दीपावली का दिन सिद्ध‍ि और साधना का माना जाता है। इसलिए इस द‍िन को तांत्रिक से लेकर गृहस्‍थ तक बहुत ही खास मानते हैं। सद‍ियों से तांत्रिक जहां इस दिन तंत्र मंत्र की सिद्ध‍ि करते आए हैं वहीं गृहस्‍थी टोटके और पूजा-पाठ से आर्थिक परेशानी के उपाय करते रहे हैं। आप भी इस दीपावली के मौके पर इन 21 उपायों से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी उपाय करके अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करने की कोशि‍श कर सकते हैं।

दीपावली की शाम में साबुत उड़द, दही और सि‍ंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें और एक दीपक जलाएं। कहते हैं इससे आय में वृद्धि होती है।

जल्‍दी और अचानक धन लाभ के लिए दीपावली की शाम में कि‍सी बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाएं। धन लाभ मि‍लने के बाद इस गांठ को खोल दें।

दीपावली की रात हत्‍थाजोड़ी में सि‍ंदूर लगाकर धन रखने के स्‍थान पर रखें आय बढ़ेगा और अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी।

दीपावली पूजन के समय अपामार्ग की जड़ देवी लक्ष्मी के पास रखें और पूजन के बाद उसे अपनी दायीं बाजू में बांध लें। महि‍लाओं को बायीं बाजू में बांधना चाहि‍ए। इससे कार्य एवं धन में आने वाली बाधा दूर होती है। नजर दोष का प्रभाव भी हटता है।

कि‍सी सुहागन स्‍त्री को सुहाग सामग्री दान करें।

दीपावली पूजन के बाद काले ति‍ल हाथ में लेकर घर के सभी सदस्य के सि‍र से सात बार घुमाकर फेंक दें। माना जाता है कि‍ इससे धन की हानि‍ रुक जाती है।

इसे भी पढे – द‍िवाली पर करे ये अचूक टोटके, चमक जाएगी क‍िस्‍मत

तुलसी के पौधे पर लाल या पीले रंग का वस्‍त्र चढ़ाएं और इसकी जड़ में एक घी का दीप जलाकर रखें। यह व्यवस्‍था करें कि‍ दीप रात भर जलता रहे।

दीपावली की रात पीपल के पत्ते पर दीप जलाकर जल में प्रवाहि‍त करने से आर्थि‍क समस्याओं से मुक्ति‍ मि‍लती है।

इसे भी पढे – नीले फूल के अचूक टोटके, किस्मत बदल देंगे | neele phool ke totke in hindi

काली हल्दी देवी लक्ष्मी को अर्पि‍त करें और पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्‍थान में रखें।

लक्ष्मी माता की मूर्ति‍ के सामने नौ बाती वाली दीपक जलाएं और दीपक जलाने के लि‍ए घी का प्रयोग करें। कहते हैं इससे जल्दी धन लाभ मि‍लता है और आर्थि‍क मामले में उन्नति‍ होती है।

इसे भी पढे – दशहरे पर करें टोटका, सालभर होगी सुख-शांति और समृद्धि की वर्षा

दीपावली की मध्य रात्रि‍ में चौराहे पर दीपक जलाकर रख आएं। लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें।

दीपावली के दि‍न कि‍सी मंदि‍र में झाडू का दान करें।

स्फटि‍क का श्रीयंत्र लाल कपड़े में लपेटकर ति‍जोरी में रखें।

दीपावली की रात चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती धन वृद्धि‍ में सहायक होती है।

दीपावली की मध्य रात्रि‍ के बाद घंटी बजाएं। कहते हैं इससे नकारात्मक शक्ति‍यां और द‌रि‍द्रा घर में नहीं ठहरती।

दीपावली के दीन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रखें और हनुमान को भोग लगाएं। इससे आय में आ रही बाधा दूर होती है।

इसे भी पढे – गणपति के चमत्कारों को खुद देखे इन टोटके से

लक्ष्मी पूजन में पीले रंग की कौड़ि‍यों को प्रयोग करें। इससे देवी लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती है।

दीपावली पूजन के समय एकाक्षी नारि‍यल की भी पूजा करें और इसे हमेशा देवी लक्ष्मी के साथ पूजा स्‍थान में रखें।

दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर ति‍जोरी पर लगाएं। माना जाता है कि‍ उल्लू हर पूर्णि‍मा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी वि‍राजती हैं। कहते हैं उल्लू की तस्वीर यहां पर होने देवी लक्ष्मी का वास आपकी ति‍जोरी में बना रहेगा।

देवी लक्ष्मी की पूजा के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर मां की पूजा करें। पूजा के बाद गोमती चक्र को ति‍जोरी में रखें धन बढ़ेगा।

इसे भी पढे – Lal Kitab Upay, Lal Kitab ke Totke: जीवन में दरिद्रता लाता है कमजोर बुध, लाल किताब से जानें बुध को मजबूत बनाने के उपाय

गन्ने की जड़ को लाल वस्‍त्र में लपेटकर उस पर सि‍ंदूर और लाल चंदन लगाएं और इसे धन ति‍जोरी या धन रखने के स्‍थान में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *