल्का खट्टा और बुत ही स्वादिष्ट होता है, जो देखने में सुनहरे संतरी रंग का होता है | यह एक नीबू प्रजाति का फल है, जिसकी खेती से आप कुछ ही समय में करोड़पति बन सकते है | दरअसल यह यह केले और आम के बाद तीसरा सबसे अधिक बिक्री वाला फल है | आप इसे 1 एकड़ में लगभग 200 से 250 पौधे लगा सकते है|

इसकी खेती में सबसे बड़ा लाभ यह है, जब तक इसके पौधे बड़े नही हो जाते तब तक इनके बीच में अन्य फसलों का उत्पादन कर सकते है | इसकी खेती के लिए चिकनी और रेतीली दोमद मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है |भारत में किन्नू का उत्पादन सबसे अधिक पंजाब में किया जाता है |

प्याज की खेती (Onion Farming)

जब कभी महगाई का जिक्र होता है, तो प्याज का नाम सबसे पहले लिया जाता है | प्याज एक ऐसी चीज है, जिसके उपयोग सभी प्रकार की सब्जियों को बनानें के अलावा सलाद के रूप में भी किया जाता है | हालाँकि जब प्याज की पैदावार होती है, तो बाजार में इसका भाव काफी कम होता है | लेकिन पूरे साल में एक बार ऐसा समय आता है, जब इसका भाव 70 से 100 रुपये के करीब पहुँच जाता है | इसके लिए आपको 2 से 3 महीन का इन्तजार करना होता है और तब तक इसे कोल्ड स्टोर में रखना होता है और उचित भाव होनें पर इसे बेंच दिया जाता है|

यदि हम इसके उत्पादन की बात करे, तो 1 बीघे में लगभग 50 कुंतल तक पैदावार होती है | इस हिसाब से यदि आप 10 बीघा खेत में इसका उत्पादन करते है, तो एक सीजन में लगभग 500 कुंतल का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है | इस प्रकार आप प्याज की खेती कर 5 से 6 वर्षो में करोड़पति बन सकते है |       

खेती से अमीर (करोड़पति) कैसे बने ?

बताई गई फसलों की खेती करके हम अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है, और अभी अन्य ऐसी फसलें जैसे – हॉप सूट्स की खेती या फिर बताई गई फसलें जो समय पर अच्छा मूल्य प्रदान करती है, इनके माध्यम से अमीर (करोड़पति) खेती करके बन सकते है |

<p>The post सबसे ज्यादा कमाई कौन सी फसल में होती है? Which is The Highest Grossing Crop? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/which-is-the-highest-grossing-crop/feed/ 1
बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 1 लाख रुपए महीना कमाओ, bindi packing business https://anjujadon.com/small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-bindi-packing-business/ https://anjujadon.com/small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-bindi-packing-business/#comments Mon, 10 May 2021 01:32:53 +0000 https://anjujadon.com/?p=268 भारत की बहुत बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर घर बैठे करे पैकिंग का काम और हर महीने कमाए 1,00,000 रूपये  योग्यता : अनपढ़ हो या 8 वी पास भी चलेगा वेतन : 1,00,000 रूपये महीना  भारत के सभी महिला पुरुष कर सकते है महिलाओ को पहले नौकरी दी जाएगी बीमारी की वजह से सभी कंपनी घर बैठे देगी […]

<p>The post बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 1 लाख रुपए महीना कमाओ, bindi packing business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
भारत की बहुत बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर घर बैठे करे पैकिंग का काम और हर महीने कमाए 1,00,000 रूपये 

योग्यता : अनपढ़ हो या 8 वी पास भी चलेगा 
वेतन : 1,00,000 रूपये महीना 

भारत के सभी महिला पुरुष कर सकते है 
महिलाओ को पहले नौकरी दी जाएगी 
बीमारी की वजह से सभी कंपनी घर बैठे देगी काम 
कंपनी से जुड़ने से पहले ध्यान देने वाली बाते :
18 साल से कम उम्र के बच्चे को कम पर नहीं रखा जाएगा 
सभी जरूरी दस्तावेज आपको कंपनी की मेल पर सेंड करनी होगी 
महिला पुरुष लड़का लड़की कोई भी इस काम को कर सकता है
काम आपको सही समय पर करके देना होगा , अगर आप लगातार तीन बार गलती करेंगे तो आपका एग्रीमेंट खत्म कर दिया जाएगा ,
आपके पास एक बड़ा रूम होना चाहिए , जिसमे आप कंपनी का सामान रख सके , नहीं है तो किराए का भी चलेगा 

कंपनी से जुड़ने के बाद लोगो को मिलने वाले फायदे :
आप जितने मर्जी पैकेट ले सकते है , पर आपको अगले 48 घंटे में उसे पैक करके वापस देना होगा 
घर बैठे आपको अपने परिवार के साथ काम करने का मौका मिलेगा 

अगर अकेला आदमी भी काम करेगा तो भी 50 से 60 हज़ार तक आराम से कमा सकते है ,
महिलाए भी इस काम को कर सकती है , 
आप अपने साथ और लोगो को भी काम पर रख सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है 

कंपनी से जुड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज :
आधार कार्ड 
निवास प्रमाण पत्र 
आय प्रमाण पत्र 
चार पासपोर्ट साइज फोटो 
बैंक में खाता
काम कैसे करना है :
 कंपनी से जुड़ने के बाद आपको वहां से कुछ बिन्द्दी मिलेगी जितना आप चाहे , एक किलो बिन्द्दी से आपको एक एक ग्राम के पैकेट बनाने है , इसके लिए आपको एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन लेनी होगी जोकि करीब 500 रूपये से मिलनी शुरू हो जाती है , और इन्हे पैक करने के लिए आपको एक स्टेप्लर चाहिए जो मात्र 50 से 200  रूपये का आ जाता है , आपको एक एक ग्राम के पैकेट पैक करने के बाद इन्हे कंपनी की तरफ से दिए गए पेपर शीट ( गत्ता) पर लगा देनी है , एक शीट पर 50  से 100  पैकेट लगाए जाते है , आपको एक शीट तैयार करने के  5 रूपये दिए जाते है , इस तरह से अगर 500  पैकेट तैयार करते है तो आपको 2500  रूपये हर दिन कमाई होगी , इस तरह आप महीने का 75000  तक कमाएंगे , 

सबसे पहले आप तराजू ओर स्‍टेपलर को आन लाइन नीचे दी हुई लिंंक से खरीदना है

तराजू Wight Machine – https://amzn.to/386tkN5

पि‍ंच मशीन tapler Machine – https://amzn.to/2OAdumi

कैसे करे आवेदन :  आवेदन करने के लिए पहले नीचे द‍िया हुआ व‍िडि‍यो देखे और काम को समझे फिर कंपनी के नंबर दिए गए है आप इन पर कॉल करके काम पा सकते है

<p>The post बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 1 लाख रुपए महीना कमाओ, bindi packing business first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-bindi-packing-business/feed/ 5
Ghar se packing karne ka kam, घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए? https://anjujadon.com/ghar-se-packing-karne-ka-kam-packing-business-ideas/ https://anjujadon.com/ghar-se-packing-karne-ka-kam-packing-business-ideas/#respond Mon, 10 May 2021 01:06:58 +0000 https://anjujadon.com/?p=258 घर बैठे काम करके पैसे कैसे कमाए?: बिना मेहनत के काम करके घर बैठे पैकि‍ंग करके लाखो रूपये मेहीना कमाये! आज के समय में सभी लोग नाैकरी या जाब करना चाहते है लेे‍कि‍न जो अधिक कमाने की सोचते है या फिर जॉब पाने में विफल हो जाते हैं वह लोग बिजनेस या काम धंधे की तरफ […]

<p>The post Ghar se packing karne ka kam, घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
घर बैठे काम करके पैसे कैसे कमाए?: बिना मेहनत के काम करके घर बैठे पैकि‍ंग करके लाखो रूपये मेहीना कमाये! आज के समय में सभी लोग नाैकरी या जाब करना चाहते है लेे‍कि‍न जो अधिक कमाने की सोचते है या फिर जॉब पाने में विफल हो जाते हैं वह लोग बिजनेस या काम धंधे की तरफ बढ़ने की सोचते हैं। हर चीज के साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी काफी कॉन्पिटिशन पैदा हो गया है और अब बिजनेस में सफ़ल होना भी मुश्किल है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे फील्ड है जिनमें अगर थोड़ी सी भी मेहनत की जाए तो सफल होना आसान होगा। आज के इस पोस्ट में हम एक अनोखे बिजनेस ‘पैकिंग के बिजनेस’ के बारे में बताने जा रहे है जो आप घर बैठे हुए भी कर सकते है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की ‘घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाये‘ (Ghar Baithe Packing Ka Kaam Karke Paise Kaise Kamaye)? तो चलिये सीखते है कुछ नया!

Packing ka Kaam Kya hai?

सबसे पहले अगर हम किसी भी बिजनेस की बात कर रहे हैं तो उसमें यह जानना जरूरी है कि उस बिजनेस में आपको करना क्या होगा? तो जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि आपका यह बिजनेस काफी कम कंपटीशन का है और आप इसे आसानी से घर बैठे हुए कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके पैकिंग का बिजनेस स्टार्ट करना है। यानी कि इसमें आपको कोई भी सामान को पैक करके रेडी करके आगे मंहगे दामो पर बेचना है

आसान तरीके से समझना हैं तो पैकिंग के बिजनेस में आपको कोई भी सामान जैसे की हल्दी, मिर्ची, दाल, नमक, रंग, रूई बत्‍ती, अगरबत्‍ती, गुलाल, मसाले, फल, लेश, बटन, कपडे जैसी चीजे पैक करनी है और उन्हें बेचना है। बेचने का काम आसान रहेगा, अगर आपको किसी काम में थोड़ी सी मेहनत करनी है तो वह पैकिंग का काम है। आपने कई बार देखा होगा कि जब आप दुकान पर कोई मसाला आदि लेने जाते हैं तो वह काफी कम कीमत का मसाला होता है लेकिन अगर वह किसी पाउच में होता है तो उसका दाम बढ़ा हुआ होता है जैसे कि 2 या 3 रूपये के मसाले के 5 रूपये ले लेते है। आप इनकी पैकिंग केसे करना है इसके लिये नीचे दिया व‍िड‍ियो जरूर देखे

आजकल सभी लोगो की बिजी लाइफ में लोगो को इतना समय भी नहीं होता कि हम कुछ रुपयों को लेकर इतना सोचे क्योंकि ऐसी चीजें हमें किसी विशेष कार्य नहीं चाहिए जैसे की पूजा आदि। चाहो तो काफी कमा सकते हो। ऐसे ही छोटे छोटे आइटम को पैक कर‍के बेचने में। आपने बाजार में एक सेट देखा होगा कि दिवाली के समय पर अक्सर दुकानों पर मिलता है। उसमें आपको पूजन सामग्री मिलती है और वह काफी कम मात्रा में होती है लेकिन उन 10 या ₹20 की पूजन सामग्री के हम आसानी से 30 या ₹40 निकाल के दे देते हैं क्योंकि इससे हमारा पूरा काम हो जाता है और हमें अलग-अलग जगह से सामग्री को इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ऐसा काफी कम होता है कि वह दुकानदार इस पैकिंग को बनाता हो। क्योंकि इसे वह नहीं बल्कि गृह उद्योग के रूप में अन्य लोग बनाते हैं और वह दुकानदार को कुछ अधिक दाम में बेचते हैं और इसी चीज को पैकिंग का बिजनेस कहते है।

पैकिंग के बिजनेस में कितनी लागत लगेगी?

पैकिंग का बिजनेस शुरू करने में ज्‍यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप थोड़े अच्छे पैसे भी खर्च करना चाहे तो मैं तो आप इसे 5000 से शुरुआत कर सकते है। अगर इस इन्वेस्टमेंट से आय की बात करें तो अगर आप इनवेस्टमेंट करने के बाद मेहनत करें और अच्छे से काम करे तो आप इसमें 50,000 तक कमा सकते हैं।

इस बिजनेस की खास बात यह हैं की इसे आपके घर में जितने भी व्यक्ति मौजूद है वह सब फ्री होकर कर सकते हैं और आपको इसमें कोई बाध्यता भी नहीं होगी कि इसे करना जरूरी है या नहीं की कई महीनों में जाए आपका खुद का व्यवसाय जैसा होगा। अगर कुछ फर्क है तो वह यह है कि इसमें आपको कम लागत लगानी होगी और अधिक पैसा प्राप्त होगा लेकिन मेहनत भी करनी होगी।

इसमें जो पैसे खर्च हुए वह आपके पैकिंग पाउच लाने में खर्च होंगे। आजकल मार्केट में मुख्यतः दो तरह के पैकिंग पाउच आते हैं जिनमें से एक साधारण होता है जिसे पैक करने के लिए आपको 1000 की मशीन लानी होगी। वहीं दूसरी तरफ जीप वाले पहुंचाते हैं जिन्हें किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती और उसमें रेमेडी डाल कर आप अपने हाथों की मेहनत से ही उन्हें ठीक कर सकते हैं। यह साधारण पाउच के मुकाबले अधिक सेफ रहते हैं लेकिन थोड़े से महंगे होते है पर कुल मिलाकर आपको फायदेमंद भी यही होंगे।

पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए?

पैकिंग का बिजनेस शुरू कर के पैसे कमाने काफी आसान है। मैं आपको इस बिजनेस से पैसे कमाने के बारे में Step By Step Explain करने वाला हूँ।

1. मसाले खरीदे :

आप पैकिंग के बिजनेस के लिए जो भी मसाले सिलेक्ट करना चाहते हैं उसे सबसे पहले खरीदे। आप अलग अलग समय के हिसाब से अलग-अलग मसाले खरीद सकते हैं जैसे कि साधारण समय में मसाले आदि और दिवाली व होली के समय में पूजन सामग्री व रंग आदि। मैं आपको यही राय दूंगा की शुरुआत में आपने ज्यादा मात्रा में ना खरीदें क्योंकि अगर आपकी आय नहीं हो पाई तो आपके लिए यह घाटेमन्द भी साबित हो सकता है।

2. पैकिंग का सामान खरीदे :

पैकिंग के सामान के बारे में हम पहले ही जिक्र कर चुके है। अगर आप एक साधारण पाउच लाना चाहते हैं तो उसके साथ आपको मशीन भी लानी पड़ेगी जो बिजली से चलेगी लेकिन अगर आप यह वाला पाउच लाते हैं तो अधिक बेहतर रहेगा। अगर आप चाहे तो अधिक सेल के लिए पाउच पर प्रिंट कर सकते हैं पहले से ही प्रिंट वाला पाउच भी ला सकते हैं।

3. मसाले पैक करे :

अब आपको अपनी मसाले को पिक करना है यह आप जब चाहे तब कर सकते हैं और अधिक से अधिक करने का मतलब अधिक से अधिक लाभ होगा। अपने मसाले को उसी हिसाब से पैक करें जिससे कि खरीददार का नुकसान भी ना हो और आपका फायदा भी हो जाए।

4. पैकिंग किये सामान को बेचे :

अब आपके सामान को बेचने की बारी है। आप अपने सामान को इस क्वालिटी का रखें कि दुकानदार उसे एक बार देखते ही खरीद ले। अगर आप सामान ₹5 में बेचना चाहते हैं तो दुकानदार को है 3.50 या 4 रूपये में बेचे जिससे की उसे अच्छा कमीशन मिले और वह आपके सामान को जल्दी खरीदे। अगर आपका सामान बिकने लगा तो वह आगे होकर आपको ऑर्डर देने लगेगा। त्योहारों के संबंध में अधिक और विशेष सामान पैकिंग करें जिससे कि आपका फायदा हो।

<p>The post Ghar se packing karne ka kam, घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए? first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/ghar-se-packing-karne-ka-kam-packing-business-ideas/feed/ 0
Chalk Manufacturing Business | चाक बनाने का व्यवसाय https://anjujadon.com/chalk-manufacturing-business-small-business-ideas-for-women/ https://anjujadon.com/chalk-manufacturing-business-small-business-ideas-for-women/#respond Wed, 05 May 2021 22:56:59 +0000 https://anjujadon.com/?p=207 चाक क्या है ? (What is blackboard chalk?) chalk प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनाया गया कलम के विकल्प के रूप में तैयार किया गया एक  स्टेशनरी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हम ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए करते हैं।आपने देखा होगा छोटे-छोटे स्कूल और कोचिंग इंस्टिट्यूट से लेकर बड़े कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्लैकबोर्ड का प्रयोग किया जाता है जिस पर चाक से ही लिखा जाता है आजकल हर शैक्षणिक संस्था में चाक का उपयोग होना आम बात है।   Chalk चूना पत्थर का एक रूप है जिसे मिनरल केल्साईट से बनाया जाता […]

<p>The post Chalk Manufacturing Business | चाक बनाने का व्यवसाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
चाक क्या है ? (What is blackboard chalk?)

chalk प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनाया गया कलम के विकल्प के रूप में तैयार किया गया एक  स्टेशनरी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हम ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए करते हैं।आपने देखा होगा छोटे-छोटे स्कूल और कोचिंग इंस्टिट्यूट से लेकर बड़े कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्लैकबोर्ड का प्रयोग किया जाता है जिस पर चाक से ही लिखा जाता है आजकल हर शैक्षणिक संस्था में चाक का उपयोग होना आम बात है।  

Chalk चूना पत्थर का एक रूप है जिसे मिनरल केल्साईट से बनाया जाता है। chalk manufacturing business लगभग 19वी शताब्दी से ही किया जा रहा है उस समय यह उतना प्रचलित नहीं था। जैसे-जैसे शिक्षा के स्तर में बढ़ोत्तरी हुयी है वैसे-वैसे इसकी मांग भी बढ़ती गयी। इसकी इतनी मांग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण इसका बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होना साथ ही यदि किसी स्कूल में चाक  उपलब्ध न हो तो बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है अतः चाक की जरूरत हर स्कूल व कोचिंग संस्थानों में होती है। 

इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को chalk manufacturing business के बारे में पूरी जानकारी दूंगा ताकि इसे पढ़कर आप भी low investment में अपना बिज़नस आसानी से स्टार्ट कर सको।

फ्यूचर मार्केट

chalk manufacturing business का फ्यूचर मार्केट बहुत अच्छा है क्योंकि जैसे-जैसे मानव आबादी बढ़ रही है जगह-जगह स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुल रहे हैं जिनमे बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल होता है और इन ब्लैकबोर्ड पर सिर्फ चाक से ही लिखा जा सकता है क्योंकि एक बार चाक से लिखने के बाद उसे डस्टर की सहायता से इरेस किया जा सकता है जबकि किसी पेन से लिखने के बाद उसे इरेस नहीं किया जा सकता है इसलिए चाक की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ने ही वाली है। 

plant कहाँ लगायें ? 

चाक बनाने की फैक्ट्री आपको उस क्षेत्र में लगाना ज्यादा उपयुक्त रहेगा जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी कैंपस खुले हों क्योंकि ये ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ पर चाक की मांग बहुत ज्यादा रहती है। इन क्षेत्रों में देश के कोने-कोने से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं और इनको पढ़ाने के लिए अध्यापकों को ब्लैकबोर्ड पर चाक से लिखने की आवश्यकता पड़ती है जिन्हें यें स्थानीय स्टेशनरी की दुकानों से खरीदते हैं।

इसलिए यदि आप इसी क्षेत्र में अपना plant लगाते हैं और चाक बनाने वाली अन्य कंपनियों की तुलना में आप अपना रेट कम रखते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि आपको माल पहुचाने का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम देना पड़ेगा। आपकी लागत कम आएगी और आपकी सेलिंग बहुत जबरदस्त होगी। इसके अलावा आपके plant तक यातायात आवागमन एवं विद्युत् आपूर्ति की सुविधा जरूर होनी चाहिए यह उद्योग शुरू करने हेतु कम से कम 250 से 300 वर्ग फुट जगह पर्याप्त होगी। 

किससे बनता है ? (Blackboard Chalk Making Raw Materials)

चाक प्रमुखतः प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP) से बनता है जो एक प्रकार का सफ़ेद रंग का पाउडर जिप्सम अर्थात चूना के पत्थर से उत्पादित होता है चाक बनाने में में मुख्य कच्चा पदार्थ  निम्नलिखित हैं-

  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP)- यह इस व्यवसाय का सबसे मुख्य कच्चा माल है इसी से चाक  बनता है। 
  • केरोसिन व मूंगफली का तेल-  यह सांचे में स्नेहक के रूप में अल्प मात्रा में डाला जाता है जिससे  चाक सांचे में चिपक न जाये। 
  • व्हाइट सीमेंट-  यह चाक को सफ़ेद बनाने हेतु मिलायी जाती है। 
  • कलर- यदि आपको कलरफुल चाक चाहिए तो इसमें मनचाहा रंग भी मिला सकते हैं। 
  • पानी- मिक्सचर को बनाने के लिए पानी का उपयोग किया जाता है। 

मशीनरी एवं उपकरण (Chalk Making Machine)

chalk manufacturing business को स्थापित करने में किसी विशेष मशीन की आवश्यकता नहीं होती है। इसे बस रॉ मटेरियल और सांचो से ही बनाया जा सकता है परन्तु औद्योगिक स्तर पर उत्पादन हेतु कुछ मशीनों को जरूरत होती हैं जो निम्न हैं –

  • मिक्सर मशीन- इस मशीन से सभी रॉ मटेरियल को अच्छे से मिक्स किया जाता है। 
  • chalk फ्रेम या सांचे- इन साँचो में चाक ढाला जाता है। 
  • ड्रायर- यदि धूप उपलब्ध न हो तो ड्रायर की मदद से चाक को सुखाया जाता है। 
  • हैण्ड ग्लव्स- इनका इस्तेमाल हाथो में किया जाता है ताकि POP हाथो में न लगे क्योंकि यह कास्टिक होता है। 
  • स्क्रेपर- यह सांचो के ऊपर चलाया जाता है जिससे सभी चाक एक साइज़ के बन जाएँ। 
  • एक बड़ा बर्तन- मिक्सचर को रखने के लिए एक बड़े बर्तन की जरूरत होती है। 

लागत (Blackboard Chalk Making Machine Price)

chalk manufacturing business वैसे तो मैन्युअली 50000 रुपये से भी स्टार्ट किया जा सकता है बस आपको रॉ मटेरियल कुछ बर्तन और सांचे खरीदने होंगे परन्तु औद्योगिक स्तर पर ज्यादा उत्पादन हेतु कुछ मशीनें खरीदनी पड़ती हैं जिसके लिए आपके पास कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपये की पूँजी का होना अत्यंत आवश्यक है जिसमे आवश्यक सभी मशीनें तथा शुरूआती रॉ मैटेरियल्स खरीदा जा सके। यदि आप का बिज़नस सही ढंग से चल जाता है तो और अधिक पूँजी लगाकर कच्चा माल खरीदकर अपना प्रोडक्शन बढ़ा कर अपना बिज़नस और बड़ा कर सकते हो।

chalk कैसे बनता है ?(Chalk Making Process)

chalk manufacturing business में चाक बनाने के लिए किसी विशेष मशीन की आवश्यकता नहीं होती है इसे सिर्फ सांचो से ही बनाया जा सकता है परन्तु औद्योगिक स्तर पर वृहद् उत्पादन हेतु इसे मशीनों की सहायता से बनाया जाने लगा है इसके लिए आपको chalk making formula का पता होना बहुत जरूरी होता है इसको निम्नलिखित स्टेप में बनाया जाता है-

  1. मिक्सचर(घोल) बनाना- प्लास्टर ऑफ़ पेरिस(POP) तथा व्हाइट सीमेंट तथा पानी अच्छी तरह से मिलाना यदि कलरफुल चाक चाहते हो तो मनचाहा कलर भी साथ में ही मिला देते हैं। 
  2. मोल्ड लुब्रीकेंट्स इस्तेमाल करना- इस प्रक्रिया में सांचो में केरोसिन और मूंगफली का तेल 4 : 1 इस्तेमाल किया जाता है जिससे चाक सांचो में चिपक न जाएँ। 
  3. सांचे में ढालना- अब पूरी तरह से तैयार मिश्रण को सांचो में डालकर 15-20 मिनटों तक जमने के लिए छोड़ देते हैं हालाँकि घोल डालते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है की सांचे पूरी  तरह से भर जाएँ नहीं तो चाक खोखला बन जायेगा जो बाद में टूट जाता है। 
  4. सांचे से chalk निकालना- चाक के जम जाने के बाद इसे सांचे से निकालकर किसी बड़े बर्तन में  इकठ्ठा कर लेते हैं। 
  5. धूप में सुखाना-  अब इन चाकों को अच्छी धूप में एक दिन तक सुखाया जाता है ताकि ये जल्दी टूटे न। 
  6. अब ये चाक पूरी तरह से पैकिंग हेतु तैयार है। 

दोस्तों मेरे खयाल से जिन लोगों के मन में Chalk kaise banta hai?, Slate chalk kaise banti hai?, chauk kaise banate hain? जैसे आदि सवाल रहे होंगे तो उनको पता चल गया होगा की किस तरीके से ब्लैकबोर्ड चाक को बनाया जाता है।

मार्केटिंग

आप किसी भी प्रोडक्ट की कितने अधिक मात्रा में मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हों इस फैक्ट से आप के इनकम पर असर नहीं पड़ने वाला है बल्कि कितने लार्ज स्केल पर प्रोडक्ट सेल कर रहे हो यह मायने रखता है जितनी अधिक आपके प्रोडक्ट की बिक्री होगी उतनी अधिक आपके बिज़नस की कमाई बढ़ेगी अतः आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल करने के तरीके खोजिये। अपने आसपास के तथा दूर के हर मार्केट्स में जाकर स्कूल कॉलेज के सामने खुली स्टेशनरी की दुकानों पर संपर्क बनाकर उनको होलसेल रेट पर अपना माल दीजिये इस प्रकार से आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। 

पैकिंग

चूंकि चाक एक ऐसा पदार्थ है जो गिर जाने पर टूट सकता है और टूटा हुआ चाक कोई नहीं लेना चाहेगा जिससे आपका नुक्सान हो जायेगा इसलिए इसकी पैकेजिंग दफ्ती कागज के गत्तों में की जाती है जिसके अन्दर यह सुरक्षित रखा रहता है। एक-एक दर्जन चाक के छोटे-छोटे गत्तों के डिब्बे पैक करके बड़े-बड़े गत्ते के बॉक्सेस में इन डिब्बों को पैक करके बाहर सेल के लिए भेज दिया जाता है। 

प्रॉफिट (Profit in chalk business)

इस व्यवसाय में काफी मुनाफा है इसतरहकेचाक को बनाने में ज्यादा लागत नहीं आती है बस मेहनत की ज्यादा जरूरत होती है।एक किलो प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से लगभग 500 चाक का निर्माण हो जाता है जबकि एक किलो POP मार्केट में लगभग 10 से 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है। इस प्रकार से chalk manufacturing business में प्रॉफिट मार्जिन 50 से 60 परसेंट तक है यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा यदि आप ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर ले जाते हो तो आप लाखों रूपये महीने भी कमा सकते हो।

<p>The post Chalk Manufacturing Business | चाक बनाने का व्यवसाय first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/chalk-manufacturing-business-small-business-ideas-for-women/feed/ 0
25 स्मॉल बिज़नेस – Small Business Ideas https://anjujadon.com/25-small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-with-low-investment/ https://anjujadon.com/25-small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-with-low-investment/#respond Wed, 05 May 2021 22:27:46 +0000 https://anjujadon.com/?p=198 अगर आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? इसे अभी शुरू करें। क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन Business Ideas की List देने वाला हूँ जिन्हें आप Low Investment के साथ भी Start कर सकते है| हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। व्यवसाय की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलंट भी बहुत मायने रखता है। आज कुछ ऐसे ही […]

<p>The post 25 स्मॉल बिज़नेस – Small Business Ideas first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
अगर आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? इसे अभी शुरू करें। क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन Business Ideas की List देने वाला हूँ जिन्हें आप Low Investment के साथ भी Start कर सकते है| हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। व्यवसाय की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलंट भी बहुत मायने रखता है। आज कुछ ऐसे ही सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।

1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint)

जीवन की 3 बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान, व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसलिए, छोटे पैमाने पर बिज़नेस (Small Scale Business) शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा व्यवसाय है।

एक स्टार्ट-अप बिज़नेस (Start-up) के लिए आपके पास बहुँत से खाने के विकल्प (Food options) या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की आवश्यकता नहीं है। शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि एक पारंपरिक नाश्ता, समोसा, पेटीज, पाव भाजी जैसे आइटम और इनके साथ  स्नैक्स (Snacks) भी रखे जा सकते है

2. जूस पॉइंट – Juice Point 

जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस (Fresh Juice) को अपना रहे है इसलिये यह एक लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहे हैं। यही कारण है कि जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे व्यवसायों ने भारत में सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business)  के रूप में में जगह बनाई है।

3. कपड़े का व्‍यवासाय सिलाई  / कढ़ाई – Tailoring/ Embroidery

ये एक और प्रमुख और आसान बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रुरतो से संबंधित है क्योंकि कपड़े सभी की आवश्यकता हैं। सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का व्यवसाय एक स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है। आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, और घर से ही काम करके अच्‍छे आर्डर मिल जाते है इसमें लोग बुटीक की ओर से ऑर्डर प्राप्त करते हैं और पूरा करते हैं। क्योंकि ये एक आज़माया हुआ व्यवसाय है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाई –कढ़ाई की बहुत मांग है। साथ ही साड़ी कुर्ती लंहगा जैसे अइटम आप 25 से 50 हजार का माल सूर‍त से लेकर घर से ही बेचकर अच्‍छा मोटा मुनाफा कमा सकते है

4. ऑनलाइन व्यवसाय (Online Business)

वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है, इसलिए ज़्यादातर व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं।यह साबित हो
चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है। तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यही कारण है कि
सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रुरत होती है। गोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।

5. ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर आधारित छोटा बिज़नेस (Small Business)  करना है तो आप ब्लॉगिंग, वी-लॉगिंग (Video Blogging) के ज़रिए बिज़नस कर सकते हैं। यहां दिलचस्प बात ये है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विषय पर लिखते हैं या किसके बारे में वीडियो बनाते हैं। यहां तक कि बहुत से बड़े कलाकार भी हैं, जो अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसे एक अच्छा तारीका मानते है,जिनमें स्टैंड अप हास्य कलाकार भी शामिल हैं। उद्देश्य यही होता है कि दिलचस्प कंटेट के माध्यम से ब्लॉग के दर्शकों या ब्लॉग के पाठकों की संख्या को बढ़ाना है। कुछ व्लॉग प्लेटफार्मों के मामले में दर्शकों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाता है. जबकि अधिकांश ब्लॉग के मामले में, गूगल एडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से विज्ञापन मिलते हैं।

6. कुकरी क्लासेस (Cookery Classes)

यदि आप एक कुशल प्रोफेसनल कुक हैं, लेकिन कोई रेस्तरां या फूड ट्रक बिज़नेस (Food Truck Business) शुरू नहीं करना चाहते हैं, तो एक विकल्प है – कुकरी क्लास (Cookery Class)। यह स्मॉल बिज़नेस (Small Business) भारत में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर पकड़ रही है। ये क्लासेस व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों रूप में दी जा सकते हैं या एक ब्लॉग भी बनाया जा सकता है। जिसमें दूसरों को आप खाना बनाना सिखाते हैं।

7. डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)

भारत में कामकाजी माताओं (Working Mothers) के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक नहीं दी गई है और इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें आपको ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल व सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़के जा सकें।

8.डांस सेंटर (Dance Centre)

यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप आसानी से किराए पर जगह लेकर एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरू कर सकते हैं। आप जो निवेश करेंगें वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार व प्रसार के लिए होगा। यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स (Dance Teachers) को काम पर रख कर डांस ऐकेडमी (Dance Academy) चला सकते हैं।

9.फोटोग्राफी (Photography)

कभी-कभी आपका शौक आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता है, बस आपको इसे एक पेशा (Professional) बनाने और एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ अतिरिक्त समय लगाने की आवश्यकता होती है। फोटोग्राफी (Photography) उन शौक में से एक है जो पेशे में बदला जा सकता है। एकमात्र निवेश एक बेहतर कैमरा होगा, जिससे फोटोग्राफी की जाएगी। बाकी सब आपकी सटीकता और तस्वीरें लेने का टैलेंट है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर (Photographer) बना देगा।

10.योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)

योग का ज्ञान और सभी ‘योग आसनों‘ का अभ्यास करने की आदत एक अच्छे योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) के गुण होते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसके परिणाम साबित हुए हैं। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए शून्य निवेश की आवश्यकता होती है।

11.मैरिज ब्यूरो (Wedding Bureau) 

भले ही शादियाँ स्वर्ग में तय होती हों लेकिन उनकी व्यवस्था यहां ही की जाती है। शादी के ऑनलाइन पोर्टल्स के अलावा, छोटे शहरों और कस्बों में वेडिंग ब्यूरो (Wedding Bureau) अधिक प्रचलित हैं। परिवार किसी भी निर्णय पर आने से पहले व्यक्तिगत रूप से अन्य परिवारों से मिलने पर विचार करते हैं। इसलिए, छोटे कार्यालय स्थान के साथ, 1-2 कर्मचारी सदस्य, रजिसट्रेशन सर्टिफिकेट और आपके कॉन्टेक्ट्स आपको एक सफल व्यवसायी बना सकते हैं।

12.ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)

ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के लिए कुछ सर्टिफिकेट लेने होंगे और एक आकर्षक ऑफिस आपको चाहिए होगा। जब लोग घूमने जाते हैं तो उनका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के पेचीदा काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं। सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी और सुविधा से यात्रा करवा सकता है। आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं। यह वर्तमान में सबसे कामयाब छोटे व्यवसायों में से एक है। 

13.सैलून (Salon)

सैलून (Salon) खोलना मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Tranding Business) विकल्प है। युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में ज़्यादा रुचि रखते हैं। इसलिए, लगभग हर सैलून (Salon) में स्थान के आधार पर ग्राहकों की अच्छी संख्या होती है। सैलून मालिक त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान भारी मुनाफा कमाते हैं।

14.रियल एस्टेट एजेंट (Real State Agent)

यदि आप एक अच्छे सैलर हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए ही है। ऑफिस खरीदना या किराय पर लेना इसमें एकमात्र निवेश है, इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट (Real Estate Agent) बन सकते हैं। अच्छे सार्वजनिक संबंध आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद करेंगें।

15. प्लेसमेंट सर्विस (Placement Service)

किसी भी कंपनी या संस्थान में HR यानी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का काफ़ी महत्व होता है और अच्छी प्लेसमेंट एक कंपनी की ग्रोथ मे काफ़ी मदद करती है। तो प्रतिष्ठित कमानियों के साथ टाई-अप करने और अच्छे कर्मचारियों को अपने साथ रखने से यह कम लागत वाला अच्छा स्मॉल बिज़नेस बन सकता है।

16.आइसक्रीम पार्लर (Icre cream Parlour)

मौसमी व्यवसाय होने के बावजूद, अभी भी आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlour) छोटे व्यवसायों के मामले में हिट बिज़नेस (Hit Business) में से एक है। इस व्यवसाय को करने के लिए आवश्यक निवेश किसी भी विशिष्ट आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीदना और पार्लर खोलने के लिए दूकान किराय पर लेना है।

17.हैण्डक्राफ्ट सेलर (Handcraft Seller)

भारत सरकार ने कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स (Handcraft Products) की बिक्री को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। प्रधामंत्री नरेंद मोदी भी अक्सर वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते नज़र आते हैं। लोग भी इस तरह के हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट पसंद कर रहे हैं जैसे विभिन्न घातुओं के बर्तन, पेंटिंग, शॉल, कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन, कशीदाकारी के सामान, और कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रोडक्ट के साथ भी आप एक हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) शुरू कर सकते हैं। 

18. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)

शिक्षा विविधता का क्षेत्र है और कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) भी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं और अच्छे मार्क्स के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं। बल्कि कोरोनावायरस महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) की ओर लोगों का रुझान ज़्यादा बढ़ा है। इसलिए यह व्यवसाय वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।

19.कन्सलटेंसी (Consultancy)

लगभग हर क्षेत्र को इसके विकास में सहायता के लिए सलाहकारों की आवश्यकता होती है। आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, अकाउंट्स, लॉ, हेल्थकेयर, सोशल मीडिया आदि के अच्छे ज्ञान वाले लोग अपनी कंसल्टेंसी कंपनी खोल सकते हैं और अच्छा पैसा कमाने के लिए बड़े कॉरपोरेट्स के साथ लिंक कर सकते हैं।

20.बुटीक स्टोर (Boutique)

यह देश के पारंपरिक छोटे पैमाने के व्यवसायों (Small Scale Business) में से एक है। जो महिलाएं सिलाई के कपड़े पसंद करती हैं और नवीनतम फैशन ट्रैंड से अपडेट होती हैं, वे कहीं भी बुटीक स्टोर चला सकती हैं। बुटीक स्टोर को घर से ही चलाया जा सकता है और केवल आवश्यक निवेश की ज़रूरत है।

21.कैटरिंग (Catering)

कैटरिंग व्यवसाय (Catering Business) के काम के लिए लेबर, कच्चे माल की खरीद, और टेंट, टेबल, कुर्सियाँ और बर्तनों के मालिक होने की आवश्यकता होती है। बाकी आपके संपर्कों, मार्केटिंग तकनीकों और तैयार और परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

22. Solar Business (सोलर बिज़नेस)

पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| आप अपने घर की छत पर रूफटाप सोलर पैनल लगाकर भी बहुत अच्‍छा पैसा कमा सकते है इसके लिये नीचे दिया व‍िड‍ियो देखे

23. Grocery Shop (किराना की दुकान)

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| क्‍योकि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है|

जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहाँ दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वहाँ Competition ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| और आप ग्रासरी के साथ वेजीटेबिल का आनलाइन व्‍यवसाय शुरू कर सकते है

इसमें आप कुछ अन्य सुविधाएँ, जैसे –

  • Home Delivery करना|
  • दूसरी दुकान से 2 या 4 रुपये कम पर माल बेचना|

देखा जाए तो ये वाकई छोटी चीजे है पर ये असर काफी बढ़ा करती है| इसकी मदद से आपका किराना शॉप और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा|

24. Event Management (इवेंट मेनेजर)

भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है| इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है| जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते – उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका बन सकती है|

आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|

इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे| जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है|

25. Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर)

अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं|यह बहुत ही कम बजट के साथ शुरु किये जाने वाला बिज़नेस है, जिसे आप अपने घर में भी खोल सकती है|बस आपको Makeup Sense होनी चाहिये और बस आपका बिज़नेस चल पड़ेगा|

अगर आप मेहनत करती है और कुछ नया या क्रिएटिव तरीके से आगे बढती है तो आप आसानी से इस बिज़नेस से महीने के 30 से 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकती है|

<p>The post 25 स्मॉल बिज़नेस – Small Business Ideas first appeared on Anju Jadon News & Blogs.</p>

]]>
https://anjujadon.com/25-small-business-ideas-for-women-at-home-home-based-business-ideas-with-low-investment/feed/ 0