दीपावली का त्योहार दोस्तों और परिजनों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाने का पर्व है। दीपावली पर यहीं नहीं इस अवसर पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ उनका आह्वान भी किया जाता है। शास्त्रो में लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी। देवों और दानवों ने मिलकर जब समुद्र मंथन किया तो उनमें से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई और लक्ष्मीजी उनमें से एक हैं। मान्यताओं के अनुसार दीपावली और मनोकामना सिद्धि का एक-दूसरे से संबंध है। तंत्र-मंत्र विद्याओं के अनुसार दीपावली को सभी प्रकार की साधनाओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है। यही वजह है कि दीपावली की रात को महानिशा भी कहा जाता है। यानी ऐसी रात जो वर्ष भर में सबसे महान हो। इस रात पर हम और आप जैसे साधारण मनुष्य भी धन प्राप्ति के कुछ विशेष टोटकों को आजमाकर अमीर बन सकते हैं तो जानते है कुछ ऐसे ही टोटको के बारे में –
दीपावली वाले दिन सुबह करें यह काम
दीपावली के दिन प्रात:काल अपने घर के पास ही मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर लक्ष्मीजी को लाल रंग की पोशाक चढ़ाएं। खुशबूदार गुलाब की अगरबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।
इसे भी पढे – दिवाली पर करे ये अचूक टोटके, चमक जाएगी किस्मत
गन्ने का उपाय
इसे भी पढे – नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi
दीपावली के दिन प्रात: गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी। पूजा के बाद इस गन्ने को खाएं नहीं बल्कि स्वच्छ जल की धारा में प्रवाहित कर सकते हैं।
तिजोरी में रखें यह वस्तु
दीपावली की रात को लक्ष्मीपूजन के बाद नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्ष भर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से पैसों की कमी नहीं रहती है।
इसे भी पढे – दीपावली के दिन यह 21 टोटके से घर में साल भर धन की वर्षा होती रहेगी
घर में धन नहीं रुकता तो
अगर आपके अथक प्रयास के बावजूद आपके घर में धन नहीं रुकता और पैसों की कमी बनी रहती है तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रृद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल और रोली लाल कपडे़ में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह में रखें। घर में धन भी रुकने लगेगा और बरकत भी बनी रहेगी।
दीपावली से शुरू करें यह उपाय
दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या को शाम में किसी दिव्यांग व्यक्ति या फिर किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं। ऐसा फिर हर महीने की अमावस्या को करें। तो आपके धन वैभव में तेजी से वृद्धि होगी।
इसे भी पढे – दशहरे पर करें टोटका, सालभर होगी सुख-शांति और समृद्धि की वर्षा
नौकरी में नहीं मिल रही सफलता
काफी प्रयास करने के बाद भी आपको नौकरी न मिल पा रही हो तो दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के पश्चात मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर थोड़ी सी चने की दाल छिड़कें। उसके बाद दाल के सभी दानों को एकत्र करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें तो नौकरी में शीघ्र ही सफलता मिलेगी।
इसे भी पढे – गणपति के चमत्कारों को खुद देखे इन टोटके से
दुकानदार और व्यापारियों के लिए टोटका
दुकानदान और व्यवसायी दीपावली की रात को साबुत फिटकिरी का एक टुकड़ा लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।
कमलगट्टे की माला का उपाय
दीपावली पर पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में यह माला बांधकर घर में पैसे रखने वाली जगह पर रखें। फिर 3 बार ऊं महालक्ष्म्यै नम: बोलें।
हल्दी और सुपारी का टोटका
दीपावली की रात 5 साबुत सुपारी, काली हल्दी और 5 कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दिवाली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजन करें। अगले दिन सवेरे सारा सामान धन रखने वाली जगह पर रख दें। हमेशा मां लक्ष्मी आपके घर विराजी रहेंगी।
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
Great article!